सोमवार, 23 मार्च 2020

अफवाह या झूठे मैसेज फारवर्ड ना करें

मुजफ्फरनगर। कोरोना को लेकर तमाम अफवाहों के बीच पुलिस ने हिदायत दी है कि कोरोना वायरस से सम्बंधित किसी भी ऐसी खबर अथवा व्हाट्सएप्प, फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया के मैसेज पर बिना वेरीफाई किये न तो विश्वास करें ना ही उसे फारवर्ड करें।   किसी भी तरह की अफवाह या झूठे मैसेज को फारवर्ड करना या फैलाना कानूनी अपराध है। बिना सही जानकारी लिए उसको सोशल मीडिया पर बिल्कुल भी फारवर्ड न करें। 
जिले के सभी लोगों से  अनुरोध है कि जिले में जो भी अफवाहें चल रही हैं, वह पूरी तरह अफवाह है, किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें, कहीं भी कोई घटना नहीं हुई है। एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें, अफवाह ना फैलाएं बल्कि अफवाहों को रोकने में मदद करें आज रात से जो भी अलग-अलग जगहों से अफवाह है उठ रही है ,उन पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें जिला पूरी तरह से सुरक्षित है। कहीं भी कोई किसी तरह की घटना नहीं हुई है लोगों को समझाएं की अफवाह फैलाना बहुत बड़ा अपराध है इससे बचे, सभी नगरवासी जिम्मेदार नागरिक होने का परिजय दे।
इस बीच जिलाधिकारी नेे आदेश दिए हैं कि कोई भी व्यापारी खाद्य पदार्थों का ओवर रेटिंग नहीं करेगा तथा जमाखोरी भी नहीं करेगा अगर ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...