गुरुवार, 19 मार्च 2020

सांई धाम मंदिर में नहीं चढ़ा प्रसाद 


मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस को लेकर सरकार के साथ तमाम स्वयं सेवी ंसंगठनों द्वारा  उठाए गए कदमों से लोगों में इसके प्रति जागरूकता के साथ बाजार में काफी कम लोग नजर आ रहे हैं। प्रबंधन के निर्णय के चलते आज सांई धाम में प्रसाद चढ़ाने का काम भी बंद रहा। 
कोरोना को लेकर जहां स्कूल काॅलेज और कोचिंग सेंटर बंद हैं और शहर का एक मात्र माॅल भी बंद कर दिया गया वहीं सिनेमाघरों पर भी ताले हैं। ऐसे में बाजारों में भी चहल पहल घटी है। बसों और रेलगाडियों में कम लोग नजर आ रहे हैं क्योंकि बेहद जरूरी होने पर ही लोग सफर पर निकल रहे हैं।  पेट्रोल पंपों पर भीड़ कम नजर आ रही है। प्रशासन व अन्य संगठनों के जागरूकता अभियान के बाद लोगों द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से सेनेटाइजर या फिर मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने कल गांधी कालोनी में मिले मामले को लेकर साफ किया है कि उक्त मामले में टेस्ट निगेटिव मिला है, इसके बावजूद एहतियात के तौर पर परिवार को निगरानी में रखा गया है। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...