सोमवार, 12 अप्रैल 2021

नवरात्रि पर नौ दिन मां को यह लगाएंगे भोग तो प्रसन्न होकर सब कार्य सिद्ध करेंगी जगदम्बे


 नवरात्री के नौ दिन माँ के अलग-अलग भोग।

🙏🏻🙏🏻🕉🕉🙏🏻🙏🏻

1🌹 प्रथम नवरात्रि पर मां को गाय का शुद्ध घी या फिर सफेद मिठाई अर्पित की जाती है।


2🌹 दूसरे नवरात्रि के दिन मां को शक्कर का भोग लगाएं और भोग लगाने के बाद इसे घर में सभी सदस्यों को दें। इससे उम्र में वृद्धि होती है।


3🌹 तृतीय नवरात्रि के दिन दूध या दूध से बनी मिठाई, खीर का भोग मां को लगाएं एवं इसे ब्राह्मण को दान करें। इससे दुखों से मुक्ति होकर परम आनंद की प्राप्ति होती है। 


4🌹 चतुर्थ नवरात्र पर मां भगवती को मालपुए का भोग लगाएं और ब्राह्मण को दान दें। इससे बुद्धि का विकास होने के साथ निर्णय लेने की शक्ति बढ़ती है। 


5🌹नवरात्रि के पांचवें दिन मां को केले का नैवेद्य अर्पित करने से शरीर स्वस्थ रहता है। 


6🌹नवरात्रि के छठे दिन मां को शहद का भोग लगाएं, इससे आकर्षण शक्ति में वृद्धि होती है। 


7🌹सप्तमी पर मां को गुड़ का नैवेद्य अर्पित करने और इसे ब्राह्मण को दान करने से शोक से मुक्ति मिलती है एवं अचानक आने वाले संकटों से रक्षा भी होती है।


8 🌹अष्टमी व नवमी पर मां को नारियल का भोग लगाएं और नारियल का दान करें। इससे संतान संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🙏🏻🙏🏻🕉🕉🙏🏻🙏🏻

चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल यानी मंगलवार से शुरू हो रहे हैं।

13 अप्रैल- प्रतिपदा - मां शैलपुत्री और घट स्थापना 

14 अप्रैल- द्वितीया - मां ब्रह्मचारिणी 

15 अप्रैल- तृतीया - मां चंद्रघंटा 

16 अप्रैल- चतुर्थी - मां कूष्मांडा 

17 अप्रैल- पंचमी - मां स्कंदमाता 

18 अप्रैल- षष्ठी - मां कात्यायनी 

19 अप्रैल- सप्तमी - मां कालरात्रि

20 अप्रैल- अष्टमी - मां महागौरी 

21 अप्रैल- नवमी - मां सिद्धिदात्री, रामनवमी 

22 अप्रैल- दशमी - व्रत पारण 


*कलश स्थापना मुहूर्त*-  13 अप्रैल को सुबह 5:45 से 9:59 बजे तक और अभिजीत मुहूर्त पूर्वाह्न 11: 41 से 12:32 तक है। 


*कलश स्थापना मन्त्र* -


कलश स्थापना के बाद,

हाथ जोड़कर कलश में वरुण देवता का आह्वान करें :-


ॐ तत्वा यामि ब्रह्मणा वंदमानस्तदा शास्ते यजमानो हविर्भिः।

अहेडमानो वरुणेह बोध्युरुश गुं समा न आयुः प्र मोषीः॥


हाथ जोड़कर प्रणाम करें।


' ॐ अपांपतये वरुणाय नमः' बोलकर कलश पर अक्षत, पुष्प अर्पित करें।


अब कलश पर सब देवताओं का ध्यान कर आह्वान करें एवं चंदन, अक्षत, धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित कर पूजन करें। 

विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपनी टीम के साथ दिया एडीएम को ज्ञापन

 


मुजफ्फरनगर।प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में आज कचहरी में एडीएम को विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि मिडिल क्लास मध्यम आय का व्यक्ति अपनी आजीविका को लेकर दुविधा में है। सैलरी व बचत लगभग आधी रह गयी हैं, उस पर ध्यान देकर राहत पहुंचा कर उनका जीवन बचाया जा सकता है, नहीं तो वह भुखमरी के कगार पर है। मध्यम वर्ग का व्यक्ति अपनी सीमित आय के कारण लोकलाज के चलते सेवाभाव में लगी संस्था से कोई आर्थिक सहयोग नहीं ले पाता, ना किसी को कह पाता है, उसको किसी तरह की सरकारी सहायता भी नहीं मिलती है। उन्होंने मध्यम वर्ग की समस्या को प्रमुखता से सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समाधान की मांग की है। ज्ञापन देने वालों मनीष चौधरी, युवराज सक्षम चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, के पी चौधरी, पंडित बृज बिहारी अत्री, विक्की चावला, कुणाल चौधरी, अनुराग सिंघल, नदीम अंसारी, अशोक विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

पुलिस को धमकी देने वाला प्रत्याशी और उसके दो साथी गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर । थाना नई मंडी पुलिस द्वारा ग्राम बागोवाली की पुलिस को धमकी देने वाली वायरल वीडियो के सम्बन्ध विधिक कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत करने के बाद प्रत्याशी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। 

