मंगलवार, 30 जून 2020

यू पी स्टील में लॉक डाउन से हज़ारों लोगों की रोजी-रोटी पर संकट

मुजफ्फरनगर। यूपी स्टील कारखाने में लाख डाउन कर दिया गया है। कारखाने का संचालन करने वाली कंपनी इस्जैक हैवी इंजीनियंरिंग के प्रबंधक ने इस संबंध में डीएम को पत्र लिख दिया है। पत्र में कहा गया है कि यूनियन के लोगों के साथ कुछ बाहरी तत्व प्रतिदिन यहां अराजकता फैला रहे हैं, जिसके चलते प्रबंध तंत्र कारखाना चलाने की स्थिति में नहीं है।


डीएम को लिखे पत्र में कहा गया कि हमारे कारखाने में स्थायी श्रमिक यूनियन के पदाधिकारी बाहरी व्यक्तियों को कारखाने में बुलाकर कारखाना प्रबंधन के साथ लगातार अभद्रता कर रहे हैं। कारखाने में औद्योगिक शांति को पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया गया है। प्रबंधन के दिशा निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। कंपनी में तैनात सुरक्षा कर्मियों के साथ प्रतिदिन गाली गलौज की जा रही है। उत्पादन प्रक्रिया को बाधित किया जा रहा है। अनेक बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसी स्थिति में कारखाने का संचालन संभव नहीं हैं। 30 जून से सभी प्रकार की गतिविधियां बंद कर दी जाएगी। कंपनी के एके सिंह ने बताया कि जो हालात बने हैं और प्रशासन का सहयोग नहीं मिल रहा है, ऐसे में कारखाना बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।


चीनी समान पर आयात शुल्क बढ़ाया

 


नई दिल्ली। भारत ने हाल के दिनों में घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने व आयात पर निर्भरता कम करने के लिए चीन से आने वाली वस्तुओं की गुणवत्ता जांच के मानकों को सख्त किया है और कई वस्तुओं पर आयात शुल्क भी बढ़ाया है। बिजली मंत्री आरके सिंह ने बताया कि नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने पहली अप्रैल से कुछ सौर ऊर्जा उपकरणों के आयात पर सीमा शुल्क लगाने का प्रस्ताव दिया है। 


केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मंत्रालय ने अगस्त से सोलर मॉड्यूल पर 25 फीसद सीमा शुल्क लगाने का प्रस्ताव दिया है। अप्रैल, 2022 तक इसे 40 फीसद किया जा सकता है। सौर सेल और सौर इंवर्टर पर भी सीमा शुल्क का प्रस्ताव है। भारत में आने वाले सोलर मॉड्यूल में 80 फीसद हिस्सेदारी चीन की है। अभी चीन और मलेशिया से इनके आयात पर 15 फीसद सेफगार्ड ड्यूटी लगाई गई है और यह ड्यूटी जुलाई में समाप्त हो जाएगी।


ग्रह मंत्रालय के आदेश ताक पर : कल से हर हाल में खुलेंगे स्कूल : बीएसए

टीआर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर । बेसिक शिक्षा अधिकारी के मुताबिक कल से ज़िले में बेसिक के सभी स्कूल उनके पूर्व आदेशों के हिसाब से खुलेंगे। बीएसए राम सागर त्रिपाठी ने बताया कि स्कूल प्रातः 8 बजे से 1 बजे तक खुलेंगे जिसमे शिक्षकों को दिए गए कार्य पूर्ण कराने होंगे जिनमे शारदा योजना में 6 वर्ष से बड़े बच्चों का प्रवेश, बच्चों तक किताब पहुँचाना,यूनिफार्म बनवाना आदि काम करने होंगे।


नई मंडी थाना क्षेत्र में आज लगा घटनाओं का अंबार, 35 वर्षीय महिला ने पंखे से लटक कर दी जान

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l 35 वर्षीय महिला ने पंखे से लकटकर जीवन लीला की समाप्त


घर पर अकेली 35 वर्षीय सुनीता ने मौत को लगाया गले


परिजनों में मचा कोहराम


आत्मा हत्या के कारणों का नही चला पता


सूचना पर पहुची पुलिस जांच में जुटी 


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा


थाना नई मंडी क्षेत्र के कुकड़ा का मामला


आज कई घटनाओ से थर्राया जनपद दोपहर में मंडी क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट ओर एक व्यक्ति की पीट कर हत्या की हो चुकी है घटना


कल सुबह 6 से शाम 6 तक विद्युत सप्लाई रहेगी पूर्णतः बाधित

मुजफ्फरनगर। जनपद में बुधवार को जौली रोड तथा भोपा रोड पर 33 केवी की लाइन के मेंटेनेंस के कार्य के चलते सुबह 6ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक कुछ क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। मखियाली बिजली उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर विकास मिश्रा के अनुसार 1 जुलाई को जौली रोड तथा भोपा रोड पर 33 केवी लाइन का मेंटेनेंस कार्य कराया जाएगा। मेंटेनेंस कार्य सुबह 6ः00 बजे से शुरू होकर शाम 6ः00 बजे तक चलेगा, जिसके कारण बिजली उपकेंद्र मखियाली, भोपा रोड, जौली रोड व जानसठ रोड के उप केंद्र तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


जिला सूचना कार्यालय के मददगार कृष्णपाल को सेवानिवृति पर दी गई भावभीनी विदाई

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l मद्दगार  कृष्णपाल आज अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हो गये, मद्दगार  कृष्णपाल को जिला सूचना कार्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा माल्यार्पण व उपहार देकर उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। कृष्णपाल का कार्यकाल जनपद मे लगभग 35 वर्ष तक रहा। आज उनकी सेवानिवृत्ति पर सूचना कार्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा उनके कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। कृष्णपाल की सेवानिवृत्ति पर समस्त स्टाफ द्वारा उनको उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी गई। इस अवसर पर जिला सूचना कार्यालय से अनमोल त्यागी, विनोद अरोडा, राजीव कुमार व रजनी रानी आदि उपस्थित थे। 


                              


बुढ़ाना में कोरोंना से स्वर्णकार की मौत

मुजफ्फरनगर l जिले में 1 दिन में आज दूसरी मौत कोरोना से हुई बुढ़ाना के मोहल्ला मरदगान निवासी 72 वर्ष स्वर्णकार कोरोना से पीड़ित था जिसकी मौत आज दोपहर हो गई जिसके भी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है मगर सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि मेरठ में एडमिट था जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई


मीडिया प्रबंधन पर vebinar में चर्चा


मुजफ्फरनगर l श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज में शैक्षिक संस्थानों में आतंरिक गुणवत्ता योजना का निष्पादन विषय पर दो सप्ताह तक चलने वाली आॅनलाईन कार्यशाला के छठवे दिन की कार्यशाला में मुख्य वक्ता एवं कार्यक्रम संयोजक के रूप पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने मीडिया प्रबंधन एवं पब्लिसिटी विषय पर पावर पाइंट प्रस्तुतिकरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम गल्र्स कालेज की अध्यक्ष आभा कुलश्रेष्ठ ने की । इसी क्रम मे श्रीराम गल्र्स कालेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान ने फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी तथा श्रीराम गल्र्स काॅलेज की डीन डा0 श्वेता राठी ने संस्थान में ड्रेस कोड एवं आई-डी कार्ड विषय पर उनके महत्व, उददेश्य एवं सुगम क्रियान्वयन एवं योजना को पावर पाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विस्तार से समझाया। 


आज के मुख्य अतिथि के रूप में डा0 प्रगति सैक्सेना, डीन हीरैंक बिजनेस स्कूल नोएडा उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रबंधन एवं पब्लिसिटी विषय पर विचार व्यक्त करते हुये उन्होंने किसी भी शैक्षिक संस्थान में बदलते दौर एवं प्रचार के तरीको की बात करते हुये डिजिटल मार्केटिंग के बढ़ते प्रभाव पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में प्रचार एक चुनौती पूर्ण प्रक्रिया है। जिसके लिये शैक्षिक संस्थानों को अलग-अलग प्रचार तकनीकों का प्रयोग करना बेहद जरूरी है। वर्तमान दौर में सोशल मीडिया, इंटरनेट, मोबाइल ऐप, सर्च इंजन, आनलाईन बैनर के माध्यम से जहाॅं संस्थान की छवि को और भी सकारात्मक एवं प्रभावी बनाने में सहायक है वही टयूटर, लिंकडीन, यू-टूब, स्नैप चैट, फेस बुक के माध्यम से संस्थान की गतिविधियों एवं नीतियों को तेजी से प्रसारित एवं प्रचालित किया जाना सम्भव हो गया है। उन्होने कहा कि संस्थानों को अपने यहाॅं आधुनिक तकनीकों के माध्यम से अपनी उपलब्धियों नीतियों को बढाना चाहिये। उन्होंने कहा कि संस्थान की वेबसाइट एवं उसकी विशेष सामग्री आकर्षक एवं सूचनात्मक होनी चाहिये, जिससे शैक्षिक संस्थान के बारे में जानकारी प्राप्त करने का इच्छुक विद्यार्थी (लक्षित वर्ग) सुगमता से संस्थान को आनलाईन समझ सकें। उन्होंने कहा कि संस्थान की वेबसाइट, मोबाईल फैंडली और तकनीकी रूप से सशक्त होनी चाहिये जिससे विद्यार्थी को क्षेत्रीय एवं वैश्वीक स्तर पर संस्थान से जोडना सम्भव हो सकता है। इस अवसर पर उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा प्रचार के महत्व पर विस्तार से बोलते हुये कहा कि डिजिटल माकेंटिंग के माध्यम से विभिन्न तकनीकों का प्रयोग करते हुये तात्कालिक प्रचार एवं तात्कालिक परिणाम सम्भव है। 


इस अवसर पर मीडिया प्रबंधन एवं पब्लिसिटी विषय पर विस्तार से बोलते हुये पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने मीडिया प्रबंधन एवं पब्लिसिटी विषय पर पावर पाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कहा कि मीडिया प्रबंधन एवं पब्लिसिटी किसी भी संस्थान के लिये एक महत्वपूर्ण विषय है तथा इसका उददेश्य तीन महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर केंद्रीत है। ’’टू क्रिऐट द इमेज’’, ’’ टू मैनटेन द इमेज’’, ’’ टू सस्टेन द इमेज’’ यानि संस्थान की साख को विकसित करना, संस्थान की छवि का प्रबंधन करना तथा संस्थान की छवि को बनाये रखना। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मीडिया एवं पब्लिसिटी किसी भी संस्थान की नीव को मजबूती प्रदान करने का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। नियोजित पब्लिसिटी एवं रणनितिक मीडिया प्रबंधन संस्थान की छवि को मजबूत बनाने में कारगर सिद्ध होते है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों की नियमित शैक्षिक गतिविधियों एवं विद्यार्थियों के हित में शिक्षण संस्थान द्वारा चलाये जा रहे प्रचार प्रसार नियोजित, रचनात्मक एवं रणनीतिक पूर्ण रूप से शिक्षण संस्थान को सशक्त बना जन-जन में संस्थान के प्रति विश्वास एवं सम्मान स्थापित करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान के विभागों को चाहिये कि संस्थान की उपलब्धियों से संस्थान के विद्यार्थियों को भी मौलिक रूप से जोडा जाये जिससे विद्यार्थियों के मन में भी संस्थान के प्रति सम्मान एवं सकारात्मक छवि उत्पन्न हो एवं साथ ही साथ विद्यार्थियों को यह विश्वास रहे संस्थान में उनका भविष्य सुरक्षित है। जिससे संस्थान अपने कार्यक्षेत्र में सूरज की भाॅति निरन्तर अपनी ऊर्जा से समाज एवं राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह कर सके। 


श्रीराम गल्र्स काॅलेज के गृह विज्ञान संकाय की डीन डा0 श्वेता राठी ने यूनिफार्म और आई-डी कार्ड पब्लिसिटी विषय पर बोलते हुये कहा कि अगर हम यूनिफार्म और आई-डी कार्ड के उददेश्यों को लेकर बात करते है तो इसमें हमने एक ऐसी समिति का गठन किया है जो शिक्षक और संस्थान के अन्य कर्मचारियों व विद्यार्थियों की यूनिफार्म का चयन एवं उसे समय पर तैयार माल में तैयार कराकर उपलब्ध कराने का उददेश्य है। साथ ही साथ कपडे की गुणवत्ता की जिम्मेदारी भी इसी समिति को सौपी गई है। श्रीराम काॅलेज को एक अलग पहचान दिलाना भी समिति का अहम लक्ष्य है। विद्यार्थियों को यूनिफार्म पहनाने की एक यह मंशा भी है ताकि विद्यार्थियों में वस्त्रों को लेकर कोई प्रतिस्पर्धा या हीन भावना उत्पन्न न होने पायें। बाहय विद्यार्थियों की महाविद्यालय में उपस्थिति ज्ञात करने एवं महाविद्यालय के प्रांगण में अनुशासन बनाये रखने में भी यूनिफार्म की एक मुख्य भूमिका है। अनुशासन को बनाये रखने के लिये सभी छात्र शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को आई-डी कार्ड पहनने के लिये भी प्रेरित किया जाता है ताकि संस्थान की ओर से प्रत्येेक विद्यार्थी एवं कर्मचारी को एक पहचान प्रदान की जा सके तथा शिक्षकों द्वारा आदेश पालन होने से विद्यार्थियों को भी आई-कार्ड पहनने का प्रोत्साहन मिलता है जो उन्हें विद्यार्थी होने की अनुभूति कराता है। इस विषय पर पहली बार शिक्षकों एवं विद्यार्थियों व अन्य कर्मचारियों ने सभी ने यूनिफार्म को पहनकर एक नया प्रचलन विकसित किया ताकि अनुशासन बना रहे। 


श्रीराम गल्र्स काॅलेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान ने कहा कि इस समिति का उददेश्य संस्थान में होने वाली गतिविधियों से संबंधित फोटोग्राफी और विडियोग्राफी को सुनिश्चित करना तथा साथ ही कार्यक्रमों से संबंधित फोटो और विडियों संकलन कर उनकों भविष्य के लिये सहेज कर रखना है। उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिये ये बेहद जरूरी है कि इस समिति से जुडा हुआ संस्थान के अलग-अलग संकायों का सदस्य अपने संकाय में होने वाली गतिविधियों की फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी कराकर फोटो को विभाग स्तर पर भी संरक्षित रखा जाये। 


    इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम काॅलेज निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम काॅलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, श्रीराम गल्र्स काॅलेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान, श्रीराम काॅलेज आफ पोलिटैक्निक निदेशक डा0 अश्वनी, श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, श्रीराम काॅलेज आफ मैनेजमेंट के डीन पंकज शर्मा, डा0 अशफाक अली मैनेजमेंट डीन श्रीराम काॅलेज के एकेडिमिक डीन डा0 विनित शर्मा, कृषि विज्ञान की विभागाध्यक्षा डा0 बुशरा अकिल, प्रोफेसर नीतू सिंह, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ मित्तल, बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डा0 पूजा तोमर, बायोसाइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ जैन आदि लगभग 100 लोग वेबिनार में उपस्थित रहे। 


 


जिले में आज राहत की खबर, केवल एक प्राइवेट लैब से पॉजिटिव

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l आज जिले में रात भर की खबर 85 टेस्टिंग रिपोर्ट  नेगेटिव रही, केवल एक करो ना पाया टेस्टिंग प्राइवेट लैब में की गई


