सोमवार, 29 जून 2020

कोरोना से डॉक्टर की बेटी समेत दो की मौत


मेरठ। कोरोना संक्रमण से सोमवार को डॉक्टर की बेटी समेत दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। मेरठ में अब तक 69 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
 कंकरखेड़ा निवासी डॉ सुरेश अरोड़ा की बेटी मनीषा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। सोमवार सुबह उपचार के दौरान मनीषा ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी ओर, मेरठ के धंजू गांव निवासी कोरोना पॉजिटिव टाटा मैजिक चालक 50 वर्षीय कृष्णपाल की मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने उन्हें डायलिसिस के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जांच के दौरान उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके परिजनों के सैंपल लिए हैं। उधर, कृष्णपाल की मौत का पता लगते ही गांव में हड़कंप की स्थिति है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...