मंगलवार, 30 जून 2020

कल सुबह 6 से शाम 6 तक विद्युत सप्लाई रहेगी पूर्णतः बाधित

मुजफ्फरनगर। जनपद में बुधवार को जौली रोड तथा भोपा रोड पर 33 केवी की लाइन के मेंटेनेंस के कार्य के चलते सुबह 6ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक कुछ क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। मखियाली बिजली उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर विकास मिश्रा के अनुसार 1 जुलाई को जौली रोड तथा भोपा रोड पर 33 केवी लाइन का मेंटेनेंस कार्य कराया जाएगा। मेंटेनेंस कार्य सुबह 6ः00 बजे से शुरू होकर शाम 6ः00 बजे तक चलेगा, जिसके कारण बिजली उपकेंद्र मखियाली, भोपा रोड, जौली रोड व जानसठ रोड के उप केंद्र तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग में फंसा मुजफ्फरनगर का परिवार, बेटे की मौत, मंत्री कपिल पहुँचे परिवार के घर

  मुजफ्फरनगर। माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग की दुखद घटना में मुज़फ्फरनगर के परिवार और मासूम बच्चे दबने से गंभीर रूप से प्रभावित हुए। सूचना म...