शनिवार, 21 मार्च 2020

बडे नेता का लंदन से लौटा भतीजा भी कोरोना संदिग्ध


मुजफ्फरनगर । कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर  लोगों में जागरुकता भी आ रही है। इसके लिए लोग अपने आसपास की गतिविधियों पर भी नजर रख रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रोनी हरजीपुर में देखने को मिला। दूसरे प्रदेश से आये एक युवक को कोरोना का संदिग्ध मानते हुए लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। वहीं शहर की पाॅश काॅलोनी द्वारिका सिटी में विदेश से आये एक व्यक्ति को संदिग्ध मानते हुए लोगों ने उसको सार्वजनिक रूप से घूमने से मना किया और इसकी जानकारी पुलिस को भी दे दी गयी। इस बीच आज जिला चिकित्सालय से पांच मामले सामने आने के बाद उनके सैंपिल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें एक बड़े  नेता का भतीजा और सर्राफ का पुत्र भी शामिल बताया गया है। वह हाल में लंदन से लौटा था। अन्य मामले में बहरीन, सऊदी अरब और सिंगापुर से आए तीन लोगों के नमूने भी परीक्षण के लिए भेजे गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम रोनी हरजीपुर में दूसरे प्रदेश से काम करके वापस आए एक व्यक्ति को कोरोना का संदिग्ध मरीज मानते हुए ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने इस संदिग्ध मरीज को सार्वजनिक रूप से आने जाने से भी मना किया और हंगामा हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस टीम में शामिल चिकित्सकों ने व्यक्ति को जांच के लिए ले जाने को कहा तो उसके परिजन इंकार करने लगे। काफी देर तक हंगामे की स्थिति रही। बाद में 108 एम्बुलेंस की मदद से उक्त व्यक्ति व उनके परिजनों को जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। हंगामे की सूचना पर भाकियू नेता विकास शर्मा, ग्राम प्रधान कप्तान पप्पू राणा, ऋतिक राणा, अमित ठाकुर, सुमित कुमार आदि  सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद  रहे। इस बारे में जब सीएमओ डाॅ. प्रवीण चोपडा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रोनी हरजीपुर के जिस व्यक्ति को संदिग्ध मानकर ग्रामीणों ने हंगामा किया, वह खांसी जुकाम का नाॅर्मल पेशेंट था। उसकी जांच कर ली गयी है। उसमें कोई भी लक्षण नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने अफवाह फैलाई है। सीएमओ ने लोगों से इस तरह से समाज में पैनिक नहीं फैलाने की अपील करते हुए बताया कि इस सम्बंध में पुलिस प्रशासन के अफसरों को भी सूचित किया गया है और अफवाहों को रोकने के लिए कार्यवाही का आग्रह किया गया है। दूसरी ओर जानसठ रोड स्थित द्वारिका सिटी निवासी दीपक जैन 2 दिन पहले विदेश से वापस घर आये और कॉलोनी में घूमने लगे। यह देखकर जब लोगों ने उसे मना किया तो वह लड़ने पर उतारू हो गये। जिसके बाद एडवोकेट विशाल दीक्षित ने नई मंडी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई और कोरोनो वायरस का संदिग्ध बताकर दीपक जैन को आइसोलेट करने की कार्यवाही का आग्रह किया। इसके बाद थाने से सीएमओ के पास सूचना भेजी गई और पुलिस की मौजूदगी में दीपक जैन का चेकअप किया गया। सीएमओ ने बताया कि फिलहाल उन्हें किसी भी तरह के कोई लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन उनको घर में ही 14 दिन तक रहने की सख्त हिदायत टीम के द्वारा दी गई है। साथ ही यह भी कहा गया कि अगर कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत सीएमओ ऑफिस को सूचित करें।


कोरोना वायरस के खात्में के लिए जागरूकता अभियान 


मुजफफरनगर। भोपा रोड स्थित एस0डी0 कॅालेज आॅफ फार्मेसी एडं वोकेशनल स्टडीज एवं रेडियो एस0डी0 90.8 एफ0एम0 के संयुक्त प्रयासों से विश्वव्यापी  कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आज  चार दिवसीय अभियान जिसका शीर्षक हैन्डवाॅश करो ना !! के अन्र्तगत तृतीय दिवस पर शहर के मुख्य स्थानो पर जनता के मध्य जाकर उन्हंे हैन्डवाॅश द्वारा सैनिटाईजेसन करके किया गया। डी0पी0ओ0 भारत स्वच्छता अभियान बलजीत सिंह, रेडियो एस0डी0 90.8 एफ0एम.0 के निदेशक डा0 सिद्धार्थ शर्मा, एस0डी0 कॅालेज आॅफ फार्मेसी एडं वोकेशनल स्टडीज के निदेशक डा0 अरविन्द कुमार आदि ने आज के कार्यक्रम की शुरूआत करके टीम को रवाना किया। इस अभियान में आज जनपद मुजफफरनगर के दो मुख्य स्थानों मुजफ्फरनगर रोड़वेज बस स्टेशन व मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन और नगर पंचायत शाहपुर व नगर पंचायत बुढ़ाना पर सैनिटाईजर द्वारा हैन्डवाॅश करवाया गया। 
डी0पी0ओ0 भारत स्वच्छता अभियान बलजीत सिंह ने कहा कि आज हमने एस0डी0 काॅलेज आॅफ फार्मेसी व रेडियो एस0डी0 90.8 एफ0एम0 की टीम के साथ नगर पंचायत शाहपुर व नगर पंचायत बुढ़ाना के मुख्य स्थानों पर सैनिटाईजर द्वारा हैन्डवाॅश करवाया। नगर पंचायत शाहपुर में चेयरमैन प्रमोद सैनी, अधिशासी अधिकारी सुधीर मिश्रा, एस0एच0ओ0 और व्यापार मंडल ने साथ मिलकर कोरोना को मार भगाने में सहयोग दिया। नगर पंचायत बुढाना में एस0डी0एम0 कुमार भुपेन्द्र, अधिशासी अधिकारी ओमगिरि, सी0ओ0 ने प्राईवेट वाहनो की सवारियांे को सैनिटाईजर द्वारा हैन्डवाॅश करवाया। 
 रेडियो एस0डी0 90.8 एफ0एम.0 के निदेशक डा0 सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि महामारी का रूप धारण करने वाली इस गंभीर बीमारी से डरना नहीं है अपितु इस महामारी से लड़कर दूर भगाना है तथा सरकार ने कोरोना को लेकर कई कदम उठाये है जिसको सभी लोगों को समझना चाहिए उन्होनें ये भी कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सब देश की सरकार के साथ है। उन्होंने बताया कि जब स्वास्थ सम्बन्धी बड़ी चुनौतिया हमारे सामने है तो लोगो को पर्यटन स्थल, म्यूजियम, मल्टीप्लेक्स और भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए व भारत सरकार की योजना के अनुसार डिजिटल लेन-देन करना चाहिए। 
एस0डी0 कॅालेज आॅफ फार्मेसी एडं वोकेशनल स्टडीज के निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने कहा कि डाक्टर, फार्मासिस्ट, दवा व्यापारी व नर्सिग स्टाफ आदि की इन गंभीर परिस्थितियो में आगेे बढ़कर जिम्मेदारियो का निर्वाहन करना चाहिए। कोरोना वायरस संक्रमित कोशिका पलक झपकते ही सैंेकड़ो-हजारों में गुणित होने लगती है। इस तरह बीमार व्यक्ति की छींक या खांसी से निकली बूंदें अपनी जद में आए लोगों को अपनी चपेट में ले लेती है इसलिए हमें मुंह को मास्क लगाकर ढकना चाहिए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्देशित एडवाइजरी का पालन करे जोकि ूूूण्उवीूिण्हवअण्पद नामक वेबसाईट पर उपलब्ध है, हर चार घण्टे बाद अपडेट हो रही है और अफवाहो को न फैलाये और न ही ध्यान दे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं प्रवक्ता डा0 क्षितिज अग्रवाल, विमल कुमार भारती, आसिफ, प्रवीन, ईशान अग्रवाल, चारू भारती, शुंभागी गोयल, पल्लवी, राबिया, आर0जे0 सानू, आर0जे0 कबीर, आर0जे0 नंदिनी, आर0जे0 शिखा, सिमरन, अक्षी, गुलशन, आशीष, सोनू कुमार, राहुल, अतुल, सुबोघ कुमार, विनय कुमार, रोहित, विकास कुमार, आरिफ, अमित अंकित आदि रहे।


अग्रभागवत का विधिवत समापन

मुज़फ्फरनगर।  महाराजा अग्रसेन भवन में प्रतिदिन चल रही सप्तदिवसीय अग्रभागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतिम दिन की कथा मे व्यास-पीठ पर विराजमान परमपूज्य आचार्य विष्णु दास शास्त्री जी महाराज ने समत्व -यात्रा के विषय में कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने सम्पूर्ण भारत खण्ड की तीन बार यात्रा की। ऐसा करने से राज्य की वास्तविक स्थिति का पता चला और अभावग्रस्तों की समस्याओं का समाधान किया। महारानी माधवी ने कुशल प्रशासिका के रूप में नारी-शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बॉध, तालाब, बाबङी बनवाना, शत्रु को क्षमादान देकर मित्र भाव उत्पन्न करना, शिक्षा, शस्त्र, शासन, व्यापार आदि में निपुण करना। 108 वर्ष  की आयु होने पर लोकतांत्रिक पद्धति  द्वारा गुणवान विभुसेन को आग्रेय गणराज्य के महाराजा पद पर सुशोभित करके महाराजा अग्रसेन जी, महारानी माधवी के साथ वानप्रस्थ धारण करके वन को प्रस्थान कर जाते हैं। 115 वर्ष की उम्र में देवी माधवी और 118 वर्ष का शुभ आयुकाल पूर्ण करके मानव-धर्म के प्रणेता अग्रसेन जी अपने-अपने लोक को गमन कर जाते  हैं। संन्यासी के श्राप के कारण आग्रेयपुरी का विनष्ट होना, केसर व्यापारी सेठ श्री चंद द्वारा राष्ट्र भावना से जागृत किये गये सेठ हरभजशाह द्वारा अग्रोहा का उद्धार, लक्खी तालाब  का निर्माण, राणी सती शीला माता की कथा, वर्तमान अग्रोहा धाम (अग्रोहा, हरियाणा) का पुनर्निर्माण आदि प्रसंगों के उपरांत महाआरती, हवन, व्यास-पूजन एवं महाप्रसाद वितरण के साथ इस सप्तदिवसीय अग्रभागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह कथा को नमन करके पुनः कृपा करने  के लिए अग्रवंश की कुलदेवी महालक्ष्मी जी और अग्रसेन जी से प्रार्थना की गयी। 

आज अंतिम दिन की कथा के यजमान श्री नीरज बंसल जी ने सपत्नी विधिवत पूजन और हवन कराया। कथा में ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश मित्तल जी, विनोद सिंहल, संजय गुप्ता, तेजराज गुप्ता, पवन सिंघल, पुरुषोत्तम सिंहल, योगेश सिंहल भगत जी, योगेंद्र मित्तल, प्रदीप गोयल, श्याम लाल बंसल, आशुतोष कुच्छल, सीए अजय अग्रवाल, उपेंद्र बंसल, मुकेश गोयल, राकेश जी आदि गणमान्य व्यक्तियों का योगदान रहा। सभी अग्रबंधु एक बार अग्रोहा धाम की यात्रा अवश्य करें।

ये करो ना जो बाद में ना पड़े रोना

~~*जनता से अपील:-*~~ 


1. किसी से भी हाथ ना मिलाऐ
2. बस व रेल में एसी का त्याग करें
3. नाई की दुकान पर जाने से बचे
4. खांसी व जुकाम वाले लोगो से नियमित दूरी रखें
5. बाहर चाय या अन्य पदार्थ डिस्पोजल में लेवे
6. होटल में रुकते वक्त अपने घर की चदर व कम्बल का इस्तेमाल करें 
7. पेपर सोप व सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें,  हाथ कम से कम 20 सैकंड तक साबुन से मले
8. अपनी आँखों, मुंह व नाक को कम से कम छुए
9. घर पर आते ही नहाये व परिवार के अन्य सदस्यों के सम्पर्क में नहाने के बाद आये 
10. विदेशी लोगों से दूरी बनाये 
11. ठंडी चीजो के सेवन से बचे
12. तुलसी, गिलोय का नियमित सेवन करे
13. 60-65 उम्र वाले लोग घर से बाहर ना निकल।
 


बचन सिंह कॉलोनी में बांटे मास्क और सेनटाइजर

मुजफ्फरनगर। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आज मौ. बचन सिंह कॉलोनी में सरवट ग्राम प्रधानपति व   वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा ने क्षेत्र की जनता को सैनिटाइजर मास्क वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र में रहने वाले लोगों से अपील की कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का पूरी तरह पालन करें और घरों में ही रहे। सभी के सहयोग से कोरोना वायरस से बचाव हेतु किए जा रहे प्रयासों से सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाएं और अपने घरों में रहे, बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले। खुद भी घर में रहें और अपने परिजनों को भी बाहर न निकलने दे।दूर की यात्रा से परहेज करें और भीड़ भाड़ में जाने से बचे। इसके लाभ होटल जाने वह बाहर का खाना खाने से भी बचें। घर से बाहर निकलते समय मास का प्रयोग करें और सैनिटाइजर से हाथ धोते रहें। साफ सफाई का बेहद ध्यान रखें और थोड़ी थोड़ी देर में साबुन से हाथ धोते रहें। आंख नाक कान को साफ रखें और बार-बार न छुएं। अपने घरों के खिड़की वे दरवाजों को साफ रखें तथा कपड़े रोजाना बदलते रहे। इस अवसर पर पंडित राम चंद्र मिश्रा, सोमेंद्र शर्मा, ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा, मास्टर श्यामलाल, सुरेश शर्मा, हरपाल, सोहनवीर सिंह, नीरज त्यागी, अजय कुमार, राजकुमार नेपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, विजय कुमार, ऋषभ शर्मा, निशांत, रमेश ठाकुर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।


भागवत पीठ शुकदेव आश्रम के कपाट रहेंगे बंद

 
मुजफ्फरनगर।  कोरोना से सुरक्षा के लिए रविवार को पौराणिक भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम, शुकतीर्थ के कपाट बंद रहेंगे। भागवत पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू आह्वान पर तीर्थ के साधु, संत, आचार्य, पुरोहित, श्रद्धालु आदि सहयोग करे।दिन भर आश्रम, धर्मशाला, मंदिरों और धामों में ही रहे, ताकि कोरोना से जीवन की रक्षा बनी रहे। प्रत्येक प्राणी का जीवन अमूल्य है। प्रस्तावित भागवत कथाएं रद्द कर दी गई है। शुकदेव आश्रम में धार्मिक अनुष्ठान सोमवार को सम्पन्न होंगे। सीओ भोपा राम मोहन शर्मा ने सुरक्षा उपायों को लेकर स्वामी ओमानंद से मुलाकात की। रविवार को श्रद्धालु अक्षय वट और श्री शुकदेव मंदिर में दर्शन नहीं कर पाएंगे। उधर, ट्रेन रद्द होने से आश्रम में ठहरे तीर्थ यात्रियों को दिक्कतें आ रही है। 


जनता कफ्र्यू मंे बंद रहेंगे बाजार, संस्थान , बसें व रेलगाडियां


मुजफ्फरनगर।  कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रविवार को जनता कफ्र्यू और देश के कई हिस्सों में लाॅक डाउन के कारण बाजार बंद रहने की अफवाह पर लोगों के घरेलू सामान की खरीदारी के लिए बाजार में उतरने के कारण दुकानों पर भीड भाड नजर आई। ऐसे में अनेक चीजों के दाम बाजार में बढ गए। खासतौर से आगामी नवरात्र को देखते हुए आलू के दाम तेजी से बढे हैं। हालांकि प्रशासन ने साफ किया है कि जिले में खाद्य पदार्थों की कोई कमी नहीं है और जमाखोरी या मुनाफाखोरी करने वालों पर प्रशासन की नजर है। जिलाधिकारी ने लोगों से ऐहतियात के तौर पर जनता कफ्र्यू का पालन करने तथा किसी भी प्रकार की अफवाहांे में ना आने की अपील की है। इस बीच आज शहर में रोडवेज बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा नजर आया और रेलवे स्टेशन पर भी सूनापन दिखा।
कोरोना को लेकर देश के कई हिस्सों में दहशत के बीच प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को सुबह सात से रात नौ बजे तक के जनता कफ्र्यू के ऐलान के बाद जिले में तमाम संगठन इसके समर्थन में आगे आए हैं। इन संगठनों ने लोगों से जनता कफ्र्यू का पालन करने की अपील की है। उधर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा है कि जनता कफ्र्यू का पालन स्वैच्छिक है, लेकिन देश और समाज के व्यापक हित में इसका पालन सबको करना चाहिए। इसका उद्देश्य केवल कोरोना के संक्रमण को ब्रेक करना है। ऐसे में उन्होंने तमाम संगठनों से भी लोगों को इसका परिपालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की है। उन्हांेने बताया कि जिले मंे कोरोना को लेकर लोगों को सिपाही की तरह प्रधानमंत्री की अपील पर सहयोग करना चाहिए, ताकि इसके आगे विषम परिस्थितियां ना पैदा हों। सेनेटाइजर व मास्क का प्रयोग करना, सामाजिक दूरी बनाये रखना, हाथ मिलाने के बजाय दूर से नमस्ते करना तथा भीड से बचना इसके लिए अधिक जरूरी है।
दूसरी ओर बाजार में इसे लेकर अफरातफरी का माहौल नजर आया। व्यापारी नेता संजय मित्तल का कहना है कि सरकार की ओर से किसी मंडी या बाजार को बंद करने का कोई निदेर्श नहीं है, लेकिन स्वेछा से व्यापारी जनता कफ्र्यू के दौरान बाजार बंद रखेंगे। यह एक दिन के लिए है। ऐसे में किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि तमाम अफवाहों के चलते  लोगों ने दोगुना-तिगुना समान खरीदकर घर में जमा करना शुरू कर दिया है। ज्यादातर लोगों ने सब्जियां खरीदी तो इसके चलते बाजार में सब्जियों के दाम बढ गए। एक आलू के दुकानदार ने बताया,  कल से हमारे यहां भीड़ ज्यादा बढ़ी है। जो ग्राहक दो-तीन किलो आलू ले जाते थे, वे आज 10 किलो ले जा रहे हैं। इसका कारण आने वाले नवरात्र हैं। वहीं राशन की दुकानों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। अफवाह के कारण सब्जी के दाम भी बढ़े हुए हैं, लेकिन लोग मजबूरी में महंगा होने पर भी ज्यादा सामान खरीद रहे हैं। दाल मंडी में अपेक्षाकृत अच्छी खासी भीड़ नजर आई।  दुकानें बंद करने का कोई आदेश तो नहीं आया है, फिर भी कुछ दुकानदार भीड़-भाड़ से बचने के लिए एहतियातन दुकान नहीं खोल रहे हैं।   
कोरोना वायरस के बचने के लिए  गुड मंडी, सराफा बाजार तथा अन्य ऐसोसिएशनों ने रविवार को भी बंद रहेंगे। दोनों जगह के कारोबारियों ने संक्रमण न फैले, इसको लेकर बाजार बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं, रविवार को होने वाली जनता कफ्र्यू के समर्थन में सभी कारोबारियों ने अपनी-अपनीं दुकानें बंद रखने का ऐलान किया गया है। कारोबारियों ने बताया कि अब दुकान सोमवार को खुलेगी।


मोबाइल वासवेशन की व्यवस्था कराई

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका ने कोरोना से लोगों को जागरूक करने के लिए चार मोबाइल वास वेशन की व्यवस्था की है। इसमें से दो मोबाइल वासवेशन शहरी क्षेत्र में घूमकर लोगों को जागरूक कर रहे है। वहीं एक मोबाइल वासवेशन की व्यवस्था कम्पनी बाग में कराई गई है। रेलवे स्टेंशन पर मोबाइल वासवेशन की व्यवस्था कराने की तैयारी चल रही है। कोरोना से बचाव के लिए नगर पालिका हर संभव प्रयास कर रही है।
लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान भी चला रही है। वहीं शहर की सफाई युद्धस्तर पर करा रही है। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने स्वयं शहर की सफाई की कमान संभाले हुई है। पालिकाध्यक्ष विभागीय टीम के साथ निरीक्षण भी कर रही है। नगर पालिका ने चार मोबाइल वासवेशन तैयार कराए हैं। जिनसे में दो मोबाइल वासवेशन को रेहडे में रखकर शहरी क्षेत्र में प्रचार के लिए घूमाया जा रहा है। वहीं लोगों के हाथ भी धुलवाए जा रहे है। नगर पालिका ने मेरठ रोड स्थित कम्पनी बाग में भी मोबाइल वासवेशन की व्यवस्था की है। शहरी क्षेत्र में सफाई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। फॉगिंग का समय दो घंटे और बढा दिया है। नगर पालिका की दो फॉगिंग मशीन से फॉगिंग कराई जा रही है। दो फागिंग मशीन खराब है। शहर में ब्लीचिंग पाउडर के घोल से स्प्रे कराया जा रहा है।


स्टेनो के खिलाफ रिपोर्ट पर पालिकाध्यक्ष  ने ईओ के प्रति कड़ी नाराजगी जताई


मुजफ्फरनगर। नगर पालिका कन्या इंटर कालेज में फीस घोटाले की दोबारा जांच कराकर स्टेनो गोपाल त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने ईओ के प्रति कड़ी नाराजगी जताई है। पालिकाध्यक्ष ने इस मामले में ईओ को तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा अधिनियम में ईओ को रिपोर्ट दर्ज कराने का कोई अधिकार नहीं है। ईओ ने राजनीति के तहत 17 मार्च को रात्रि 1.55 बजे रिपोर्ट दर्ज कराई है। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने बताया कि स्टेनो गोपाल त्यागी की कई वर्ष पूर्व तत्कालीन पालिकाध्यक्ष/प्रबंधक कालेज व ईओ अजीत कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति ने जांच की थी। समिति द्वारा प्रस्तुत जांचाख्या एवं परीक्षणोपरांत की गई संस्तुति के आधार पर समक्ष अधिकारी तत्कालीन पालिकाध्यक्ष/ कालेज प्रबंधक द्वारा प्रकरण में कई वर्ष पूर्व निक्षेपित किया गया था, लेकिन निक्षेपित प्रकरण में ईओ का अधिकार न होते हुए और मेरे संज्ञान में लाए बगैर तथा स्वीकृति प्राप्त किए बिना ही गोपाल त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि ईओ की शिक्षा अधिनियम में कोई भूमिका ही नहीं है तो इस प्रकरण की कार्रवाई खेदजनक व आपत्तिजनक है। ईओ नगर पालिका के कार्य को प्रभावित कर रहे है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। “नगर पालिका स्टेनो गोपाल त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट जिला प्रशासन के निर्देश पर कराई गई है। मेरे द्वारा नगर पालिका का कोई भी कार्य प्रभावित नहीं किया जा रहा है।” विनय कुमार मणि त्रिपाठी, ईओ


अनावश्यक घर से बाहर जाने से बचेः जिलाधिकारी 


बुखार, खांसी, जुकाम एवं सांस लेने में दिक्कत हो तो तत्काल जिला चिकित्सालय के कण्ट्रोल रूम नं0-131-2440966 में सम्पर्क करें
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा अनुभाग-5 की अधिसूचना  द्वारा महामारी अधिनियम 1897 ;अधिनियम संख्या-3 सन 1897द्ध की धारा-2 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विनियमावली बनाये जाने का उल्लेख किया गया है। उन्होने बताया कि नोवल कोरोना वायरस ;कोविड-19द्ध के बचाव हेतु आदेश पारित किये है। कार्यालयध्व्यावसायिक स्थल के प्रवेश द्वारा पर सेनिटाइजर या साबुन से हाथ धोने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये तथा ऐसी वस्तुएं जिसे सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाता है यथा टाॅयलेट, डाॅर नौब, आफिस चेयर, टेबल, मीटिंग हाॅल आदि स्थानों की लगातार मोपिंग करायी जायें। ऐसे कार्यालय जहाॅ एक साथ 50 से अधिक कार्मिक कार्य करते है, वहाॅ के कार्यालयाध्यक्ष दो शिफ्ट ;प्रातः 09.00 से अपराहन 1.30 बजे तक एवं अपरान्ह 02.00 बजे से सांय 06.30 बजे तकद्ध में कार्य कराने हेतु समय का निर्धारण कर लें। जो लोग प्रतिदिन प्रातः व सांयकाल पार्को में टहलने जाते है, वे इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पार्क में किसी वस्तु/सार्वजनिक कुर्सी-बैंच को न छूएं। यदि ऐसा नही होता है, तो तत्काल अपने हाथ को सेनिटाइजड करें। जनपद के समस्त रेस्टोरेंट में लोगों के प्रवेश करते समय हाथों को सेनिटाइजड कराया जाए एवं सार्वजनिक उपयोग वालें स्थानो पर लगातार मोपिंग करायी जाए। जनपद के समस्त सार्वजनिकध्व्यावसायिक, प्राईवेट व सरकारी संस्थानों की निरंतर मोपिंग करायी जाए। प्रत्येक व्यक्ति का हाथ सार्वजनिक वस्तु यथा लिफ्ट, रोलिंग तथा दरवाजे का हैण्डलध्बाथरूम टैप/ कमरे के दरवाजे का हैण्डल इत्यादि सबसे ज्यादा सम्पर्क में आता है। अतः ऐसे स्थानों की विशेष रूप से लगातार मोपिंग करायी जाए। यदि किसी परिवार के सदस्य को बुखार, खांसी, जुकाम एवं सांस लेने में दिक्कत हो रही हो, तो वे तत्काल जिला चिकित्सालय स्थित कण्ट्रोल रूम नं0-131-2440966 में सम्पर्क कर जानकारी व सलाह प्राप्त कर सकते है एवं अपने इलाज या स्क्रीनिंग के लिये जिला चिकित्सालय भी आ सकते है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जन सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जनपद के समस्त इण्टर काॅलेज, परिषदीय, अनुदानित,   मान्यता प्राप्त, राजकीय, काॅन्वेन्ट, उच्च तकनीकी तथा व्यवसायिक शिक्षण संस्थाध्कोचिंग संस्थानों की समस्त कक्षाएं तथा आंतरिक परीक्षाओं;बोर्ड/अनिवार्य प्रतियोगी परीक्षाओं को छोडकरद्ध एवं स्पा सेन्टर/जिम/ सिनेमा घर व मल्टिप्लेक्स तथा क्लबों को 2 अप्रैल तक सम्पूर्ण रूप से बन्द किया जाता है। सैलून में नये व साफ-सुथरे सेनिटाइजड टाॅवल का ही प्रयोग किया जाए एवं उपयोग किये गये टाॅवल को समुचित रूप से साफ करने के पश्चात तीसरे दिन से पुनः उपयोग किया जाएं।  उन्होंने जनपद के समस्त निवासीगण से अनुरोध किया है कि अनावश्यक अपने घर से बाहर जाने से बचें।


मंदिरों में दूर से ही दर्शन की व्यवस्था लागू


मुजफ्फरनगर। कोरोना के चलते जहां शिवचैक स्थित शिवमूर्ति को कल ही जनतादर्शन के लिए बंद कर दिया गया था, वहीं आज शहर के तमाम मंदिरों के चेनर गेट बंद नजर आए और वहां ताले लटके रहे। वहां पहुंचे श्र(ालुओं ने बाहर से ही दर्शन किए। मंदिर प्रबंधनों ने अगले आदेश तक मंदिरों में यह व्यवस्था लागू करने की बात कही है।
शिवमूर्ति को गत दिवस आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था। इसके बाद आज शहर के अन्य मंदिरांे में भी यह व्यवस्था लागू कर दी गई। मंदिरों में दैनिक पूजा तथा तथा अन्य आयोजन सामान्य ढंग से हुए, लेकिन वहां चेनर गेट बंद कर श्र(ालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया था। ऐसे में लोगों ने बाहर से ही मंदिरों में दर्शन कर प्रार्थना की। गांधी कालोनी के वैष्णोदेवी मंदिर, श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री श्री गोलोक धाम, हनुमान मंदिर तथा शिवमंदिर समेत शहर के तमाम मंदिरों में सुरक्षा की दृष्टि से यह व्यवस्था आगामी निर्देशांे तक जारी रखने की सूचना चस्पा की है।
इस बीच अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा 22 मार्च को प्रस्तावित जागरण को चार अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सिटी मंजिस्टेªट द्वारा अनुमति रद्द किए जाने पर यह घोषणा की गई। बैठक में अध्यक्ष योगंेद्र वर्मा, सुरेंद्र मित्तल, विनोद शर्मा, अरूण वर्मा, सुधीर मलिक, नीलम देवी, श्रेया सिंह, साक्षी वर्मा व सविता सिंह आदि उपस्थित रहे।


दवा व्यापारी के परिजनों ने किया हंगामा


मुजफ्फरनगर। दो दिन पहले जिला परिषद मार्केट में दो दवा व्यापारियों के बीच संघर्ष के मामले में पड़ोसी दवा व्यापारी सतीश तायल पर उसकी ही दुकान में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज  परिजनों तथा व्यापारियों ने सिविल लाइन थाने पर जमकर हंगामा किया। घटना में व्यापारी सतीश तायल गंभीर रूप से घायल हो गया था। अस्पताल में भर्ती सतीश तायल की आज अचानक हालत बिगड़ गई। हमले के बाद से आरोपी की गिरफ्तारी न होने से घायल सतीश तायल का हाल जानने दवा व्यापारी, परिजन और हिंदू संघर्ष समिति के पदाधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सिविल लाइन थाने पर हंगामा करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।


आज का पंचाग 21 मार्च 2020

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


पंचक 21मार्च 2020 सुबह 6बज के 20मिनट से 26मार्च शाम 7बज के 15मिनट तक
एकादशी 19मार्च
प्रदोष 21मार्च
अमावस्या 24मार्च
⛅ *दिनांक 21 मार्च 2020*
⛅ *दिन - शनिवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण* 
⛅ *तिथि - द्वादशी सुबह 07:55 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा रात्रि 07:40 तक तत्पश्चात शतभिषा*
⛅ *योग - सिद्ध दोपहर 12:23 तक तत्पश्चात साध्य*
⛅ *राहुकाल - सुबह 09:34 से सुबह 11:04 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:42*
⛅ *सूर्यास्त - 18:48* 
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - शनिप्रदोष व्रत, महावारुणी योग, (रात्रि 07:40 से 22 मार्च सूर्योदय तक)* 
 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन नही खाना चाइये।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*
💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*
💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*
💥 *नौकरी - व्यवसाय में सफलता, आर्थिक समृद्धि एवं कर्ज मुक्ति हेतु कारगर प्रयोग शनिवार के दिन पीपल में दूध, गुड, पानी मिलाकर चढायें एवं प्रार्थना करें - 'हे प्रभु ! आपने गीता में कहा है कि वृक्षों में पीपल मैं  हूँ । हे भगवान ! मेरे जीवन में यह परेशानी है । आप कृपा करके मेरी यह परेशानी (परेशानी, दुःख का नाम लेकर ) दूर करने की कृपा करें । पीपल का स्पर्श करें व प्रदक्षिणा करें ।*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सोमवती अमावस्या पर विशेष मंत्र* 🌷
💵 *जिनको पैसो की कमजोरी है वह तुलसी माता की १०८ प्रदिक्षणा करें | और  श्री हरि.... श्री हरि.... श्री हरि.... श्री हरि.... ‘श्री’ माना सम्पदा, ‘हरि’ माना भगवान की दया पाना | तो गरीबी चली जायेगी |*
💥 *विशेष ~ 23 मार्च 2020 सोमवार को  (दोपहर 12:31 से 24 मार्च सूर्योदय तक) सोमवती अमावस्या है ।*
🙏🏻 
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷
👉🏻 *22 मार्च 2020 रविवार को मासिक शिवरात्रि हैं।*
🙏🏻  *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वह शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोलें।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*
🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*
🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:*
🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*
🌷 *4).ॐ हराय नम:*
🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*
🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*
🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*
🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:*
🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:*
🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*
🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*
🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*
🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*
🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*
🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:*
🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:*
🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*
 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻
👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वह शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*
👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*
🙏🏻  *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻जय श्री राम
🙏🏻
कोरोना के कहर को खत्म करने के लिए अगर संभव हो तो कुछ दिन घर मे रहने का प्रयास करे।
घर मे रह कर मोबाइल और टी वी आदि से समय काटने से बढ़िया है कि परिवार के सब लोग साथ ने रामायण पढ़े रोज़।
इससे किसी भी तरह के रोग और अकाल मौत का कोई भी खतरा नही रहेगा।
राम राम🙏🏻


मेष - पॉजिटिव - करियर के क्षेत्र में आ रही बाधाएँ दूर होंगी। अपने नए-नए विचारों से आप अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देने में सफल होंगे। इसके लिए कंपनी या संस्था की ओर से आपको किसी तरह का लाभ प्राप्त हो सकता है। परिवार में किसी तरह का सामाजिक समारोह हो सकता है।


नेगेटिव - आपके व्यय में बढ़ोत्तरी होगी, किंतु आमदनी में भी इज़ाफा होगा और आप इस ख़र्च को आसानी से कवर करने में कामयाब होंगे। शिक्षा के क्षेत्र में जातकों को सफलता पाने के लिए मेहनत करनी होगी। वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।


लव - आज आप सामाजिक सर्कल से कट ऑफ करने और अकेले रहने के मूड में हैं। रिश्ते में तनाव को जगह न दें, इससे रिश्तों में दरार आ सकती है। याद रखें, बेजान रिश्ते और बासी फूल जीवन को कभी भी महका नहीं सकते।


व्यवसाय- अपने सहकर्मियों के लिए आप प्रेरणा के पात्र भी बन सकते हैं। अपने कार्य में आप इनिशिएटिव लेने से पीछे नहीं हटेंगे और आपका यही एटिट्यूड आपको सफलता की ओर ले जाएगा।


स्वास्थ्य- आपको घुटने, पेट की शिकायत रह सकती है।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: सात
वृष- पॉजिटिव - आपका काम आसानी से चलेगा। कार्य क्षेत्र में सफल परिणाम को पाकर आपके मन में संतुष्टि का भाव रहेगा। जो सीनियर आपकी सफलता की राह में रोड़ा अटका रहे थे वे कंपनी से निकाल अथवा जा सकते हैं। ऐसे में अब आपको सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ने से कोई नहीं रोक सकेगा।


नेगेटिव - वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी आपसे इस बात को लेकर गुस्सा हो सकता है कि आप अपना वादा पूरा नहीं करते हैं। ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर पाएँ। रिश्ते की इमारत तभी मजबूत होगी जब आप उस पर सच्चाई की बुनियाद रखेंगे।


लव - अगर आप किसी के जीवन में खास जगह बनाना चाहते है और चाहते हैं कि कोई आपका ख्याल रखे तो आपको प्यार की कला सीख लेनी चाहिए। आज का दिन आपको उस खुशबु से भरी ठंडी हवा से मिला देगा जिसका इंतज़ार आप कब से कर रहे हैं।


व्यवसाय - यदि आप व्यापार करते हैं तो व्यापार में नए कर्मियों की मेहनत से आप अपने व्यापार को बढ़ाने में सफल होंगे। आप यदि कोई नया प्रोजेक्ट शुरु कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं से फंडिंग भी मिल सकती है।


स्वास्थ्य - आप ख़राब स्वास्थ्य का सामना कर सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: दो


मिथुन - पॉजिटिव - कार्य क्षेत्र में आप खुद को साबित कर पाने में कामयाब होंग। यदि आपने सफलता पाने के लिये बीते समय में कड़ा परिश्रम किया है तो खुश हो जाएं इसका शुभ फल आपको इस दौरान प्राप्त हो सकता है। इस अवधि में आप योग ध्यान करके आध्यात्मिक मार्ग की ओर प्रशस्त हो सकते हैं।


नेगेटिव - जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना,क्योंकि कठिन रोल केवल अच्छे अभिनेता को ही दिए जाते हैं। माता पिता आपके लिए भगवान के समान है और आज उन पर आये संकट आपको परेशान करेंगे। यात्रा में विलंब हो सकता है।


लव - रिश्ते में चीजें तनावपूर्ण होंगी ऐसे में रिश्ते का टूटना एकमात्र विकल्प हो सकता है। आप में से कुछ लोगों को भावनात्मक ताकत को बढ़ाने की ज़रूरत महसूस हो सकती है।


व्यवसाय - आय के नये स्रोत इस दौरान आपको मिल सकते हैं। कारोबार करते हैं तो नई योजनाओं को लागू करके धन कमा सकते हैं। घर के किसी सदस्य को समाज में कोई उपलब्धि हासिल हो सकती है।


स्वास्थ्य - किसी यात्रा पर जाते समय अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें। दर्द से संबंधित दवाइयों को भी अपने पास रखें।


भाग्यशाली रंग: मैरून, भाग्यशाली अंक: चार


कर्क - पॉजिटिव - आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे।


नेगेटिव - आपको कामकाम के मोर्चे पर धक्का लग सकता है, क्योंकि आपकी सेहत आपके साथ नहीं है और इसके चलते आपको कोई ज़रूरी काम अधर में ही छोड़ना पड़ सकता है। ऐसे हालात में धैर्य और होशियारी से काम लें। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है।


लव - रिश्तों में सच्चे बनें, विशेष रूप से परिवार और दूसरे महत्वपूर्ण संबंधों में। जो व्यक्ति अकेला होने पर भी जिंदगी में आगे कदम बढ़ाता है, वह दूसरों से कहीं आगे निकल जाता है।


व्यवसाय - करियर के क्षेत्र में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही अपने किसी सीनियर के साथ आपकी कहासुनी भी हो सकती है और इसकी वजह से आपकी छवि भी ऑफिस में खराब हो सकती है।


स्वास्थ्य - ध्यान रखें, यदि आप पहले से ही किसी रोग से पीड़ित हैं तो आपको अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ सकता है।


भाग्यशाली रंग: फिरोज़ी, भाग्यशाली अंक: पांच
सिंह - पॉजिटिव - आप अपने परिवार के साथ किसी फैमिली टूर पर जा सकते हैं। किसी विवाह समारोह में सपरिवार आप शिरकत करेंगे। माता जी को नई नौकरी मिल सकती है। इस नौकरी की उन्हें लंबे समय से कामना थी। उनकी इस कामयाबी से घर में ख़ुशहाली का वातावरण देखने को मिलेगा।


नेगेटिव - अपनी समस्याओं के बारे में इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी या घर के किसी बुजुर्ग से बात करनी चाहिये। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे।


लव - इस समय आप भावुक और उत्साहित महसूस कर रहे हैं। आपका स्वीटू आपकी प्राथमिकता है जिसके साथ आप कुछ सुनहरे पल बिताना चाहते हैं। यौन सुख और रोमांस भी आज आपकी सूची में है।


व्यवसाय - आपकी जेब से पैसा अधिक ख़र्च होगा। यह ख़र्च आपकी जरुरत की चीज़ों में तो होगा ही। साथ ही अकारण भी आपका धन ख़र्च हो सकता है। बेवजह के ख़र्च को आप आर्थिक प्रबंधन से रोक सकते हैं।


स्वास्थ्य - यदि दर्द की शिकायत रहती है तो जिम या स्ट्रेचिंग अथवा खेलते समय उसका ध्यान अवश्य रखें।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: एक


कन्या - पॉजिटिव - जो जातक अभी तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब मिल सकती है। आप इंश्योरेंस से रिलेटेड कोई पॉलिसी भी ले सकते हैं। इसेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स या कपड़े ख़रीदने में आपका पैसा ख़र्च हो सकता है। इससे आपकी संपत्ति में भी इज़ाफा होगा। यदि आपने अपने दोस्तों को पैसे उधार दिए हैं तो वह धन आपके पास वापस आ सकता है।


नेगेटिव - पिता या पिता जैसे किसी को संकट का सामना करना पड़ सकता है, उनके साथ रहकर मदद करें। याद रखिये कि सफलता के लिए किया गया संकल्प किसी भी अन्य संकल्प से ज्यादा महत्त्व रखता है। करीबी दोस्त आपसे पैसे उधार मांग सकता है, उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता को अवश्य जान लें।


लव - आज अपनी भावनाओं को समझें और आत्म-विश्लेषण करें। अपने प्रियतम के प्रति आपको सभी जिम्मेदारियों को पूरा करें तभी आप अपने जीवन में भी संतोष का महसूस करेंगे।


व्यवसाय - आपको अपने साझेदार के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए, यदि आप दोनों के बीच कोई मतभेद है तो उसे दूर करने का प्रयास करें। प्रॉपर्टी डीलिंग में आपको बड़ा मुनाफ़ा हो सकता है।


स्वास्थ्य - पेट से संबंधित रोग से बचें। इसके लिए अपने ख़ान-पान पर विशेष ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: तीन


तुला - पॉजिटिव - आपको नई जॉब या फिर वर्तमान जॉब में तरक्की पाने के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आप धन की बचत कर पाने में सफल होंगे। वहीं जीवनसाथी की तरफ से आपको आर्थिक लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होने पर आप इस महीने अपने पिछले उधार चुका सकते हैं।


नेगेटिव - आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है।


लव - रिश्ते में अगला कदम उठाने के लिए यह एक अच्छा समय है। विवाह या क़ानूनी प्रतिबद्धताओं का योग है। अगर कोई करीबी मित्र आपमें दिलचस्पी दिखाएं या फ़्लर्ट करे तो हैरान न हों क्योंकि आपका आकर्षण है ही कुछ ऐसा।


व्यवसाय - व्यापार में अपने किसी गुड क्लाइंट के लिए आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। आपको नई जॉब या फिर वर्तमान जॉब में तरक्की पाने के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। हालाँकि आप इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में सफल होंगे।


स्वास्थ्य - तनाव से बचें। क्योंकि इससे आपका सर दर्द बढ़ेगा।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: छ
वृश्चिक - पॉजिटिव - आपको किसी भी बात को लेकर घमंड करने से बचना चाहिये। यदि किसी से उधार लिया था तो इस दौरान वो आपसे उधार लिया धन वापस मांग सकता है। इस राशि के जो छात्र विदेशों में जाकर पढ़ना चाहते हैं उन्हें अपने प्रयास बढ़ाने होंगे।


नेगेटिव - आपको किसी पर भी बहुत सोच-समझकर ही विश्वास करना चाहिए नहीं तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। किसी भी बुरी परिस्थिति से निपटने के लिये इस समय खुद को तैयार रखें। आपके घर का माहौल भी तनावपूर्ण रहेगा।


लव - अपने प्रियजनों के प्रति अपनी भावनाओं और कृतज्ञता को व्यक्त करने के लिए आज का दिन उपयुक्त है। उन्हें बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते है उनके प्यार को भी महसूस करें।


व्यवसाय - करियर के लिए समय बढ़िया रहने वाला है। यदि विदेशों से जुड़ा व्यापार करते हैं तो कुछ हद तक लाभ की स्थिति में रहेंगे। कुछ जातकों को पैतृक संपत्ति से इस समय लाभ हो सकता है।


स्वास्थ्य -आरोग्य अच्छा रहेगा लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखें, सेहत आपकी सबसे बड़ी पूँजी है और इस पूँजी को संभाल रखें।


धनु - पॉजिटिव - आप अपनी क्षमताओं को अच्छे से जानते हैं इसीलिए अब आपकी अपने आप से उम्मीदें भी बढ़ रही हैं। आपके जीवनसाथी का व्यावहार आपके प्रति और आपका व्यवहार अपने जीवनसाथी के प्रति सकारात्मक होगा इसलिये आप दोनों का रिश्ता इस समय बहुत ही अच्छा रहेगा। आप दोनों एक दूसरे की बातों को ध्यान से सुनेंगे और उनपर अमल भी करेंगे।


नेगेटिव - आप अच्छे काम करते हैं लेकिन लोगों तक इस बात को पहुंचाना भी ज़रूरी है। समृद्धि पाने की मजबूत इच्छा से आप बेचैन महसूस कर सकते हैं। सफल होने से पहले पहले जीवन जीने का सही तरीका जानें। आपको मिलने वाले अवसरों को जांचे और किसी अच्छे सलाहकार की सलाह लें।


लव - आज आपके लिए एक भावनात्मक दिन है और आप अपने प्रियजनों के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त करेंगे जिससे आप स्वयं को उनके करीब महसूस करेंगे।


व्यवसाय - आपको कुछ अनचाहे खर्च करने पड़ सकते हैं जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। आप भविष्य में मुनाफा कमाने के लिये इस वक्त किसी तरह का इंवेस्ट कर सकते हैं।


स्वास्थ्य - दिनचर्या में बदलाव करके आप रोग, चिंता या बाधाओं से मुक्ति पा सकते हैं, व विवादों से भी बच सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: सात


मकर - पॉजिटिव - ग्रह योग विभिन्न क्षेत्रों से आपको लाभ प्राप्ति करवाएंगे। खासकर उन लोगों को इस दौरान लाभ होगा जो कला के क्षेत्र से जुड़े हैं। यदि आप लेखक हैं तो आपकी लेखनी की खूब तारीफ इस दौरान हो सकती है। आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहेगा। इस समय आपके अटके काम पूरे हो सकते हैं।


नेगेटिव - आज का दिन आपके लिए चिंताजनक है इसलिए थोड़ा ध्यान रखें। आपके कौशल और दक्षता के बारे सब जानते है लेकिन लोगों का नजरअंदाज करना आपको ठेस पहुंचा सकता है। आप धन के नुकसान के कारण हताश हो सकते हैं लेकिन याद रखें, उतार चढ़ाव का नाम ही जीवन है। नयी योजनाएं बनाकर, फिर से नयी ऊर्जा के साथ प्रयास करे।


लव - आपका प्रदर्शन व प्रयास किसी को भी आकर्षित करेगा। थोड़ा समय अपने शोना के साथ भी बिताएं और अपने प्यार की गर्मी का उन्हें अहसास कराएं। बिना ज्यादा सोचे समझे अपनी भावनाओं को ऐसे ही बहने दें।


व्यवसाय - जो जातक बिजनेस करते हैं उनका कोई क्लाइंट काम की धीमी गति के कारण हाथ पीछे खींच सकता है। इसलिये व्यवसायियों को इस दौरान सोच-समझकर चलने की जरुरत है।


स्वास्थ्य - आरोग्य अच्छा रहेगा फिरभी सावध रहे क्योंकि अगर सेहत ख़राब हुई तो इसका असर आपके संपूर्ण जीवन पर नकारात्मक रूप से पड़ेगा।


भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: एक
कुंभ - पॉजिटिव - नए वातावरण में भी काम करने का मौका मिल सकता है। कुछ बड़ा सोचे व करे क्योंकि भाग्य आज आपके साथ है। उन लोगों को धन्यवाद कहना न भूलें जिन्होंने आपकी मदद की है। अपने आसपास के लोगों के स्नेह और प्यार का आनद लें। अपने परिजनों की मदद से आज आप असम्भव को भी संभव बना सकते हैं।


नेगेटिव - अभी आप जीवन में आये संघर्षों से परेशान महसूस करेंगे। थोड़े प्रयासों से आप कई समस्याओं को हल कर सकते हैं। कोई नया कौशल या प्रशिक्षण के अवसर आपको परेशान करने वाले ऋणों से बाहर निकलने में मदद करेंगे। अपने काम पर ध्यान केंद्रित करें, आपको सफलता मिलेगी।


लव - आपको महसूस होगा जैसे कोई अलौकिक शक्ति आपका पथ प्रदर्शन कर रही है। प्रेम के मामले में आप खुशकिस्मत हैं। आपका अनुभव आपकी भावनात्मक ताकत को बढ़ाएगा जिससे साथी के साथ अंतरंगता भी बढ़ेगी।


व्यवसाय - जो जातक ऊंची पोस्ट पर हैं और जिनको कोई प्रॉजेक्ट मिला था, उनके इस प्रॉजेक्ट से कंपनी को घाटा हो सकता है और उनसे इसकी वजह पूछी जा सकती है।


स्वास्थ्य - अभी आपके सितारे बुलंदी पर है जिससे आप हर रोग या बाधा का सरलता से सामना कर सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: पांच


मीन -पॉजिटिव - आपके भाई को पढ़ाई करने के लिये कहीं दूर जाना पड़ सकता है जिसके कारण आप दुखी महसूस करेंगे लेकिन आपको यह समझना चाहिये कि यह उनके अच्छे भविष्य के लिये हैं। आपकी शादीशुदा बहन इस महीने अचानक आपसे मिलने आ सकती है जिससे आपको बहुत खुशी होगी।


नेगेटिव - आप अपने काम को ले कर पूरी तरह से आश्वस्त हैं किंतु प्रशंसा की कमी से निराशा होगी। भावुकता आज आपको बैचैन कर सकती है। असंतोष सफलता की पहली आवश्यकता है, इसलिए इस बैचनी का सही से उपयोग करें। दुनिया में कुछ भी मुफ्त में नहीं मिलता, सफलता जैसे कीमती चीज़ पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।


लव - अगर प्रेममय जीवन में समस्या है और आप उसे हल नहीं कर पा रहे हैं तो शांत रहें और आपने पार्टनर को इसे सुलझाने दें। आने वाला समय शुभ है।


व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में इस समय आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपके कई सहकर्मी इस दौरान आपके खिलाफ हो सकते हैं इसलिये आपको कोई भी कदम सोच-समझकर उठाना होगा।


स्वास्थ्य - मन व्यग्र होगा, मन को एकाग्रचित करने के लिए ध्यान क्रिया अवश्य करें।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: एक


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 
 
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
 
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष :  2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
 
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है।


दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।


शुक्रवार, 20 मार्च 2020

कई थानेदार बदले

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने देर रात जारी आदेशों में बताया गया है कि निरीक्षक योगेश शर्मा को प्रभारी निरीक्षक थाना जानसठ से प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन पर किया गया स्थानान्तरण निरस्त कर दिया गया। इसके अलावा निरीक्षक डीके त्यागी प्रभारी न्यायालय सुरक्षा से प्रभारी निरीक्षक का जानसठ किया गया स्थानान्तरण निरस्त कर उन्हें प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन बनाया गया है। 


ज़िला शासकीय अधिवक्ता दुष्यन्त त्यागी ने त्यागपत्र दिया

 
मुज़फ्फरनगर। ज़िलाधिकारी को लिखे गए पत्र में ज़िला शासकीय अधिवक्ता दुष्यन्त त्यागी ने बताया कि वह व्यक्तिगत तौर से इस पद पर कार्य करने में असमर्थ हैं। इस कारण त्याग पत्र दे रहे हैं। पत्र की प्रतिलिपि प्रमुख सचिव न्याय लखनऊ व जिला ज़ज़ को भेजी गई है। 


व्यापारी सुरक्षा फोरम ने चलाया अभियान

मुजफ्फरनगर। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान द्वारा कोरोना (महामारी) के खिलाफ जागरूकता अभियान शिवचैक पर चलाया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने सेनेटाइजर हाथों पर लगाकर और हाथों को 20-20 मिनट बाद धोना और खांसते समय, छींकते समय मुंह पर कपड़ा रखना या मास्क लगाना आदि विस्तारपूर्वक जनमानस को बतलाया। 22 तारीख को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता कफ्र्यू के लिए समर्थन को कहा, व्यापारी सुरक्षा फोरम जनता से अपील करता है और समर्थन करता है। आइये हम सब भारतवासी एक साथ मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए जनता कफ्र्यू का पालन करें। जागरूकता अभियान में जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल (बिट्टू), महामंत्री राजकुमार रहेजा, उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, संगठनमंत्री अखिल सिंघल, हर्ष गुलाटी, मुकेश गोयल, अनमोल वर्मा, अनिल जैन, आशुतोष कुमार, संजय मित्तल, अमित गोयल, हरी सिंह, सचिन सिंघल, डाॅ. नितिन जैन, आदित्य जैन, सुशील सैनी, राजीव वर्मा, नितिन कुच्छल, सागर अरोरा, हर्षित गर्ग, दीपक शर्मा, वेदप्रकाश आदि सदस्य उपस्थित रहे।


इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ने लगाया शिविर


मुजफ्फरनगर। स्थानीय शिवचैक परिसर में इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी आॅफ इंडिया चैप्टर मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल एवं सचिव होतीलाल शर्मा के नेतृत्व में कोरोना वायरस सुरक्षा, सुझाव कार्यक्रम शिविर लगाकर सोसायटी से सम्बद्ध जन ने जनमानस को स्वच्छ रहने, घर परिवार, आंगन तथा आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने, विदेश से आने वाले लोगों की जानकारी प्रशासन को देने, डिटोल साबुन, सैनेटाइजर आदि से हाथ साफ रखने, गर्म गुनगुने पानी का प्रयोग करने तथा भीड़भाड़ से दूर रहने और आगामी 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घोषित विचारों को स्वीकार कर अपने निवास पर रहने के संदर्भ में जानकारी दी और साबुन आदि से किस प्रकार हाथ, पैर, शरीर साफ रखें बताया। इस कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर डाॅ. सविता डबराल, डाॅ. शरण सिंह, डा. अहतेशाम, प्रमुख समाजसेवी देवराज पंवार, संदीपदास एडवोकेट, मनोहरलाल कालरा, चक्रेश जैन, डाॅ. एसपी अग्रवाल, गंगाप्रताप अग्रवाल, इंजी. लोकेश चन्द्रा, सुमित मलिक, रिहान, सतीश शर्मा, गौरव सहित अनेक पदाधिकारी व समाजसेवी सहभागी रहे। गुडविल सोसायटी के लोगों ने बाल्टी, पानी, साबुन, डिटोल, तौलिया का प्रबंध कर शिवमूर्ति के सामने से गुजने वाले आम नागरिकों को कोरोना वायरस से सुरक्षा के उपाय सुझाये और परमेश्वर से अपने भारत देश के मंगलमय भविष्य के लिए सामूहिक प्रार्थना की।


ज़िला शासकीय अधिवक्ता दुष्यन्त त्यागी ने त्यागपत्र दिया

मुज़फ्फरनगर। ज़िलाधिकारी को लिखे गए पत्र में ज़िला शासकीय अधिवक्ता दुष्यन्त त्यागी ने बताया कि वह व्यक्तिगत तौर से इस पद पर कार्य करने में असमर्थ हैं। इस कारण त्याग पत्र दे रहे हैं। पत्र की प्रतिलिपि प्रमुख सचिव न्याय लखनऊ व जिला ज़ज़ को भेजी गई है। दुष्यंत त्यागी समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के पुत्र है।सरकार बदलने पर उन्हें भाजपा सरकार ने हटा दिया था लेकिन हाई कोर्ट ने ये आदेश स्थगित कर दिया था।


मंगल बाजार/पेंठ अग्रिम आदेशों तक प्रतिबंधित 

मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि नुमायश ग्राउण्ड में प्रत्येक मंगलवार को मंगल बाजार/पेंठ लगती है, जिसमें जनपद मुरादाबाद, बुलन्दशहर, दिल्ली, सहारनपुर, बागपत, बिजनौर आदि जनपदों के दूर दराज के दुकानदारों/व्यक्तियों द्वारा पेंठ लगायाी जाती है तथा जनपद से काफी संख्या में बच्चंे, महिलाएं एवं पुरूषों द्वारा नुमाश्श ग्राउण्ड में खरीदारी की जाती है तथा नुमायश ग्राउण्ड में खरीदारी करने वालों की काफी अधिक संख्या/भीड एकत्रित होती है। उन्होने बतया कि वर्तमान मं सम्पूर्ण भारतवर्ष में फैल रहे कोरोना वायरस के दृष्टिगत एवं कोरोना वायरस के प्रभावी रहने तक नुमायश ग्राउण्ड में मंगल बाजार लगवाया जाना जनहित मे उचित प्रतीत नही होता है।
उन्होने बताया कि जनस्वास्थ्य के दृष्टिगत एवं कोरोना वायरस के प्रभावी रहने तक नुमायश ग्राउण्ड में लगने वाले मंगल बाजार/पेंठ को अग्रिम आदेशों तक प्रतिबंधित किया जाता है। 


ट्रायल का पंजीकरण अब सिर्फ ऑनलाइन

मुज़फ्फरनगर। कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतते हुए मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा प्रदेश की सभी क्रिकेट टीमो के चयन हेतु होने वाले ट्रायल का पंजीकरण अब सिर्फ ऑनलाइन ही किया जाएगा।
मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मंनोज पुंडीर के अनुसार जनपद शामली और मुज़फ्फर नगर के खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख 22 मार्च की गई है।जिसके पश्चात कोई भी खिलाड़ी पंजीकरण नही करा सकेगा। कोरोना वायरस के ख़तरे को देखते हुए अब सर्कुलर रॉड स्थित कार्यालय से ऑफलाइन पंजीकरण नही करने का फैसला किया गया है ।ऑनलाइन पंजीकरण उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट से किया जायेगा।मंनोज पुंडीर ने जनपद में सभी क्रिकेट खिलाड़ियों से अपील की है वे फिलहाल सभी खेल गतिविधियों से कुछ समय के लिए अलग हो जाये। उन्होंने मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन की आगामी सभी क्रिकेट ट्रायल ,लीग मैच ओर क्रिकेट शिविर  भी फिलहाल  स्थगित करने का फैसला लिया है।


जेल में 22 को नहीं होगी मुलाकात


मुजफ्फरनगर।  देश में कोरोना महामारी को देखते हुए जिला कारागार में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज डीआईजी कारागार यहां पहुंचे और उन्होंने एसएसपी के साथ कारागार का निरीक्षण कर आवश्यक हिदायतें दीं।
इस बीच कारागार प्रशासन ने बताया कि रविवार को जनता कफ्र्यू के कारण जनता कफ्र्यू  लागू किया जायेगा इसके चलते जिला जेल में निरुद्ध कैदियों की उनके परिवारजनों व सम्बन्धियों से मुलाकात नहीं होगी।


जिला जज ने थर्मल स्कैनिंग कराकर स्वास्थ कैम्प आरम्भ कराया

मुजफ्फरनगर। आज से कोरोना वायरस के चलते कोर्ट परिसर में प्रवेश से पहले स्वस्थ विभाग ने कैम्प आरंभ किया जिस में कर्मचारियों वकीलों व वादकारियों की थर्मल स्कैनर से बुखार की जांच की गई  जांच के बाद ही कोर्ट में प्रवेश मिलसकेगा यदि स्कैनर में साधारण बुखार भी पाया जाता है तो उसे वापस घर भेज जाएगा।
इस बीच आज कोर्ट परिसर में वादकारियों का लगभग बन्द रहा और अदालतों में सुनवाई ठप होकर रहगाई है।


जिले की नगर पंचायतों में नामित सदस्यों की सूची जारी


मुजफ्फरनगर।   जिले के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायतों में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित सभासदों की सूची जारी कर दी गई है। 
इसके अनुसार नगर पंचायत शाहपुर में मणिकांत, भंवर पाल कश्यप व जितेंद्र धवन को सदस्य नामित किया गया है। नगर पंचायत पुरकाजी मैं अतुल विक्रम, सोहन लाल वाल्मीकि और नवीन गोयल सदस्य बनाए गए हैं।  नगर पंचायत सिसौली में सहदेव, योगेश वाल्मीकि व राकेश कश्यप को सदस्य नामित किया गया है। नगर पंचायत जानसठ में गौरव भटनागर, राजीव गुप्ता तथा विशाल सैनी नामित सदस्य होंगे।  नगर पंचायत भोकरहेड़ी में वीरपाल सहरावत, रामकुमार शर्मा व विक्रम सिंह तथा नगर पंचायत चरथावल में मिथुन त्यागी, अजय वर्मा और मनीष को सदस्य बनाया गया है।  
नगर पंचायत मीरांपुर में प्रदुमन शर्मा, मूलचंद शर्मा व मनीष भद्रकाशी को सदस्य बनाया गया है। नगर पंचायत बुढ़ाना में रामनरेश, संगीत गर्ग व कुलदीप को सदस्य नामित किया गया है।


कोरोना के दो और संदिग्ध मिले

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस से संदिग्ध व्यक्ति मिलने से विभाग में हडकंप है। उक्त युवक 2 मार्च को सऊदी अरब से बुढ़ाना लौटा था। डॉक्टरों ने इस बीमारी से संदिग्ध युवक के इलाज के लिए बाहर से टीम बुलाई। कोरोना वायरस से संदिग्ध युवक के मिलने से आस पास के क्षेत्र में मची अफरा-तफरी रही। युवक को सांस लेने में भी हो रही काफी परेशानी की शिकायत भी पाई गई। बाद में उसे उपचार के लिए ले जाया गया।


न होगी रजिस्ट्री और न बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस

मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी रजिस्ट्री दफ्तरों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है।   विशेष सचिव  अजय कुमार अवस्थी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। दूसरी ओर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजीव कुमार बंसल ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस के कार्यों को संपन्न कराने हेतु अधिक संख्या में आवेदक कार्यालय में उपस्थित होते हैं जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा परिवहन कार्यालयों में कार्य करने वाले कार्मिकों के साथ-साथ आवेदकों पर भी रहता है ।  इस स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु निम्न निर्णय लिये गये हैं।  जिन आवेदकों ने दिनांक 04 अप्रैल अथवा इससे पूर्व की तिथियों पर लर्नर लाइसेंस टेस्ट हेतु स्लॉट बुकिंग करवा रखी है , इन आवेदकों की स्लॉट बुकिंग अगले उपलब्ध स्लॉट में शामिल किया जाएगा। साथ ही 4 अप्रैल तक लर्नर लाइसेंस हेतु कोई नये आवेदन नहीं प्राप्त किये जाएंगे।  स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस की स्वीकृति के संबंध में 04 अपै्रल तक यह संशोधित व्यवस्था लागू की जानी है कि 04 अप्रैल तक केवल ऐसे आवेदकों का ही स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस का कार्य किया जाएगा। जिनके लर्नर लाइसेंस की वैधता  30 अप्रैल अथवा उसके पूर्व समाप्त हो रही है।  04 अप्रैल तक पूर्व निर्धारित अन्य अप्वाइंटमेंट्स को 15 से 25 अप्रैल की अवधि में समायोजित कर दिया जाएगा।  यह व्यवस्था दिनांक 21 मार्च से लागू की जाएगी ।


उपचार के दौरान युवक की मौत 


मुजफ्फरनगर । आयुर्वेदिक डॉक्टर द्वारा एक 22 वर्षीय युवक की अंग्रेजी पद्दति से उपचार करने से एक युवक की मौत हो गयी । युवक के परिजनों का कहना है कि उनका मरीज पेट में दर्द की शिकायत ले कर खालापार टँकी चैक स्थित एक प्राइवेट डॉक्टर के पास गया था जिसने ऊक्त युवक को भर्ती करके ग्लूकोज चढ़ाना शुरू कर दिया जिससे उसकी हालत और बिगड़ गयी । हालत बिगड़ने पर मरीज को मेरठ रेफेर कर दिया गया जहाँ उपचार के दौरान उक्त युवक की मौत हो गयी । युवक के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करा कर कार्यवाही की मांग की है जिस पर ऊक्त चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया गया है ।


आज का पंचाग 20 मार्च 2020

रविवार, एकादशी और सूर्य व चंद्र ग्रहण के समय तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए।


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~


 🌞पंचक 21मार्च 2020 सुबह 6बज के 20मिनट से 26मार्च शाम 7बज के 15मिनट तक
एकादशी 19मार्च
प्रदोष 21मार्च
अमावस्या 24मार्च


⛅ *दिनांक 20 मार्च 2020*
⛅ *दिन - शुक्रवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण* 
⛅ *तिथि - द्वादशी पूर्ण रात्रि तक*
⛅ *नक्षत्र - श्रवण शाम 05:05 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*
⛅ *योग - शिव दोपहर 11:53 तक तत्पश्चात सिद्ध*
⛅ *राहुकाल - दोपहर11:04 से 12:34 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:43*
⛅ *सूर्यास्त - 18:48* 
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - पापमोचनी एकादशी (भागवत), द्वादशी वृद्धि तिथि*
 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वारुणी योग* 🌷
🙏🏻 *वारुणी योग चैत्र माह में बनने वाला एक पुण्यप्रद महायोग है जिसका वर्णन विभिन्न पुराणों में मिलता है। यह महायोग तीन प्रकार का होता है।*
🙏🏻 *चैत्र कृष्ण त्रयोदशी को शतभिषा और शनिवार हो तो महावारुणी (21 मार्च 2020 शनिवार को रात्रि 07:40 से 22 मार्च सूर्योदय तक)*
🙏🏻 *चैत्र कृष्ण त्रयोदशी को वारुण नक्षत्र (शतभिषा) हो तो वारुणी योग (22 मार्च 2020 रविवार को सूर्योदय से सुबह 10:10 तक)*
🙏🏻 *चैत्र कृष्ण त्रयोदशी को शतभिषा नक्षत्र, शनिवार और शुभ योग (कुल 27 योगों में से 23वां योग) हो तो महामहावारुणी पर्व होता है।*
🙏🏻 *इस महायोग में गंगा आदि तीर्थ स्थानों में स्नान, दान और उपवास करने से करोड़ों सूर्य ग्रहणों के समान फल प्राप्त होता है।*
🌷 *आइये देखते हैं विभिन्न शास्त्र क्या कहते हैं*
🙏🏻 *भविष्यपुराण के अनुसार चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी यदि शनिवार या शतभिषा से युक्त हो तो वह महावारुणी पर्व कहलाता है | इसमें किया गया स्नान, दान एवं श्राद्ध अक्षय होता है।*
🌷 *चैत्रे मासि सिताष्टम्यां शनौ शतभिषा यदि । गंगाया यदि लभ्येत सूर्यग्रहशतैः समा ।।*
*सेयं महावारुणीति ख्याता कृष्णत्रयोदशी । अस्यां स्नानं च दानं च श्राद्धं वाक्षयमुच्यते ।।*
🌷 *नारदपुराण*
*वारुणेन समायुक्ता मधौ कृष्णा त्रयोदशी ।।*
*गंगायां यदि लभ्येत सूर्यग्रहशतैः समा ।। ४०-२० ।।*
🌷 *स्कन्दपुराण*
*"वारुणेन समायुक्ता मधौ कृष्णा त्रयोदशी। गङ्गायां यदि लभ्येत सूर्यग्रहशतैः समा॥*
*शनिवारसमायुक्ता सा महावारुणी स्मृता। गङ्गायां यदि लभ्येत कोटिसूर्यग्रहैः समा॥"*
🌷 *देवीभागवत पुराण* 
*"वारुणं कालिकाख्यञ्च शाम्बं नन्दिकृतं शुभम्।*
*सौरं पाराशरप्रोक्तमादित्यं चातिविस्तरम्॥"*
🌷 *त्रिस्थलीसेतु*
*चैत्रासिते वारुणऋक्षयुक्ता त्रयोदशी सूर्यसुतस्य वारे।*
*योगे शुभे सा महती महत्या गंगाजलेर्कग्रहकोटितुल्या।।*
💥 *विशेष ~ 21 मार्च 2020 शनिवार को (रात्रि 07:40 से 22 मार्च सूर्योदय तक) महावारुणी योग है ।*
💥 *22 मार्च 2020 रविवार को सूर्योदय से सुबह 10:10 तक) वारुणी योग है ।*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शनि प्रदोष* 🌷
🙏🏻 *शनिवार को प्रदोषकाल में त्रयोदशी तिथि हो तो उसे शनिप्रदोष कहा जाता है।* 
➡ *21 मार्च 2020 को शनि प्रदोष है।*
🙏🏻 *शनिप्रदोष व्रत की महिमा अपार है | स्कन्दपुराण में ब्राह्मखंड - ब्रह्ममोत्तरखंड में हनुमान जी कहते हैं कि* 
🌷 *एष गोपसुतो दिष्ट्या प्रदोषे मंदवा सरे । अमंत्रेणापि संपूज्य शिवं शिवमवाप्तवान् ।।*
*मंदवारे प्रदोषोऽयं दुर्लभः सर्वदेहिनाम् । तत्रापि दुर्लभतरः कृष्णपक्षे समागते ।।*
👉🏻 *एक गोप बालक ने शनिवार को प्रदोष के दिन बिना मंत्र के भी शिव पूजन कर उन्हें पा लिया। शनिवार को प्रदोष व्रत सभी देहधारियों के लिए दुर्लभ है। कृष्णपक्ष आने पर तो यह और भी दुर्लभ है।*
➡ *संतान प्राप्ति के लिए शनिप्रदोष व्रत एक अचूक उपाय है।*
➡ *विभिन्न मतों से शनिप्रदोष को महाप्रदोष तथा दीपप्रदोष भी कहा जाता है। कुछ विद्वान केवल कृष्णपक्ष के शनिप्रदोष को ही महाप्रदोष मानते हैं।*
➡ *ऐसी मान्यता है की शनिप्रदोष का दिन शिव पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ है। अगर कोई व्यक्ति लगातार 4 शनिप्रदोष करता है तो उसके जन्म जन्मांतर के पाप धूल जाते हैं साथ ही वह पितृऋण से भी मुक्त हो जाता है।*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻"कोरोना" को हराना है
          """सावधानी"" ही इलाज है
                  जो गमछा लू से बचने के लिए इस्तेमाल करते है उसी को मास्क की तरह इस्तेमाल करे।
            साबुन से हर 30मिनट्स में हाथ 20सेकंड के लिए धोए।कोई भी सैनिटाइजर की जरूरत नही पड़ेगी।
           घर मे फ्लोर कलीनर में फिटकरी और कपूर को पीस के गो मूत्र और साफ पानी 
में मिला के रोज़ दो बार पोछा लगाए यही सबसे अच्छा सैनिटाइज करने का तरीका है।


मेष
पॉजिटिव - आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। घर में और आस-पास छोटे-मोटे बदलाव घर की सजावट में चार चांद लगा देंगे। आप अपने जीवन में अच्छा उन्नति करने के साथ-साथ घर परिवार की स्थिति को भी बेहतर दिशा दे सकते हैं।
नेगेटिव - यह इस बात को समझने का सही वक़्त है कि चिंता की आदत ने आपके सोचने की क्षमता को ख़त्म कर दिया है। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फंसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है।
लव - प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये समय वैसे तो अच्छा ही रहेगा लेकिन आप स्वयं की चिंताओं से घिरे रहने के कारण प्रेम सम्बन्ध में पूर्ण रूप से ध्यान नहीं दे पाएंगे। 
व्यवसाय - कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारु रूप से चलेगा। निवेश करने और अनुमान के आधार पर पैसे लगाने के लिहाज़ से अच्छा दिन नहीं है। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है।
स्वास्थ्य - माता पिता का स्वास्थ्य खराब रह सकता है। परिवार के लोगों से मुलाकात हो सकती है जिससे खुशी का अहसास होगा। शारीरिक तौर पर स्वस्थ महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 7
वृष
पॉजिटिव - धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुला देगा।
नेगेटिव - आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है।
लव - यदि आप अपने ऑफिस में किसी से प्रेम करते हैं तो इस दौरान अपनी गतिविधियों के प्रति सतर्क रहें क्योंकि उसका फायदा आपका कोई विरोधी उठा सकता हैं। शादीशुदा लोगों के लिए समय ठीक रहेगा। 
व्यवसाय - एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- हल हो सकता है। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। 
स्वास्थ्य - यदा-कदा चोट चपेट इत्यादि हो सकती हैं। इसलिए इस समय अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 2


 


मिथुन
पॉजिटिव - आपको अपने घर के माहौल में कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। घर परिवार में भाई बहन इत्यादि से संबंध बेहतर हो सकते हैं। जिससे आगे की स्थितियों में भी अनुकूलता आएंगी।
नेगेटिव - अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। पारिवारिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कुछ अचानक से खर्चे आपके सामने आ सकते हैं।
लव - प्रेम संबंधित मामलों के लिए यह समय सामान्य ही रहने की ओर संकेत कर रहा है। मंगल की स्थिति आपके रिश्ते में कुछ तनाव बढ़ा सकती है साथ ही कुछ और परेशानियां दिख रही है।
व्यवसाय - दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे।
स्वास्थ्य - गणेश जी कहते है कि आपकी सेहत सामान्य रूप से ठीक बनी हुई रहेगी। इस समय में आप कुछ चिड़चिडे़ हो सकते हैं। 
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक:


कर्क
पॉजिटिव - अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएं नहीं। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। आपको चिंता मुक्त होकर अपने क़रीबी दोस्तों और परिवार के बीच ख़ुशी के लम्हे तलाशने की ज़रूरत है।
नेगेटिव - कोई आपका फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है।
लव - शादीशुदा जातकों के लिए समय अच्छा रह सकता है, अनुकूल परिणामों की प्राप्त होने की पूरी संभावना है। आपके दांपत्य जीवन में समझदारी, प्रेम, समर्पण और अपनेपन की भावना बढ़ेगी जिससे आपका रिश्ता महकेगा।
व्यवसाय - अपने सहकर्मियों पर अधिक भरोसा ना रखें और स्वयं काम करें अन्यथा धोखा मिल सकता है। कार्यस्थल में स्थितियां अच्छी रहने वाली है और आने वाले समय में उसका अच्छा परिणाम आपको प्राप्त होगा।
स्वास्थ्य - यदि आप उम्रदराज हैं तो  रक्तचाप जैसी बीमारियां भी होने के आसार रहेंगे। अतः उचित चिकित्सीय सलाह के साथ कुछ नियमित व्यायामों को करने में कोताही न करें। 
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 1
सिंह
पॉजिटिव - लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। रिश्तेदारों के यहाँ जाना उससे काफ़ी बेहतर रहेगा, जितना आप सोच सकते हैं। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयां हल हो जाएंगी। 
नेगेटिव - आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है। आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें।
लव - प्रेम संबंधित मामलों के लिए समय अच्छा रहने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है इसलिए इस समय का पूरा लाभ लें और अपने प्रियतम के साथ खुशी भरे पल बिताएं। 
व्यवसाय - व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है।
स्वास्थ्य - सेहत अच्छी बनी हुई रहेगी। हालांकि कमर व हड्डियों की पीड़ाएं धीरे-धीरे बढ़ सकती हैं, अतः उचित योगासनों का सहारा लें। 
भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: 6


कन्या
पॉजिटिव - यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे। अच्छा दिन है, क्योंकि आपको अपने लक्ष्यों को पाने के लिए बेहतरीन मौक़े मिलेंगे।
नेगेटिव - आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यापार-धंधा मध्यम रहेगा और कार्यभार की अधिकता रहेगी। पैसों के लेन-देन से बचें और निवेश का निर्णय बुजुर्गों की सलाह लेकर ही करें, अन्यथा नुकसान होने की संभावना रहेगी। नये कार्यों की शुरुआत न करें।
लव - हर कदम सोच समझकर आगे बढ़ें। प्रेम विवाह के इच्छुक लोगों को कुछ दबाव का सामना करना पड़ेगा। विवाहित जातकों के लिए सप्ताह सोच समझ कर व्यवहार करने का है। 
व्यवसाय -आईटी से जुड़े लोगों को विदेश से बुलावा आ सकता है। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। व्यवसायिक साझेदारी में उत्तम धन लाभ होने की संभावना दिखाई देती है।
स्वास्थ्य - आप खुश रहेंगे। आपके नियमित व्यायाम की कोशिशें रंग लायेगी। जिससे चेहरे की रौनकता के बढ़ने के आसार रहेंगे।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 9


तुला
पॉजिटिव - आपके तारे आज आपको असाधारण शक्ति देंगे, इसलिए ऐसे निर्णय लें जो ज़रूरी हों और आने वाले समय में आपको सही दिशा दे सकें। आज सामाजिक रूप से सम्मान और प्रसिद्धि मिलने की संभावना है। शादीशुदा जीवन का सुख मिलेगा। आज का दिन मनोरंजन और खुशियों में बीतेगा।
नेगेटिव - आज का आपका दिन आलस से भरा रहेगा। क्रोध से दूर रहने की कोशिश करें नहीं तो नौकरी या व्यापार में नुकसान हो सकता है। मधुरता बनाए रखें ताकि किसी को नुकसान ना पहुंचे। इस समय अपने पारिवारिक जीवन में हलचल अनुभव करेंगे और इस कारण आपकी मानसिक चिंताएं भी बढ़ सकती है।
लव - प्रेम संबंधित मामलों के लिए समय काफी उत्तम रहेगा और इस दौरान आप अपने प्रियतम के साथ किसी सुदूर यात्रा पर जा सकते हैं। इस समय आप अपने रिश्ते की सभी कमियों को पूरा करने का प्रयास करेंगे और एक दूसरे से अधिक निकटता का अनुभव करेंगे। 
व्यवसाय - नौकरी करने वालों के लिए कार्यालय में आज वातावरण अनुकूल रहेगा। आज का आपका दिन आनंददायक और सफलता में बीतेगा। जरूरी काम में खर्च हो सकता है वहीं पैसों के मामले में भी दिन अच्छा रहेगा।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक चलता रहेगा। आपके खान-पान की कोशिशें बहुत हद तक सफल रहेगी। 
भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: 4
वृश्चिक
पॉजिटिव - आज संतानों के साथ मेल-जोल अच्छा रहेगा। आय बढ़ेगी। प्रवास का आयोजन होगा। आज अगर किसी नए काम की शुरुआत करते हैं तो दिन अच्छा साबित होगा। आज लाभ हो सकता है जिससे मन प्रसन्न रहेगा।
नेगेटिव - आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी, जिससे शिथिलता एवं मानसिक व्याकुलता का अनुभव होगा। अनावश्यक धन-व्यय भी अधिक रहेगा। मानसिक व्यग्रता का अनुभव होगा।
लव - आपके रिश्ते में टकराव और तनाव बना रहेगा। जीवन साथी का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है। ऐसी संभावना है कि वह किसी सुदूर स्थान की यात्रा पर जाएं।
व्यवसाय - कार्य में छोटी-छोटी रूकावटे हो सकती हैं। दलाली, उत्पादन, कानूनी कार्यों में लाभ प्राप्त होगा। 
स्वास्थ्य - आप अपने सेहत के प्रति वैसे कुछ लापरवाही के कारण परेशान हो सकते हैं। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने तथा सेहत चमकाने में दिलचस्प बने हुए रहेंगे। जिससे आपको लाभ मिलता हुआ रहेगा।
भाग्यशाली रंग: नारंगी, भाग्यशाली अंक: 2


धनु
पॉजिटिव - उच्च शिक्षा प्राप्ति करने की इच्छा रखने वाले जातकों को सप्ताह सफलता मिल सकती है तथा सामान्य विद्यार्थियों को कुछ अड़चनों के बाद शिक्षा में सफलता मिलेगी। आपका पारिवारिक जीवन बेहतर रहेगा और सप्ताह के अंत में आमदनी में वृद्धि होगी।
नेगेटिव - आप के कुटुंब में किसी बात को लेकर तनातनी हो सकती है। आपके भाई बहनों को किसी प्रकार की परेशानी हो सकती है लेकिन आप पूर्ण रुप से ऊर्जावान रहकर कार्य को करेंगे।
लव - प्रेम संबंधित मामलों के लिए समय अभी कम अनुकूल दिखाई दे रहा है इसलिए अपने रिश्ते में गर्माहट बने रहने दे और अपने प्रियतम को प्रसन्न रखने का हर संभव प्रयास करें। 
व्यवसाय - कार्य क्षेत्र में स्थिति आपके पक्ष में रहेंगी, लेकिन इस दौरान आपके शत्रु आप पर हावी हो सकते हैं और आपको किसी षड्यंत्र में फंसाया जा सकता है। इसलिए सोच समझ कर ही कोई कार्य करें।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य और सुन्दर तथा खिला हुआ बना हुआ रहेगा। क्योंकि ग्रहों का सहयोग बना हुआ रहेगा। जिससे सेहत में कोई बड़ी पीड़ा नहीं रहेगी।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 3
मकर
पॉजिटिव - आप लोगों को अपनी बात से प्रभावित कर अपने काम निकलवाने में सफल होंगे। आपकी संतान बेहतर प्रदर्शन करेगी और आप उनसे संतुष्ट रहेंगे। इस समय आपके अच्छे लाभ के योग बनेंगे। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और आपको सुकून भरे पल मिलने से मानसिक रूप से कुछ शांति मिलेगी।
नेगेटिव - आपको सलाह दी जाती है कि अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करें और किसी अन्य पर अधिक भरोसा ना करें, क्योंकि जरा सी लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है। अपनी ही गलतियों के कारण किसी परेशानी में फंस सकते हैं।
लव - आप अपने प्रियतम के साथ कहीं लंच या डिनर पर जा सकते हैं। उसके बाद का समय अधिक अनुकूल नहीं है। शादीशुदा लोगों को अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी और आपके दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेंगी।
व्यवसाय - यदि आप नौकरी करते हैं तो इस माह में पद पोजीशन प्राप्ति का योग अच्छा बनेगा। कार्य क्षेत्र में आपको मनचाहा ट्रांसफर मिल सकता है। इसके अतिरिक्त कार्य संबंधित यात्राएं भी हो सकती हैं।
स्वास्थ्य - चर्म रोग व घुटनों के दर्द से परेशानी की स्थिति बनी हुई रहेगी। आपको कुछ समय के लिए उपचार लेने की जरूरत रहेगी। ऐसा ग्रहीय अनुमान रहेगा।
भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 6
कुंभ
पॉजिटिव - आज निकट के स्नेहीजनों के यहां होने वाले शुभ प्रसंग में उपस्थित रहेंगे। यश-कीर्ति में वृद्धि होगी। विद्यार्थी वर्ग के लिए यह समय संजीवनी के सामान रहेगा और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी। आपके खर्चों में वृद्धि बनी रहेगी लेकिन आमदनी बढ़ने से आपको कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी।
नेगेटिव - जहां कहीं भी बोलें सोच-समझकर बोलें अन्यथा जुबानी जंग हो सकती है। इस समय आपकी संतान के व्यवहार में कुछ बदलाव आ सकते हैं तो वहीं उनकी कोई शारीरिक समस्या आपको परेशान भी कर सकती है, इसलिए उनका पूर्ण रुप से ध्यान रखें।
लव - प्रेम संबंधित मामलों के लिए समय अनुकूल नहीं है इसलिए इस दौरान अपने प्रियतम से मिलने और बातचीत में संयम से काम ले। क्योंकि ग्रहों की स्थिति आप दोनों के बीच दूरी बना सकती हैं जिसके कारण आपके रिश्ते में खटास आ सकती है। 
व्यवसाय - कार्यक्षेत्र को लेकर स्थितियां किसी बदलाव की ओर संकेत कर रही हैं इसलिए यदि आप नौकरी बदलना चाहते हैं, तो प्रयास अवश्य करें। व्यापार करने वाले लोगों को अच्छा लाभ होने की संभावना है।
स्वास्थ्य - कार्यभार की अधिकता रहेगी, जिससे शारीरिक अस्वस्थता और मानसिक व्यग्रता का अनुभव होगा।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 8


मीन
पॉजिटिव - इस समय भाग्य  का पूरा साथ मिलेगा, हालांकि मानसिक रूप से चिंता बनी रहेगी लेकिन इन सबके बावजूद भी आपका कोई काम रुकेगा नहीं। संतान की ओर से अच्छे समाचार प्राप्त होंगे। समय मिश्रित परिणाम देने वाला होगा, इसलिए जितनी मेहनत करेंगे उतना ही बढ़िया परिणाम प्राप्त होगा।
नेगेटिव - इस समय अपने शत्रु और विरोधियों से सावधान रहना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्हें अपने अप्रत्याशित खर्चों पर भी लगाम कसने की आवश्यकता पड़ेगी। अन्यथा गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। घर परिवार में उथल-पुथल होने की संभावना बन रही है।
लव - विवाहित जातकों के लिए सप्ताह काफी बेहतर रहेगा और आपके रिश्ते में प्रेम और रोमांस दोनों रहेंगे। हल्की-फुल्की तकरार तो होगी लेकिन वह अंत में प्यार को बढ़ाने का कार्य करेगी।
व्यवसाय - योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा।
स्वास्थ्य - इस समय माता पिता के स्वास्थ्य को लेकर समस्या उत्पन्न हो सकती है। 
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 5


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 
 
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
 
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष :  2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
 
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।


गुरुवार, 19 मार्च 2020

नोट गिनते समय रहं सावधान


मुजफ्फरनगर। इन दिनों हर तरफ कोरोना वायरस   सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही है। कोरोना से बचाव को लेकर बार-बार हाथ धोने, सेनिटाइजर का प्रयोग करने, खांसते, छीकते समय एक मीटर की दूरी बनाए रखें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने आदि सुझाव दिए जा रहे हैं। तमाम लोग इसे अपना रहे हैं, लेकिन एक सामान्य सी आदत पर अभी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 
वैसे तो हर दिन तमाम लोग नोटों की गिनती करते हैं। नोट तमाम लोगों के हाथ से होकर गुजरते हैं। इससे उन नोटों में संक्रमण के वाहक होते हैं। ऐसे में वायरल इंफेक्शन का खतरा होता है। नोट लंबे समय तक डंप हैं तो नमी के कारण फंगस होने की आशंका भी होती है। क्योंकि आमतौर पर लोग जीप से उंगली को छूकर नोट गिनते हैं। इसलिए इससे संक्रमण फैलने की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। नोट ऐसी चीज है, जिसे हर प्रकार के व्यक्ति छूते हैं। नोट बीमार व्यक्ति के हाथ में भी पहुंचती है। उनसे नोट गिना तो वायरस नोट पर जरूर जीवित रहेंगे। वही नोट दूसरे के हाथ में पहुंचेगा। अगर वह भी जीभ का लार लगा कर नोट गिनेगा तो बीमारी उसे भी हो सकती है। इसके लिए जब भी नोट गिने तो किसी चीज में पानी लेकर इस्तेमाल करें। अगर हाथ से छुए तो तुरंत सेनिटाइजर से हाथ साफ कर लें, या साबुन से हाथ धो लें।
बैंक, पोस्ट ऑफिस या सामान्य कामकाज के दौरान अपने नोट गिनने की आदत पर गौर नहीं करते। तमाम लोग हाथ से नोट की गड्डी को पकड़ कर दूसरे हाथ की उंगली अपनी जीभ पर बार-बार लगा लेते हैं। यह आदत न केवल संक्रमित कर सकती है, बल्कि पेट में इंफेक्शन पैदा कर सकती है। डॉक्टरों ने लोगों को इससे बचान की नसीहत दी है।  


कोरोना के मद्देनजर छह अप्रैल तक  वसूली, नीलामी पर रोक

मुजफ्फरनगर। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए किए जा परे उपायों की वजह से आम जनता को कोई परेशानी न हो, इसके मद्देनजर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अगले दो सप्ताह यानि छह अप्रैल 2020 तक सभी बैंकों, वित्तीय संस्थाओं और सरकारी संस्थाओं की ओर से किसी भी प्रकार की वसूली कार्रवाई पर रोक लगा दी है ।
सूत्रों के अनुसार कोर्ट ने कहा है कि कोई भी नीलामी प्रक्रिया इस दौरान नहीं होगी। किसी के भी मकान का ध्वस्तीकरण नहीं किया जाएगा, न ही किसी को भी उसके मकान से बेदखल किया जाएगा । यह आदेश न्यायमूतिज़् रमेश सिन्हा तथा न्यायमूर्ति अजीत कुमार की खंडपीठ ने दर्पन साहू  की बैंक वसूली के खिलाफ  दाखिल याचिका की सुनवाई के बाद दिया है।


प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया योगी नेः चेतन चैहान

मुजफ्फरनगर। प्रभारी मंत्री चेतनचैहान ने कहा है कि प्रदेश की योगी सरकार ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का कार्य किया है। समाज के सभी वर्गों के लिए सरकार ने विकास योजनाएं बनाई हैं।
जिला पंचायत सभागार में बीजेपी की यूपी सरकार के 3 साल के कार्यो की जानकारी देते हुए प्रभारी मंत्री चेतन चैहान वही साथ मे राज्यमंत्री विजय कश्यप, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन सतपाल पाल,  खतौली विधायक विक्रम सैनी, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, नमामि गंगे संयोजक वीरपाल निर्वाल,मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल  डीएम सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, सीडीओ आलोक यादव,  सीओ सिटी हरीश भदौरिया, सहित बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने पर प्रदेश में प्रतिव्यक्ति आय बढकर 70419 हो गयी जबकि वर्ष 2014-15 में प्रतिव्यक्ति आय 42267 थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 86 लाख लघु एवं सीमान्त किसानों का 36 हजार करोड़ रूपये का फसली ऋण माफ किया गया है। केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को लागू कर प्रदेश की जनता को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से देश के साढ़े आठ करोड़ परिवारों को निःशुल्क गैस कनैक्शन दिये गये है। प्रदेश में योजना के तहत एक करोड 37 लाख गैस कनैक्शन वितरित किये गये है। प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश में तीस लाख से अधिक आवासों का निर्माण कराया गया है। सौभाग्य योजना में दो करोड 65 लाख निःशुल्क बिजली कनैक्शन वितरित किये गये है। श्री चौहान ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ 74 लाख गरीब परिवारों को पांच लाख रूपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवर उपलब्ध कराया गया है। देश में कुल सात हजार जन औषधी केंद्र खोले गये है ,इनमे बहुत कम मूल्य पर दवा उपलब्ध की जा रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छह करोड 18 लाख किसान पंजीकृत किये गये है। प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना के लिए 50 हजार करोड रूपये स्वीकृत किये गये है। प्रदेश में किसानों को 92 हजार 251 करोड रूपया गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि 17 लाख किसानों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 13600 करोड रूपये का ऋण दिया गया है और साथ ही 27 मंडियों का आधुनिकीकरण कराया गया है। प्रदेश में 20 कृषि विज्ञान केंद्रों की स्थापना की गयी है। महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए 81 मजिस्ट्रेट स्तरीय न्यायालय एवं 81 अपर सत्र न्यायालय गठित किये गये है। अपराधों पर नियंत्रण के लिए 144 नये थाने और 556 नई पुलिस चौकियों का निर्माण कराया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल चलो अभियान में चार करोड 71 लाख से अधिक बच्चों का नामांकन कराया गया है। प्राथमिक विद्यालयों में 45383 अध्यापकों की भर्ती पूर्ण व 69000 की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि यूपी बोर्ड में नकल विहिन परीक्षाएं करायी गयी है। राज्य में 193 नये इंटर कालेज संचालित एवं 55 नये इंटर कालेज की स्वीकृति दी गयी है। उच्च शिक्षा में बालिकाओं को स्नातक तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। राजकीय आईटीआई की संख्या 260 से बढाकर 305 कर दी गयी है। इसके अलावा 24 राजकीय पोलिटैक्निक, चार राजकीय इंजीनियरिंग कालेजों की स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयुष्मान योजना के तहत एक करोड 18 लाख गरीब परिवारों को पांच लाख रूपये तक का चिकित्सा बीमा कवर दिया गया है और 90 लाख 22 हजार 145 लोगों के गोल्डन कार्ड बने है। प्रदेश में 4470 एम्बुलेंस संचालित की जा रही है। मिशन इन्द्रधनुष के तहत शत प्रतिशत बच्चाें का टीकाकरण किया गया है। प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले में मुजफ्फरनगर सदर, खतौली, बुढ़ाना, मीरांपुर में बहुत बड़ी संख्या में विकास कार्य कराये गये है। गांवों में सड़कों का निर्माण, नालों का जाल बिछाया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में दुरस्थ स्थानों तक सड़के बनवायी गयी है। जिले में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पेयजल के लिए पानी की टंकियां बनवायी गयी है। श्री चौहान ने बताया कि विद्युत आपूर्ति सुधारने के लिए नये पावर हाउस बनवाये गये है। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के तहत अब तक 2 लाख 60 हजार से अधिक बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। अल्पसंख्यक महिलाओं को बिना मेहरम हज पर जाने की सूचना दी गयी है। अल्पसंख्यक निर्धन पुत्रियों की शादी के अनुदान के लिए 20 हजार रूपये की सहायता दी जा रही है। उत्तर प्रदेश के सभी जिले खुले में शौच से मुक्त हो गये है। जिलों में गौवंश संरक्षण केंद्र की स्थापना की गयी है ,जिसके लिए 180 करोड का बजट स्वीकृत किया गया है। दुग्ध उत्पादन में उत्तर प्रदेश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना से 23 लाख 76 हजार माताएं लाभान्वित की गयी है। हर जिले में एन्टी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया है। प्रदेश में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए ई-टैण्डरिंग प्रणाली लागू की गयी है। प्रभारी मंत्री ने बताया कि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक नागरिक को सरकारी योजना का लाभ मिले इसके लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाये जा रहे है। कोरोना वारयस के संक्रमण से बचाव के लिए उन्होंने कहा कि नागरिक इससे घबराये नहीं। इसके लिए सभी जिलों के चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड बनाे गये है। यदि किसी व्यक्ति को खासी बुखार आदि की समस्या आती है तो वह तुरंत जिला चिकित्सालय मे चिकित्सकों से मिलकर अपना इलाज करायें । उन्होंने कहा कि इस बीमारी के लिए बचाव ही मुख्य इलाज है। भीडभाड वाले स्थानों पर जाने से बचे। सैनेटाइजर का प्रयोग करे। खांसते और छींकते समय मुंह पर रूमाल रखे। यदि इस तरह छोटी छोटी बातो पर ध्यान दिया जायेगा तो कोरोना से हर हाल में बचाव होगा। मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री श्री चौहान ने गंगा की सफाई के सवाल पर कहा कि प्रयागराज में कुम्भ मेले की उपलब्धि की चर्चा के दौरान के पौराणिक तीर्थ स्थल शुक्रताल मे भी गंगा की धारा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब मे प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि शुक्रताल मे गंगा नही नदी बह रही है। डाक बंगले पर पहुंचे प्रभारी मंत्री चेतन चैहान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, स्वागत करने वालो में बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक तथा अचिंत मित्तल आदि मौजूद रहे।


विदेश से आये दो संदिग्धों को आइसोलेशन वार्ड में किया भर्ती 

मुजफ्फरनगर।  यहां जिला चिकित्सालय में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में विदेश से आये कोरोना के दो संदिग्धों को भर्ती कराया गया है।  विदेश से लौटे दो लोगों को खांसी की शिकायत होने पर एहतियातन यहां आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इन लोगों में से एक इण्डोनेशिया से जबकि दूसरा लंदन से वापस आया है चिकित्सालय में भर्ती करने के बाद उनके रक्त के नमूने जांच के लिए लखनऊ भेज दिये गये है। अग्रवाल का कहना है कि इस तरह के मामलों को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए अपने आस-पास साफ सफाई का ध्यान रखने के साथ भीड-भाड वाले स्थान पर जाने से परहेज करने की सलाह दी है। 


चेतन चौहान ने सैनिटाइजर वितरित किए

मुजफ्फरनगर। प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने कोरोना वायरस से बचाओ के लिए सैनिटाइजर भी वितरित किए। प्रभारी मंत्री ने वितरित किए जाने वाले गंगा सैनिटाइजर की तारीफ करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छी गुणवाता वाला सैनिटाइजर है। यह लोकल महिलाओं के द्वारा बनाया गया है। जिसकी कीमत मात्र 20 रुपए रखी गई है। बाजार में मिलने वाले सेनिटाइजर के मुकाबले यह सबसे सस्ते दामों पर गरीब लोगों को भी बांटा जाएगा।
गुरुवार को कचहरी स्थित जिला पंचायत सभागर में प्रभारी मंत्री चेतन चौहान, राज्यमंत्री विजय कश्यप, विधायक उमेश मलिक, प्रमोद उटवाल व विक्रम सैनी और डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने आजीविका सेवा समीति द्वारा बनाए गए गंगा सैनिटाइजर का फीता काटकर शुभारंभ किया। गंगा सैनिटाइजर को जनपद की महिलाओं के एक समूह ने बनाया है जिसका नाम आजीविका सेवा समूह है। उन्होंने महीलाओं की तारिफ भी की। इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन सतपाल पाल, जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर, जिला मंत्री वैभव त्यागी एवं रेणु गर्ग, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, लाला मनीष ऐरन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 


एस डी एफ एम ने चलाया जागरुकता अभियान

मुज़फ्फरनगर । कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनपद के समस्त बस अड्डों ,व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) मुजफ्फरनगर के मीडिया पार्टनर SD FM 90.8 एवं एसडी फार्मेसी के द्वारा आज रोडवेज बस स्टेंड ,नईं मंडी चौड़ी गली, जानसठ व भोपा बस स्टेंड पर लोगो को जागरूक किया एवं सैकडो यात्रियों एवं राहगीरों के सैनिटाइजर से हाथ धूलवाये गये ! जिसमे मुख्य रूप से स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिह , ब्रांड एम्बेसडर सरदार बलजीत सिंह सभासद विपुल भटनागर , विकास गुप्ता,सुनील शर्मा एवं एंटी करप्शन के कप्तान सिंह नागपाल व रेडियो एफएम के आरजे कबीर,सानू,एसडी फार्मेसी  की टीम आदि लोगो ने आमजन को जागरूक किया ! 
स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिँह निम्न बातों पर विशेष धयान रखने की बाते आमजन को बतायी ! सभी आमजन को बचाव हेतु साफ सफाई पर ध्यान देने  की जरूरत है । नियमित रूप से हाथ धोना, सेनिटाईजर का प्रयोग करना, नियमित दूरी बना कर बात करना एवं हाथ न मिलना इत्यादि जरूरी चीज़ें बताई जा रही है। कहीं भी भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें अन्यथा मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करें। सभी व्यापारिक कर्मचारियो को समझाया जा रहा है कि पूर्ण रूप से ध्यान रखते हुए डयूटी करें। लापरवाही स्वयं के लिए व अन्य लोगो के लिए हानिकारक हो सकती है। कोरोना से डरने की नहीं जागरूक होने की जरूरत है ।


लूट के खुलासे पर पुलिस सम्मानित

मुज़फ्फरनगर । गत दिनों नवीनमन्डी मैं महेंद्र कुमार एंड संस के यहां जो लूट हुई थी उस लूट का खुलासा जनपद पुलिस ने किया इस अवसर पर आज नवीन मंडी स्थल के व्यापारियों द्वारा पुलिस विभाग का एक सम्मान समारोह आयोजित किया और सम्मान समारोह में पुलिस विभाग को बधाई देते हुए जिले के कप्तान श्री अभिषेक यादव जी को बधाई देते हुए पूरी टीम को शुभकामनाएं दी और अपनी ओर से व्यापारी प्रवीण मित्तल  ने ₹21000 देकर शॉल और मालाओं से सभी का सम्मान किया इस अवसर पर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल भाजपा जिला अध्यक्ष श्री विजय शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं एमडी सदस्य श्री श्रीमोहन तायल अध्यक्ष नवीनमन्डी व्यापार सघं सजंय मिश्रा महामन्त्री नवीनमन्डी व्यापार सघं  मनीषचौधरी  अनुज मोहन सिघल जितेन्द कुच्छल श्याम सिंह सैनी  सुषमा पुंडीर,  रोहिल बाल्मीकि, सचिन सिंघल,  रेणु गर्ग अंचित मित्तल,  सुनील शर्मा, राजेश पाराशर, सभासद विकास गुप्ता, सभासद अमित गोयल बॉबी, अंकित उप्पल, ,अरविंद राज शर्मा, , व्यापारी प्रवीण मित्तल अशोक बसलं अनुज बसलं आदि सभी व्यापारी उपस्थित रहे।


कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनजागरूकता हेतु रेडक्राॅस सदस्य आगे आये 

 
मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण चैपड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है। रेडक्राॅस सोसाइटी के समस्त सदस्य ऐसी स्थिति में पूरे विश्व में स्वयंसेवी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में भारतीय रेडक्राॅस सोसाइटी के द्वारा पत्र जारी किया गया है, प्रत्येक जनपद की रेडक्राॅस शाखा के द्वारा भी स्वयं सेवी कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की जाये। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण चैपड़ा ने बताया कि जनपद की जिला रेडक्राॅस शाखा के द्वारा भी ऐसे सदस्य जो अपनी स्वैच्छा से कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनजागरूकता आदि करने के इच्छुक हो, वे जिला रेडक्राॅस सोसाइटी के आॅफिस में अपना पंजीकरण करा सकते हैं, इसके साथ ही ऐसे आमजन जो कि रेडक्राॅस सोसाइटी के सदस्य नहीं हैं, वो भी रेडक्राॅस सोसाइटी की सदस्यता लेकर अपनी स्वेच्छा से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए वे श्री शिवराज सिंह से दूरभाष संख्या- 9219217885 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 


सरकारी कार्यालयों में जनता दर्शन रद्द

मुज़फ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि कोरोना के दृष्टिगत जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में 31 मार्च तक जनता दर्शन नही होगी। 
साथ ही कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के न्यायालयों में अपरिहार्य  मामलों को छोड़कर 31 मार्च तक न्यायिक कार्य नही होगा।


सांई धाम मंदिर में नहीं चढ़ा प्रसाद 


मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस को लेकर सरकार के साथ तमाम स्वयं सेवी ंसंगठनों द्वारा  उठाए गए कदमों से लोगों में इसके प्रति जागरूकता के साथ बाजार में काफी कम लोग नजर आ रहे हैं। प्रबंधन के निर्णय के चलते आज सांई धाम में प्रसाद चढ़ाने का काम भी बंद रहा। 
कोरोना को लेकर जहां स्कूल काॅलेज और कोचिंग सेंटर बंद हैं और शहर का एक मात्र माॅल भी बंद कर दिया गया वहीं सिनेमाघरों पर भी ताले हैं। ऐसे में बाजारों में भी चहल पहल घटी है। बसों और रेलगाडियों में कम लोग नजर आ रहे हैं क्योंकि बेहद जरूरी होने पर ही लोग सफर पर निकल रहे हैं।  पेट्रोल पंपों पर भीड़ कम नजर आ रही है। प्रशासन व अन्य संगठनों के जागरूकता अभियान के बाद लोगों द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से सेनेटाइजर या फिर मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने कल गांधी कालोनी में मिले मामले को लेकर साफ किया है कि उक्त मामले में टेस्ट निगेटिव मिला है, इसके बावजूद एहतियात के तौर पर परिवार को निगरानी में रखा गया है। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है।


थानों में चला जागरूकता अभियान

मुजफ्फरनगर।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अभिषेक यादव के निर्देशन में जनपद मुजफ्फरनगर के सभी थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रत्येक थाने पर समस्त पुलिस कर्मचारियों की कोरोना वाइरस के संबंध मे मीटिंग ली जा रही है जिसमें निम्नवत बिंदुओं को बताकर उन्हे जागरुक किया जा रहा है।
इसके तहत  सभी कर्मचारियो को बचाव हेतु साफ सफाई एवं ध्यान देने योग्य सभी बात बताई जा रही है।   नियमित रूप से हाथ धोना, सेनिटाईजर का प्रयोग करना, नियमित दूरी बना कर बात करना एवं हाथ न मिलना इत्यादि जरूरी चीजें बताई जा रही है। थाने पर ;कार्यालय, बैरक, हवालात, होस्टलद्ध, चैकी पर , थाना मोबाइल, 112 च्त्ट मोबाइल एवं थाने की अन्य किसी भी इकाई पर डेटोल साबुन, सेनिटाईजर एवं साफ तौलिये की व्यवस्था की जा रही है।  सभी कर्मचारियो को समझाया जा रहा है कि पूर्ण रूप से ध्यान रखते हुए डयूटी करें। लापरवाही स्वयं के लिए व अन्य लोगो के लिए हानिकारक हो सकती है।  कोरोना से डरने की नहीं जागरूक होने की जरूरत है।


आज का पंचाग 19 मार्च 2020

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 19 मार्च 2020*
⛅ *दिन - गुरुवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण* 
⛅ *तिथि - एकादशी 20 मार्च प्रातः 05:59 तक तत्पश्चात द्वादशी*
⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा दोपहर 02:50 तक तत्पश्चात श्रवण*
⛅ *योग - परिघ दोपहर 11:40 तक तत्पश्चात शिव*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:04 से शाम 03:34 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:44*
⛅ *सूर्यास्त - 18:48* 
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - पापमोचनी एकादशी (स्मार्त)*
 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पापमोचनी एकादशी* 🌷
➡ *19 मार्च 2020 गुरुवार को प्रातः 04:27 से 20 मार्च शुक्रवार को प्रातः 05:59 तक एकादशी है ।*
💥 *विशेष - 20 मार्च शुक्रवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*
🙏🏻 *जो श्रेष्ठ मनुष्य ‘पापमोचनी एकादशी’ का व्रत करते हैं उनके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं । इसको पढ़ने और सुनने से सहस्र गौदान का फल मिलता है । ब्रह्महत्या, सुवर्ण की चोरी, सुरापान और गुरुपत्नीगमन करनेवाले महापातकी भी इस व्रत को करने से पापमुक्त हो जाते हैं । यह व्रत बहुत पुण्यमय है ।*
🙏🏻 *
          🌞 *~ न्पचांग ~* 🌞
 
🌷 *पापमोचनी एकादशी* 🌷
➡ *19 मार्च 2020 गुरुवार को प्रातः 04:27 से 20 मार्च शुक्रवार को प्रातः 05:59 तक एकादशी है ।*
💥 *विशेष - 20 मार्च शुक्रवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*
🙏🏻 *निर्णयसिन्धु के प्रथम परिच्छेद में एकादशी के निर्णय में 18 भेद कहे गये हैं l*
🙏🏻 *कालहेमाद्रि में मार्कण्डेयजी ने कहा है – जब बहुत वाक्य के विरोध से यदि संदेह हो जाय तो एकादशी का उपवास द्वादशी को ग्रहण करे और त्रयोदशी में पारणा करे ।*
🙏🏻 *पद्म पुराण में आता है कि एकादशी व्रत के निर्णय में सब विवादों में द्वादशी को उपवास तथा त्रयोदशी में पारणा करे ।*
💥 *विशेष ~ अतः इस बार भी शास्त्र अनुसार 20 मार्च को उपवास करें*।


पंचक 21मार्च 2020 सुबह 6बज के 20मिनट से 26मार्च शाम 7बज के 15मिनट तक
एकादशी 19मार्च
प्रदोष 21मार्च
अमावस्या 24मार्च
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पीपल के वृक्ष की सेवा करने से सभी रोगों से मुक्ति मिलती है। रविवार को छोड़कर अन्य सभी दिन सुबह स्नानादि कार्यों से निवृत होकर नियमित रूप से पीपल के वृक्ष पर मीठा जल अर्पित करें अौर उसकी जड़ को छूकर अपने माथे से लगाएं। पुरुष पीपल की 7 परिक्रमा करें, महिलाएं न करें। इसके बाद रोग को दूर करने की प्रार्थना करें, शीघ्र लाभ होगा


मेष - पॉजिटिव - इस समय आपके लिए रचनात्मक अभिव्यक्ति स्वाभाविक है। दूसरों के मनोरंजन के लिए अपनी योजनाओं को बताएं और विचारों को शेयर करें। ध्यान या आध्यात्मिक मार्ग आपको चिंता से राहत पहुंचाएंगे। कड़ी मेहनत करते रहें और परिवार के साथ रोमांस व शानदार पलों के लिए भी समय निकालें।


नेगेटिव - ईमानदार बने रहें, अपनी ताकत पर भरोसा रखें और जिन दुखों या झटकों का आप सामना कर रहें हैं उन्हें दूसरों के साथ शेयर करें। आपकी तनाव और अपमान की भावना यह देख कर कम हो सकती हैं कि आपका साथी आपकी और आपकी सेहत की कितनी देखभाल करता है।


लव - रोमांटिक यात्रा के लिए एक ब्रेक लेकर आप फ्रेश महसूस करेंगे। यह समय रोमांस की ओर अगला कदम बढ़ाने के लिए उपयुक्त है ऐसे में आगे बढ़कर अपने साथी के साथ प्यार की धुन पर झूमें।


व्यवसाय - सफल होने के लिए ज़रूरी है कि आपकी सफल होने की इच्छा, असफल होने के भय से ज्यादा प्रबल हो। किसी क्लास में हिस्सा लेकर अपनी आध्यात्मिक साइड को जाने। इससे आपकी चिंताएं कम होंगी।


स्वास्थ्य - जो लोग ज्यादा देर तक बैठे रहते हैं उन्हें इस समय पीठ से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: एक
वृष - पॉजिटिव - आप अभी भावनात्मक और बौद्धिक स्तर पर बेहतर महसूस कर रहे हैं और अन्य लोग आपकी नेचर और सुखदायक आत्मविश्वास के कारण आपकी कंपनी का आनंद ले रहे हैं। एक यात्रा से आपको अपनी दिनचर्या से ब्रेक मिल सकता है।


नेगेटिव - निर्णय लेते हुए ध्यान रखें। कुछ नए अवसर आपका इंतज़ार कर रहे हैं किंतु इससे पहले आपके लिए सबकुछ छोड़ कर बदलाव के साथ शांति बनाये रखना ज़रूरी है। अचानक हुआ नुकसान या अलगाव आपके तनाव और व्याकुलता का कारण बन सकता हैं। कोई भी जोखिम भरा काम न करें।


लव - अभी जब आप रोमांटिक रिश्तों को बनाने में व्यस्त हैं, कुछ लोग आपके उत्साह को कम करने का प्रयास करेंगे इससे आप दोनों के बीच मतभेद भी हो सकता है।


व्यवसाय - कार्यस्थल में आपके अधिकारी या मालिक आपकी योग्यता को पहचानेंगे और आपको प्रशंसा के साथ-साथ पुरस्कार भी प्राप्त होगा। आज आपके द्वारा उठाया हुआ हर एक कदम आपके लाभ की शुरुआत साबित होगा।


स्वास्थ्य - आपको गाड़ी चलाते समय भी बहुत सावधानी बरतने की जरुरत है। कार चलाते हैं तो सीट बेल्ट अवश्य बांधें। अकस्मात योग है।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: नौ


मिथुन - पॉजिटिव - आप इस समय एक ऐसी स्थिति में हैं जहाँ आप विकास कर रहे हैं -- आर्थिक, व्यक्तिगत और व्यावसायिक रूप से तरक्की कर रहे हैं। आप अपने शांत दिमाग से व्यक्तिगत और पेशेवर मामलों को अच्छे से संभाल लेंगे। प्रतियोगियों के साथ निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा या गपशप की संभावना है।


नेगेटिव - जब आप बौद्धिक और भावनात्मक रूप से विकास करते हैं, तो व्यक्तिगत सम्पर्क आपको लाभ पहुंचा सकते हैं। अपने आत्मविश्वास को कम न होने दें, यही सफलता की कुंजी है। स्थिर रहने के लिए, प्रियजनों के साथ मनोरंजन और किसी खास के साथ रोमांस के लिए समय निकालें।


लव - यह समय अपने संबंधों को समझने और महत्वपूर्ण लोगों पर ध्यान देने का भी है। प्रसिद्ध होने के लिए लोकप्रिय होना ज़रूरी नहीं हैं किंतु आकर्षण का जादू लोगों को आपका प्रशंसक बनाने के लिए काफी है।


व्यवसाय - अभी किसी भी तरह के क़ानूनी मामलों या दुर्घटनाओं को लेकर सतर्क रहें। जीवन का यह चरण आपके पेशेवर जीवन को कई अच्छे और शिक्षा प्रदान करने वाले अनुभवों से नवाजने वाला है।


स्वास्थ्य - हद से ज्यादा एक्सरसाइज करना और उसके अनुसार पर्याप्त भोजन न करना आपको शारीरिक परेशानियां दे सकता है।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: पांच


कर्क -पॉजिटिव - आपका रचनात्मक दृष्टिकोण नई संभावनाओं का कारण बन सकता हैं ताकि सही समय पर सही काम किया जा सके। समाजिक समूह और खेल के आयोजनों का हिस्सा बनने के लिए नेटवर्किंग महत्वपूर्ण हो सकती है। इस वक्त लाभ और यश का मज़ा लें।


नेगेटिव - अभी उस सहकर्मी से मिलें जिसके साथ आपके मतभेद हैं। आपके पास जो भी साधन मौजूद हैं, उनके माध्यम से प्रभावी बातचीत करें, और ध्यान रखें कि आप बोलने से अधिक सुनें। अपनी उस योजना को बढ़ावा देने के लिए भी यह चरण शुभ है जो अभी आपके दिमाग में है।


लव - चिंताओं को छोड़कर इस बात को याद रखें कि बहुत से लोग घर और कार्यस्थल पर आप पर निर्भर करते हैं। अपने साथी से अपनी भावनाओं को व्यक्त अवश्य करें।


व्यवसाय - आपकी ऊर्जा आपको सभी सौदों व कार्यों में अच्छे परिणाम दिलाएगी। जिस काम को आपने शुरू किया हैं उसे आज पूरा अवश्य करें। "सोचें समझें और उसके बाद काम करें" यही आज के दिन का मंत्र है।


स्वास्थ्य - अगर आपके बच्चे हैं तो उनका आपको विशेष ध्यान रखना पड़ेगा क्योंकि उनको पेट से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है, उनकी यह समस्या आपको मानसिक तनाव दे सकती है।


भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: दो
सिंह - पॉजिटिव - आप में से कुछ को भौतिकवाद या किसी अन्य रूप में फायदा हो सकता है। आप सकारात्मक और सुखदायक सौदों का अनुभव करेंगे और आपकी वित्तीय स्थिति आपको पहचान दिलाएगी। ईमेल, टेक्स्ट, फ़ोन और लोगों के साथ मीटिंग नेटवर्किंग का एक अच्छा उपाय है।


नेगेटिव - वर्तमान में एक दुर्घटना या चोट आपकी आर्थिक स्थिति को प्रभावित कर सकती है। कड़ी मेहनत करते रहें और दूसरे लोग आपको नोटिस करेंगे। बहुत से लोग आप पर निर्भर हैं इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले उनके बारे में सोचें। आप प्रयास कर रहें हैं ताकि विकास कर करें।


लव - किसी रहस्य के कारण इस समय आपको आपकी रोमांटिक रिश्ते की शक्ति से समझौता करना पड़ सकता है। ऐसे लोगों के पास रहें जिन्हे आपकी ज़रूरत है।


व्यवसाय - आय के नए स्रोत आपको नई संभावनाएं प्रदान करेंगे। निर्णय लेने में उपाय-कुशल और व्यावहारिक बनें। परेशानियों से राहत पाने और मार्गदर्शन के लिए बुजुर्गों और प्रियजनों की मदद लें।


स्वास्थ्य -आपको कान और छाती से जुड़ी परेशानियों से जूझना पड़ सकता है।


भाग्यशाली रंग: नारंगी, भाग्यशाली अंक: तीन


कन्या - पॉजिटिव - इस समय आप कुछ अप्रत्याशित उतार चढ़ाव का अनुभव कर सकते हैं। चाहे यह बात लम्बे समय से प्रतीक्षित उन्नति की हो या आर्थिक स्थिति से सम्बन्धित हो -- आप में से कुछ इस समय आसमान छूने वाले हैं। इस समय आपके साथ अच्छी चीज़ें हो रही हैं जिससे आगे आपको पहचान और तरक्की मिलेगी।


नेगेटिव - शायद हाल में किसी गतिविधि या अचानक स्थानंतरण के कारण आप स्वयं को एक नए वातावरण में पाएंगे। जिस जगह आप हैं, वो आपको ख़ुशी को प्रभावित कर सकती है, इसलिए जिस भी चीज़ को मरम्मत की ज़रूरी है, उसे करें और अपनी पसंद के अनुसार व्यवस्था करें।


लव - अगर आप अभी किसी प्रतिबद्ध रिश्ते में नहीं हैं, तो अब समय आ गया है विवाह का। अपने क़रीबी लोगों के आस-पास मन की शांति पा कर खुशी प्राप्त हो सकती है।


व्यवसाय - आत्मनिरीक्षण और गहरी भावनाओं की अभिव्यक्ति के लिए आज सही समय है। आप में से कुछ कई मुद्दों को ले कर चिंतित हो सकते है इसलिए आपको यह सलाह दी जाती है कि हमेशा अपने दिल की सुनें।


स्वास्थ्य - आपको आंख से जुड़ी परेशानियों से जूझना पड़ सकता है।


भाग्यशाली रंग: सुनहरा, भाग्यशाली अंक: सात


तुला - पॉजिटिव - आप जरूरतमंद या कमजोर लोगों की मदद करने के इच्छुक हैं। दूसरों की भावनाओं का सम्मान करना आपकी अच्छाई का प्रतीक हैं। इस समय आप नए उत्साह के साथ जीवन में आगे बढ़ रहे हैं और घर व कार्यस्थल दोनों का आनंद ले रहे हैं।


नेगेटिव - क़ानूनी समझौतों या प्रबंधों को अभी हल करने की ज़रूरत है। अपने आप को बदलने के लिए आपको अपनी दिनचर्या में बदलाव लाने के प्रयास करने होंगे, यह बदलाव आपकी रचनात्मकता को भी बाहर लाएंगे। घरेलू मुद्दे अभी आपका अधिकतर समय और ऊर्जा लेंगे जिससे आपकी योजनाएं प्रभावित होंगी।


लव - आप अपने परिवार से सुरक्षा और प्यार की गर्मी की तलाश कर रहे हैं। सुरक्षा की आवश्यकता अब आपका सबसे पहला उद्देश्य है और यह अच्छा विचार है क्योंकि परिवार प्यार का स्रोत है जो आपको हर तरह से सहारा देते हैं।


व्यवसाय - आप अब अपने लक्ष्यों के बारे में विस्तार से सोचेंगे और उन तक पहुँचने की योजना बनाएंगे। लोगों की बातों को सुनने की वजह अपने दिल की सुनें।


स्वास्थ्य - आपकी उम्र 50 से ज्यादा है तो आपको नियमित रुप से डॉक्टर से स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने की सलाह लेनी चाहिए।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: नौ
वृश्चिक - पॉजिटिव - अभी आप अपने दोस्तों, परिवार, सहकर्मियों से विचारों को शेयर करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। आपका अंतर्ज्ञान आपको पेशेवर और व्यक्तिगत दोनों मामलों को अच्छे तरीके से संभालने के लिए प्रेरित करेगा। आप खुश हैं और आपके आस-पास के लोग आपसे खुश हैं।


नेगेटिव - बातचीत करते समय नम्र रहें, खासकर पेशेवर क्षेत्र में। रिस्क लें और कुछ नए या आकर्षक मौक़ों का फायदा उठाये जो आपका इंतज़ार कर रहे हैं। नई विश्वास व्यवस्था में कोई तलाश आपको अपने आध्यात्मिक पक्ष के संपर्क में आने में मदद कर सकती हैं।


लव - इस समय आप किसी संबंध या कनेक्शन के अचानक टूटने वाली परिस्थिति का सामना कर सकते हैं। यह नुकसान आपके दुःख का कारण बन सकता है लेकिन इससे अप्रत्याशित आय की भी संभावना है।


व्यवसाय - आज अपनी जीत का जश्न मनाने का दिन है। अचानक शुभ समाचार या धन प्राप्त हो सकता है। व्यापार सम्बन्धित योजनाएँ और रणनीतियां बनाएँ, प्रयास करें और स्पष्ट रूप से आगे बढ़ें।


स्वास्थ्य - अगर आपको किसी तरह की मानसिक परेशानी है तो आपको नियमित रुप से ध्यान का अभ्यास करना चाहिए।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: पांच


धनु - पॉजिटिव - विकास मौकों का नहीं, बल्कि साथ में काम करने का परिणाम है। यह चरण आपको आसमान की उंचाईयों तक ले कर जाएगा जहाँ आप आर्थिक सुरक्षा के साथ साथ खुशियों को महसूस करेंगे। यह वो समय है सब आप सच्ची देखभाल का मज़ा ले रहे हैं।


नेगेटिव - घर में ख़ुशियाँ आपकी प्राथमिकता है ऐसे में उन लोगों को नज़रअंदाज़ न करें जिन्होंने अतीत में आपकी देखभाल की है। अपने माता-पिता, बुजुर्गों या बच्चों के साथ समय बिताऐं जिन्हे आपकी मदद की ज़रूरत है। एक नया वातावरण आपके कुछ विश्वासों को चुनौती दे सकता है।


लव - यह समय अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने के बारे में विचार करने का है। अभी कोई बड़ा निर्णय न लें। इसके बजाय, अपने पार्टनर के साथ बातचीत करें।


व्यवसाय - अपनी मानसिक शक्तियों और ऊर्जा का सही प्रयोग कर के आप शिखर तक पहुँच सकते हैं। आपको अपनी निर्धारित सीमाओं का ज्ञान है और आप यह भी जानते हैं कि उनका विस्तार किया जा सकता है।


स्वास्थ्य - इस समय आप अपने या किसी क़रीबी व्यक्ति की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं में अधिक समय बिता सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: दो


मकर - पॉजिटिव - आपकी उदारता आपको एक बेहतर इंसान बनाने में सहायता करेगी। आप बेहद उत्साही है और इसी कारण मुश्किल काम को भी आसानी से संभाल लेंगे। आपका बढ़ा हुआ उत्साह आपकी संवेदनशीलता और भावनाओं को भी बढ़ाएगा, जिससे आप सबसे बेहतरीन महसूस करेंगे।


नेगेटिव - आने वाले बदलाव और नए विचारों के लिए तैयार रहें। किसी मरम्मत और निर्माण के लिए किये गए अनुबंध या क़ानूनी समझौते आपके समय और ध्यान पर हावी हो सकते हैं। काम की कठिनाइयों या सौंपे गए अप्रत्याशित कार्य के कारण आपको बैठकों में बुलाया जा सकता है।


लव - इस समय विवाह या अन्य कानूनी व्यवस्था आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं। इस समय आप आकर्षण का केंद्र होने के बावजूद भी भावनात्मक रूप से कमजोर हैं।


व्यवसाय - आपके भ्रमित होने की संभावना है इसलिए आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें। अगर हो सके तो अपने रोजाना के कामों से छुट्टी ले। अपने लक्ष्यों को सेट करें और उन्हें सामान्य रूप से पूरा करने का प्रयास करें।


स्वास्थ्य - अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, तंदुरुस्ती के नए विचारों को खोजें और डॉक्टर या सलाहकारों से मिलें।


भाग्यशाली रंग: मैरून, भाग्यशाली अंक: एक
कुंभ - पॉजिटिव -"परिवार के साथ का बंधन मौत के बाद भी तोडा नहीं जा सकता" और आप इसका मज़ा ले रहे हैं। इस समय अचानक कोई अनर्जित आमदनी प्राप्त होगी। अपने क़रीबी लोगों के साथ खाली समय की सही योजना बनाकर उन्हें दिखाए कि आप उनकी कितनी परवाह करते हैं।


नेगेटिव - आपको मिलने वाले अवसरों में से अधिकतर का पूरा सदुपयोग करें। परिवार के एक सदस्य, शायद एक माता के समान स्त्री की मदद करना अभी आपके लिए सोच से भी अधिक महँगा पड़ेगा। शांति बनाए रखने के लिए वो सब करें जो आप कर सकते हैं।


लव - अपनी भावनाओं को अपने प्रियजनों के साथ बाँटना आपके लिए प्रेरणा का स्त्रोत भी बन सकता है। प्यार और सपनों की कोई सीमा नहीं होती, इसलिए जिसे आप चाहते हैं, जल्द ही उससे अपने प्यार का इजहार करें।


व्यवसाय - बैठकों के लिए अनुबंधों का विश्लेषण करने और नई योजना बनाने की आवश्यकता होगी। घर पर मामलों को नजरअंदाज न करें। जीवन में कुछ पाना हो तो अपने तरीके बदलें, लक्ष्य को नहीं।


स्वास्थ्य - नए अवसर आपका इंतज़ार कर रहे हैं इसलिए इनका पूरा फायदा उठाने के लिए स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करें।


भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: पांच


मीन - पॉजिटिव - अगर आपको दूसरों की मदद करने में ख़ुशी मिलती है तो आपको अपने अच्छे कर्मों के कारण आध्यात्मिक खुशी मिलेगी। आपका काम आपको आंतरिक शांति भी प्रदान करेगा। हो सकता है कि आप घरेलू दिनचर्या में कुछ बदलाव चाहें, जिससे आप अपने परिवार के साथ कुछ मज़ेदार पल गुजार सकते हैं।


नेगेटिव - जोखिम से बचने के लिए आप जो भी चीज खरीदे ,उस पर लिखे गए महीन प्रिंट को अच्छे से पढ़ें। इस समय आपको अपनी टीम में बहुत से लोगों की ज़रूरत हैं। अभी आप आरामदायक महसूस नहीं कर सकते किन्तु आने वाले समय में आपको किसी खास की आवश्यकता पड़ सकती है।


लव - प्रेम खुद जैसे हो वैसे ही रहना और दूसरों में अपनी छवि को ढूँढना है। रोमांटिक पलों में अपनी मजबूती और उत्तेजना को महसूस करें और इन पलों में खो जाएँ।


व्यवसाय - क़ानूनी समझौते या टाई अप आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे बस योजनाओं को सही से प्रयोग में लाएं। अभी धन से जुड़े मामलों को अपने रोमांस से दूर रखें।


स्वास्थ्य -आरोग्य अच्छा रहेगा लेकिन आपको अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है, अपनी व्यस्त दिनचर्या के बीच आपको अपने लिये भी समय अवश्य निकालना चाहिए।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: छ


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 19  को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।


आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  
 
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


  
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  
 
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  
 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है।


विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...