मंगलवार, 30 जून 2020

बुढ़ाना में कोरोंना से स्वर्णकार की मौत

मुजफ्फरनगर l जिले में 1 दिन में आज दूसरी मौत कोरोना से हुई बुढ़ाना के मोहल्ला मरदगान निवासी 72 वर्ष स्वर्णकार कोरोना से पीड़ित था जिसकी मौत आज दोपहर हो गई जिसके भी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है मगर सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि मेरठ में एडमिट था जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग में फंसा मुजफ्फरनगर का परिवार, बेटे की मौत, मंत्री कपिल पहुँचे परिवार के घर

  मुजफ्फरनगर। माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग की दुखद घटना में मुज़फ्फरनगर के परिवार और मासूम बच्चे दबने से गंभीर रूप से प्रभावित हुए। सूचना म...