मुजफ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र के कम्हैड़ा गांव से बच्चे के अपहरण की झूठी खबर व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हुई। जांच में पता चला कि बच्चा अपने पिता के साथ ही गया था और सुरक्षित है। अफवाह फैलाने पर पुलिस ने नूर मोहम्मद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ने अपील की है कि भ्रामक खबरें न फैलाएं, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। व्हाटसएप के विभिन्न ग्रुपों में एक खबर प्रसारित हुई जिसमें लिखा गया कि थानाक्षेत्र ककरौली के अन्तर्गत ग्राम कम्हैडा से 02 मोटरसाईकिल सवारों के द्वारा बच्चे का अपहरण कर लिया गया है। इस खबर पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारीगण द्वारा संबंधित को सघन चैकिंग अभियान चलाने तथा आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष ककरौली श्री जोगेन्द्र सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे तथा जांच की तो पता चला कि ग्राम कम्हैडा में एक बच्चा अपने घर के बाहर धूप में खेल रहा था। बच्चे के पिता अपने 01 मित्र के साथ मोटरसाईकिल पर आये तथा बच्चे को धूप में खेलने से रोकने के लिये मोटरसाईकिल पर बैठाकर अपने साथ ले गये थे तथा कुछ समय पश्चात अपने घर वापस आ गये।* बच्चा अपने परिजनों के पास सकुशल घर पर मिला। बच्चे के अपहरण जैसी कोई घटना घटित नही हुई थी। सोशल मीडिया पर इस प्रकार की मिथ्या व भ्रामक खबर से लोगों में आक्रोश की स्थिति उत्पन्न हुई तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति का भी खतरा उत्पन्न हुआ। थाना ककरौली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर मिथ्या व भ्रामक खबर प्रसारित करने वाले नूर मौहम्मद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध थाना ककरौली पर मु0अ0सं0- 113/2025 धारा 353(2) बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सभी से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक या मिथ्या खबर प्रसारित ना करें इन खबरों से कानून व्यवस्था की स्थिति को खतरा हो सकता है। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की सतत निगरानी की जा रही है, ऐसा कृत्य करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें