सोमवार, 23 मार्च 2020

 लॉकडाउन खत्म पर रहें सतर्क


मुजफ्फरनगर। रविवार को एक दिन में तीन मौतें, कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते कहर की वजह से जिले में किया गया लाॅक डाउन अब वापस ले लिया गया है।,आज सुबह से शहर में जिंदगी सामान्य हो गई। इसके बावजूद शहर व जिले के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। पंजाब में लाॅक डाउन विफल होने के बाद कफ्र्यू लगाना पडा। ऐसे में जिले के लोगों का दायित्व है कि अभी भी भले लाॅकडाउन ना हो, अधिक भीड एकत्र ना करें। सामाजिक दूरी बनाए रखे। बिना जरूरत इधर उधर ना घूमें और सेनेटाइजन का इस्तेमाल करें। कहीं ऐसा ना हो कि फिर से शहर को लाॅक डाउन या कफ्र्यू के हालात में जाना पडे। लाॅक डाउन के चलते लगभग  पूरा भारत मानों बंद है। 75 जिलों में केंद्र ने लॉकडाउन किया, इसके बाद दिल्ली, बंगाल, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र की राज्यों सरकारों ने भी सावधानी बरतते हुए 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया। बावजूद इसके लोग इसका पालन नहीं कर रहे। इसे देखते हुए अब मोदी ने सख्त ऐक्शन के निर्देश दिए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...