मंगलवार, 24 मार्च 2020

राकेश टिकैत ने किसानो को किया सावधान

मुज़फ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन ने कोरोना के चलते सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी किया है कि वे सावधानी बरतें । भारतीय किसान यूनियन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया जाता  है कि वर्तमान हालत मैं कोरोना वायरस दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है।
 भारतीय किसान यूनियन गांव, गरीब, किसान से जुड़ा संगठन है ।आपका नैतिक दायित्व है कि संकट की इस घड़ी में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, मुनादी के माध्यम से इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाए कि यह ऐसी महामारी है जो व्यक्ति से व्यक्ति में फैलती है। सभी कार्यकर्ता गांव में लोक डाउन का पालन कराने हेतु समितिया गठित कर प्रशासनिक सहयोग ले ।लोगों को समझाएं कि इस बीमारी का उन्नत चिकित्सा वाले यूरोपीय देश भी कोई निदान नहीं खोज सके हैं। इसका बचाव ही मात्र इलाज है।  
*घर में रहे, खुश रहें, स्वस्थ रहें, मस्त रहें*
 इसी संदेश के साथ आप अपने कर्तव्यों का घर में रहकर निर्वाहन करे। चौधरी राकेश टिकैत प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन ने यह बयान जारी किया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...