शनिवार, 21 मार्च 2020

ये करो ना जो बाद में ना पड़े रोना

~~*जनता से अपील:-*~~ 


1. किसी से भी हाथ ना मिलाऐ
2. बस व रेल में एसी का त्याग करें
3. नाई की दुकान पर जाने से बचे
4. खांसी व जुकाम वाले लोगो से नियमित दूरी रखें
5. बाहर चाय या अन्य पदार्थ डिस्पोजल में लेवे
6. होटल में रुकते वक्त अपने घर की चदर व कम्बल का इस्तेमाल करें 
7. पेपर सोप व सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें,  हाथ कम से कम 20 सैकंड तक साबुन से मले
8. अपनी आँखों, मुंह व नाक को कम से कम छुए
9. घर पर आते ही नहाये व परिवार के अन्य सदस्यों के सम्पर्क में नहाने के बाद आये 
10. विदेशी लोगों से दूरी बनाये 
11. ठंडी चीजो के सेवन से बचे
12. तुलसी, गिलोय का नियमित सेवन करे
13. 60-65 उम्र वाले लोग घर से बाहर ना निकल।
 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पत्रकार पर फर्जी मुकदमे को लेकर एकजुट हुए पत्रकार, पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम

 *पत्रकारिता की आजादी पर हमला: पुलिस की मनमानी के खिलाफ पत्रकारों का जबरदस्त प्रदर्शन"*    *ककरौली थाने पर जुटे सैकड़ों पत्रकार, फर्जी ...