प्रधान प्रत्याशी सैय्यद पुत्र इस्लाम सहित इसके 02 अन्य साथियों  साजिद हसन पुत्र अल्लादीन व तपरेज पुत्र यासीन निवासीगण बागोवाली थाना नई मंडी मुज़फ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया है I

दावत देकर फंसी प्रधान प्रत्याशी और पति मुकदमा दर्ज


मुजफ्फरनगर। 8  अप्रैल को थाना नई मंडी क्षेत्र के ग्राम रथेड़ी की रहने वाली व प्रधान पद प्रत्याशी मुतहा पत्नी एहसान द्वारा अपने पति एहसान व 40-50 अज्ञात समर्थकों के साथ मिलकर बिना अनुमति के ग्राम रथेड़ी में वोटरों की लुभाने के लिए दावत पार्टी का आयोजन किया गया, जिनके द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया गया, जिस पर थाना नई मंडी पुलिस द्वारा प्रधान पद प्रत्याशी मुतहा पत्नी एहसान उपरोक्त सहित 10 अभियुक्त नामजद व उसके 40-50 समर्थक अज्ञात के विरुद्ध आज दिनांक-12.04.21 को मु0अ0सं0-165 /21 धारा-188/171ई0 भादवि0 में पंजीकृत किया गया है तथा थाना नई मंडी पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

धमाके में मृतक के परिजनों को दो लाख मुआवजा


मुजफ्फरनगर । कोतवाली क्षेत्र के डाल्लु देवता पर विगत दिवस गुब्बारे का सिलेंडर फटने से कई लोग घायल हो गए थे और गुब्बारा मालिक की उसी दिन मौत हो गई थी। घटना के दो-तीन दिन बाद द्वारकापुरी निवासी नवनीत शर्मा की भी दिल्ली में घायल अवस्था में दुखद मौत हो गई थी। इसी के मद्देनजर स्वतंत्र प्रभार मंत्री व नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल के अथक प्रयासों से सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने म्रतक गुब्बारे मालिक को 5 लाख की आर्थिक सहायता व अब मृतक नवनीत शर्मा की धर्मपत्नी को ₹200000 के मुआवजे की घोषणा की है मंत्री कपिलदेव अग्रवाल की गुब्बारे वाली घटना में बहुत ज्यादा पीड़ित परिवारों के साथ सहयोग रहा है ।लगातार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल इस घटना में 2 दिन तक घायलों के व मृतको के परिवारों के बीच में उन्हें संवेदना देने के लिए लगे रहे और उनके आर्थिक सहायता की भी मदद की वही आज इसी कड़ी में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के अथक प्रयासों से मृतक नवनीत शर्मा की धर्मपत्नी को ₹200000 की आर्थिक सहायता मिली है। 

भोपा में प्रत्याशी के पुत्र व साथियों को गिरफ्तार किया


मुजफ्फरनगर । भोपा के वार्ड 42 से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी को पुलिस ने उसके आदमी और कई गाड़ियों सहित पकड़ लिया।

सीओ भोपा ने बताया कि प्रत्याशी जमशेद का पुत्र बिना अनुमति काफी संख्या में वाहनों के साथ जुलूस निकाल रहा था।

165 कोरोना पॉजिटिव और दो मौतों से हिला जिला


मुजफ्फरनगर। जिले में आज 165 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। आज जनपद में कोरोनावायरस से 2 मौत भी हुई है, अब जनपद में पॉजिटिव केस के संख्या 946 है। 

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना पॉजिटिव में लद्दावाल से एक, द्वारकापुरी से दो, जिला कोर्ट से एक, पटेल नगर से एक, सिविल लाइन से दो, सीएमओ ऑफिस से एक, नई मंडी से छः, कंबल वाली गली से एक, आर्यपुरी से दो, जनकपुरी से दो, इंदिरा कॉलोनी से दो, नॉर्थ सिविल लाइन से तीन, मुजफ्फरनगर से एक, पीएनबी बैंक रामबाग रोड़ से एक, केवलपुरी से एक, जिला अस्पताल से एक, साउथ सिविल लाइन से चार, प्रेमपुरी से तीन, कंबल वाला बाग से दो, घेर खत्ती से एक, महावीर चौक से दो, प्रकाश चौक से दो, गांधी कॉलोनी से एक, ऑदर्श कॉलोनी से एक, रामपुरी से चार, लद्दावाला से चार, रैदासपुरी से एक, स्टैट बैंक कॉलोनी से एक, भरतिया कॉलोनी से सात, एडीएम पंचम से एक, घरी गौवान से दो, कृष्णापुरी से चार, आनंदपुरी से तीन, गुड़ मंड़ी से एक, महालक्ष्मी एंक्लेव से एक, गुलशन विहार से एक, अंकित विहार से एक, प्रेमपुरी से एक, रेशू विहार से एक, वसुंधरा कॉलोनी से एक, गांधी नगर से दो, शाहबुद्दीनपुर से तीन, सुरज विहार से एक, करीम नगर से दो।
अग्रसेन विहार से तीन, गंगा विहार से एक, मिनाक्षी चौक से दो, रामपुर से एक, गांधी नगर से चार, अलमासपुर से दो, मुस्तफाबाद से दो, नरा से चार, जड़ौदा से एक, आदर्श कॉलोनी से दो, बागोवाली से एक, कूकड़ा से पांच, सिंभालका से एक, बुढ़ाना रोड़ से एक, पिथौरा से एक, शेरपुर से एक, मखयाली से दो, सुरेंद्र नगर से एक, कसेरवा से एक, पचेंड़ा रोड से एक, सहावली से एक, पुरकाजी से दस, चरथावल से तीन, बुढ़ाना से दो, बघरा से छः, मोरना से एक, खतौली से दस, जानसठ से छः, शाहपुर से चार कोरोना पॉजिटिव मिले है। आज दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 946 हो गई है।

