गुरुवार, 19 मार्च 2020

प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया योगी नेः चेतन चैहान

मुजफ्फरनगर। प्रभारी मंत्री चेतनचैहान ने कहा है कि प्रदेश की योगी सरकार ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का कार्य किया है। समाज के सभी वर्गों के लिए सरकार ने विकास योजनाएं बनाई हैं।
जिला पंचायत सभागार में बीजेपी की यूपी सरकार के 3 साल के कार्यो की जानकारी देते हुए प्रभारी मंत्री चेतन चैहान वही साथ मे राज्यमंत्री विजय कश्यप, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन सतपाल पाल,  खतौली विधायक विक्रम सैनी, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, नमामि गंगे संयोजक वीरपाल निर्वाल,मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल  डीएम सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, सीडीओ आलोक यादव,  सीओ सिटी हरीश भदौरिया, सहित बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने पर प्रदेश में प्रतिव्यक्ति आय बढकर 70419 हो गयी जबकि वर्ष 2014-15 में प्रतिव्यक्ति आय 42267 थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 86 लाख लघु एवं सीमान्त किसानों का 36 हजार करोड़ रूपये का फसली ऋण माफ किया गया है। केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को लागू कर प्रदेश की जनता को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से देश के साढ़े आठ करोड़ परिवारों को निःशुल्क गैस कनैक्शन दिये गये है। प्रदेश में योजना के तहत एक करोड 37 लाख गैस कनैक्शन वितरित किये गये है। प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश में तीस लाख से अधिक आवासों का निर्माण कराया गया है। सौभाग्य योजना में दो करोड 65 लाख निःशुल्क बिजली कनैक्शन वितरित किये गये है। श्री चौहान ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ 74 लाख गरीब परिवारों को पांच लाख रूपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवर उपलब्ध कराया गया है। देश में कुल सात हजार जन औषधी केंद्र खोले गये है ,इनमे बहुत कम मूल्य पर दवा उपलब्ध की जा रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छह करोड 18 लाख किसान पंजीकृत किये गये है। प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना के लिए 50 हजार करोड रूपये स्वीकृत किये गये है। प्रदेश में किसानों को 92 हजार 251 करोड रूपया गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि 17 लाख किसानों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 13600 करोड रूपये का ऋण दिया गया है और साथ ही 27 मंडियों का आधुनिकीकरण कराया गया है। प्रदेश में 20 कृषि विज्ञान केंद्रों की स्थापना की गयी है। महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए 81 मजिस्ट्रेट स्तरीय न्यायालय एवं 81 अपर सत्र न्यायालय गठित किये गये है। अपराधों पर नियंत्रण के लिए 144 नये थाने और 556 नई पुलिस चौकियों का निर्माण कराया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल चलो अभियान में चार करोड 71 लाख से अधिक बच्चों का नामांकन कराया गया है। प्राथमिक विद्यालयों में 45383 अध्यापकों की भर्ती पूर्ण व 69000 की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि यूपी बोर्ड में नकल विहिन परीक्षाएं करायी गयी है। राज्य में 193 नये इंटर कालेज संचालित एवं 55 नये इंटर कालेज की स्वीकृति दी गयी है। उच्च शिक्षा में बालिकाओं को स्नातक तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। राजकीय आईटीआई की संख्या 260 से बढाकर 305 कर दी गयी है। इसके अलावा 24 राजकीय पोलिटैक्निक, चार राजकीय इंजीनियरिंग कालेजों की स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयुष्मान योजना के तहत एक करोड 18 लाख गरीब परिवारों को पांच लाख रूपये तक का चिकित्सा बीमा कवर दिया गया है और 90 लाख 22 हजार 145 लोगों के गोल्डन कार्ड बने है। प्रदेश में 4470 एम्बुलेंस संचालित की जा रही है। मिशन इन्द्रधनुष के तहत शत प्रतिशत बच्चाें का टीकाकरण किया गया है। प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले में मुजफ्फरनगर सदर, खतौली, बुढ़ाना, मीरांपुर में बहुत बड़ी संख्या में विकास कार्य कराये गये है। गांवों में सड़कों का निर्माण, नालों का जाल बिछाया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में दुरस्थ स्थानों तक सड़के बनवायी गयी है। जिले में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पेयजल के लिए पानी की टंकियां बनवायी गयी है। श्री चौहान ने बताया कि विद्युत आपूर्ति सुधारने के लिए नये पावर हाउस बनवाये गये है। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के तहत अब तक 2 लाख 60 हजार से अधिक बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। अल्पसंख्यक महिलाओं को बिना मेहरम हज पर जाने की सूचना दी गयी है। अल्पसंख्यक निर्धन पुत्रियों की शादी के अनुदान के लिए 20 हजार रूपये की सहायता दी जा रही है। उत्तर प्रदेश के सभी जिले खुले में शौच से मुक्त हो गये है। जिलों में गौवंश संरक्षण केंद्र की स्थापना की गयी है ,जिसके लिए 180 करोड का बजट स्वीकृत किया गया है। दुग्ध उत्पादन में उत्तर प्रदेश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना से 23 लाख 76 हजार माताएं लाभान्वित की गयी है। हर जिले में एन्टी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया है। प्रदेश में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए ई-टैण्डरिंग प्रणाली लागू की गयी है। प्रभारी मंत्री ने बताया कि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक नागरिक को सरकारी योजना का लाभ मिले इसके लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाये जा रहे है। कोरोना वारयस के संक्रमण से बचाव के लिए उन्होंने कहा कि नागरिक इससे घबराये नहीं। इसके लिए सभी जिलों के चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड बनाे गये है। यदि किसी व्यक्ति को खासी बुखार आदि की समस्या आती है तो वह तुरंत जिला चिकित्सालय मे चिकित्सकों से मिलकर अपना इलाज करायें । उन्होंने कहा कि इस बीमारी के लिए बचाव ही मुख्य इलाज है। भीडभाड वाले स्थानों पर जाने से बचे। सैनेटाइजर का प्रयोग करे। खांसते और छींकते समय मुंह पर रूमाल रखे। यदि इस तरह छोटी छोटी बातो पर ध्यान दिया जायेगा तो कोरोना से हर हाल में बचाव होगा। मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री श्री चौहान ने गंगा की सफाई के सवाल पर कहा कि प्रयागराज में कुम्भ मेले की उपलब्धि की चर्चा के दौरान के पौराणिक तीर्थ स्थल शुक्रताल मे भी गंगा की धारा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब मे प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि शुक्रताल मे गंगा नही नदी बह रही है। डाक बंगले पर पहुंचे प्रभारी मंत्री चेतन चैहान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, स्वागत करने वालो में बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक तथा अचिंत मित्तल आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

हरियाली तीज विशेष : पंचांग एवँ राशिफल

  🙏🏻हर हर महादेव 🙏🏻 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌤️ *दिनांक - 27 जुलाई 2025* 🌤️ *दिन - रविवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्...