मंगलवार, 30 जून 2020

मुजफ्फरनगर समेत यहां आज होगी बारिश

नई दिल्ली. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. आसमान में बादल छा गए हैं. साथ ही ठंडी हवाओं का दौर भी शुरू हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले दो घंटे में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण दिल्ली के कुछ इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके अलावा हरियाणा के झज्जर और उत्तर प्रदेश के हाथरस में अगले दो घंटे में बारिश की संभावना जताई गई है.


वहीं, सोमवार को मौसम विभाग ने कहा था कि आने वाले दो घंटे में दिल्ली का मौसम तेजी से बदल जाएगा. चरखी दादरी, बावल, बरसाना, देग, करनाल, शामली, मुजफ्फरनगर, डेरामंडी के आसपास के क्षेत्रों में 20-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. साथ ही साथ गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मालूम हो कि शनिवार को भी मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया था.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...