रविवार, 22 मार्च 2020

एंटीकोरोना टीम के साथ मॉकड्रिल की


मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल में कोरोना को हराने के लिए जनता कर्फ्यू के बीच, एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट ने एंटीकोरोना टीम के साथ मॉकड्रिल की गई। प्रशासन ने जनता कर्फ्यू के अनुपालन में आपात स्थिति को देखते हुए एंटी कोरोना पुलिस टीम का गठन किया। पूरी टीम एंटी कोरोना किट से लेस है।
शासन के आदेश पर जिला अस्पताल में रविवार को कोरोना वायरस से ग्रस्त व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने का मॉकड्रिल कराया गया है। इस दस्ते में एंटी वायरस ड्रेस पहने हुए कुछ पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया है। सीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल में करोना वायरस के उपचार की तैयारियों को परखने के लिए मॉकड्रिल की गई। इस दौरान अस्पताल में संदिग्ध एक व्याक्ति को लाया गया। जिसने कोरोना के भय से अपना इलाज कराने से माना कर दिया और अस्पताल से भागने की कोशिश करने लगा। जिसे डॉक्टरों और स्टाफ के द्वारा समझाया गया। मरीज के नहीं माने पर एंटी वायरस ड्रेस पहने हुए पुलिस और एंटी कोरोना टीम के द्वारा उसे जबरन पकड़ कर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया।सीएमो, एसपी सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट ने पूरी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार और सीएमओ प्रवीण चौपड़ा, सीमएएस डा. पंकज अग्रवाल, डा. योगेंद्र त्रिखा, डा.नवनीत बंसल आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...