सोमवार, 23 मार्च 2020

पुलिस अब व्हाट्सएप्प पर शिकायत दर्ज करेगी


मुजफ्फरनगर। जिले में पुलिस अब घर बैठे  व्हाट्सएप्प पर शिकायत दर्ज करेगी।
एसएसपी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु पुलिस द्वारा आप सभी को अपने घरों में रहने हेतु लगातार अपील की  जा रही है।  यदि जनपद के किसी भी व्यक्ति की कोई भी समस्याध्शिकायत है और उसे आप किसी भी अधिकारीध्थाना स्तर तक  पहुंचाना चाहते है, तो  अब आपको थाने पर या किसी भी अधिकारी के ऑफिस आने की आवश्यकता नहीं है, आप सभी पुलिस द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नम्बर (9690112112) पर ॅींजेंचच पर अपने प्रार्थना पत्र की फोटो खींच कर भेज  दे।
 आपके द्वारा की गयी शिकायत का तत्काल संज्ञान लेकर सम्बंधित थाने को और सम्बंधित पुलिस अधीक्षकोंध्क्षेत्राधिकारिओं के पास पहुंचा कर थाना स्तर से उसकी कार्यवाही सुनिश्चित कराई  जाएगी तथा  आपसे फोन पर बात कर आपकी समस्या की जानकारी भी ली जाएगी और उसका निस्तारण भी  कराया जायेगा
  कोरोना वायरस से बचाव के लिए आप सभी अपने घर रहे और कोई भी समस्याध्शिकायत है तो हेल्पलाइन नम्बर (9690112112) पर व्हाट्सअप करे । 
  इस नंबर पर समस्या आने पर नीचे  दिए गए नंबरों पर भी आप अपनी शिकयत व्हाट्सअप कर  सकते है 


1-9454400314------(SSP ZUF)
2-9454401127-----(SP CITY ZUF)
3-9454401128-----(SPRA ZUF)
4-9454401610-----( CO CITY)
5-9454458179-----(CO NAI MANDI)
6-9454401612-----(CO SADAR)
7-9454401611----(CO KHATAULI)
8-9454401613-----(CO JANSATH)
9-9454458180-----(CO BHOPA)
10-9454401615---(CO BUDHANA
11-9454458181---(CO FUGANA)


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...