सोमवार, 29 जून 2020

भुगतान के लिए अब जन प्रतिनिधियों के आवास पर धरना देंगे ठेकेदार


मुजफ्फरनगर। नगरपालिका से भुगतान की मांग को लेकर ठेकेदारों का  अनिश्चितकालीन धरना आज छठे दिन भी जारी रहा। ठेकेदारों ने चेतावनी दी कि भुगतान ना होने पर वे जनप्रतिनिधियों के आवास पर धरना देगे।
जनपद मुजफ्फरनगर में नगर पालिका के कार्यों को करने पर आज तक नगर पालिका ठेकेदारों का भुगतान नहीं हुआ है। इसी क्रम में आज दर्जनों नगरपालिका ठेकेदार भुगतान न होने के कारण नगरपालिका के खिलाफ नगरपालिका प्रांगण स्थित मैदान में धरने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इससे हड़कंप मच गया। वई नगरपालिका ठेकेदार के अध्यक्ष आदेश त्यागी ने बताया कि कई सालों से हम लोगों का भुगतान रुका हुआ है जिसमें हमने गड्ढा मुक्त सड़क आदि कई कार्य नगर पालिका के किए थे, लेकिन वही आज तक हमारा कोई भी भुगतान नहीं हुआ। इससे हम लोग भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। हमें अपने मजदूरों को तनख्वाह भी नहीं दे पा रहे हैं।  काम धंधा चैपट हो गया है जिससे हम लोग आज सभी ठेकेदार नगरपालिका के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं और जब तक हमारा बकाया भुगतान नगरपालिका से नहीं होगा हम अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। आज धरने का छठा दिन है मगर ठेकेदारों के धरने का कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा है। वही आज ठेकेदारों ने चेतावनी दी कि अगर हमारा भुगतान नही हुआ तो अब हर जनप्रतिनिधि के आवासों पर एक एक दिन धरना दिया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...