सोमवार, 29 जून 2020

कानपुर संरक्षण गृह की नौ और बालिकाएं कोरोना पॉजिटिव

कानपुर. कानपुर के राजकीय बालिका संरक्षण गृह में सोमवार को 9 और लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इससे पहले बालिका गृह की 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव मिली थीं. अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 66 हो गया है. हालांकि कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती राजकीय बाल गृह बालिका की कई लड़कियों के सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजे गए थे. बालिकाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. सभी बालिकाओं को अलग अलग जगहों पर क्‍वारंटाइन किया गया था.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग में फंसा मुजफ्फरनगर का परिवार, बेटे की मौत, मंत्री कपिल पहुँचे परिवार के घर

  मुजफ्फरनगर। माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग की दुखद घटना में मुज़फ्फरनगर के परिवार और मासूम बच्चे दबने से गंभीर रूप से प्रभावित हुए। सूचना म...