रविवार, 22 मार्च 2020

लॉक डाउन वाले जिलों की सूची में मुजफ्फरनगर का नाम शामिल नहीं

मुज़फ्फरनगर । जिले को लॉक डाऊन की सूची से बाहर रखा गया है ।
जिन जिलों में लॉक डाऊन किया गया है वे हैं आगरा, लखनऊ, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, गोरखपुर, मुरादाबाद, वाराणसी, मेरठ, कानपुर, प्रयागराज, सहारनपुर, बरेली, बाराबंकी, लखीमपुर, आजमगढ़ लॉक डाऊन में शामिल हैं । उत्तर प्रदेश के 15 जिले पूरी तरह किए बन्द। कुछ टीवी चैनलों द्वारा सोमवार को मुजफ्फरनगर में भी लॉक डाउन की खबर दिए जाने से भ्रम की स्थिति रही। देर रात शासन से अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से जारी की गई लॉक डाउन वाले जिलों की सूची में मुजफ्फरनगर का नाम शामिल नहीं किया गया। इसके बाद भ्रम की स्थिति का निवारण हुआ। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि कोरोना के दृष्टिगत जनपद मुजफ्फरनगर में जनता कफ्र्यू सोमवार प्रात: 6:00 बजे तक रहेगा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि सभी जनपद वासी अपने अपने घरों में ही रहे, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...