पंजाब नेशनल बैंक के स्थापना दिवस पर खुला सहायता का खजाना


मुजफ्फरनगर । पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय, मुजफ्फरनगर के परिसर मे अंचल कार्यालय, मेरठ से श्री प्रवीण कुमार जैन, उपमहाप्रबंधक द्वारा बैंक के 127वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय दौरा किया गया। 

इस दौरान बैंक के संस्थापक लाला लाजपत राय जी की प्रकाश चौक, मुजफ्फरनगर स्थित प्रतिमा पर प्रवीण कुमार जैन तथा मण्डल प्रमुख विशाल अग्रवाल द्वारा माल्यार्पण किया गया एवं सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मुजफ्फरनगर को 50 बैड शीट व 5 कंप्यूटर दिए। इसके अतिरिक्त कम्पोजीट विद्यालय, शाहबाजपुर, तिगाई, ब्लाक खतौली, मुजफ्फरनगर को 5 सीलिंग पंखे और 2 लोहे के रैक दिए गए तथा श्री राधा कृष्ण मंदिर, कुष्ठ आश्रम, रुड़की रोड को एक दिन का राशन, जिसमे 30 किलो चावल, 10 किलो दाल, 25 किलो सब्जियाँ तथा मसाले आदि का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त मण्डल कार्यालय के परिसर मे समस्त स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति मे केक काटा गया। 

अपराहन मे मण्डल कार्यालय के सभागार मे ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया | इस सम्मेलन मे श्री प्रवीण कुमार जैन की अध्यक्षता मे विभिन्न उद्यमी एवं ग्राहकों से रूबरू हुए तथा उन से चर्चा करते हुए बैंक द्वारा ग्राहक केन्द्रित उत्पादों के बारे मे उनसे विचार विमर्श किया तथा उन्हें अधिकारिक स्तर पर उनके लिए विशेष तौर पर बनाए गए उत्पादों का लाभ उठाने के लिए आग्रह भी किया। इस दौरान जैन ने लघु उद्यमियों के लिए विशेष तौर पर लागू की गई बैंक की योजनाओं के विषय मे चर्चा की और आग्रह किया कि वह बैंक द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं का उपयोग कर देश के समग्र विकास मे अपना योगदान दें। जैन ने कहा कि हमारा बैंक 127 वर्षों से ग्राहक के भरोसे का प्रतीक है और हम सभी अपने सम्मानित ग्राहकों को उत्तम ग्राहक सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है |मेरठ अंचल में 403 शाखाएं,474 एटीएम व 552 बिजनेस कोरेस्पोंडेंट लोकेशन के साथ ग्राहकों को सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

इस अवसर पर एमसीसी के प्रमुख  अरविंद कुमार सरोच, एलडीएम राजेश चौधरी, आरएएम के प्रमुख  प्रदीप कुमार अरोड़ा उपस्थित रहे |

कोरोना का जिले में हाहाकार, मामले आज भी 150 के पार

 


मुजफ्फरनगर l देश के साथ-साथ प्रदेश और जिले में भी कोरोना के आकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं l पिछले कई दिनों से लगातार 100 से ऊपर जिले में कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं l वहीं आज जिले भर में 165 नए मामले दर्ज किए गए l

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना पॉजिटिव में लद्दावाल से एक, द्वारकापुरी से दो, जिला कोर्ट से एक, पटेल नगर से एक, सिविल लाइन से दो, सीएमओ ऑफिस से एक, नई मंडी से छः, कंबल वाली गली से एक, आर्यपुरी से दो, जनकपुरी से दो, इंदिरा कॉलोनी से दो, नॉर्थ सिविल लाइन से तीन, मुजफ्फरनगर से एक, पीएनबी बैंक रामबाग रोड़ से एक, केवलपुरी से एक, जिला अस्पताल से एक, साउथ सिविल लाइन से चार, प्रेमपुरी से तीन, कंबल वाला बाग से दो, घेर खत्ती से एक, महावीर चौक से दो, प्रकाश चौक से दो, गांधी कॉलोनी से एक, ऑदर्श कॉलोनी से एक, रामपुरी से चार, लद्दावाला से चार, रैदासपुरी से एक, स्टैट बैंक कॉलोनी से एक, भरतिया कॉलोनी से सात, एडीएम पंचम से एक, घरी गौवान से दो, कृष्णापुरी से चार, आनंदपुरी से तीन, गुड़ मंड़ी से एक, महालक्ष्मी एंक्लेव से एक, गुलशन विहार से एक, अंकित विहार से एक, प्रेमपुरी से एक, रेशू विहार से एक, वसुंधरा कॉलोनी से एक, गांधी नगर से दो, शाहबुद्दीनपुर से तीन, सुरज विहार से एक, करीम नगर से दो।
अग्रसेन विहार से तीन, गंगा विहार से एक, मिनाक्षी चौक से दो, रामपुर से एक, गांधी नगर से चार, अलमासपुर से दो, मुस्तफाबाद से दो, नरा से चार, जड़ौदा से एक, आदर्श कॉलोनी से दो, बागोवाली से एक, कूकड़ा से पांच, सिंभालका से एक, बुढ़ाना रोड़ से एक, पिथौरा से एक, शेरपुर से एक, मखयाली से दो, सुरेंद्र नगर से एक, कसेरवा से एक, पचेंड़ा रोड से एक, सहावली से एक, पुरकाजी से दस, चरथावल से तीन, बुढ़ाना से दो, बघरा से छः, मोरना से एक, खतौली से दस, जानसठ से छः, शाहपुर से चार कोरोना पॉजिटिव मिले है। आज दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 165 हो गई है।

न्यायिक अधिकारियों के तबादले, मनोज कुमार जाटव नये सीजेएम

 


मुज़फ्फरनगर। हाई कोर्ट के आदेश के तहत नए अधिकारियों को आज ज़िला ज़ज़ राजीव शर्मा ने कोर्ट  आवंटित  कर दिए। मनोज कुमार जाटव नए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। राधे  श्याम यादव को  एडीजे 5 विशेष गैंगेस्टर कोर्ट बनाया गया है। नई व्यवस्था के तहत जय सिंह पुंडीर एडीजे एक  जमशेद अली को एडीजे  विशेष कोर्ट अनुसूचित जाति , सुभाष चंद को एडीजे 3, गोपाल उपाध्याय कोविशेष ज़ज़ विद्युत, राधे श्याम यादव को एडीजे 5 विशेष ज़ज़ गैंगेस्टर एक्ट, बाबूराम को एडीजे 6 , कमला पति को एडीजे 7, अशोक जैमर को एडीजे 10 ,शाकिर हसन को एडीजे 11, शक्ति सिंह को एडीजे 13, राम नेत को एडीजे 15, दीपकांत मनी को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट 2 बनाया गया है।

इसके अलावा ज़ेबा रउफ को न्यायिक मजिस्ट्रेट एक व विभा धाम को न्यायिक मजिस्ट्रेट 2 बनाया गया है। अंचल राणा को सिविल ज़ज़ जूनियर डिवीजन बनाया गया है। 

इस बीच तबादला होने वाले सभी अधिकारियों ने आज अपना कार्यभार छोड़ दिया। नए अधिकारी बाहर से आकर जल्द कार्यभार गहण करेंगे।

सीसीएसयू की परीक्षाएं स्थगित


मेरठ । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 13 अप्रैल से तीन मई तक होने वाली सभी वार्षिक परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं। सेमेस्टर और मेडिकल की परीक्षाएं यथावत रहेगी।

सपा में तीन लाख ना देने पर टिकट काटने का मामला लखनऊ पहुंचा


लखनऊ/मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत चुनाव में वाल्मीकि समाज की सपा समर्थित प्रत्याशी घोषित करने के बाद प्रत्याशी बदलने और धन की मांग करने पर आज सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल से काजल वाल्मीकि का टिकट बहाल करने की मांग की गई। वाल्मीकि क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष  दीपक गम्भीर अपने पदाधिकारियो के साथ आज काजल वाल्मीकि को लेकर सपा के प्रदेश अध्यक्ष  नरेश उत्तम पटेल से मिले और समाजवादी पार्टी की जिला इकाई द्वारा वाल्मीकि समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए उन्हें बताया कि जिले की जिला पंचायत सदस्य की सात सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, परंतु सपा की जिला इकाई ने मात्र एक सीट वार्ड नंबर 37 पर काजल वाल्मीकि का अपनी आधिकारिक सूची में नाम जारी किया था। परंतु समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष द्वारा 3 लाख रुपए की मांग करने पर उनका टिकट काट दिया गया, जिससे जिले के वाल्मीकि समाज में रोष व्याप्त है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने मामले को गम्भीरता से सुनकर सपा जिलाध्यक्ष  प्रमोद त्यागी से बात की और वाल्मीकि क्रान्ति दल के प्रतिनिधि मण्डल को इस बाबत आश्वासन दिया कि वे सहानुभूति पूर्वक इस मामले को दिखाएंगे। प्रतिनिधि मंडल में दीपक गम्भीर , सोनू वाल्मीकि, काजल वाल्मीकि, अजय भंवर, मनोज सौदाई एडवोकेट शामिल रहे।

नवरात्रि : पूजन विधि और शुभ मुहूर्त


13 अप्रैल मंगलवार चैत्र प्रतिपदा के साथ नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं। नवरात्रि के पर्व में मां दुर्गा के अलग अलग 9 स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है. माघ नवरात्रि के बाद चैत्र नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. नवरात्रि का यह बहुत ही विशेष माना जाता है. इसकी धार्मिक मान्यता भी अधिक है. पंचांग के अनुसार इस साल 2021 में चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल से शुरू हो रही है और इसका समापन 22 अप्रैल को होगा. चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्रि की पूजा-अर्चना की जाती है. 

13 अप्रैल प्रतिपदा- घट/कलश स्थापना-शैलपुत्री

14 अप्रैल द्वितीया- ब्रह्मचारिणी पूजा

15 अप्रैल तृतीया- चंद्रघंटा पूजा

16 अप्रैल चतुर्थी- कुष्मांडा पूजा

17 अप्रैल पंचमी- सरस्वती पूजा, स्कंदमाता पूजा

18 अप्रैल षष्ठी- कात्यायनी पूजा

19 अप्रैल सप्तमी- कालरात्रि, सरस्वती पूजा

20 अप्रैल अष्टमी- महागौरी, दुर्गा अष्टमी, निशा पूजा

21 अप्रैल नवमी- नवमी हवन, नवरात्रि पारण

इस दिन होगी घटस्थापना?

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन 13 अप्रैल को कलश स्थापना की जाएगी. नवरात्रि में घटस्थापना या कलश स्‍थापना का खास महत्‍व है. विधिपूर्वक कलश स्थापना करने से इसका पूर्ण लाभ प्राप्त होता है.

महानिशा पूजा

नवरात्र में महानिशा पूजा सप्तमी युक्त अष्टमी या मध्य रात्रि में निशीथ व्यापिनी अष्टमी में की जाती है. इस साल चैत्र नवरात्रि में महानिशा पूजा 20 अप्रैल को की जाएगी. 

नवरात्र पूजा विधि

चैत्र नवरात्र की प्रतिपदा तिथि को प्रात: काल स्‍नान करने के बाद आगमन, पाद्य, अर्घ्य, आचमन, स्नान, वस्त्र, यज्ञोपवीत, गंध, अक्षत-पुष्प, धूप-दीप, नैवेद्य-तांबूल, नमस्कार-पुष्पांजलि एवं प्रार्थना आदि उपचारों से पूजन करना चाहिए. नवीन पंचांग से नव वर्ष के राजा, मंत्री, सेनाध्यक्ष, धनाधीप, धान्याधीप, दुर्गाधीप, संवत्वर निवास और फलाधीप आदि का फल श्रवण करें. निवास स्थान को ध्वजा-पताका, तोरण-बंदनवार आदि से सुशोभित करें.

देवी के स्‍थान को सुसज्जित कर गणपति और मातृका पूजन कर घट स्थापना करें. लकड़ी के पटरे पर पानी में गेरू घोलकर नौ देवियों की आकृति बनाएं या सिंह वाहिनी दुर्गा का चित्र या प्रतिमा पटरे पर या इसके पास रखें. पीली मिट्टी की एक डली व एक कलावा लपेट कर उसे गणेश स्वरूप में कलश पर विराजमान कराएं. घट के पास गेहूं या जौ का पात्र रखकर वरुण पूजन और भगवती का आह्वान करें.

यशपाल पंवार के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन


 मुजफ्फरनगर । खतौली में भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत के वार्ड नंबर 33 से समर्थित उम्मीदवार पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल पंवार के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन जिला प्रभारी चंद्रमोहन एवं संजय राय ने संयुक्त रूप से धूमधाम से किया। इस मौके पर खतौली विधायक विक्रम सिंह सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल, व्यापारी नेता अशोक बाठला, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेंद्र सैनी, देवव्रत त्यागी व डा.सुधीर सैनी सचिन त्यागी भी मौजूद रहे। इस मौके पर उपस्थित लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी चंद्रमोहन एवं संजय राय ने कहा कि पार्टी ने जिला पंचायत के वार्ड 33 से एक ईमानदार एवं कर्मठ कार्यकर्ता को चुनाव मैदान में उतारकर मतदाताओं को एक योग्य उम्मीदवार चुनने का मौका दिया है। 

मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास तक पहुंचा कोरोना, चार कोरोना पॉजिटिव मिले


 मुजफ्फरनगर। प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के घर तक कोरोना वायरस पहुंच गया है। उनके परिवार के दो सदस्यों के साथ-साथ दो कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि वह स्वयं स्वस्थ हैं और खुद को काफी बचा कर रखे हुए हैं। परिवार के दो सदस्यों के अलावा दो अन्य कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें आइसोलेशन में भेजने के साथ सावधानी बरतने को कहा गया है। हालांकि उनके लिए चिंता की कोई बात अभी नहीं है। अग्रवाल ने कहा कि चुनावी माहौल है और भी सीमित तरीके से अपनी गतिविधियां जारी रखेंगे।

कुरान की आयतों को लेकर वसीम रिजवी की याचिका खारिज, लगा जुर्माना


नई दिल्ली। कुरान से 26 आयतों को हटवाने संबंधी याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने आतंकवाद को बढ़ावा मिलने का हवाला देते हुए जनहित याचिका दायर की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को याचिका खारिज करने के साथ ही रिजवी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

