मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रविवार को जनता कफ्र्यू और देश के कई हिस्सों में लाॅक डाउन के कारण बाजार बंद रहने की अफवाह पर लोगों के घरेलू सामान की खरीदारी के लिए बाजार में उतरने के कारण दुकानों पर भीड भाड नजर आई। ऐसे में अनेक चीजों के दाम बाजार में बढ गए। खासतौर से आगामी नवरात्र को देखते हुए आलू के दाम तेजी से बढे हैं। हालांकि प्रशासन ने साफ किया है कि जिले में खाद्य पदार्थों की कोई कमी नहीं है और जमाखोरी या मुनाफाखोरी करने वालों पर प्रशासन की नजर है। जिलाधिकारी ने लोगों से ऐहतियात के तौर पर जनता कफ्र्यू का पालन करने तथा किसी भी प्रकार की अफवाहांे में ना आने की अपील की है। इस बीच आज शहर में रोडवेज बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा नजर आया और रेलवे स्टेशन पर भी सूनापन दिखा।
कोरोना को लेकर देश के कई हिस्सों में दहशत के बीच प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को सुबह सात से रात नौ बजे तक के जनता कफ्र्यू के ऐलान के बाद जिले में तमाम संगठन इसके समर्थन में आगे आए हैं। इन संगठनों ने लोगों से जनता कफ्र्यू का पालन करने की अपील की है। उधर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा है कि जनता कफ्र्यू का पालन स्वैच्छिक है, लेकिन देश और समाज के व्यापक हित में इसका पालन सबको करना चाहिए। इसका उद्देश्य केवल कोरोना के संक्रमण को ब्रेक करना है। ऐसे में उन्होंने तमाम संगठनों से भी लोगों को इसका परिपालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की है। उन्हांेने बताया कि जिले मंे कोरोना को लेकर लोगों को सिपाही की तरह प्रधानमंत्री की अपील पर सहयोग करना चाहिए, ताकि इसके आगे विषम परिस्थितियां ना पैदा हों। सेनेटाइजर व मास्क का प्रयोग करना, सामाजिक दूरी बनाये रखना, हाथ मिलाने के बजाय दूर से नमस्ते करना तथा भीड से बचना इसके लिए अधिक जरूरी है।
दूसरी ओर बाजार में इसे लेकर अफरातफरी का माहौल नजर आया। व्यापारी नेता संजय मित्तल का कहना है कि सरकार की ओर से किसी मंडी या बाजार को बंद करने का कोई निदेर्श नहीं है, लेकिन स्वेछा से व्यापारी जनता कफ्र्यू के दौरान बाजार बंद रखेंगे। यह एक दिन के लिए है। ऐसे में किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि तमाम अफवाहों के चलते लोगों ने दोगुना-तिगुना समान खरीदकर घर में जमा करना शुरू कर दिया है। ज्यादातर लोगों ने सब्जियां खरीदी तो इसके चलते बाजार में सब्जियों के दाम बढ गए। एक आलू के दुकानदार ने बताया, कल से हमारे यहां भीड़ ज्यादा बढ़ी है। जो ग्राहक दो-तीन किलो आलू ले जाते थे, वे आज 10 किलो ले जा रहे हैं। इसका कारण आने वाले नवरात्र हैं। वहीं राशन की दुकानों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। अफवाह के कारण सब्जी के दाम भी बढ़े हुए हैं, लेकिन लोग मजबूरी में महंगा होने पर भी ज्यादा सामान खरीद रहे हैं। दाल मंडी में अपेक्षाकृत अच्छी खासी भीड़ नजर आई। दुकानें बंद करने का कोई आदेश तो नहीं आया है, फिर भी कुछ दुकानदार भीड़-भाड़ से बचने के लिए एहतियातन दुकान नहीं खोल रहे हैं।
कोरोना वायरस के बचने के लिए गुड मंडी, सराफा बाजार तथा अन्य ऐसोसिएशनों ने रविवार को भी बंद रहेंगे। दोनों जगह के कारोबारियों ने संक्रमण न फैले, इसको लेकर बाजार बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं, रविवार को होने वाली जनता कफ्र्यू के समर्थन में सभी कारोबारियों ने अपनी-अपनीं दुकानें बंद रखने का ऐलान किया गया है। कारोबारियों ने बताया कि अब दुकान सोमवार को खुलेगी।
शनिवार, 21 मार्च 2020
जनता कफ्र्यू मंे बंद रहेंगे बाजार, संस्थान , बसें व रेलगाडियां
Featured Post
मुजफ्फरनगर पत्रकार पर फर्जी मुकदमे को लेकर एकजुट हुए पत्रकार, पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम
*पत्रकारिता की आजादी पर हमला: पुलिस की मनमानी के खिलाफ पत्रकारों का जबरदस्त प्रदर्शन"* *ककरौली थाने पर जुटे सैकड़ों पत्रकार, फर्जी ...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें