मंगलवार, 30 जून 2020

एकेटीयू ने दी चेतावनी, शिक्षकों को वेतन न देने पर रद होगी मान्यता



लखनऊ। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडॉउन के बाद प्रदेश के तकनीकी संस्थानों ने एक महीने तो शिक्षकों का वेतन दिया लेकिन दूसरे महीने से प्रदेश के कई संस्थानों ने शिक्षकों का वेतन रोक दिया। वहीं, बड़े तकनीकी संस्थान अपने शिक्षकों को वेतन में कटौती करके दे रहे हैं। शिक्षकों ने ग्रीवांस सेल पर शिकायत दर्ज कराई है कि संस्थान उनसे नियमित ऑनलाइन कक्षाएं तो करवा रहा है लेकिन वेतन नहीं दे रहा है। बड़ी संख्या में शिक्षकों की शिकायत मिलने के बाद एकेटीयू प्रशासन ग्रीवांस सेल का गठन किया। इस पर रोजाना दर्जनों शिकायत मिल रही है।
सोमवार को कुलसचिव नंदलाल ने संस्थानों को निर्देश दिए है कि वह जून माह का वेतन शिक्षकों को जारी करें। जो संस्थान शिक्षकों वेतन नहीं देगा उसकी मान्यता समाप्त कर दी जाएगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...