सोमवार, 29 जून 2020

कहरः कोरोना से शामली के दो और डाॅक्टर की बेटी समेत पांच की मौत


मेरठ। कोरोना संक्रमण से सोमवार को डाॅक्टर की बेटी समेत पांच कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की मौत हो गई। मेरठ में अब तक 69 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
 कंकरखेड़ा निवासी डाॅ सुरेश अरोड़ा की बेटी मनीषा की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई थी। सोमवार सुबह उपचार के दौरान मनीषा ने दम तोड़ दिया। वहीं मेरठ जनपद में सोमवार को कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें एक की मौत सुभारती में हुई, जबकि चार लोगों की मौत मेडिकल कॉलेज में हुई है। बताया गया कि मेडिकल में एक मेरठ, दो शामली, एक गाज़ियाबाद के व्यक्ति की मौत हुई। वहीं सुभारती में मेरठ के कंकरखेड़ा की एक महिला की मौत हुई है।


वहीं इससे पहले रविवार को जानी में तैनात एक इंस्पेक्टर समेत कोरोना के 20 नए मरीज मिले थे। इनमें बेगमबाग के 78 वर्षीय गारमेंट कारोबारी समेत मोरीपाड़ा व थापरनगर की दो गर्भवती महिलाएं भी संक्रमित हैं। सदभावना पार्क मंगलपांडे नगर के एक पेंशनर भी हैं। हापुड़ के नुआन हाजीपुर निवासी 35 वर्षीय की रविवार को मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में मौत हो गई। नोडल अधिकारी डॉ. टीवीएस आर्य ने बताया कि 21 जून को उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। जली कोठी, मवाना, सरधना देहात, ढबाई नगर, पुलिस स्ट्रीट, शास्त्री नगर ई ब्लॉक से भी कोरोना के मरीज मिले हैं। यह मरीज 18 साल से लेकर 78 साल तक के हैं। आठ मरीजों की उम्र 60 साल से ज्यादा है। सात महिलाएं और 13 पुरुष हैं। आठ नए केस हैं, बाकी पुराने मरीज के संपर्क वाले हैं।


सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि मेरठ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 955 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 69 है। रैपिड एंटीजन किट से अब तक 144 टेस्ट हो चुके हैं, जिनमें से छह लोग पॉजिटिव आए हैं। रविवार को इस किट के जरिए पांच लोग पॉजिटिव मिले। एक की पुष्टि बृहस्पतिवार को हुई थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...