भाकियू ने तहसीलों में किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन द्वारा मुजफ्फरनगर जिले की समस्त तहसीलों पर विभिन्न समस्याओं को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया जिनमें मुख्य रुप से डीजल के मूल्य की वृद्धि प्रशासन द्वारा किसानों के उत्पीड़न व बिजली की समस्याओं को लेकर समस्त तहसील से संबंधित एसडीएम को ज्ञापन दिया गया सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन सोशल डिस्टेंस के साथ किया गया इसी में सदर तहसील मुजफ्फरनगर में भाकियू जिलाध्यक्ष चौधरी धीरज लटियान जी व पूर्व तहसील अध्यक्ष सदर विकास शर्मा के नेतृत्व में यह धरना प्रदर्शन किया गया चौधरी धीरज लटियान जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर द्वारा शासन व प्रशासन को सख्त लहजे में चेतावनी दी गई कि यदि किसान का कहीं भी शोषण होगा तो भारतीय किसान यूनियन चुप नहीं बैठेगी और बड़ा आंदोलन किया जाएगा धरने की अध्यक्षता चौधरी ओमपाल सिंह राठी ने की व धरने का संचालन चौधरी शक्ति सिंह जिला मीडिया प्रभारी ने किया इसके अलावा नवीन राठी मंडल महासचिव जहीर फारुखी प्रदेश महासचिव सतेंदर ठाकुर युवा जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर आदि ने भी अपने विचार रखे व शाहिद आलम वसीम खान मुनाजिर पहलवान राजू पिन्ना कुलदीप सरोया पीयूष पंवार माजिद राणा शादाब राणा अनीस राणा कुशल वीर सिंह मांगेराम त्यागी अंकित चौधरी दीपक बालियान कपिल अंसारी मोहब्बत अली शेरपुर सलीम अंसारी हाजी अलीमुद्दीन विकास सैनी मौजूद रहे


दूल्हे की कोरोना से मौत 100 लोग कोरोना संक्रमित हुए

पटना. जिला मुख्यालय से सटे पालीगंज में एक शादी समारोह में कोरोना का विस्फोट हुआ नतीजन पूरा इलाका इसकी चपेट में आ गया है. अब पालीगंज के कई गांव में कोरोना का कहर बहुत तेजी से फैल रहा है. पालीगंज में हुई इस शादी के दो दिन बाद ही दूल्हे की मौत हो गई. वहीं, अब 15 दिनों बाद भी उस शादी में गए लोग इस बीमारी से संक्रमित पाए जा रहे हैं. अब तक 100 से ज्यादा मेहमानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है


दोस्ती निभाना जानते हैं तो जबाव देना भी जानते हैं : मोदी की चीन को चेतावनी

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैंं. देश में कोरोना के कहर के बीच ये छठा मौका है, जब प्रधानमंत्री मोदी देश से मुखातिब हो रहे हैं. पीएम मोदी कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौर में लोगों का हौसला बढ़ाते रहे हैं. वहीं, चीन के साथ सीमा विवाद पर भी पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि भारत दोस्ती निभाना भी जानता है तो आंख में आंख डालकर जवाब देना भी जानता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के नाम अपने संबोधन में कोरोना वायरस को लेकर चिंता जाहिर की है. पीएम मोदी ने कहा है कि अनलॉक-1 के बाद लापरवाही बढ़ी है, जो चिंता का कारण है.पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बहुत गंभीरता से नियमों का पालन किया गया था. अब सरकारों को, स्थानीय निकाय की संस्थाओं को, देश के नागरिकों को, फिर से उसी तरह की सतर्कता दिखाने की जरूरत है. विशेषकर कंटेनमेंट जोंस पर हमें बहुत ध्यान देना होगा, जो भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे, हमें उन्हें टोकना होगा, रोकना होगा और समझाना भी होगा.



4 जुलाई से खुल जाएगी जामा मस्जिद 


नई दिल्‍ली. ऐतिहासिक  जामा मस्जिद  को लेकर शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने अहम ऐलान किया  है. उन्‍होंने बताया कि 4 जुलाई से जामा मस्जिद एक बार फिर से आमलोगों के लिए खुल जाएगी और यहां पर दोबारा से सामूहिक तौर पर नमाज भी पढ़ी जा सकेगी. इससे  पहले दिल्‍ली में कोरोना वायरस  के बढ़ते  संक्रमण को देखते हुए 11 जून को इस ऐतिहासिक  मस्जिद को 30 जून तक के लिए बंद कर दिया गया था. मंगलवार को बुखारी ने कहा कि मस्जिद को दोबारा खोलने का फैसला लोगों और विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया गया है.


समाजवादी नेता रहे बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे की कोरोना संक्रमण से मौत 


बाराबंकी. समाजवादी पार्टी  के  नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत बेनी प्रसाद वर्मा  के बड़े बेटे की मंगलवार को दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि दिनेश वर्मा किडनी की बीमारी से भी ग्रसित थे. पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें लखनऊ के केजीएमयू में एडमिट कराया गया था. जहां से ठीक होकर वे डिस्चार्ज भी हो गए थे. इसके बाद वे जब किडनी की रेगुलर जांच के लिए दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल पहुंचे तो उनका फिर से चेकअप किया गया. जिसमें वे एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 
जानकारी के मुताबिक बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र दिनेश वर्मा भंडारण निगम में बाबू के पद पर कार्यरत थे और किडनी और लिवर की समस्या के चलते लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. 2007 में उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था. उनकी माता ने उन्हें किडनी डोनेट की थी. समय-समय पर उसी के इलाज के लिए वह दिल्ली जाते थे. इधर कोरोना काल में लखनऊ में पहली बार दिनेश वर्मा की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद वह मेडिकल कालेज में भर्ती हुए, जहां इलाज के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव हो गई. फिर वह इलाज के लिए दिल्ली एस्कार्ट हॉस्पिटल में किडनी लिवर के चल रहे इलाज के लिए भर्ती हुए. लेकिन वहां उनकी कोरोना की सैंपल रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आ गई और मंगलवार दोपहर उनकी मौत हो गई. 
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान 27 मार्च को ही बेनी प्रसाद वर्मा की भी मौत लंबी बीमारी के बाद हो गई थी. बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के संस्थापक और देश के दिग्गज नेताओं में शुमार किये जाते थे. बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद थे. बेनी प्रसाद वर्मा उत्तर प्रदेश के कुर्मी समाज के सर्वमान्य नेता माने जाते थे. यूपीए 2 सरकार में बेनी प्रसाद वर्मा केन्द्रीय इस्पात मंत्री थे. वे सपा संस्थापक मुलायम सिंह के बेहद करीबी माने जाते थे.


प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग को लेकर ज्ञापन


मुजफ्फरनगर। प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग को लेकर आज एडीएम प्रशासन अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।
 कचहरी प्रांगण में निजी स्कूलों के संचालकों ने ने एडीएम प्रशासन अमित कुमार को ज्ञापन  देकर शिक्षा क्षेत्र के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की।  प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे डाॅ. कुलदीप मलिक ने बताया कि मैने अपने निर्वाचन क्षेत्र के 9 जिलों में सरकार से शिक्षा क्षेत्र में विशेष राहत पैकेज के लिए एक अभियान चलाया हुआ है, जिसकी शुरुआत उन्होंने 29 जून से सहारनपुर में के जिलाधिकारी को ज्ञापन देने से पूर्व सांकेतिक उल्टी चाल चलके की थी। अपने इसी अभियान के तहत आज डाॅ.  मलिक ने मु.नगर जिले के जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर एवं उससे पहले सांकेतिक उल्टी चाल चलकर सरकार से जल्द से जल्द शिक्षा क्षेत्र में राहत पैकेज देने की मांग की। डाॅ. मलिक ने बताया कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के प्राइवेट शैक्षणिक संस्थान वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते पिछले कई महीनों से बंद है, इन संस्थानों की आय का एकमात्र साधन छात्रों द्वारा दिया गया शुल्क है, जो पिछले कई महीनों से संस्थानों को प्राप्त नहीं हो रहा है। इस स्थिति में प्रबंधक शिक्षकोंध्कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों का शिक्षक भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है। दूसरी तरफ सरकारी शिक्षक लंबे समय से पुरानी पेंशन की बहाली एवं एनपीएस के सुचारू रखरखाव सहित शिक्षा व्यवस्था एवं शिक्षकों के हित में कई सारी मांग करते चले आ रहे हैं, जिस पर सरकार लंबे से मोन है। वही कोविड-19 के चलते शिक्षकों के भत्तों पर रोक लगा दी है।
इस अभियान के माध्यम से डाॅ मलिक सरकार का ध्यान इस तरफ आकर्षित करना चाहते हैं कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते सरकार ने लगभग सभी क्षेत्रों में आर्थिक सहायता प्रदान की है, लेकिन प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों के लिए अभी तक सरकार किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद के लिए आगे नहीं आई है।अपने इस अभियान में डाॅक्टर मलिक सभी शिक्षकों को एक साथ संगठित करने शिक्षकों एवं प्रबंधक के साथ मिलकर सरकार पर जल्द से जल्द राहत पेकिज घोषित करने के लिए दबाव बना रहे है। ज्ञापन देने में डाॅक्टर मलिक की टीम के सदस्य पूर्व फ्लाइंग आॅफिसर निरंजन सिंह बालियान, अमित, परमजीत के अलावा मु.नगर जिले के शिक्षा क्षेत्र से जुड़े देवी सिंह (सिंभालका), प्रमेंद्र दहिया होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल जड़ौदा नरा, चंद्रवीर पवार, रवि कोशिक, सुनील मलिक जैसे लोग मौजूद रहे।


मिस्टर अनामिकाः एक मार्कशीट पर नौकरी करते मिले दो शिक्षक 


मुजफ्फरनगर/बरेली।  अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद पूरे प्रदेश में फर्जी शिक्षकों की जांच के बीच राज्य परियोजना निदेशक द्वारा भेजी 192 संदिग्ध शिक्षकों की सूची  में चार शिक्षक बरेली के भी हैं। प्रदीप कुमार नाम के कागजों पर मुजफ्फरनगर में भी एक शिक्षक कार्यरत है। मामला संदिग्ध देखते हुए बीएसए ने वेतन रोक कर जांच कमेटी बना दी है।
बीएसए दफ्तर में इन दिनों शिक्षकों के सत्यापन का कार्य तेजी से चल रहा है। जिन 4 शिक्षकों का नाम परियोजना निदेशक से प्राप्त हुए हैं, उनमें सबसे संदिग्ध मामला प्रदीप कुमार सक्सेना का निकला। प्रदीप भोजीपुरा ब्लाक के प्राइमरी स्कूल मुड़िया चेतराम में प्रधानाध्यापक हैं। वर्ष 2005 से वह बरेली में नौकरी कर रहे हैं। इसी नाम, मार्कशीट, जन्म तिथि व पैन कार्ड वाले कागजातों से एक शिक्षक मुजफ्फरनगर के भी प्राइमरी स्कूल में तैनात है। दोनों के शिक्षक संस्थान भी एक ही हैं। सिर्फ घर का पता बदला हुआ है। बीएसए विनय कुमार ने सोमवार को पूछताछ के लिए प्रदीप को दफ्तर बुलाया। पूछताछ के दौरान प्रदीप ने अपने सभी कागजातों को सत्य बताया। बहरहाल मामले को संदिग्ध देखते हुए बीएसए ने वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही जांच कमेटी का भी गठन कर दिया गया है। 
भदपुरा के जूनियर हाई स्कूल बिजासन में शिक्षक नीरज कुमार 2017 में सीतापुर से बरेली ट्रांसफर होकर आए थे। मानव संपदा पोर्टल पर उनका ब्यौरा दोनों ही जगह नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि यह एक साथ दो जगह से वेतन उठा रहे हैं। जूनियर हाई मेवासरसापुर में सहायक अध्यापक सुशील कुमार का पैनकार्ड संदिग्ध पाया गया है। इनके पैनकार्ड नंबर का उपयोग शिक्षिका राखी ने भी किया है। इन लोगों का भी वेतन रोक दिया गया है।


उद्योगपतियों  की समस्याओं को लेकर डीएम सेल्वा कुमारी जे ने ली बैठक


मुजफ्फरनगर। उद्योगपतियो को इंडस्ट्रीज में आ रही बिजली की समस्याओं के निवारण हेतु डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कलेक्टेªट सभागार में बैठक ली।
जनपद मुजफ्फरनगर के लोकवाणी सभाकक्ष में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे जनपद के उद्योगपतियों व विद्युत विभाग के अधिकारियों की इंडस्ट्रीज में बिजली की आ रही  समस्याओं को लेकर ले रही है बैठक वही बैठक में सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रसासन अमित कुमार, बिजली एक्शन ओपी मिश्रा, डीपीआरओ एसके श्रीवास्तव सहित जनपद के उद्योगपति मौजूद रहे । इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने समस्त बिजली अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि उद्योगों के सामने बिजली की समस्याओं का निवारण किया जाए।


शांति नगर में युवक का शव मिलने से सनसनी

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l थाना मंडी क्षेत्र के शांति नगर कॉलोनी में युवक का शव मिलने की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा वही नई मंडी सीओ धनंजय सिंह भी मौके पर मौजूद पुलिस टीम द्वारा छानबीन जारी मौके पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है l



 


मुजफ्फरनगर में बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े की दीपक गैस गैस गोदाम के कर्मचारियों से लूट

 मुजफ्फरनगर l पुलिस के डर से बेखौफ हुए बदमाशों ने आज दिनदहाड़े नसीरपुर रोड स्थित दीपक गैस के कर्मचारियों से लाखों रुपए की नगदी वह मोबाइल लूट लिये


प्राप्त सूचना के अनुसार  नई मंडी थाना क्षेत्र के नसीरपुर रोड स्थित दीपक गैस के गोदाम पर कार्यरत कर्मचारी कलेक्शन का कार्य कर रहे थे  तभी आए बेखौफ बदमाशों ने कर्मचारियों को आतंकित कर उनसे नकदी व मोबाइल लूट लिए जिसकी सूचना नई मंडी थाने को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की l


वाह, इस पुलिसकर्मी ने मनाया ऐसा जन्म दिन


मुजफ्फरनगर।  एक पुलिस कर्मी ने ऐसा जन्मदिन मनाया कि तमाम लोग उसकी सराहना करते रह गए।
मुजफ्फरनगर के ट्रैफिक पुलिस में   तैनात पुलिस कर्मी गुलशन चैधरी ने अपना जन्मदिन अलग ही अंदाज में मनाया । यातायात पुलिसकर्मी गुलशन ने अपना जन्मदिन सड़क किनारे बसे झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के बीच जाकर उन्हें टाॅफी बिस्कुट व नमकीन बांटकर अपना जन्मदिन मनाया । वही छोटे बच्चों के परिवार वालो ने पुलिस कर्मी को जन्मदिन की बधाई दी व बहुत  दुआए दी।


सर्विसेज क्लब को खुलवाने हेतु ज्ञापन दिया


मुजफ्फरनगर। सर्विस क्लब के एग्जीक्यूटिव सदस्य एवं समाजसेवी विजय वर्मा एवं राहुल गोयल सदस्य एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी को उनके ऑफिस पर दिया गया जिसमें यह बताया गया कि क्लब में मौजूद वह सभी गेम जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता है, को जल्द से जल्द चालू कर देना चाहिए, जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री अनेकों बार कह चुके हैं की योगा एवं अन्य खेल खेलने से शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है है जोकि कोरोना महामारी से लड़ने में सहायक होती है, इसी के तहत जिलाधिकारी महोदय को निवेदन किया गया कि शीघ्र सर्विस क्लब के खेलों को (जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता है) प्रारंभ करवाने की कृपा करें जिससे कि सदस्यगण  क्लब जाकर खेलों को खेल कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे । जिलाधिकारी महोदय ने सर्विसेस क्लब की समस्या को सुना एवं जल्द सोशल डिस्टेंसिंग वाले खेलों का निर्णय लेकर खोलने  का आश्वासन दिया।
इस दौरान वहां राहुल गोयल, विजय वर्मा, रजत अरोरा, गुड्डू बेदी, सुनील वर्मा, अमित बिंदल, आदि लोग उपस्थित रहे।


उधोगपतियो की बिजली की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक ली

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l उधोगपतियो को इंडस्ट्रीज में आ रही बिजली की समस्याओं के निवारण हेतु डीएम सेल्वा कुमारी जे मैं बैठक ली 



  लोकवाणी सभाकक्ष में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे जनपद के उद्योगपतियों व विद्युत विभाग के अधिकारियों की इंडस्ट्रीज में बिजली की आ रही समस्याओं को लेकर ले रही है बैठक वही बैठक में सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रसासन अमित कुमार,बिजली एक्शन ओपी मिश्रा,डीपीआरओ एसके श्रीवास्तव सहित जनपद के उधोगपति मौजूद रहे इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने समस्त बिजली अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि उद्योगों के सामने बिजली की समस्याओं का निवारण किया जाए


मजदूर रवि की बिजली के खम्बे में 33 केवीए के करंट से मौत

विधुत विभाग की लापरवाही से मजदूर की मौत


मुजफ्फरनगर। ,बिरालसी तितावी थाना छेत्र के धौलरा निवासी एक मजदूर रवि की बिजली के खम्बे में 33 केवीए के करंट से मौत हो गयी  मजदूर मृतक रवि ठेकेदार के अंडर बिजली विभाग के पोल पर पेंट का कार्य कर रहा था ग्रामीणों की सूचना पर किसान मजदूर नेता अमरीश राणा घटना स्थल पर पहुचे व मृतक के परिजनों को दुखद घटना की सांत्वना दी और विधुत विभाग एक्सन महोदय से बात की व एसडीएम सदर दीपक कुमार को घटना से अवगत कराया व पुलिस को डेडबॉडी तब तक नही उठने दी जब तक प्रशाशन की तरफ से मुवावजे की घोषणा नही हुई एस डी एम दीपक कुमार भी घटना स्थल पर पहुचे इसी बीच भाकियू नेता धीरज लाटीयान व तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा पहुचे व जसोई से जगमोहन राणा भी पहुचे एस डी एम सदर दीपक कुमार द्वारा मृतक के परिजनों को 5 लाख 30 हजार रुपये की सरकारी मदद दिलाने का आस्वाशन दिया गया तब जाकर मामला निबटा व पोलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


विधुत विभाग की लापरवाही से मजदूर की मौत

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l चरथावल थाना क्षेत्र के बिरालसी में तितावी थाना क्षेत्र के धौलरा निवासी एक मजदूर रवि की बिजली के खम्बे में 33 केवीए के करंट से मौत हो गयी मजदूर मृतक रवि ठेकेदार के अंडर बिजली विभाग के पोल पर पेंट का कार्य कर रहा था ग्रामीणों की सूचना पर किसान मजदूर नेता अमरीश राणा घटना स्थल पर पहुचे व मृतक के परिजनों को दुखद घटना की सांत्वना दी और विधुत विभाग एक्सन महोदय से बात की व एसडीएम सदर दीपक कुमार को घटना से अवगत कराया व पुलिस को डेडबॉडी तब तक नही उठने दी जब तक प्रशाशन की तरफ से मुवावजे की घोषणा नही हुई एस डी एम दीपक कुमार भी घटना स्थल पर पहुचे इसी बीच भाकियू नेता धीरज लाटीयान व तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा पहुचे व जसोई से जगमोहन राणा भी पहुचे एस डी एम सदर दीपक कुमार द्वारा मृतक के परिजनों को 5 लाख 30 हजार रुपये की सरकारी मदद दिलाने का आस्वाशन दिया गया तब जाकर मामला निबटा व पोलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


सोनीपत में  दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या


 चंडीगढ। हरियाणा के सोनीपत में गश्त के दौरान दो पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी बरोदा थाना के अंतर्गत आने वाली बुटाना चैकी में तैनात थे। गोहाना में गश्त के दौरान कांस्टेबल रविन्द्र और एसपीओ की गोली मारकर हत्या की गई है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। 
जानकारी के मुताबिक, बुटाना चैकी में तैनात एसपीओ कप्तान व हवलदार रविंद्र सोमवार रात को करीब 12 बजे गश्त के लिए चैकी से निकले थे। दोनों पुलिस कर्मियों की चैकी से करीब 500 मीटर दूर बंद हरियाली सेंटर के निकट गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बदमाशों ने एसपीओ को पांच गोली मारी है, जबकि कॉन्स्टेबल को चार गोलियां मारी गई हैं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार सुबह घटना का पता लगा, जिसके बाद घटनास्थल पर अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। फिलहाल शव मौके पर है और फॉरेंसिंक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंच गई है।
 दोनों पुलिसकर्मियों की लाश सड़क किनारे पूरी रात पड़ी रही। मंगलवार सुबह राहगीरों ने लाश देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसपी जशनदीप सिंह रंधावा, बरोदा थाना के एसएचओ सहित विभिन्न थानों व जांच एजेंसी के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है और हर पहलू की तस्दीक की जा रही है।


आमिर खान का स्टाफ कोरोना पाॅजिटिव 


नई दिल्ली। बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपने स्टाफ मेंबर के कोरोना पाॅजिटिव होने की जानकारी दी है। एक्टर ने ट्विटर एक लेटर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उनके घर के दूसरे लोगों का भी कोरोना टेस्ट हुआ जो कि नेगेटिव निकला है। उनके घर में काम करने वाले 7 लोग कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं।
 आमिर ने लिखा- मैं सभी को ये बताना चाहता हूं कि मेरे स्टाफ के कुछ लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। उन्हें तुरंत क्वारनटीन कर दिया गया है। बीएमसी के अधिकारियों ने तेजी दिखाते हुए उन्हें मेडिकल सुविधाए उपलब्ध कराईं। मैं बीएमसी का धन्यवाद करना चाहता हूं। वे मेरे स्टाफ की अच्छी देखभाल कर कर रहे हैं। साथ ही पूरी सोसायटी को सैनिटाइज और डिसइंफेक्ट कर रहे हैं। आमिर ने लिखा है कि हम सभी का भी कोरोना टेस्ट हुआ और हम लोग नेगेटिव पाए गए हैं। अभी मैं अपनी मां का कोरोना टेस्ट करवाऊंगा। वे आखिरी शख्स हैं जिनका कोरोना टेस्ट होना बाकी है। प्लीज प्रार्थना कीजिए कि मेरी मां का कोरोना टेस्ट नेगेटिव निकले। जिस प्रोफेशनलिज्म के साथ बीएमसी ने हमारी मदद और केयर की है, उसके लिए मैं एक बार फिर से उनका धन्यवाद करना चाहता हूं। 
आमिर खान ने कोकिलाबेन अस्पताल के डाॅक्टरों, नर्सों और स्टाफ का भी धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा- वे सभी टेस्टिंग प्रोसेस को काफी प्रोफेशनल और केयर के साथ कर रहे हैं। आमिर खान ने सभी से सेफ रहने की भी अपील की है।


दिल्ली-देहरादून एनएच-58 पर नहीं बढ़ेगा टोल टैक्स

मेरठ ।
आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही जनता को एनएचएआई ने राहत प्रदान की है। दिल्ली-देहरादून के बीच एनएच-58 पर सिवाया टोल प्लाजा पर एनएचएआई ने वर्ष 2020-21 में टोल टैक्स की दरो में वृद्धि नहीं करने का फैसला लिया है। एनएचएआई ने कंपनी को पूर्व की दरों पर ही टैक्स वसूली के निर्देश दिए हैं।


सिवाया टोल प्लाजा पर प्रति वर्ष एक जुलाई से वाहनों से वसूले जाने वाले टैक्स की दरों में वृद्धि की जाती थी, लेकिन इस वर्ष देश में कोरोना की मार के चलते एनएचएआई ने टोल टैक्स दरों में वृद्धि नहीं करने का फैसला लिया है। हालाकि टोलवे कंपनी ने टैक्स की दरों में वृद्धि के लिए प्रस्ताव भेजा था। टोलवे कंपनी को एनएचएआई ने पूर्व में निर्धारित टैक्स दरों पर ही टैक्स वसूली के निर्देश दिए हैं।
एनएचएआई के जीएम दिनेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि एनएचएआई की ओर से टोल में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं करने का आदेश दिया है। टोलवे कंपनी के अधिकारी ब्रजेश सिंह ने बताया कि एनएचएआई के निर्देश मिल गए हैं। सिवाया टोल प्लाजा पर पूर्व की भांति ही वाहनों से टैक्स वसूली की जाएगी। टैक्स की दरों में कोई वृद्धि नहीं की जा रही है।


ये हैं वर्तमान दरें
वाहन     दर सामान्य   लोकल    कॉमर्शियल लोकल
कार          85          20         40  
हल्के वाहन  155         --          75
ट्रक/बस      310        --          155
मल्टीएक्सल   500        --          250


एकेटीयू ने दी चेतावनी, शिक्षकों को वेतन न देने पर रद होगी मान्यता



लखनऊ। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडॉउन के बाद प्रदेश के तकनीकी संस्थानों ने एक महीने तो शिक्षकों का वेतन दिया लेकिन दूसरे महीने से प्रदेश के कई संस्थानों ने शिक्षकों का वेतन रोक दिया। वहीं, बड़े तकनीकी संस्थान अपने शिक्षकों को वेतन में कटौती करके दे रहे हैं। शिक्षकों ने ग्रीवांस सेल पर शिकायत दर्ज कराई है कि संस्थान उनसे नियमित ऑनलाइन कक्षाएं तो करवा रहा है लेकिन वेतन नहीं दे रहा है। बड़ी संख्या में शिक्षकों की शिकायत मिलने के बाद एकेटीयू प्रशासन ग्रीवांस सेल का गठन किया। इस पर रोजाना दर्जनों शिकायत मिल रही है।
सोमवार को कुलसचिव नंदलाल ने संस्थानों को निर्देश दिए है कि वह जून माह का वेतन शिक्षकों को जारी करें। जो संस्थान शिक्षकों वेतन नहीं देगा उसकी मान्यता समाप्त कर दी जाएगी। 


गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर से भी हटाई गई टिकटॉक ऐप 



नई दिल्ली। सरकार की ओर से प्रतिबंध लगने के बाद गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर से भी टिकटॉक ऐप को हटा दिया गया है। सरकार ने सोमवार शाम टिकटॉक, हेलो समेत 59 चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, जिन यूजर्स ने टिकटॉक ऐप को डाउनलोड किया हुआ है, वह ऐप पर वीडियो पोस्ट कर सकेंगे। लेकिन, अब कोई नया यूजर इस वीडियो ऐप को डाउनलोड नहीं कर सकेगा।
देश में टिकटॉक के 20 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं और यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर के टॉप 10 ऐप्स में से एक हैं। वहीं, सरकार द्वारा प्रतिबंधित की गईं अन्य ऐप में से ज्यादातर ऐप अभी भी प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में इन ऐप्स को भी दोनों ही जगह से हटा दिया जाएगा, जिसके बाद कोई भी यूजर डाउनलोड नहीं कर सकेगा।
प्रतिबंध लगाए जाने के बाद टिकटॉक ने बयान जारी कर कहा कि उसने चीनी सरकार समेत किसी भी विदेशी सरकार के साथ यूजर्स का डाटा साझा नहीं किया है और न ही भविष्य में वह ऐसा करेगी। टिकटॉक ने कहा, 'हमें जवाब देने और स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए संबंधित सरकारी हितधारकों के साथ मिलने के लिए आमंत्रित किया गया है। टिकटॉक भारतीय कानून के तहत सभी डाटा गोपनीयता और सुरक्षा आवश्यकताओं का पालन करता है। हम हमारे यूजर्स की किसी भी जानकारी को किसी भी विदेशी सरकार के साथ साझा नहीं करते हैं, जिसमें चीनी सरकार भी शामिल है।' 
सरकार ने सोमवार को चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाते हुए कहा है कि ये ऐप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं। यह प्रतिबंध लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी सैनिकों के साथ मौजूदा तनावपूर्ण स्थितियों के बीच लगाया गया है।  आईटी मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं। इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये एप उपयोगकर्ताओं के डेटा को चुराकर, उन्हें गुपचुक तरीके से भारत के बाहर स्थित सर्वर को भेजते हैं। 
प्रतिबंधित सूची में वीचैट , बीगो लाइव ,हैलो, लाइकी, कैम स्कैनर, वीगो वीडियो, एमआई वीडियो कॉल - शाओमी, एमआई कम्युनिटी, क्लैश ऑफ किंग्स के साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफार्म क्लब फैक्टरी और शीइन शामिल हैं।


तेज धमाके के साथ फटा ट्रांसफार्मर, तीन लोग झुलसे, कई वाहनों में लगी आग 
सहारनपुर। जिला अस्पताल के बाहर अचानक से ट्रांसफार्मर फटने के कारणं तेज धमाके से अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी मौके पर पहुंची।
बताया गया कि ट्रांसफार्मर के नीचे खड़े वाहनों में भी आग लग गई। इतना ही नहीं बल्कि ट्रांसफार्मर से खोलता तेल गिरने पर तीन लोग झुलस गए। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय मौके पर दीवार का निर्माण कार्य कर रहे दो मजदूरों के अलावा रास्ते से गुजर रहा एक शख्स झुलस गया है। झुलसने वालों में आवास विकास निवासी दिनेश कुमार और सुनील कुमार के अलावा रानी बाजार निवासी आशुतोष शामिल हैं।


शहर के व्यापारी की कोरोंना से मौत

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l कोरोना के काल का ग्रास बना एक व्यापारी मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित  मोहल्ला लद्धावाला निवासी व्यापारी की आज सुबह मौत हो गई जिसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा ने की। 


 जानकारी मिली है कि लद्धावाला निवासी एक व्यापारी कोरोना संक्रमण के चलते मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था जिसकी आज मृत्यु हो गई.। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के अंदर कोरोनावायरस संक्रमण से मृत्यु का यह पहला मामला है। 


 हालांकि मुजफ्फरनगर में अभी तक 12 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो चुकी है.. इनमें से 11 जनपद से बाहर हुई। 


जिला अस्पताल के बाहर फटा ट्रांसफार्मर, तीन लोग झुलसे, कई वाहनों में लगी आग

 
सहारनपुर। जिला अस्पताल के बाहर अचानक से ट्रांसफार्मर फटने के कारणं तेज धमाके से अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी मौके पर पहुंची।
बताया गया कि ट्रांसफार्मर के नीचे खड़े वाहनों में भी आग लग गई। इतना ही नहीं बल्कि ट्रांसफार्मर से खोलता तेल गिरने पर तीन लोग झुलस गए। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय मौके पर दीवार का निर्माण कार्य कर रहे दो मजदूरों के अलावा रास्ते से गुजर रहा एक शख्स झुलस गया है। झुलसने वालों में आवास विकास निवासी दिनेश कुमार और सुनील कुमार के अलावा रानी बाजार निवासी आशुतोष शामिल हैं।


मुजफ्फरनगर समेत यहां आज होगी बारिश

नई दिल्ली. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. आसमान में बादल छा गए हैं. साथ ही ठंडी हवाओं का दौर भी शुरू हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले दो घंटे में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण दिल्ली के कुछ इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके अलावा हरियाणा के झज्जर और उत्तर प्रदेश के हाथरस में अगले दो घंटे में बारिश की संभावना जताई गई है.


वहीं, सोमवार को मौसम विभाग ने कहा था कि आने वाले दो घंटे में दिल्ली का मौसम तेजी से बदल जाएगा. चरखी दादरी, बावल, बरसाना, देग, करनाल, शामली, मुजफ्फरनगर, डेरामंडी के आसपास के क्षेत्रों में 20-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. साथ ही साथ गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मालूम हो कि शनिवार को भी मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया था.


आज का पंचांग तथा राशिफल 30 जून 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 30 जून 2020*


⛅ *दिन - मंगलवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - आषाढ़*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - दशमी रात्रि 07:49 तक तत्पश्चात एकादशी*


⛅ *नक्षत्र - स्वाती 01 जुलाई प्रातः 04:04 तक तत्पश्चात विशाखा*


⛅ *योग - शिव दोपहर 02:16 तक तत्पश्चात सिद्ध*


⛅ *राहुकाल - शाम 03:52 से शाम 05:32 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:01*


⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - 


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *चतुर्मास विशेष* 🌷


➡ *आषाढ़ शुक्ल एकादशी (01 जुलाई, बुधवार) से कार्तिक शुक्ल एकादशी (26 नवम्बर, गुरुवार) तक भगवान विष्णु गुरुतत्व में गुरु जहाँ विश्रांति पाते हैं, ऐसे आत्मदेव में भगवान विष्णु ४ महीने समाधिस्त रहेंगे | इन दिनों में शादी विवाह वर्जित है, सकाम कर्म वर्जित है|*


✅ *ये करना* 


🙏🏻 *जलाशयों में स्नान करना तिल और जौं को पीसकर मिक्सी में रख दिया थोड़ा तिल जौं मिलाकर बाल्टी में बेलपत्र डाल सको तो डालो उसका स्नान करने से पापनाशक स्नान होगा प्रसन्नतादायक स्नान होगा तन के दोष मन के दोष मिटने लगेंगे | अगर “ॐ नमःशिवाय” ५ बार मन में जप करके फिर लोटा सिर पे डाला पानी का, तो पित्त की बीमारी,कंठ का सूखना ये तो कम हो जायेगा, चिडचिडा स्वभाव भी कम हो जायेगा और स्वभाव में जलीय अंश रस आने लगेगा | भगवान नारायण शेष शैय्या पर शयन करते हैं इसलिए ४ महीने सभी जलाशयों में तीर्थत्व का प्रभाव आ जाता है |*


🙏🏻 *गद्दे हटा कर सादे बिस्तर पर शयन करें संत दर्शन और संत के जो वचन वाले जो सत्शास्त्र हैं, सत्संग सुने संतों की सेवा करें ये ४ महीने दुर्लभ हैं |*


🙏🏻 *स्टील के बर्तन में भोजन करने की अपेक्षा पलाश के पत्तों पर भोजन करें तो वो भोजनपापनाशक पुण्यदायी होता है, ब्रह्मभाव को प्राप्त कराने वाला होता है |*


🙏🏻 *चतुर्मास में ये ४ महीनों में दोनों पक्षों की एकादशी का व्रत करना चाहिये |१५ दिन में १दिन उपवास १४ दिन का खाया हुआ जो तुम्हारा अन्न है वो ओज में बदल जायेगा ओज,तेज और बुद्धि को बलवान बनायेगा १ दिन उपवास एकादशी का |*


🙏🏻 *चतुर्मास में भगवान विष्णु के आगे पुरुष सूक्त का पाठ करने वाले की बुद्धि का विकास होता है और सुबह या जब समय मिले भूमध्य में ओंकार का ध्यान करने से बुद्धि का विकास होता है |*


🙏🏻 *दान, दया और इन्द्रिय संयम ये उत्तम धर्म करने वाले को उत्तम लोकों की प्राप्ति होती है|*


🍏 *आंवला-मिश्री जल से स्नान महान पुण्य प्रदान करता है |*


❌ *ये न करना* 


💰 *इन ४ महीनो में पराया धन हड़प करना, परस्त्री से समागम करना, निंदा करना, ब्रह्मचर्य तोड़ना तो मानो हाथ में आया हुआ अमृत कलश ढोल दिया निंदा न करें , ब्रह्मचर्य का पालन करें , परधन परस्त्री पर बुरी नज़र न करें |*


🍶 *ताम्बे के बर्तन में भोजन नहीं करना चाहिये पानी नहीं पीना चाहिये |*


🕵🏻‍♀ *चतुर्मास में काला और नीला वस्त्र पहनने से स्वास्थ्य हानि और पुण्य नाश होता है |*


🙏🏻 *परनिंदा महा पापं शास्त्र वचन :- “परनिंदा महा पापं परनिंदा महा भयं परनिंदा महा दुखंतस्या पातकम न परम”*


🙏🏻 *ये स्कन्द पुराण का श्लोक है परनिंदा महा पाप है, परनिंदा महा भय है, परनिंदा महा दुःख है तस्यापातकम न परम उससे बड़ा कोई पाप नही | इस चतुर्मास में पक्का व्रत ले लो कि हम किसी की निंदा न करेंगे |*


😖 *असत्य भाषण का त्याग कर दें, क्रोध का त्याग कर दें,*


🍧 *बाजारू चीजें जो आइस्क्रीम है, पेप्सी, कोका- कोला है अथवा शहद आदि है उन चीजों का त्याग कर दें चतुर्मास में, ब्रह्मचर्य पालन करे।


         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *देवशयनी एकादशी* 🌷


➡ *30 जून 2020 मंगलवार को रात्रि 07:50 से 01 जुलाई बुधवार को 05:29 तक एकादशी है ।*


💥 *विशेष - 01 जुलाई बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*


🙏🏻 *देवशयनी एकादशी का व्रत महान पुण्यमय, स्वर्ग एवं मोक्ष प्रदान करनेवाले, सब पापों को हरनेवाला है ।*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *चातुर्मास्य व्रत की महिमा* 🌷


➡ *गतांक से आगे........*


🙏🏻 *चतुर्मास में विशेष रूप से जल की शुद्धि होती है। उस समय तीर्थ और नदी आदि में स्नान करने का विशेष महत्त्व है। नदियों के संगम में स्नान के पश्चात् पितरों एवं देवताओं का तर्पण करके जप, होम आदि करने से अनंत फल की प्राप्ति होती है। ग्रहण के समय को छोड़कर रात को और संध्याकाल में स्नान न करें । गर्म जल से भी स्नान नहीं करना चाहिए। गर्म जल का त्याग कर देने से पुष्कर तीर्थ में स्नान करने का फल मिलता है।*


🙏🏻 *जो मनुष्य जल में तिल और आँवले का मिश्रण अथवा बिल्वपत्र डालकर ॐ नमः शिवाय का चार-पाँच बार जप करके उस जल से स्नान करता है, उसे नित्य महान पुण्य प्राप्त होता है। बिल्वपत्र से वायु प्रकोप दूर होता है और स्वास्थ्य की रक्षा होती है।*


🙏🏻 *चतुर्मास में जीव-दया विशेष धर्म है। प्राणियों से द्रोह करना कभी भी धर्म नहीं माना गया है। इसलिए मनुष्यों को सर्वथा प्रयत्न करके प्राणियों के प्रति दया करनी चाहिए। जिस धर्म में दया नहीं है वह दूषित माना गया है। सब प्राणियों के प्रति आत्मभाव रखकर सबके ऊपर दया करना सनातन धर्म है, जो सब पुरुषों के द्वारा सदा सेवन करने योग्य है।*


🙏🏻 *सब धर्मों में दान-धर्म की विद्वान लोग सदा प्रशंसा करते हैं। चतुर्मास में अन्न, जल, गौ का दान, प्रतिदिन वेदपाठ और हवन – ये सब महान फल देने वाले हैं।*


🙏🏻 *सतकर्म , सत्कथा, सत्पुरुषों की सेवा, संतों के दर्शन, भगवान विष्णु का पूजन आदि सत्कर्मों में संलग्न रहना और दान में अनुराग होना – ये सब बातें चतुर्मास में दुर्लभ बतायी गयी है। चतुर्मास में दूध, दही, घी एवं मट्ठे का दान महाफल देने वाला होता है। जो चतुर्मास में भगवान की प्रीति के लिए विद्या, गौ व भूमि का दान करता है, वह अपने पूर्वजों का उद्धार कर देता है। विशेषतः चतुर्मास में अग्नि में आहूति, भगवद् भक्त एवं पवित्र ब्राह्मणों को दान और गौओं की भलीभाँति सेवा, पूजा करनी चाहिए।*


🙏🏻 *पितृकर्म (श्राद्ध) में सिला हुआ वस्त्र नहीं पहनना चाहिए। जिसने असत्य भाषण, क्रोध तथा पर्व के अवसर पर मैथुन का त्याग कर दिया है, वह अश्वमेघ यज्ञ का फल पाता है। असत्य भाषण के त्याग से मोक्ष का दरवाजा खुल जाता है। किसी पदार्थ को उपयोग में लाने से पहले उसमें से कुछ भाग सत्पात्र ब्राह्मण को दान करना चाहिए। जो धन सत्पात्र ब्राह्मण को दिया जाता है, वह अक्षय होता है। इसी प्रकार जिसने कुछ उपयोगी वस्तुओं को चतुर्मास में त्यागने का नियम लिया हो, उसे भी वे वस्तुएँ सत्पात्र ब्राह्मण को दान करनी चाहिए। ऐसा करने से वह त्याग सफल होता है।*


🙏🏻 *चतुर्मास में जो स्नान, दान, जप, होम, स्वाध्याय और देवपूजन किया जाता है, वह सब अक्षय हो जाता है। जो एक अथवा दोनों समय पुराण सुनता है, वह पापों से मुक्त होकर भगवान विष्णु के धाम को जाता है। जो भगवान के शयन करने पर विशेषतः उनके नाम का कीर्तन और जप करता है, उसे कोटि गुना फल मिलता है।*


🙏🏻 *देवशयनी एकादशी के बाद प्रतिज्ञा करना कि ”हे भगवान ! मैं आपकी प्रसन्नता के लिए अमुक सत्कर्म करूँगा।” और उसका पालन करना इसी को व्रत कहते हैं। यह व्रत अधिक गुणों वाला होता है। अग्निहोत्र, भक्ति, धर्मविषयक श्रद्धा, उत्तम बुद्धि, सत्संग, सत्यभाषण, हृदय में दया, सरलता एवं कोमलता, मधुर वाणी, उत्तम चरित्र में अनुराग, वेदपाठ, चोरी का त्याग, अहिंसा, लज्जा, क्षमा, मन एवं इन्द्रियों का संयम, लोभ, क्रोध और मोह का अभाव, वैदिक कर्मों का उत्तम ज्ञान तथा भगवान को अपने चित्त का समर्पण – इन नियमों को मनुष्य अंगीकार करे और व्रत का यत्नपूर्वक पालन करे।*


➡ *समाप्त........*


 


 


        🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🙏🏻🌷🍀🌼🌹🌻🌸🌺💐🙏🏻पंचक


8 जुलाई 


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


एकादशी


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


 


प्रदोष


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)


 


पूर्णिमा


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार


 


मेष 


आज आपके उपर गणेशजी के आशीर्वाद रहेंगा, इसलिए दिन भर मानसिकरुप से स्वस्थ रहेंगे। पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा। साथ में प्रवास का और सुरुचिपूर्ण भोजन का भी योग है। कोई खोई हुई वस्तु आज मिलने की संभावना अधिक है। फिर भी अपने विचारों और आवेश को अंकुश में रखिएगा। विदेशी व्यापार से जुडे़ हुए लोगों को सफलता और लाभ मिलेगा। गणेशजी की सलाह है कि बौद्धिक चर्चा में विवाद टालकर समाधानकारी व्यवहार अपनाइएगा।


वृषभ 


आज दिनभर आनंद मन पर छाया रहेगा। अपने कार्य में व्यवस्थितरुप से आप आगे बढा पाएंगे और योजना के अनुसार कार्य भी कर पाएंगे। अपूर्ण कार्यो को सफलतापूर्वक पूर्ण कर पाएंगे। कार्यालय में सहकर्मियों का सहयोग अच्छा मिलेगा। मायके से शुभ समाचार मिलने की संभावना अधिक है। मानसिकरुप से भी आप आनंदित रह पाएंगे। आप का स्वास्थ्य आज अच्छा रहेगा।


 


मिथुन 


आज का दिन मध्यम रहेगा। नए कार्य का प्रारंभ न करने की गणेशजी की सलाह है। जीवनसाथी और संतान के विषय में चिंता रहेगी। जिसके कारण मन में उद्वेग बना रहेगा। पेट में अजीर्णता रहने के कारण स्वास्थ्य भी कुछ नरम-गरम रहेगा। खर्च की भी मात्रा आज कुछ अधिक रहेगी। फिर भी विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है। संभव हो तो वाद-विवाद टालिएगा, जिससे कि किसी के साथ मनमुटाव के प्रसंग उपस्थित न हो। अपमान अथवा मानभंग की स्थिति से संभलिएगा।


कर्क 


आज आप संभलकर चलिएगा। शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक प्रसन्नता बनाए रखने के लिए आज कष्ट का अनुभव होगा। छाती में पीडा अथवा अन्य विकार से भी कष्ट की अनुभूति होगी। घर में सदस्यों के साथ उग्र चर्चा या वाद-विवाद हो जाने से भी मन में दुख बना रहेगा। धन का अधिक से अधिक खर्च होगा। सामाजिकरुप से मानहानि का प्रसंग उपस्थित न हो इसका ध्यान रखिएगा। अनिद्रा आपको सताएगी।


 


सिंह 


कार्य सफलता और प्रतिस्पर्धियों पर विजय मिलने से आप के मन में प्रसन्नता छाई रहेगी ऐसा गणेशजी कहते हैं। भाई-बहनों के साथ संबंधो में मीठास भी बनी रहेगी। मित्रो और स्नेहीजनो के साथ किसी रमणीय पर्यटनस्थल पर घूमने-फिरने का आनंद उठा सकेंगे। आज के दिन आप का आरोग्य भी अच्छा रहेगा। आर्थिकरुप से भी आपको लाभ होगा। मानसिक रुप से उद्वेगरहित रहेंगे। भाग्यवृद्धि होने के भी संकेत है। नए कार्य प्रारंभ करने के लिए आज का दिन शुभ है।


कन्या 


आपके लिए आज का दिन शुभ रहेगा ऐसा गणेशजी कहते हैं। वाणी की मधुरता से दूसरे लोगों के मन पर अपनी सकारात्मक छाप छोड़ सकेंगे। पारिवारिक वातावरण भी अच्छा रहेगा। फिर भी वाणी पर संयम बरतने से वाद-विवाद की संभावना कम हो जाएगी। आर्थिक कार्य भी आज सुखपूर्वक संपन्न होंगे। नकारात्मक विचारो से आप दूर रहिएगा। मित्रो और स्नेहीजनों से भेंट होगी। छोटा प्रवास हो सकता है।


 


तुला 


आपके प्रत्येक कार्य में आत्मविश्वास छलकता हुआ दिखेगा ऐसे गणेशजी के आशीर्वाद हैं। आर्थिक योजनाएं भी सरलतापूर्वक बना सकेगें। शारीरिक तथा मानसिक रुप से प्रसन्नता का अनुभव होगा। वस्त्राभूषण और आनंद-प्रमोद के पीछे खर्च होगा। वैचारिकरुप से दृढता रहेगी। सृजनात्मक प्रवृत्तियों में मन लगा रहेगा।


वृश्चिक 


गणेशजी कहते हैं कि आज के दिन मौज-शौक और मनोरंजन के पीछे खर्च होगा। स्वास्थ्य के सम्बंध में शिकायत रहेगी। मन के अंदर चिंता की भावना रहेगी। दुर्घटना से बचे। कुटुंबीजनों और सगे- सम्बंधियों के साथ गलतफहमी या अनबन होगा। कोर्ट- कचहरी संबंधी कार्यों में सावधानी रखें। हरेक विषय में संयमित व्यवहार अनर्थ होने से बचा लेंगे।


 


धनु 


आर्थिक लाभ और सामाजिक प्रतिष्ठा मिलने के साथ आप पारिवारिक जीवन में भी सुख- संतोष की भावना अनुभव करेंगे। गणेशजी की कृपा से आय में वृद्धि और व्यापार में लाभ मिलेगा। मनपसंद पात्र के साथ सुखद क्षण बितेगा। मित्रों के साथ रमणीय स्थानों में पर्यटन का आयोजन होगा। अविवाहितों के लिए वैवाहिक योग बनेंगे। पत्नी तथा पुत्र द्वारा लाभ प्राप्ति की संभावना है।


मकर 


व्यवसाय के क्षेत्र में धन, मान तथा प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार हेतु भागदौड़ और वसूली हेतु प्रवास से लाभ होने की संभावना रहेगी। उच्च पदाधिकारी खुश होने से पदोन्नति के संयोग खड़े होंगे। सरकार, मित्र तथा सम्बंधियों से लाभ होंगे। गृहस्थ जीवन में आनंद अनुभव होगा। संतान की प्रगति आपमें संतोष की भावना का एहसास कराएगी।


 


कुंभ 


गणेशजी कहते हैं कि शारीरिक से रुप से अस्वस्थ रहने पर भी मानसिक स्वस्थता बनाए रखें। आज काम करने का उत्साह कम रहेगा। नौकरी में उच्च पदाधिकारियों से संभलकर रहना पड़ेगा। मौज-शौक तथा घूमने- फिरने के पीछे धन खर्च होगा। संतान के सम्बंध में चिंता रहेगी। प्रतिस्पर्धियों के साथ चर्चा में न उतरें। विदेश से समाचार मिलेंगे।


मीन 


आज गणेशजी आपके आकस्मिक धनलाभ का योग देखते हैं। मानसिक तथा शारीरिक श्रम के कारण स्वास्थ्य खराब हो सकता है। सर्दी, सांस की तकलीफ, खाँसी औऱ पेट दर्द जोर पकड़ेंगे। खर्च में वृद्धि होगी। जलाशय से दूर रहने में सुरक्षा है। विरासत सम्बंधी लाभ होंगे। अनैतिक कामवृत्ति पर संयम रखें। ईश्वर भक्ति और आध्यात्मिक विचार आपके कष्ट को कम करेंगे।


 


जिनका आज जन्मदिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।


 


आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30


 


शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9, 


 


 


शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,    


 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 


शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है।


 


दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे


सोमवार, 29 जून 2020

शहर की दो बड़ी हस्तियों के निधन पर शोक

मुजफ्फरनगर। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की एक शोक सभा सचिव संजय जिंदल काका के प्रतिष्ठान नई मंडी पर हुई।


 बैठक में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (आईवीएफ) के अध्यक्ष राहुल गोयल ने कहा कि हमारे जनपद के समाजसेवी व दानवीर बीरबल दास जिंदल उद्योगपति का स्वर्गवास हो जाने पर वैश्य समाज को भारी दुख है। उनके बेटे अजय जिंदल व परिवार के सदस्यों को दुख सहन करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें। शहर के धर्म कार्यों के साथ सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देने वाले राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल के पिता रमेश चंद्र अग्रवाल के आकस्मिक निधन हो जाने पर वैश्य समाज की बहुत बड़ी क्षति हुई है, जो आने वाले कई वर्षों तक भी भुलाई नहीं जा सकेगी। पवन बंसल संगठन मंत्री ने कहा हमारे नगर से वैश्य समाज के दोनों महापुरुषों का ईश्वर के घर चले जाने पर हर वर्ग के व्यक्ति को भारी दुख और कष्ट है। शोक सभा में दो मिनट का मौन रख कर गायत्री मंत्र के द्वारा श्रद्धांजलि प्रदान की गई। सभा में अध्यक्ष राहुल गोयल, शिशु कांत गर्ग एड. महासचिव, पवन बंसल, श्रवण गुप्ता, संजय काका, डॉ.दीपक गोयल, जोगिंदर एड., संदीप जैन, सुशील संगल, अतुल तायल, शलभ गुप्ता, नरेश संगल, अशोक गर्ग, गौरव गुप्ता एड., डॉ. विकास गर्ग, प्रवीण राजवंशी, अतुल गोयल, अंकित अग्रवाल, अंकुर जैन, सुरेश चंद गोयल सर्राफ, रजनीकांत गर्ग, नवीन गुप्ता ठेकेदार आदि रहे।


कोरोना संक्रमित प्रमुख चिकित्सक की दुखद मौत

नई दिल्‍ली. एलएनजेपी अस्पताल के आइसीयू के इंचार्ज और सीनियर कंसलटेंट डॉ.असीम गुप्ता की कोरोना से मौत हो गई. एनैस्थिसिया के डॉक्‍टर गुप्‍ता पिछले दो हफ्ते से साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती थे और रविवार सुबह वह कोरोना से जंग हार गए. वे संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे. यही नहीं, डॉक्‍टर गुप्‍ता की मौत के बाद उनके परिवार और चिकित्सक वर्ग में भी शोक की लहर दौड़ गई है.


आपको बता दें कि डॉक्‍टर असीम गुप्‍ता की पत्‍नी भी डॉक्‍टर हैं और वो भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गईं थीं, लेकिन वह ठीक होकर घर लौट गईं. जबकि कोरोना वायरस की महामारी से सैकड़ों मरीजों को ठीक करने वाले डॉक्‍टर गुप्‍ता को बचाया नहीं जा सका.


संतोष शर्मा बनी इनर व्हील चेयरपर्सन


 मुजफ्फरनगर। प्रसिद्ध समाजसेविका संतोष शर्मा बनी इनर व्हील  District 310 की आज चेयरमैन बनी ।  आज उन्होंने डिजिटल विधि से मोरादाबाद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ये पदभार ग्रहण किया । इस 310 डिस्ट्रिक्ट में 60 inner wheel महिला क्लब आते है । 
श्रीमती संतोष शर्मा जी प्रयत्न संस्था मुज़फ्फरनगर की भी वरिष्ठ सदस्या है । आज 4 बजे कार्यक्रम के बाद जनपद के इनर व्हील clubs में खुशी की लहर दौड़ गयी । प्रयत्न परिवार ने भी उनको बधाई दी ।


विश्वविद्यालयों की शेष परीक्षाएं हुई रद्द

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में इस वर्ष राज्य विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं नहीं होंगी। सभी विद्यार्थियों को प्रोन्नत किया जाएगा। परीक्षाओं के आयोजन को लेकर मेरठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तनेजा की अध्यक्षता में गठित समिति ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी दी है।


सरकार ने परीक्षाएं नहीं कराने के समिति के सुझाव को सैद्धांतिक रूप से मान लिया है, लेकिन सभी विश्वविद्यालयों के लिए एक समान प्रोन्नति का फॉर्मूला तय करने को कहा है। प्रदेश में 18 राज्य विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के 48 लाख से अधिक विद्यार्थियों पर इसका असर होगा।  


उच्च शिक्षा विभाग ने कोरोना संकट के दौरान विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं के आयोजन के लिए मेरठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके तनेजा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित की थी। 


समिति ने अपनी रिपोर्ट उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को सौंप दी, और इस साल विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं नहीं कराने, सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही प्रोन्नत किए जाने का सुझाव दिया।


कल करेंगे प्रधानमंत्री देश को संबोधित, जाने क्या होगा उद्देश्य

 नई दिल्ली l कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4:00 बजे देश को संबोधित करेंगे उक्त जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक पत्र में दी गईl  कल अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को कोरोना एवं चाइना के साथ चल रहे उठापटक वाले रिश्तो के बारे में जानकारी दे सकते हैं


सहारनपुर सांसद परिवार के 3 सदस्यों सहित 13 पॉजिटिव

 


टीआर ब्यूरो l



सहारनपुर l सांसद हाजी फजलुर्रहमान के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद अब उनके परिजन भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग मिली रिपोर्ट में 13 नये केस सामने आए हैं। जिसमें सांसद के परिवार के तीन सदस्य और घरेलू नौकरानी कोरोना संक्रमित मिली। इसके साथ ही नानौता के व्यापारी नेता के पांच परिजन भी कोरोना की चपेट में आए हैं। हाल ही में विदेश से लौटे एक युवक की जांच रिपोर्ट में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि, एक मरीज को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।


अब जिले में कोराना के मरीजों की संख्या 389 तक पहुंच गई है। जिसमें से 314 ठीक हो चुके हैं। 75 एक्टिव केस बचे हैं। जिले में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। बीते शुक्रवार को बसपा सांसद, उनके पुत्र और भतीजे की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद परिजनों के भी सैंपल लेकर जांच कराई गई थी। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली जांच रिपोर्ट में 13 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।


इनमें से चार मरीज सांसद के परिवार के सदस्य हैं। जिसमें उनकी भाभी, भतीजा और पुत्रवधु कोरोना संक्रमित मिली हैं। जबकि घर में काम करने वाली एक महिला कमीर् भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही तीन दिन पहले नानौता में एक व्यापारी नेता की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद परिजनों की जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट में व्यापारी नेता के पिता, पुत्र और 10 साल की बेटी समेत पांच लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं।


रामपुर मनिहारन में एक युवक की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। हाल ही में किर्गिस्तान से लौटा एक युवक भी कोरोना संक्रमित मिला है। जबकि सब्जी मंडी देवबंद, पुवांरका गांव का सरकड़ी सेख में भी कोरोना के मरीज समाने आए हैं। सभी को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। साथ ही नजदीक रहे लोगों को चिन्हित कर कोरोना की जांच कराई जा रही है।


वहीं, सोमवार को एक मरीज ने कोरोना को मात दी है। जिसे कोविड हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई है। सोमवार की जांच रिपोर्ट के बाद अब जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 389 हो गई है। जिनमें से 314 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब जिले में एक्टिव केस 75 बचे हैं।


अनलॉक 2 क्या खुलेगा क्या नहीं

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने अनलॉक-2.0 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार कंटेनमेंट जोन के अलावा निम्न कार्यों को छोड़कर सभी कार्यों की मंजूरी दे दी गई है.


- सभी जगहों पर 31 जुलाई 2020 तक स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग जारी रहेगी और इसे बढ़ावा दिया जाएगा.


- सभी तरह की अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा पर प्रतिबंध जारी रहेगा.


-मेट्रे सेवाएं बंद रहेंगी.


-सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, एसेंबली हॉल और ऐसी सभी जगहें बंद रहेंगी.


-सभी तरह के सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन पूरी तरह से बंद रहेंगे.


सरकार की ओर से बताया गया है कि इन सभी गतिविधियों को शुरू करने के संबंध में अलग से गाइडलाइन जारी की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर मानक संचालन प्रक्रिया भी जारी की जाएगी जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जा सके.


घरेलू उड़ानों और यात्री ट्रेनों को सीमित मात्रा में अनुमति दी गई है. उनकी तादाद भी जांच परख कर बढ़ाई जाएगी.


केंद्र सरकार ने चाइना के 59 एप्प किए भारत में पूर्णता प्रतिबंधित

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली lगलवान हुई सैन्य हिंसा के बाद आर्थिक मोर्चे पर भी सरकार ने सख्ती दिखाई है। भारत सरकार ने 59 मोबाइल एप को प्रतिबंधित कर दिया है। इसमें टिकटॉक, यूसी ब्राउसर और अन्य चाइनीज एप शामिल हैं।


भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार से कहा था कि या तो चीन से जुड़े 52 मोबाइल एप्लिकेशन को ब्लॉक कर दिया जाए या लोगों को इनका इस्तेमाल ना करने की सलाह दी जाए, क्योंकि इनका इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है। ये ऐप बड़े पैमाने पर डेटा को भारत से बाहर भेज रहे हैं। 


सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को जो लिस्ट भेजी थी उसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप जूम, टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, एक्सएंडर, शेयर इट और क्लीन मास्टर जैसे एप शामिल थीं।  


इस साल अप्रैल महीने में गृह मंत्रालय ने जूम के इस्तेमाल को लेकर एक अडवाइजरी जारी की थी। मंत्रालय ने यह अडवाइजरी नेशनल साइबर सिक्यॉरिटी एजेंसी कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पॉन्स टीम इंडिया के प्रस्ताव पर जारी की थी। भारत पहला देश नहीं है जिसने सरकार में जूम एप के इस्तेमाल पर रोक लगाई।


इससे पहले ताइवान ने भी सरकारी एजेंसियों को जूम एप के इस्तेमाल से रोक दिया। जर्मनी और अमेरिका भी ऐसा ही कर चुके हैं। कंपनी ने गृह मंत्रालय की एडवाइजरी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह यूजर्स की सिक्यॉरिटी को लेकर गंभीर है।


 


सिक्यॉरिटी से समझौता करने वाले मोबाइल एप्स पर कार्रवाई की मांग उठती रही है। वीडियो शेयरिंग एप के स्वामित्व वाली चाइनीज इंटरनेट कंपनी बाइट डांस जैसी कंपनियां इससे इनकार करती रही थी। लेकिन अधिकारियों का कहना था कि चाइनीज डिवेलपर्स की ओर से तैयार या चाइनीज लिंक्स वाले एप भले ही वह एंड्रॉयड के लिए हों या आईओस के लिए, इनका इस्तेमाल स्पाइवेयर या अन्य नुकसान पहुंचाने वाले वेयर के रूप में हो सकता है।


ऐसी खबरें थी कि सिक्यॉरिटी एजेंसियों ने सुरक्षाकर्मियों को इन चीनी एप्स का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी थी क्योंकि इससे उनकी डेटा सिक्यॉरिटी को खतरा है।


जिले में 3 नए कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर l जिले में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया  जिनमें एक कुटेसरा, एक लददावाला और एक बागोवाली का निवासी बताया गया है। 


कहरः कोरोना से शामली के दो और डाॅक्टर की बेटी समेत पांच की मौत


मेरठ। कोरोना संक्रमण से सोमवार को डाॅक्टर की बेटी समेत पांच कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की मौत हो गई। मेरठ में अब तक 69 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
 कंकरखेड़ा निवासी डाॅ सुरेश अरोड़ा की बेटी मनीषा की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई थी। सोमवार सुबह उपचार के दौरान मनीषा ने दम तोड़ दिया। वहीं मेरठ जनपद में सोमवार को कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें एक की मौत सुभारती में हुई, जबकि चार लोगों की मौत मेडिकल कॉलेज में हुई है। बताया गया कि मेडिकल में एक मेरठ, दो शामली, एक गाज़ियाबाद के व्यक्ति की मौत हुई। वहीं सुभारती में मेरठ के कंकरखेड़ा की एक महिला की मौत हुई है।


वहीं इससे पहले रविवार को जानी में तैनात एक इंस्पेक्टर समेत कोरोना के 20 नए मरीज मिले थे। इनमें बेगमबाग के 78 वर्षीय गारमेंट कारोबारी समेत मोरीपाड़ा व थापरनगर की दो गर्भवती महिलाएं भी संक्रमित हैं। सदभावना पार्क मंगलपांडे नगर के एक पेंशनर भी हैं। हापुड़ के नुआन हाजीपुर निवासी 35 वर्षीय की रविवार को मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में मौत हो गई। नोडल अधिकारी डॉ. टीवीएस आर्य ने बताया कि 21 जून को उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। जली कोठी, मवाना, सरधना देहात, ढबाई नगर, पुलिस स्ट्रीट, शास्त्री नगर ई ब्लॉक से भी कोरोना के मरीज मिले हैं। यह मरीज 18 साल से लेकर 78 साल तक के हैं। आठ मरीजों की उम्र 60 साल से ज्यादा है। सात महिलाएं और 13 पुरुष हैं। आठ नए केस हैं, बाकी पुराने मरीज के संपर्क वाले हैं।


सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि मेरठ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 955 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 69 है। रैपिड एंटीजन किट से अब तक 144 टेस्ट हो चुके हैं, जिनमें से छह लोग पॉजिटिव आए हैं। रविवार को इस किट के जरिए पांच लोग पॉजिटिव मिले। एक की पुष्टि बृहस्पतिवार को हुई थी।


कानपुर संरक्षण गृह की नौ और बालिकाएं कोरोना पॉजिटिव

कानपुर. कानपुर के राजकीय बालिका संरक्षण गृह में सोमवार को 9 और लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इससे पहले बालिका गृह की 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव मिली थीं. अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 66 हो गया है. हालांकि कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती राजकीय बाल गृह बालिका की कई लड़कियों के सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजे गए थे. बालिकाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. सभी बालिकाओं को अलग अलग जगहों पर क्‍वारंटाइन किया गया था.


हाइवे पर व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश

मुज़फ्फरनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा के सम्बंध में जिलाधिकारी महोदया ने बैठक ली। 


मुजफ्फरनगर के लोकवाणी सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा के सम्बंध में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ले रही है बैठक,बैठक में सड़क दुर्घटना में हो रही बढ़ोतरी को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने नेशनल हाईवे 58 के एनएचएआई अधिकारियों को मीटिंग में बुलाकर सड़क सुरक्षा को दिशा निर्देश दि,ए वही हाइवे पर डिवाइडर , रोशनी, प्रतीक चिन्ह दिशा सूचक आदि लगाने को दिए दिशा निर्देश। बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,एडीएम प्रशासन अमित कुमार,एसपी सिटी सतपाल अंतिल, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार,एसपी ट्रैफिक रामअभिलाष त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसागर पति त्रिपाठी ,ईओ विन्यमणि त्रिपाठी सहित कई अधिकारी मौजूद।।


ठेकेदारों का धरना समाप्त

मुजफ्फरनगर । नगरपालिका में चल रहा ठेकेदारों के धरना राज्यमन्त्री कपिलदेव अग्रवाल की सर्वसम्मति से एसडीएम व ईओ ने समाप्त करा दिया। भुगतान शुरू हो गया। 



  •  जनपद मुजफ्फरनगर के नगरपालिका प्रांगण में 6 दिन से लगातार चल रहे ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन के धरने को आज प्रभारी एसडीएम अजय अम्बष्ट व नगर पालिका ईओ विनय मणि त्रिपाठी ने ठेकेदारों के बाकी पड़े पेमेंट का भुगतान आज से शुरू करने पर समापन कराया। वहीं धरने पर मौजूद ठेकेदारों ने एसडीएम अजय अम्बसत्व नगर पालिका ईओ विनयमणि त्रिपाठी का शुक्रिया अदा किया ठेकेदार आदेश त्यागी ने बताया कि आज राज्य मंत्री कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल का एक प्रतिनिधिमंडल हमारे पास आया था और हमारी सभी मांगों को राज्यमन्त्री ने संज्ञान लिया है और मांगे मानने के बाद हमारा धरना समाप्त कराया जिसे हम स्वीकार करते है जिससे हम धरना समाप्त करने के लिए तैयार हो गए हैं।


एक और वाहन चोर गिरोह दबोचा


मुजफ्फरनगर। वाहन चोरों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। शाहपुर पुलिस ने मुठभेड के बाद वाहन चोर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी के 12 वाहन बरामद किये हैं। मुठभेड के बाद एक बदमाश मौके से फरार हो गया। 
एसपी देहात नेपाल सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकारांे को जानकारी देते हुए बताया कि शाहपुर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह बीती रात्रि एसआई अजयपाल सिंह, गजेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल संजीव त्यागी, सतीश, सुभाषचंद, कां. रजनेश, राजीव कुमार, नरेंद्र पंवार व नकुल के साथ एक सूचना के आधार पर बाईपास स्थित नया गांव मीरांपुर पुलिस चैकी के निकट पहुंचे। वहां पर पुलिस ने मौजूद बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस ने मौके से चार बदमाशों फैज पुत्र वहाब निवासी कुंगरपट्टी सुजडू, जिशान पुत्र लियाकत निवासी मौहल्ला कस्सावान, राजीव पुत्र खालिद निवासी माडल टाउन सरकुलर रोड, व आसिफ पुत्र मतीन निवासी दीन मौहम्मद सुजडू को गिरफ्तार कर लिया जबकि आशु पुत्र फैजान निवासी मौहल्ला दीन मौहम्मद सुजडू मौके से फरार हो गया। एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 12 मोटरसाईकिले, 2 तमंचे व कारतूस बरामद हुए है।


बरामदगी का विवरण


1- 01 मो0सा0 बुलेट बिना नम्बर प्लेट सिल्वर रंग  


2- 01 मो0सा0 बुलेट नम्बर DL 8S CJ-9527   


3- 01 मो0सा0 पल्सर नम्बर HR 05 AC- 0719 


4. 01 मो0सा0 TVS नम्बर PB 15B -6884 


5- 01 मो0सा0 हीरो होण्डा स्पेलेण्डर नम्बर UP 15 A- 4824 


6. 01 मो0सा0 हीरो होण्डा स्पेलेण्डर नम्बर UP 15 Z- 5132 


7- 01 मो0सा0 KTM बिना नम्बर प्लेट 


8. 01 मो0सा0 स्पेलेण्डर प्लस नम्बर UP 12 BA- 7834 


9. 01 मो0सा0 पल्सर नम्बर UP 12 N- 2786 


10. 01 मो0सा0 हीरो होण्डा CD डीलक्स नम्बर DL 5 SV- 5210 


11. 01 मो0सा0 बजाज डिस्कवर नम्बर UP 12 M- 2359


12- 01 मो0सा0 बजाज Kawasaki नम्बर UP 25 M- 1437  


 गिरफ्तार आसिफ व फरार अभियुक्त आशु मोटर साइकिलों को दिल्ली व आसपास के जनपदों से चोरी करके लाते थे तथा अभियुक्त फैज और राजिक उनका रजिस्ट्रेशन नम्बर, इन्जन नम्बर व चैचिस नम्बर बदलकर बेचने का काम करते थे. अभियुक्त जीशान न बिकने वाली मोटर साइकिलों को काटकर कबाड़ी में बेचने का काम करता था I


ठेकेदार के पाॅजिटिव मिलने के बाद जाट काॅलोनी की गली सील


मुजफ्फरनगर। गत दिवस जाट काॅलोनी में ठेकेदार के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आज इलाके को सील कर दिया गया है। बताया गया है कि कल पाॅजिटिव पाया गया व्यक्ति ठेकेदार है और वह अपने शिक्षक काॅलोनी में रहने वाले कोरोना संक्रमित रिश्तेदार का पता लेने के लिए गया था। बीती रात वह कोरोना संक्रमित पाया गया। उसके मकान में रह रहे पुलिसकर्मी के परिवार को भी क्वारंटाइन किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज इस मामले पर कार्यवाही करते हुए गली सील कर दी।


गैंगवार की गोली से घायल कुख्यात परमवीर तुगाना की इलाज के दौरान मृत्यु


मेरठ । पचास हजार के ईनामी  चर्चित परमवीर तुगाना की सोमवार को गुरुग्राम में उपचार के दौरान मोत हो गई। 
छपरौली क्षेत्र के कूरड़ी गांव में गत 22 जून की देर शाम तुगाना को बदमाशों ने गोलियां बरसाकर उस समय घायल कर दिया था, जब वह अपने एक मित्र के मकान के बाहर बने चबूतरे पर बैठा हुआ था। इस हमले में परमवीर को पांच गोलियां लगीं थी। परमवीर पर हमले के मामले में कुख्यात टीकरी निवासी सुनील राठी के ममेरे भाई सहित छह नामजद समेत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। लगभग एज सप्ताह से परमवीर का गुरुग्राम के मेदान्ता अस्पताल में उपचार चल रहा था। दो दिन पहले ही उसके पैर में इंस्फेक्शन होने से उसका घुटने के नीचे से पैर भी काटना पड़ा था। पुलिस ने बताया कि उसके शरीर में इंस्फेक्शन बढ़ता ही जा रहा था जो पूरे शरीर में फैल गया था, जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई। मृतक  परमवीर की मां वीरमति छपरौली ब्लॉक की प्रमुख रही हैं। भाई और भाभी गांव के प्रधान रहे। परमवीर तुगाना जेल से छूटने के बाद अब जिला पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा था। परमवीर बागपत जिला पंचायत के वार्ड-6 और उसका भाई कृष्णवीर प्रधान वार्ड-7 से चुनाव की तैयारी कर रहा था।


क्रांति सेना ने जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय का घेराव किया


मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं  ने विभिन्न मुद्दों को लेकर आज कूकड़ा मंडी स्थित जिला पूर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन कर घेराव किया।
जिलापूर्ति अधिकारी विभाग द्वारा बढ़ती जा रही अनियमिताओ को बंद करने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विभागीय अधिकारियों ने अपनी भ्रष्ट कार्यशैली को ने सुधारा तो पार्टी कार्यकर्ता भ्रष्टाचारियों को स्वयं ही सबक सिखाएंगे। इस दौरान क्रांति सेना नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने आरोप लगाया कि लोग डाउन की अवधि में विभाग द्वारा बनाई गए अधिकांश राशन कार्ड एक विशेष वर्ग के हैं इसके अलावा कुछ पेट्रोल पंपों द्वारा मिलावटी पेट्रोल -डीजल की बिक्री व कम देने की प्रक्रिया जोरों पर है  एवं गैस एजेंसियों द्वारा उपभोक्ताओं को कम वजन के घरेलू गैस सिलेंडरों की आपूर्ति कराई जा रही है। उपभोक्ताओं की शिकायत को विभागीय अधिकारी अनसुना कर रहे हैं। सैनी  ने कहा कि अभी शांतिपूर्ण तरीके से विभागीय अधिकारियों को समझाया जा रहा है लेकिन यदि विभाग के अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो क्रांति सेना अपना क्रांतिकारी तरीके का प्रयोग करेगी । इस दौरान उपस्थित रहेध् नगर महासचिव आशीष मिश्रा, कमलदीप, नगर उपाध्यक्ष अखिलेश पूरी, मंगत राम, संगठन मंत्री जोनी पंडित, सचिन प्रजापति ,मीडिया प्रभारी प्रदीप कोरी , नगर सचिव बाबू राम कश्यप, बसंत कश्यप ,  ग्राम प्रमुख रविन्दर सैनी, ललित रुहेला, क्षेत्र अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित, दाता राम कश्यप, प्रभात रावत , जंगी वाल्मीकी आदि उपस्थित रहे।


कोरोना से डॉक्टर की बेटी समेत दो की मौत


मेरठ। कोरोना संक्रमण से सोमवार को डॉक्टर की बेटी समेत दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। मेरठ में अब तक 69 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
 कंकरखेड़ा निवासी डॉ सुरेश अरोड़ा की बेटी मनीषा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। सोमवार सुबह उपचार के दौरान मनीषा ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी ओर, मेरठ के धंजू गांव निवासी कोरोना पॉजिटिव टाटा मैजिक चालक 50 वर्षीय कृष्णपाल की मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने उन्हें डायलिसिस के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जांच के दौरान उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके परिजनों के सैंपल लिए हैं। उधर, कृष्णपाल की मौत का पता लगते ही गांव में हड़कंप की स्थिति है।


टिकटॉक स्टार शिवानी की गला दबाकर हत्या



सोनीपत।   टिकटॉक स्टार शिवानी की गला दबाकर हत्या कर दी गई।  शिवानी की लाश उसके ब्यूटी पॉर्लर में मिली। घटना का खुलासा 2 दिन बाद हुआ। हत्या का आरोप कुंडली के ही रहने वाले आरिफ पर लगा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस घटना की छानबीन में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि रविवार को शिवानी की बहन के दोस्त ने ब्यूटी पॉर्लर में रखें बेड खोला तो उसका शव मिला। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि शिवानी खोबियान कुंडली में टच एंड फेयर नाम से सैलून चलाती थीं। टिकटॉक पर उनके एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। पुलिस ने बताया कि मर्डर का शक यही रहने वाले आरिफ नामक युवक पर जताया जा रहा है। घटना के बाद से ही वो गायब है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरिफ 26 जून को शिवानी के ब्यूटी पॉर्लर आया था। शिवानी ने यह बात अपनी बहन श्वेता को बताई थी। जब शिवानी देर रात तक घर नहीं लौटी, तो श्वेता ने उसे वॉट्सऐप मैसेज किया। बहन को रिप्लाई मिला कि वो हरिद्वार में है और 3-4 दिन बाद लौटेगी। माना जा रहा है कि हत्यारा शिवानी का फोन ले गया था और उसने ही श्वेता को रिप्लाई किया। 
घटना के दो दिन बाद श्वेता के दोस्त नीरज ने ब्यूटी पॉर्लर खोला, तो अंदर शिवानी की लाश पड़ी थी। ब्यूटी पॉर्लर के अंदर से बदबू आ रही थी और अलमारी खुली पड़ी थी। इसके बाद शिवानी के पिता विनोद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पिता ने बताया कि ये लोग पहले प्याऊ मनियारी में रहते थे। आरिफ तीन साल से शिवानी को परेशान कर रहा था। इसके बाद वे मकान बदलकर कुंडली में आ गए। शिवानी ने आरिफ की शिकायत पुलिस में की थी। शिवानी की मौत के 2 दिन बाद उसके टिक टॉक अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया गया था।


भुगतान के लिए अब जन प्रतिनिधियों के आवास पर धरना देंगे ठेकेदार


मुजफ्फरनगर। नगरपालिका से भुगतान की मांग को लेकर ठेकेदारों का  अनिश्चितकालीन धरना आज छठे दिन भी जारी रहा। ठेकेदारों ने चेतावनी दी कि भुगतान ना होने पर वे जनप्रतिनिधियों के आवास पर धरना देगे।
जनपद मुजफ्फरनगर में नगर पालिका के कार्यों को करने पर आज तक नगर पालिका ठेकेदारों का भुगतान नहीं हुआ है। इसी क्रम में आज दर्जनों नगरपालिका ठेकेदार भुगतान न होने के कारण नगरपालिका के खिलाफ नगरपालिका प्रांगण स्थित मैदान में धरने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इससे हड़कंप मच गया। वई नगरपालिका ठेकेदार के अध्यक्ष आदेश त्यागी ने बताया कि कई सालों से हम लोगों का भुगतान रुका हुआ है जिसमें हमने गड्ढा मुक्त सड़क आदि कई कार्य नगर पालिका के किए थे, लेकिन वही आज तक हमारा कोई भी भुगतान नहीं हुआ। इससे हम लोग भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। हमें अपने मजदूरों को तनख्वाह भी नहीं दे पा रहे हैं।  काम धंधा चैपट हो गया है जिससे हम लोग आज सभी ठेकेदार नगरपालिका के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं और जब तक हमारा बकाया भुगतान नगरपालिका से नहीं होगा हम अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। आज धरने का छठा दिन है मगर ठेकेदारों के धरने का कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा है। वही आज ठेकेदारों ने चेतावनी दी कि अगर हमारा भुगतान नही हुआ तो अब हर जनप्रतिनिधि के आवासों पर एक एक दिन धरना दिया जाएगा।


भाकियू किसान सेना ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन 


 मुजफ्फरनगर । भाकियू किसान सेना निम्नलिखित मांगो को लेकर शीघ्र निस्तारण के लिए निम्नलिखित मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें बताया कि 1- यह कि भारत मे पैट्रोल व डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क मे बेतहाश वृद्धि होने के कारण जहां भारत आज कोरोना जैसी माहामारी के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहा है वहां उत्पाद शुल्क मे इतनी वृद्धि किया जाना किसान व मजदूर को जीते जी फांसी लगाने के समान है । इसलिये भाकियू किसान सेना मांग करती है कि उत्पाद शुल्क मे कमी करते हुए पैट्रोल व डीजल के दाम शीघ्र कम किये जाये । 2- यह कि जब भी वाहन खरीदा जाता है उसपर रोड टैक्स जमा करा लिया जाता है । उसके बाद भी देश मे जगह जगह टोल टैक्स लगाकर रोड टैक्स वाहन स्वामीयों से वसूला जा रहा है । जो सरकार द्वारा वसूली का एक नाजायज व अनोखा तरीका है जिसकी हम घोर निन्दा करते है । टोल टैक्स पर वाहन की निकलने की मांग करते है वही ज्ञापन देने वालो में दर्जनों बीकेयू किसान सेना के कार्यकर्ता मोजूद रहे ।


शिक्षकों ने मानदेय उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया

मुजफ्फरनगर । माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयो में कार्यरत शिक्षको / शिक्षणेत्तर कर्मचारियो को मानदेय उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में शिक्षकों ने  कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर आज एसडीएम अजय अम्बष्ट को  ज्ञापन दिया ओर बताया कि उ 0 प्र 0 की माध्यमिक शिक्षा में क्रमशः सहायता प्राप्त एवं राजकीय लगभग 6000 विद्यालय है , जबकि वित्तविहीन लगभग 22000 विद्यालय संचालित है । जिनमें कार्यरत लगभग 3,50,000 शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी माध्यमिक शिक्षा के लगभग 87 % विद्यार्थियो को शिक्षित करने का काम करते है । ये शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपने विद्यालय में जमा होने वाले शुल्क से वेतन के रूप में बहुत ही कम पारिश्रमिक एवं व्यक्तिगत कोचिंग कराकर अपना एवं अपने परिवार का भरण - पोषण बड़ी मुश्किल से कर पाते है । महोदया , पिछले लगभग 6 माह से विद्यालयो के विभिन्न कारणो जैसे सर्दी का प्रकोप , कोविड -19 के कारण लॉकडाऊन इत्यादि से विद्यालय बन्द होने के कारण विद्यालयो को फीस प्राप्त नही हुई । जिसके कारण विगत मार्च माह से किसी भी प्रकार का भरण - पोषण का इन्तजाम नहीं हो पा रहा है और अभी भी यह स्थिति भविष्य के गर्त में है । ऐसे में ये वित्तविहीन शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिवार सहित ऐसी भीषण आपदा से गुजर रहे है , जिसकी कल्पना नही की जा सकती । परन्तु इस दौरान भी बोर्ड परीक्षा के परिणाम , बोर्ड परीक्षा का कार्य एवं ऑनलाईन कक्षाओं के संचालन में इन वित्तविहीन विद्यालयों की भूमिका समाज एवं छात्रहित में अग्रणी रही है । यह खुशी की बात है कि सरकार द्वारा समस्त समस्याग्रस्त लोगो को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही है । इस भीषण स्थिति में उक्त संगठन के द्वारा कई बार यह समस्या आपके संज्ञान में लाने के बावजूद इन्हें कोई आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं हुई है । जिसके कारण वित्तविहीन शिक्षक समाज भूखमरी की कगार पर पहुँच गया है , जो खेद का विषय है ज्ञापन देने में समस्त कार्यकर्ता मोजूद रहे।


लोकदल छात्र सभा ने परीक्षाओं को स्थगित करने के संबंध में ज्ञापन दिया

मुजफ्फरनगर । कोरोना महामारी के दृष्टिगत विश्वविद्यालयों की प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित करने के संबंध में लोकदल छात्र सभा ने ज्ञापन दिया। 
कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर लोकदल छात्र सभा ने दिया अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया ओर बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूरे देश में मानव जीवन संकट में है । कोरोना महामारी के कारण सभी व्यक्ति बाहर निकलने से भयभीत है वह केवल आवश्यक कार्यों के लिए ही घर से बाहर निकलते हैं । विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर छात्रों और अभिभावकों में डर का माहौल है अतः कुछ बिन्दुओ पर हम आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहते है का खतरा बढ़ जाता है । 1- परीक्षाओं में किसी भी प्रकार से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन संभव नहीं है जिससे संक्रमण फैलने 2- प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में विभिन्न जिलों से छात्र पढ़ते हैं जो शहर के जा चुके हैं और दोबारा उनके ठहरने का कोई इंतजाम छात्रों के पास नहीं है । विभिन्न मोहल्लों में किराए के मकानों में रहते हैं स लोक डाउन के बाद सभी छात्र अपने घरों को 3- कोरोनावायरस के कारण शहर के विभिन्न क्षेत्र कंटोनमेंट के रूप में घोषित किए गए हैं । -बाहर से आने वाले छात्रों को आवास की विषम परिस्थिति जूझना पड़ सकता है । कोरोना संक्रामक बीमारी है बाहर से आने वाले विद्यार्थी इस अदृश्य बीमारी का वाहक हो सकता 6- परीक्षा को लेकर आने वाली खबरों से छात्र और अभिभावक डरे हुए हैं । शिक्षक और कर्मचारी परीक्षा को लेकर भयभीत है । .7- कई विश्वविद्यालयों में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में शिक्षकों के कोरोनावायरस पाए जाने के कारण मूल्यांकन कार्य स्थगित करना पड़ा । विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को प्रोन्नत किए जाने का निर्णय ले जा चुका है । 8- मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्णय के क्रम में कई - परीक्षा के संबंध में कोई भी फैसला लेने से पहले छात्र अभिभावक और शिक्षकों के पक्ष की भी सुनवाई हो और और इन सभी पक्षों के संगठनों से बातचीत की जाए । अतः आपसे निवेदन है कि सभी परीक्षाएं निरस्त की जाए और छात्रों को पूर्व में हो चुकी परीक्षा के परिणाम के आधार पर आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए । आशा है आप छात्रों शिक्षकों एवं जन समुदाय के जीवन को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं को निरस्त कर जन भावना के अनुरूप निर्णय लेने की कृपा करेंगे ज्ञापन देने में लोकदल के युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


किसान एवं मजदूरो की समस्याओं से प्रधानमंत्री जी को खुला पत्र

मुजफ्फरनगर । डीएम कार्यालय पर आज सरदार वीएम सिंह की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पैट्रोल डीजल के दामो एवं बिजली के बिलों में वृद्धि तथा किसान एवं मजदूरो की समस्याओं से प्रधानमंत्री जी को खुला पत्र हम भारत के किसान - मजदूर के सामने उत्पन्न गम्भीर समस्याओं और उनका हल निकालने में आपकी सरकार की लगातार विफलता पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुये आपसे आग्रह करते हैं कि निम्न समस्याओं को हल करने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए जाये । 1.पैट्रोल एवं डीजल के दामों में हो रही वृद्धि को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाये जाए । 2. लॉकडाउन के समय के तीन माह मार्च से मई तक के बिल माफ किये जाये । 3. महगाई के अनुरूप फसलों के दाम निर्धारित किए जाये । 4. प्रदेश के गन्ना किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि ये सभी पात्र किसानों को आसानी से उपलब्ध हो सके । 5. दो लाख करोड की धनराशि जो सरकार द्वारा किसानों को प्राप्त होनी थी वो अतिशीघ्र प्रदान की जाये आदि मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया।


कराची में बड़ा आतंकी हमला, छह मरे

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के कराची स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला और फायरिंग कर दी. हमले को अंजाम देने वाले चारों आतंकियों को मार गिराया गया है जबकि 2 नागरिक भी मारे गए हैं. इस घटना में 6 लोग घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी स्टॉक एक्सचेंज पर कब्ज़ा करना चाहते थे.


डॉन के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे इन आतंकियों ने स्टॉक एक्सचेंज के गेट से अन्दर जाने की कोशिश की और गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. अन्दर घुसने के लिए इन्होने गेट पर ही ग्रेनेड के लिए एक धमाका भी किया. इस ग्रेनेड की चपेट में आकर 2 आम नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गयी है. पुलिस ने बताया कि गेट पर ही 3 आतंकियों को मार दिया गया जबकि एक आतंकी को परिसर में घुसने के बाद मार दिया गया है. करीब छह घायलों को सिविल हॉस्पिटल कराची में एडमिट कराया गया है.


पेट्रोल - डीजल के मूल्यों में बढ़ोत्तरी को लेकर एसडीएम को कांग्रेसियों ने सोंपा ज्ञापन 

 


टीआर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर l कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर लॉकडाऊन के पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद तुल्क और कीमतों में बार - बार की गई अनुचित बढ़ोत्तरी ने भारत के नागरिकों को असीम पीड़ा व रेशानियां दी हैं । जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है , वहीं दूसरी ओर दी सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार - बार ढ़ाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है । मोदी सरकार द्वारा भारत के नागरिकों से की जा रही जबरन वसूली एकदम स्पष्ट परिलक्षित रही है । हम आपके ध्यान में निम्नलिखित अकाट्य व अखंडनीय तथ्य ला रहे हैं : मई , 2014 में ( जब भाजपा ने सत्ता संभाली थी ) , पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.20 रु . प्रति लीटर एवं डीजल पर 3.46 रु . प्रति लीटर था । पिछले छ : सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 23.78 रु . प्रति लीटर एवं डीजल पर 28.37 रु . प्रति लीटर की अतिरिक्त बढ़ोत्तरी कर दी है । चौंकाने वाली बात है कि पिछले छः सालों में भाजपा सरकार द्वारा डीजल के उत्पाद शुल्क में 820 प्रतिशत तथा पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में 258 प्रतिशत की वृद्धि की गई । नेवल पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में बार - बार वृद्धि करके मोदी सरकार ने छले छः सालों में 18,00,000 करोड़ रु . कमा लिए तीन माह पहले लॉकडाऊन लगाए जाने के बाद पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क को बार - बार डाकर तो मुनाफाखोरी और जबरन वसूली की सभी हदें पार कर दी गई । र्च , 2020 को पेट्रोल व डीजल के मूल्य में 3 रु . प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई । 5 मई , 2020 मोदी सरकार ने डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में 13 रु . प्रति लीटर और पेट्रोल प ने वाले उत्पाद शुल्क में 10 रु . प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की । 7 जून , 2020 से लेकर 24 जून • तक निष्ठुर मोदी सरकार ने 18 दिनों तक पेट्रोल व डीजल के मूल्य लगातार बढ़ से डीजल का मूल्य 10.48 रु . प्रति लीटर एवं पेट्रोल का मूल्य 8.50 रु . प्रति लीटर आदि मांगो को लेकर कोंग्रेस कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन दिया


तीन आतंकी मुठभेड़ में मार गिराये

जम्मू ।  एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी मसूद ढेर हो गया है। इस एनकाउंटर के बाद जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस की तरफ से बताया गया है कि डोडा जिला अब पूरी तरह से आतंकवादियों से मुक्‍त हो गया है। जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के डायरेक्‍टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) दिलबाग सिंह की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है। 


अनंतनाग के कुलचोहर इलाके में जारी एनकाउंटर जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना का संयुक्त अभियान है।  जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के खुलचोहर इलाके में जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ लोकल आरआर यूनिट ने तीन आतंकियों को मार गिराया, जिसमें से दो आतंकियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के तौर पर हुई है, जबकि हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर मसूद भी इस एनकाउंटर में मारा गया। जम्मू कश्मीर के डीसीपी के मुताबिक इसके साथ ही डोडा जिला आतंकियों से एक बार फिर से मुक्त हो गया है। आपको बता दें कि इससे पहले ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी मार गिराया था। खूफिया जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की और अवंतीपोरा के त्राल इलाके में स्थित चेवा उल्लार में एक आतंकी को मार गिराया, वहीं उसी दिन सुबह बारामूला जिले के सोपोर इलाके में 2 आतंकी ढेर कर दिए थे।गौररतलब है कि जम्मू-कश्मीर में इस महीने 15 एनकाउंटर में अब तक 46 आतंकी मारे जा चुके हैं। वहीं सेना आतंकियों की मदद करने वालों तक पहुंचने में जुटी है। 


24 घंटे में 5.50 लाख के करीब पहुँचे कोरोंना के मरीज़

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा साढ़े पांच लाख के करीब पहुंच गया है. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 5 लाख 48 हजार 318 है, जिसमें 16 हजार 475 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 3 लाख 21 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 10 हजार है.


आज का पंचांग तथा राशिफल 29 जून 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 29 जून 2020*


⛅ *दिन - सोमवार* 


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - आषाढ़*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - नवमी रात्रि 10:12 तक तत्पश्चात दशमी*


⛅ *नक्षत्र - हस्त सुबह 07:14 तक तत्पश्चात चित्रा*


⛅ *योग - परिघ शाम 05:15 तक तत्पश्चात शिव*


⛅ *राहुकाल - सुबह 07:29 से सुबह 09:09 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:01*


⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - भडली नवमी*


 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *चातुर्मास्य व्रत की महिमा* 🌷


 


➡ *01 जुलाई 2020 बुधवार से 26 नवम्बर 2020 गुरुवार तक चातुर्मास है।*


🙏🏻 *आषाढ़ के शुक्ल पक्ष में एकादशी के दिन उपवास करके मनुष्य भक्तिपूर्वक चातुर्मास्य व्रत प्रारंभ करे। एक हजार अश्वमेघ यज्ञ करके मनुष्य जिस फल को पाता है, वही चातुर्मास्य व्रत के अनुष्ठान से प्राप्त कर लेता है।*


🙏🏻 *इन चार महीनों में ब्रह्मचर्य का पालन, त्याग, पत्तल पर भोजन, उपवास, मौन, जप, ध्यान, स्नान, दान, पुण्य आदि विशेष लाभप्रद होते हैं।*


🙏🏻 *व्रतों में सबसे उत्तम व्रत है – ब्रह्मचर्य का पालन। ब्रह्मचर्य तपस्या का सार है और महान फल देने वाला है। ब्रह्मचर्य से बढ़कर धर्म का उत्तम साधन दूसरा नहीं है। विशेषतः चतुर्मास में यह व्रत संसार में अधिक गुणकारक है।*


🙏🏻 *मनुष्य सदा प्रिय वस्तु की इच्छा करता है। जो चतुर्मास में अपने प्रिय भोगों का श्रद्धा एवं प्रयत्नपूर्वक त्याग करता है, उसकी त्यागी हुई वे वस्तुएँ उसे अक्षय रूप में प्राप्त होती हैं। चतुर्मास में गुड़ का त्याग करने से मनुष्य को मधुरता की प्राप्ति होती है। ताम्बूल का त्याग करने से मनुष्य भोग-सामग्री से सम्पन्न होता है और उसका कंठ सुरीला होता है। दही छोड़ने वाले मनुष्य को गोलोक मिलता है। नमक छोड़ने वाले के सभी पूर्तकर्म (परोपकार एवं धर्म सम्बन्धी कार्य) सफल होते हैं। जो मौनव्रत धारण करता है उसकी आज्ञा का कोई उल्लंघन नहीं करता।*


🙏🏻 *चतुर्मास में काले एवं नीले रंग के वस्त्र त्याग देने चाहिए। नीले वस्त्र को देखने से जो दोष लगता है उसकी शुद्धि भगवान सूर्यनारायण के दर्शन से होती है। कुसुम्भ (लाल) रंग व केसर का भी त्याग कर देना चाहिए।*


🙏🏻 *आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को श्रीहरि के योगनिद्रा में प्रवृत्त हो जाने पर मनुष्य चार मास अर्थात् कार्तिक की पूर्णिमा तक भूमि पर शयन करें । ऐसा करने वाला मनुष्य बहुत से धन से युक्त होता और विमान प्राप्त करता है, बिना माँगे स्वतः प्राप्त हुए अन्न का भोजन करने से बावली और कुआँ बनवाने का फल प्राप्त होता है। जो भगवान जनार्दन के शयन करने पर शहद का सेवन करता है, उसे महान पाप लगता है। चतुर्मास में अनार, नींबू, नारियल तथा मिर्च, उड़द और चने का भी त्याग करें । जो प्राणियों की हिंसा त्याग कर द्रोह छोड़ देता है, वह भी पूर्वोक्त पुण्य का भागी होता है।*


🙏🏻 *चातुर्मास्य में परनिंदा का विशेष रूप से त्याग करें । परनिंदा को सुनने वाला भी पापी होता है।*


*परनिंदा महापापं परनिंदा महाभयं।*


*परनिंदा महद् दुःखं न तस्याः पातकं परम्।।*


🙏🏻 *‘परनिंदा महान पाप है, परनिंदा महान भय है, परनिंदा महान दुःख है और पर निंदा से बढ़कर दूसरा कोई पातक नहीं है।’*


🌷 *(स्कं. पु. ब्रा. चा. मा. 4.25)*


🙏🏻 *चतुर्मास में ताँबे के पात्र में भोजन विशेष रूप से त्याज्य है। काँसे के बर्तनों का त्याग करके मनुष्य अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करे। अगर कोई धातुपात्रों का भी त्याग करके पलाशपत्र, मदारपत्र या वटपत्र की पत्तल में भोजन करे तो इसका अनुपम फल बताया गया है। अन्य किसी प्रकार का पात्र न मिलने पर मिट्टी का पात्र ही उत्तम है अथवा स्वयं ही पलाश के पत्ते लाकर उनकी पत्तल बनाये और उससे भोजन-पात्र का कार्य ले। पलाश के पत्तों से बनी पत्तल में किया गया भोजन चन्द्रायण व्रत एवं एकादशी व्रत के समान पुण्य प्रदान करने वाला माना गया है।*


🙏🏻 *प्रतिदिन एक समय भोजन करने वाला पुरुष अग्निष्टोम यज्ञ के फल का भागी होता है। पंचगव्य सेवन करने वाले मनुष्य को चन्द्रायण व्रत का फल मिलता है। यदि धीर पुरुष चतुर्मास में नित्य परिमित अन्न का भोजन करता है तो उसके सब पातकों का नाश हो जाता है और वह वैकुण्ठ धाम को पाता है। चतुर्मास में केवल एक ही अन्न का भोजन करने वाला मनुष्य रोगी नहीं होता।*


🙏🏻 *जो मनुष्य चतुर्मास में केवल दूध पीकर अथवा फल खाकर रहता है, उसके सहस्रों पाप तत्काल विलीन हो जाते हैं।*


🙏🏻 *पंद्रह दिन में एक दिन संपूर्ण उपवास करने से शरीर के दोष जल जाते हैं और चौदह दिनों में तैयार हुए भोजन का रस ओज में बदल जाता है। इसलिए एकादशी के उपवास की महिमा है। वैसे तो गृहस्थ को महीने में केवल शुक्लपक्ष की एकादशी रखनी चाहिए, किंतु चतुर्मास की तो दोनों पक्षों की एकादशियाँ रखनी चाहिए।*


🙏🏻 *जो बात करते हुए भोजन करता है, उसके वार्तालाप से अन्न अशुद्ध हो जाता है। वह केवल पाप का भोजन करता है। जो मौन होकर भोजन करता है, वह कभी दुःख में नहीं पड़ता। मौन होकर भोजन करने वाले राक्षस भी स्वर्गलोक में चले गये हैं। यदि पके हुए अन्न में कीड़े-मकोड़े पड़ जायें तो वह अशुद्ध हो जाता है। यदि मानव उस अपवित्र अन्न को खा ले तो वह दोष का भागी होता है। जो नरश्रेष्ठ प्रतिदिन ‘ॐ प्राणाय स्वाहा, ॐ अपानाय स्वाहा, ॐ व्यानाय स्वाहा, ॐ उदानाय स्वाहा, ॐ समानाय स्वाहा’ – इस प्रकार प्राणवायु को पाँच आहुतियाँ देकर मौन हो भोजन करता है, उसके पाँच पातक निश्चय ही नष्ट हो जाते हैं।*


🙏🏻 *चतुर्मास में जैसे भगवान विष्णु आराधनीय हैं, वैसे ही ब्राह्मण भी। भाद्रपद मास आने पर उनकी महापूजा होती है। जो चतुर्मास में भगवान विष्णु के आगे खड़ा होकर ‘पुरुष सूक्त’ का पाठ करता है, उसकी बुद्धि बढ़ती है।*


🙏🏻 *चतुर्मास सब गुणों से युक्त समय है। इसमें धर्मयुक्त श्रद्धा से शुभ कर्मों का अनुष्ठान करना चाहिए।*


🌷 *सत्संगे द्विजभक्तिश्च गुरुदेवाग्नितर्पणम्।*


*गोप्रदानं वेदपाठः सत्क्रिया सत्यभाषणम्।।*


*गोभक्तिर्दानभक्तिश्च सदा धर्मस्य साधनम्।*


🙏🏻 *‘सत्संग, भक्ति, गुरु, देवता और अग्नि का तर्पण, गोदान, वेदपाठ, सत्कर्म, सत्यभाषण, गोभक्ति और दान में प्रीति – ये सब सदा धर्म के साधन हैं।’*


🙏🏻 *देवशयनी एकादशी से देवउठी एकादशी तक उक्त धर्मों का साधन एवं नियम महान फल देने वाला है। चतुर्मास में भगवान नारायण योगनिद्रा में शयन करते हैं, इसलिए चार मास शादी-विवाह और सकाम यज्ञ नहीं होते। ये मास तपस्या करने के हैं।*


🙏🏻 *चतुर्मास में योगाभ्यास करने वाला मनुष्य ब्रह्मपद को प्राप्त होता है। ‘नमो नारायणाय’ का जप करने से सौ गुने फल की प्राप्ति होती है। यदि मनुष्य चतुर्मास में भक्तिपूर्वक योग के अभ्यास में तत्पर न हुआ तो निःसंदेह उसके हाथ से अमृत का कलश गिर गया। जो मनुष्य नियम, व्रत अथवा जप के बिना चौमासा बिताता है वह मूर्ख है।*


🙏🏻 *बुद्धिमान मनुष्य को सदैव मन को संयम में रखने का प्रयत्न करना चाहिए। मन के भलीभाँति वश में होने से ही पूर्णतः ज्ञान की प्राप्ति होती है।*


🌷 *सत्यमेकं परो धर्मः सत्यमेकं परं तपः।*


*सत्यमेकं परं ज्ञानं सत्ये धर्मः प्रतिष्ठितः।।*


*धर्ममूलमहिंसा च मनसा तां च चिन्तयन्।*


*कर्मणा च तथा वाचा तत एतां समाचरेत्।।*


🙏🏻 *‘एकमात्र सत्य ही परम धर्म है। एक सत्य ही परम तप है। केवल सत्य ही परम ज्ञान है और सत्य में ही धर्म की प्रतिष्ठा है। अहिंसा धर्म का मूल है। इसलिए उस अहिंसा को मन, वाणी और क्रिया के द्वारा आचरण में लाना चाहिए।’*


🌷 *(स्कं. पु. ब्रा. 2.18-19)* 🌷


➡ *शेष कल........*


        🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🙏🏻🌷🍀🌼🌹🌻🌸🌺💐🙏🏻पंचक


8 जुलाई 


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


एकादशी


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


 


प्रदोष


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)


 


पूर्णिमा


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार


 


मेष - 


आज का दिन सामान्य रहेगा। किसी बात को लेकर चिंता बनी हुई है। उसका जल्द ही हल मिलेगा। आपका आज काम में फोकस बहुत अच्छा बना हुआ है, इसका उपयोग अपना काम करने में करें। अपने व्यापार या व्यवसाय के बारे में गंभीरता से विचार करें। मन से किसी भी प्रकार के भय को मिटा दें। आप जैसा चाहते हैं आपके जीवन में वैसे बदलाव जल्द ही आयेंगे।


 


वृष -


आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। प्रोफेशनल तौर पर आज कुछ परेशानी हो सकती है, परन्तु निजी जीवन में आपकी भावनात्मकता के कारण आप किसी बड़े तनाव से बच सकते हैं। आज अपने आप के लिए थोड़ा समय अवश्य निकालें और अपनी देखभाल करें। जितना समय आप अपने आप को देंगे उतना ही शांत महसूस करेंगे।


 


मिथुन 


अपने आप की तुलना औरों से न करें। यह या तो आपमें अहं की वृद्धि करेगा या आत्मविश्वास की कमी क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति अपने आपमें अद्वितीय होता है। अपनी तुलना औरों से करेंगे तो आज आपका फोकस खराब होगा और इसका असर आपके काम और निजी ज़िन्दगी पर पड़ेगा। अपने कौशल को पहचान कर, उसका उपयोग करें, उसे बढ़ाएं और अपनी कमियों को जानकार उन्हें दूर करने का प्रयास करें।


 


कर्क - 


मित्रों से मेलजोल करने का मौका मिलेगा फिर भी मन में एक खालीपन सा महसूस हो सकता है। थोड़ा समय मेडिटेशन में बिताएं, इससे आपके मन को शांति मिलेगी और अध्यात्मिक प्रगति के लिए भी यह एक अच्छा कदम है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में ध्यान देने की आवश्यकता है नहीं तो भविष्य में परेशानी हो सकती है। कम्पटीशन परीक्षा के लिए थोड़ी और मेहनत की ज़रुरत है।


 


सिंह - 


आज पुराने रुके हुए काम बनेंगे, कुछ समय से चली आ रही परेशानियां समाप्त होंगी। यह सब अपने आप सहजता से हो जाएगा। आप अपने धर्म को निभाएं, अपनी जिम्मेदारियों पर फोकस बनाएं रखें। रचनात्मक विचारों को वास्तविकता में ढालने का प्रयास करें, इससे कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और निजी जीवन में भी संतुष्टि रहेगी।


 


कन्या - 


मन में दुविधाएं बनी रहेंगी जो आपको परेशान कर सकती हैं। किसी और की बातों को इतना महत्त्व न दें की आप अपने मन की शान्ति भंग करलें। यदि कोई परेशानी है तो उसे किसी से शेयर करें, अपने मन में ही रखेंगे तो कोई लाभ नहीं होगा बल्कि परेशानी और बढ़ती जाएगी। नंगे पैर घास पर चलें, इससे स्वास्थ लाभ तो होगा ही साथ में मन में शान्ति और स्थिरता का भाव भी आएगा। ब्लड स्टोन नामक क्रिस्टल से लाभ होगा।


 


तुला - 


आज का दिन कुछ परेशानियों भरा रह सकता है। किसी बात को लेकर चिंतित हैं तो उसे किसी से शेयर करें। इससे मन भी हल्का होगा और चिंता का हल भी मिल जाएगा। भविष्य को लेकर परेशान न हों, समय के साथ सब कुछ सुलझ जाएगा। आपमें आज ऊर्जा की कमी नहीं है। इसे उचित दिशा में लगाएं। अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखें।


 


वृश्चिक - 


आज का दिन आपके लिए अच्छा रह सकता है। कुछ समय से चली आ रही परेशानियों का हल जल्द ही मिलेगा। जीवन में उन्नति करना चाहते हैं और लक्ष्य भी बनाएं हुए हैं, परन्तु प्रयास की कमी है जिस कारण आपको कई बार निराश होना पड़ा है। यह दिन आपके लिए कई बदलाव ला रहा है। इसका पूरा फायदा उठाने के लिए आज से ही अपने प्रयास में कोई कमी न होने दें।


 


धनु -


आज के दिन आप में से कुछ लोग खुद को साबित करने की कोशिश में थकावट महसूस करेंगे। आपके आसपास के लोग जलन महसूस करेंगे। पूर्व में की गई योजनाओं पर ध्यान केंद्रित रखें। कुछ भी परिवर्तन होने की स्थिति में योजनाओं की बारीरियों पर पूरी तरह नजर रखें। आपको कुछ सफलता मिल सकती है।


 


मकर -


आपके लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है। आप जो पाना चाहते हैं उसकी ओर तेजी से बढ़ेंगे। योजनाओं में गति आएगी और पुराने अटके काम भी पूरे हो सकते हैं। कुछ नए लोगों से मुलाकात आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। आज के दिन आपको थोड़ा आराम करने और एकांत में रहने पर भी जोर देना चाहिए।


 


कुंभ - 


आपके पास अपार संभावनाएं हैं। आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें, जीत आपकी ही होगी। आज कई ऐसे अवसर आपके सामने आ सकते हैं जिनका आप बेहतर तरीके से दोहन कर पाएंगे। किसी भी मामले में आपको आज परिस्थितियों से अपनी पकड़ को ढीली नहीं होने देना चाहिए।


 


मीन - 


आज लोगों से मिलना-जुलना लगा रहेगा जिस कारण कार्य क्षेत्र में और निजी जीवन में आगे के द्वार खुलेंगे। इन सब में अपनी ज़रूरतों की ओर ध्यान देना न भूलें। आप भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितना कोई और। अपने मन की आवाज़ अवश्य सुनें। यदि कोई बात आपको उचित न लगे तो उसे मानने की आवश्यकता नहीं है।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं।


 


दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


 


  


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


 


लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें।


 


व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...