शनिवार, 21 मार्च 2020

कोरोना वायरस के खात्में के लिए जागरूकता अभियान 


मुजफफरनगर। भोपा रोड स्थित एस0डी0 कॅालेज आॅफ फार्मेसी एडं वोकेशनल स्टडीज एवं रेडियो एस0डी0 90.8 एफ0एम0 के संयुक्त प्रयासों से विश्वव्यापी  कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आज  चार दिवसीय अभियान जिसका शीर्षक हैन्डवाॅश करो ना !! के अन्र्तगत तृतीय दिवस पर शहर के मुख्य स्थानो पर जनता के मध्य जाकर उन्हंे हैन्डवाॅश द्वारा सैनिटाईजेसन करके किया गया। डी0पी0ओ0 भारत स्वच्छता अभियान बलजीत सिंह, रेडियो एस0डी0 90.8 एफ0एम.0 के निदेशक डा0 सिद्धार्थ शर्मा, एस0डी0 कॅालेज आॅफ फार्मेसी एडं वोकेशनल स्टडीज के निदेशक डा0 अरविन्द कुमार आदि ने आज के कार्यक्रम की शुरूआत करके टीम को रवाना किया। इस अभियान में आज जनपद मुजफफरनगर के दो मुख्य स्थानों मुजफ्फरनगर रोड़वेज बस स्टेशन व मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन और नगर पंचायत शाहपुर व नगर पंचायत बुढ़ाना पर सैनिटाईजर द्वारा हैन्डवाॅश करवाया गया। 
डी0पी0ओ0 भारत स्वच्छता अभियान बलजीत सिंह ने कहा कि आज हमने एस0डी0 काॅलेज आॅफ फार्मेसी व रेडियो एस0डी0 90.8 एफ0एम0 की टीम के साथ नगर पंचायत शाहपुर व नगर पंचायत बुढ़ाना के मुख्य स्थानों पर सैनिटाईजर द्वारा हैन्डवाॅश करवाया। नगर पंचायत शाहपुर में चेयरमैन प्रमोद सैनी, अधिशासी अधिकारी सुधीर मिश्रा, एस0एच0ओ0 और व्यापार मंडल ने साथ मिलकर कोरोना को मार भगाने में सहयोग दिया। नगर पंचायत बुढाना में एस0डी0एम0 कुमार भुपेन्द्र, अधिशासी अधिकारी ओमगिरि, सी0ओ0 ने प्राईवेट वाहनो की सवारियांे को सैनिटाईजर द्वारा हैन्डवाॅश करवाया। 
 रेडियो एस0डी0 90.8 एफ0एम.0 के निदेशक डा0 सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि महामारी का रूप धारण करने वाली इस गंभीर बीमारी से डरना नहीं है अपितु इस महामारी से लड़कर दूर भगाना है तथा सरकार ने कोरोना को लेकर कई कदम उठाये है जिसको सभी लोगों को समझना चाहिए उन्होनें ये भी कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सब देश की सरकार के साथ है। उन्होंने बताया कि जब स्वास्थ सम्बन्धी बड़ी चुनौतिया हमारे सामने है तो लोगो को पर्यटन स्थल, म्यूजियम, मल्टीप्लेक्स और भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए व भारत सरकार की योजना के अनुसार डिजिटल लेन-देन करना चाहिए। 
एस0डी0 कॅालेज आॅफ फार्मेसी एडं वोकेशनल स्टडीज के निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने कहा कि डाक्टर, फार्मासिस्ट, दवा व्यापारी व नर्सिग स्टाफ आदि की इन गंभीर परिस्थितियो में आगेे बढ़कर जिम्मेदारियो का निर्वाहन करना चाहिए। कोरोना वायरस संक्रमित कोशिका पलक झपकते ही सैंेकड़ो-हजारों में गुणित होने लगती है। इस तरह बीमार व्यक्ति की छींक या खांसी से निकली बूंदें अपनी जद में आए लोगों को अपनी चपेट में ले लेती है इसलिए हमें मुंह को मास्क लगाकर ढकना चाहिए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्देशित एडवाइजरी का पालन करे जोकि ूूूण्उवीूिण्हवअण्पद नामक वेबसाईट पर उपलब्ध है, हर चार घण्टे बाद अपडेट हो रही है और अफवाहो को न फैलाये और न ही ध्यान दे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं प्रवक्ता डा0 क्षितिज अग्रवाल, विमल कुमार भारती, आसिफ, प्रवीन, ईशान अग्रवाल, चारू भारती, शुंभागी गोयल, पल्लवी, राबिया, आर0जे0 सानू, आर0जे0 कबीर, आर0जे0 नंदिनी, आर0जे0 शिखा, सिमरन, अक्षी, गुलशन, आशीष, सोनू कुमार, राहुल, अतुल, सुबोघ कुमार, विनय कुमार, रोहित, विकास कुमार, आरिफ, अमित अंकित आदि रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पत्रकार पर फर्जी मुकदमे को लेकर एकजुट हुए पत्रकार, पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम

 *पत्रकारिता की आजादी पर हमला: पुलिस की मनमानी के खिलाफ पत्रकारों का जबरदस्त प्रदर्शन"*    *ककरौली थाने पर जुटे सैकड़ों पत्रकार, फर्जी ...