सोमवार, 29 जून 2020

एक और वाहन चोर गिरोह दबोचा


मुजफ्फरनगर। वाहन चोरों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। शाहपुर पुलिस ने मुठभेड के बाद वाहन चोर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी के 12 वाहन बरामद किये हैं। मुठभेड के बाद एक बदमाश मौके से फरार हो गया। 
एसपी देहात नेपाल सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकारांे को जानकारी देते हुए बताया कि शाहपुर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह बीती रात्रि एसआई अजयपाल सिंह, गजेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल संजीव त्यागी, सतीश, सुभाषचंद, कां. रजनेश, राजीव कुमार, नरेंद्र पंवार व नकुल के साथ एक सूचना के आधार पर बाईपास स्थित नया गांव मीरांपुर पुलिस चैकी के निकट पहुंचे। वहां पर पुलिस ने मौजूद बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस ने मौके से चार बदमाशों फैज पुत्र वहाब निवासी कुंगरपट्टी सुजडू, जिशान पुत्र लियाकत निवासी मौहल्ला कस्सावान, राजीव पुत्र खालिद निवासी माडल टाउन सरकुलर रोड, व आसिफ पुत्र मतीन निवासी दीन मौहम्मद सुजडू को गिरफ्तार कर लिया जबकि आशु पुत्र फैजान निवासी मौहल्ला दीन मौहम्मद सुजडू मौके से फरार हो गया। एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 12 मोटरसाईकिले, 2 तमंचे व कारतूस बरामद हुए है।


बरामदगी का विवरण


1- 01 मो0सा0 बुलेट बिना नम्बर प्लेट सिल्वर रंग  


2- 01 मो0सा0 बुलेट नम्बर DL 8S CJ-9527   


3- 01 मो0सा0 पल्सर नम्बर HR 05 AC- 0719 


4. 01 मो0सा0 TVS नम्बर PB 15B -6884 


5- 01 मो0सा0 हीरो होण्डा स्पेलेण्डर नम्बर UP 15 A- 4824 


6. 01 मो0सा0 हीरो होण्डा स्पेलेण्डर नम्बर UP 15 Z- 5132 


7- 01 मो0सा0 KTM बिना नम्बर प्लेट 


8. 01 मो0सा0 स्पेलेण्डर प्लस नम्बर UP 12 BA- 7834 


9. 01 मो0सा0 पल्सर नम्बर UP 12 N- 2786 


10. 01 मो0सा0 हीरो होण्डा CD डीलक्स नम्बर DL 5 SV- 5210 


11. 01 मो0सा0 बजाज डिस्कवर नम्बर UP 12 M- 2359


12- 01 मो0सा0 बजाज Kawasaki नम्बर UP 25 M- 1437  


 गिरफ्तार आसिफ व फरार अभियुक्त आशु मोटर साइकिलों को दिल्ली व आसपास के जनपदों से चोरी करके लाते थे तथा अभियुक्त फैज और राजिक उनका रजिस्ट्रेशन नम्बर, इन्जन नम्बर व चैचिस नम्बर बदलकर बेचने का काम करते थे. अभियुक्त जीशान न बिकने वाली मोटर साइकिलों को काटकर कबाड़ी में बेचने का काम करता था I


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...