गुरुवार, 19 मार्च 2020

नोट गिनते समय रहं सावधान


मुजफ्फरनगर। इन दिनों हर तरफ कोरोना वायरस   सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही है। कोरोना से बचाव को लेकर बार-बार हाथ धोने, सेनिटाइजर का प्रयोग करने, खांसते, छीकते समय एक मीटर की दूरी बनाए रखें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने आदि सुझाव दिए जा रहे हैं। तमाम लोग इसे अपना रहे हैं, लेकिन एक सामान्य सी आदत पर अभी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 
वैसे तो हर दिन तमाम लोग नोटों की गिनती करते हैं। नोट तमाम लोगों के हाथ से होकर गुजरते हैं। इससे उन नोटों में संक्रमण के वाहक होते हैं। ऐसे में वायरल इंफेक्शन का खतरा होता है। नोट लंबे समय तक डंप हैं तो नमी के कारण फंगस होने की आशंका भी होती है। क्योंकि आमतौर पर लोग जीप से उंगली को छूकर नोट गिनते हैं। इसलिए इससे संक्रमण फैलने की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। नोट ऐसी चीज है, जिसे हर प्रकार के व्यक्ति छूते हैं। नोट बीमार व्यक्ति के हाथ में भी पहुंचती है। उनसे नोट गिना तो वायरस नोट पर जरूर जीवित रहेंगे। वही नोट दूसरे के हाथ में पहुंचेगा। अगर वह भी जीभ का लार लगा कर नोट गिनेगा तो बीमारी उसे भी हो सकती है। इसके लिए जब भी नोट गिने तो किसी चीज में पानी लेकर इस्तेमाल करें। अगर हाथ से छुए तो तुरंत सेनिटाइजर से हाथ साफ कर लें, या साबुन से हाथ धो लें।
बैंक, पोस्ट ऑफिस या सामान्य कामकाज के दौरान अपने नोट गिनने की आदत पर गौर नहीं करते। तमाम लोग हाथ से नोट की गड्डी को पकड़ कर दूसरे हाथ की उंगली अपनी जीभ पर बार-बार लगा लेते हैं। यह आदत न केवल संक्रमित कर सकती है, बल्कि पेट में इंफेक्शन पैदा कर सकती है। डॉक्टरों ने लोगों को इससे बचान की नसीहत दी है।  


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बच्चे के अपहरण की सूचना पर दौडी पुलिस, खबर निकली झूठी

मुजफ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र के कम्हैड़ा गांव से बच्चे के अपहरण की झूठी खबर व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हुई। जांच में पता चला कि बच्चा अप...