मुज़फ्फरनगर । कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनपद के समस्त बस अड्डों ,व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) मुजफ्फरनगर के मीडिया पार्टनर SD FM 90.8 एवं एसडी फार्मेसी के द्वारा आज रोडवेज बस स्टेंड ,नईं मंडी चौड़ी गली, जानसठ व भोपा बस स्टेंड पर लोगो को जागरूक किया एवं सैकडो यात्रियों एवं राहगीरों के सैनिटाइजर से हाथ धूलवाये गये ! जिसमे मुख्य रूप से स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिह , ब्रांड एम्बेसडर सरदार बलजीत सिंह सभासद विपुल भटनागर , विकास गुप्ता,सुनील शर्मा एवं एंटी करप्शन के कप्तान सिंह नागपाल व रेडियो एफएम के आरजे कबीर,सानू,एसडी फार्मेसी की टीम आदि लोगो ने आमजन को जागरूक किया !
स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिँह निम्न बातों पर विशेष धयान रखने की बाते आमजन को बतायी ! सभी आमजन को बचाव हेतु साफ सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है । नियमित रूप से हाथ धोना, सेनिटाईजर का प्रयोग करना, नियमित दूरी बना कर बात करना एवं हाथ न मिलना इत्यादि जरूरी चीज़ें बताई जा रही है। कहीं भी भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें अन्यथा मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करें। सभी व्यापारिक कर्मचारियो को समझाया जा रहा है कि पूर्ण रूप से ध्यान रखते हुए डयूटी करें। लापरवाही स्वयं के लिए व अन्य लोगो के लिए हानिकारक हो सकती है। कोरोना से डरने की नहीं जागरूक होने की जरूरत है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें