सोमवार, 23 मार्च 2020

महिलाओं को लगा दिया एक्सपायर डेट इंजेक्शन

मुजफ्फरनगर। खतौली में दयालपुरम स्थित नर्सिंग होम पर कम्पाउंडर द्वारा दो महिलाओं को एक्सपार डेट का इंजेक्शन लगाए जाने पर परिजनों ने जमकर हंगामा ेकिया।
दयालपुरम स्थित शर्मा मेडिकल स्टोर पर गांव ताजपुर निवासी रेखा व मंजू बीमारी के चलते पिछले दिनों उपचार के लिए पहुंची थी। वहां मौजूद एक कम्पाउंडर ने दोनों महिलाओं को एक-एक इंजेक्शन लगा दिया। जबकि एक महिला को घर ले जाकर दूसरा इंजेक्शन लगाने की बात कही। अगले दिन महिला इंजेक्शन लेकर गांव में स्थित एक चिकित्सक के पास पहुंची। इंजेक्शन देखते ही चिकित्सक ने बताया कि इंजेक्शन डेट एक्सपायर हो चुकी है।  महिलाओं की हालत बिगडऩे पर दूसरे चिकित्सक से उसका उपचार कराया गया। पीडि़त महिलाओं के परिजनों ने आरोपी कम्पाउंडर के विरूद्व तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

यूपी मुजफ्फरनगर सहित 37 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी

लखनऊ। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में तेज बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।  सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाज़ियाबा...