मुजफ्फरनगर। नगर पालिका कन्या इंटर कालेज में फीस घोटाले की दोबारा जांच कराकर स्टेनो गोपाल त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने ईओ के प्रति कड़ी नाराजगी जताई है। पालिकाध्यक्ष ने इस मामले में ईओ को तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा अधिनियम में ईओ को रिपोर्ट दर्ज कराने का कोई अधिकार नहीं है। ईओ ने राजनीति के तहत 17 मार्च को रात्रि 1.55 बजे रिपोर्ट दर्ज कराई है। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने बताया कि स्टेनो गोपाल त्यागी की कई वर्ष पूर्व तत्कालीन पालिकाध्यक्ष/प्रबंधक कालेज व ईओ अजीत कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति ने जांच की थी। समिति द्वारा प्रस्तुत जांचाख्या एवं परीक्षणोपरांत की गई संस्तुति के आधार पर समक्ष अधिकारी तत्कालीन पालिकाध्यक्ष/ कालेज प्रबंधक द्वारा प्रकरण में कई वर्ष पूर्व निक्षेपित किया गया था, लेकिन निक्षेपित प्रकरण में ईओ का अधिकार न होते हुए और मेरे संज्ञान में लाए बगैर तथा स्वीकृति प्राप्त किए बिना ही गोपाल त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि ईओ की शिक्षा अधिनियम में कोई भूमिका ही नहीं है तो इस प्रकरण की कार्रवाई खेदजनक व आपत्तिजनक है। ईओ नगर पालिका के कार्य को प्रभावित कर रहे है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। “नगर पालिका स्टेनो गोपाल त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट जिला प्रशासन के निर्देश पर कराई गई है। मेरे द्वारा नगर पालिका का कोई भी कार्य प्रभावित नहीं किया जा रहा है।” विनय कुमार मणि त्रिपाठी, ईओ
शनिवार, 21 मार्च 2020
स्टेनो के खिलाफ रिपोर्ट पर पालिकाध्यक्ष ने ईओ के प्रति कड़ी नाराजगी जताई
Featured Post
मुजफ्फरनगर पत्रकार पर फर्जी मुकदमे को लेकर एकजुट हुए पत्रकार, पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम
*पत्रकारिता की आजादी पर हमला: पुलिस की मनमानी के खिलाफ पत्रकारों का जबरदस्त प्रदर्शन"* *ककरौली थाने पर जुटे सैकड़ों पत्रकार, फर्जी ...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें