मंगलवार, 29 जुलाई 2025

कांवड़ियों की बस और ट्रक की टक्कर में 18 की मौत व 20 घायल


देवघर। भीषण सड़क हादसे में कांवड़ियों की बस और ट्रक की टक्कर में 18 की मौत व 20 घायल हो गए ।

 झारखंड के देवघर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। नाग पंचमी के दिन जहां भक्त भोलेनाथ के दर्शन के लिए उमड़ रहे थे, वहीं कांवड़ यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं के साथ एक भीषण हादसा हो गया। श्रद्धा और आस्था से भरी बस की एक तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें अब तक 18 कांवड़ियों की मौके पर मौत हो चुकी है और 20 से अधिक घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज गति से आ रही थी, और सामने से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। 

वही स्थानीय प्रशासन और एंबुलेंस सेवाएं मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया गया। झारखंड के मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पत्रकार पर फर्जी मुकदमे को लेकर एकजुट हुए पत्रकार, पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम

 *पत्रकारिता की आजादी पर हमला: पुलिस की मनमानी के खिलाफ पत्रकारों का जबरदस्त प्रदर्शन"*    *ककरौली थाने पर जुटे सैकड़ों पत्रकार, फर्जी ...