वसीम रिजवी ने 26 आयतों का खास तौर से जिक्र करते हुए कहा था कि इससे कट्टरता और आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा था कि इन आयतों को बाद में कुरान में जोड़ा गया है। रिजवी के इस कदम के बाद से मुस्लिम समाज में उनके खिलाफ उबाल है।

वसीम रिजवी फिलहाल वाई कैटिगरी की सिक्यॉरिटी में हैं। समाज, परिवार सभी के साथ छोड़ देने के बाद उन्हें केवल कुछ पुलिसकर्मियों का ही सहारा है। रिजवी के इस कदम का बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा है। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने इसे सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करार दिया है।

वहीं शिया और सुन्नी दोनों ही पंथ के लोग रिजवी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उन्हें मुस्लिम समुदाय से निकाले जाने की घोषणा कर चुके हैं। बरेली में उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज हुआ। वहीं मुरादाबाद के एक वकील ने रिजवी का सिर काटकर लाने पर 11 लाख रुपये का इनाम रखा।

एक नहीं अनेक कारणों से महत्वपूर्ण है चैत्र प्रतिपदा


भारतीय चैत्री नूतनवर्ष का इतिहास जानकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेंगे। एक नहीं अनेक कारणों से यह दिन महत्वपूर्ण है। 

🚩 चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा को गुड़ी पाड़वा या वर्ष प्रतिपदा या उगादि (युगादि) कहा जाता है । इस दिन हिन्दू नववर्ष का आरम्भ होता है । 'गुड़ी' का अर्थ 'विजय पताका' होता है । इसी दिन से ग्रहों, वारों, मासों और संवत्सरों का प्रारंभ गणितीय और खगोल शास्त्रीय संगणना के अनुसार माना जाता है ।

🚩 चैत्रमास की शुक्ल प्रतिपदा को ही सृष्टि की उत्पति हुई थी और इस दिन कुछ ऐसी महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं हुई हैं जिसके कारण इस दिन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है।

आइये आपको इस दिन के इतिहास से जुड़ी कुछ घटनाएं बताते हैं...। इतिहास में इस प्रकार वर्णित है चैत्री वर्ष प्रतिपदा...

1. भगवान ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि का सर्जन...


2. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का राज्‍याभिषेक...


3. माँ दुर्गा के नवरात्र व्रत का शुभारम्भ...


4. प्रारम्‍भयुगाब्‍द (युधिष्‍ठिर संवत्) का आरम्‍भ..


5. उज्जैनी सम्राट विक्रमादित्‍य द्वारा विक्रमी संवत्प्रारम्‍भ..


6. शालिवाहन शक संवत् (भारत सरकार का राष्‍ट्रीय पंचांग) का प्रारंभ...


7. भगवान झूलेलाल का अवतरण दिन..


8. मत्स्यावतार दिवस..


9 - डॉ॰केशवराव बलिरामराव हेडगेवार जन्मदिन  ।


🚩 नूतन वर्ष का प्रारम्भ आनंद-उल्लासमय हो इस हेतु प्रकृति माता भी सुंदर भूमिका बना देती हैं...!!! इसी दिन से नया संवत्सर शुरू होता है ।  चैत्र ही एक ऐसा महीना है, जिसमें वृक्ष तथा लताएँ पल्लवित व पुष्पित होती हैं ।


🚩शुक्ल प्रतिपदा का दिन चंद्रमा की कला का प्रथम दिवस माना जाता है । ‘उगादि‘ के दिन ही पंचांग तैयार होता है । महान गणितज्ञ भास्कराचार्य ने इसी दिन से सूर्योदय से सूर्यास्त तक...दिन, महीना और वर्ष की गणना करते हुए ‘पंचांग ‘ की रचना की थी  ।


🚩वर्ष के साढ़े तीन मुहूर्तों में गुड़ीपड़वा की गिनती होती है ।  इसी दिन भगवान श्री राम ने बालि के अत्याचारी शासन से प्रजा को मुक्ति दिलाई थी ।


🚩 नव वर्ष का प्रारंभ प्रतिपदा से ही क्यों...???


🚩 भारतीय नववर्ष का प्रारंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से ही माना जाता है और इसी दिन से ग्रहों, वारों, मासों और संवत्सरों का प्रारंभ गणितीय और खगोल शास्त्रीय संगणना के अनुसार माना जाता है ।


🚩आज भी जनमानस से जुड़ी हुई यही शास्त्रसम्मत कालगणना व्यवहारिकता की कसौटी पर खरी उतरी है । इसे राष्ट्रीय गौरवशाली परंपरा का प्रतीक माना जाता है ।


🚩विक्रमी संवत किसी की संकुचित विचारधारा या पंथाश्रित नहीं है । हम इसको पंथ निरपेक्ष रूप में देखते हैं । यह संवत्सर किसी देवी, देवता या महान पुरुष के जन्म पर आधारित नहीं, ईस्वी या हिजरी सन की तरह किसी जाति अथवा संप्रदाय विशेष का नहीं है ।


🚩भारतीय गौरवशाली परंपरा विशुद्ध अर्थों में प्रकृति के शास्त्रीय सिद्धातों पर आधारित है और भारतीय कालगणना का आधार पूर्णतया पंथ निरपेक्ष है ।


🚩प्रतिपदा का यह शुभ दिन भारत राष्ट्र की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है । ब्रह्म पुराण के अनुसार चैत्रमास के प्रथम दिन ही ब्रह्मा ने सृष्टि संरचना प्रारंभ की । यह भारतीयों की मान्यता है, इसीलीए हम चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नववर्षारंभ मानते हैं ।


🚩आज भी हमारे देश में प्रकृति, शिक्षा तथा राजकीय कोष आदि के चालन-संचालन में मार्च, अप्रैल के रूप में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही देखते हैं । यह समय दो ऋतुओं का संधिकाल है ।  प्रतीत होता है कि प्रकृति नवपल्लव धारण कर नव संरचना के लिए ऊर्जस्वित होती है । मानव, पशु-पक्षी यहां तक कि जड़-चेतन प्रकृति भी प्रमाद और आलस्य को त्याग सचेतन हो जाती है ।


🚩इसी प्रतिपदा के दिन आज से उज्जैनी नरेश महाराज विक्रमादित्य ने विदेशी आक्रांत शकों से भारत-भू का रक्षण किया और इसी दिन से काल गणना प्रारंभ की । उपकृत राष्ट्र ने भी उन्हीं महाराज के नाम से विक्रमी संवत कह कर पुकारा ।


🚩महाराज विक्रमादित्य ने चैत्री प्रतिपदा के दिन से राष्ट्र को सुसंगठित कर शकों की शक्ति का उन्मूलन कर देश से भगा दिया और उनके ही मूल स्थान अरब में विजयश्री प्राप्त की । साथ ही यवन, हूण, तुषार, पारसिक तथा कंबोज देशों पर अपनी विजय ध्वजा फहराई । उसी के स्मृति स्वरूप यह प्रतिपदा संवत्सर के रूप में मनाई जाती थी  ।


🚩महाराजा विक्रमादित्य ने भारत की ही नहीं, अपितु समस्त विश्व की सृष्टि की । सबसे प्राचीन कालगणना के आधार पर ही प्रतिपदा के दिन को विक्रमी संवत के रूप में अभिषिक्त किया । इसी दिन को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र के राज्याभिषेक के रूप में मनाया गया ।


🚩यह दिन ही वास्तव में असत्य पर सत्य की विजय दिलाने वाला है । इसी दिन महाराज युधिष्ठर का भी राज्याभिषेक हुआ और महाराजा विक्रमादित्य ने भी शकों पर विजय के उत्सव के रूप में मनाया ।


🚩आज भी यह दिन हमारे सामाजिक और धर्मिक कार्यों के अनुष्ठान की धुरी के रूप में तिथि बनाकर मान्यता प्राप्त कर चुका है । यह राष्ट्रीय स्वाभिमान और सांस्कृतिक धरोहर को बचाने वाला पुण्य दिवस है । हम प्रतिपदा से प्रारंभ कर नौ दिन में शक्ति संचय करते हैं ।


🚩कैसे मनाएं नूतन वर्ष...???


🚩1- मस्तक पर तिलक, भगवान सूर्यनारायण को अर्घ्य , शंखध्वनि, धार्मिक स्थलों पर, घर, गाँव, स्कूल, कालेज आदि सभी  मुख्य प्रवेश द्वारों पर बंदनवार या तोरण (अशोक, आम, पीपल, नीम आदि का) बाँध के भगवा ध्वजा फहराकर सामूहिक भजन-संकीर्तन व प्रभातफेरी का आयोजन करके भारतीय नववर्ष का स्वागत करें ।


🚩 अब से सभी भारतीय संकल्प लें कि अंग्रेजों द्वारा चलाया गया नववर्ष(1 जनवरी को मनाया जाने वाला नववर्ष) न मनाकर अपना महान हिन्दू धर्म वाला नववर्ष (इस साल 13 अप्रैल ) को मनाएंगे। 

हनुमान जी की जन्म भूमि पर दो राज्यों में भिडंत के बाद पेनल गठित


नई दिल्ली। भगवान हनुमान जी की जन्मभूमि को लेकर कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के लोगों का अलग-अलग दावा है कि हनुमान जी की जन्मभूमि उनके राज्य में है। इसी बीच अब शिवमोगा के एक मठ प्रमुख का दावा है कि हनुमान का जन्म उत्तर कन्नड़ जिले के गोकर्ण में हुआ था। इससे पहले कर्नाटक की ओर से दावा किया गया था कि हनुमान जी का जन्म किष्किन्धा के अंजनाद्री पहाड़ी पर हुआ था।

वहीं आंध्र प्रदेश का भी इस मामले पर अपना अलग दावा है। उनका कहना है कि हनुमान जी का जन्म तिरुपति में स्थित 7 पहाड़ों में से एक में हुआ था। इसे भी अंजनाद्री कहा जाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शिवमोगा में रामचंद्रपुरा मठ के प्रमुख राघवेश्वर भारती ने अपनी बात साबित करने के लिए रामायण का उदाहरण दिया है जिसमें हनुमान जी सीता से कहते हैं कि उनका जन्म गोकर्ण के नदी किनारे हुआ है। उन्होंने कहा कि रामायण में मौजूद इस सबूत से यह साबित हो जाता है कि गोकर्ण हनुमान जी की जन्मभूमि है किष्किन्धा की अंजनद्री उनकी कर्मभूमि है। 

वहीं इस मामले में एक पैनल बनाया गया है जो अपनी रिपोर्ट 21 अप्रैल को सौंपेगा। इस पैनल में इसरो के वैज्ञानिक, वेदिक, स्कॉलर्स और आर्कोलॉजिस्ट हैं। ये पैनल तिरुमाला तिरुपति देवास्थानामा (टीटीडी) की ओर से बनाया गया है। ट्रस्ट बोर्ड ने बताया बताया कि हमारे पास पौराणिक और पुरातत्व सबूत हैं कि हनुमान जी का जन्म तिरुपति के अंजनाद्री में हुआ था। 

चार लाख की चुनावी शराब सहित तस्कर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर।  थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 अवैध शराब तस्कर को करीब चार लाख की अवैध शराब सहित काली नदी पुल शामली बाइपास से गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दिनेश पुत्र वजीर सिंह निवासी ग्राम माढी थाना इसराना जनपद पानीपत हरियाणा है। उसके पास कुल 108 पेटी अवैध शराब-कीमत लगभग 04 लाख रुपये। इसमें 30 पेटी फस्ट चॉइस अंग्रेजी शराब -हरियाणा मार्का (कुल 360 बोतल), 30 पेटी देशी शराब - हरियाणा मार्का (कुल 360 बोतल), 30 पेटी देशी शराब - हरियाणा मार्का (कुल 1500 पव्वे), एक मोबाइल फोन वएक गाडी टाटा इन्ट्रा पिकअप(छोटा हाथी)-फर्जी नम्बर प्लेट बरामद किए गए। अभियुक्त पंचायती चुनाव में शराब की बढती मांग को लेकर हरियाणा व चंडीगढ से कम दामों में शराब को खरीदकर लाते थे तथा महंगे दामों में जनपद मुजफ्फरनगर व मेरठ में बेचते थे। पुलिस से बचने के लिए अभियुक्त गाडी का नम्बर बदलता रहता था तथा पिकअप गाडी में एलोवीरा की पत्तियों के नीचे शराब को छिपाकर रखता था।

999 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंची शराब ठेके की बोली, कंप्यूटर बोल गया टें


दौसा। राजस्थान में शराब ठेकों के लिए हनुमानगढ़ के नोहर में 510 करोड़ की बोली के बाद दौसा में शराब ठेके की खरीदने वाले दो शख्स बोली लगाने में कई कदम आगे बढ़ गए हैं। एक शख्स ने मयखाने की दुकान लेने के लिए यहां 999 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाई है। इधर दूसरे प्रतिद्वंदी भी 999 करोड़ से अधिक की बोली लगाई है। बड़ी बात यह है है कि ऑनलाइन बोली में कम्प्यूटर सिस्टम में राशि बढ़ने की लिमिट ही खत्म हो गई, तब जाकर दोनों शख्स बोली लगाते हुए रुके। यानी उनकी बोली तब तक नहीं रूकी, तब तक की कंप्यूटर के अंक समाप्त नहीं हो गए। इस घटनाक्रम के दौरान ऐसा लगा कि मानों खुद कंप्यूटर जवाब दे गया। इससे पहले हनुमानगढ़ जिले में दो महिला प्रियंका कवंर - किरण कवंर ने शराब ठेके की बोली को 510 करोड़ रुपए पर पहुंचा दिया था, जो उस वक्त की सर्वाधिक बताई जा रही थी, लेकिन अब दौसा में लगाई गई ये बोली हनुमानगढ़ की बोली को काफी पछाड़ चुकी है। आपको बता दें कि हनुमानगढ़ में शराब ठेके की इतनी ऊंची बोली लगाने के बाद आवेदनकर्ता प्रियंका राशि जमा करवाने में असमर्थ रही थी, जिसके बाद उन्हें बिडिग के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया था।

सपा ने वार्ड 11 पर प्रत्याशी घोषित किया

 मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने जिला पंचायत वार्ड 11 सदस्य पद हेतु रोहाना निवासी सतपाल को पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित किया है। 


आत्महत्या के लाईव वीडियो के बाद सास ससुर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । थाना छपार इलाके में आत्महत्या का लाईव वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ससुर और सास को गिरफ्तार कर लिया है।

 थाना छपार के ग्राम दतियाना में कोमल पत्नी आशीष द्वारा आत्महत्या करते समय के विडियों के सम्बन्ध में थाना छपार पर अभियोग पंजीकृत कर 02 अभियुक्तगण देवेन्द्र (ससुर) व सावित्रि(सास) को गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्तगण फरार है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर प्रयास जारी है।

सिविल लाइन थाने में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या


मुजफ्फरनगर। शहर के के सिविल लाइन थाने में तैनात सिपाही अखिल कपासिया  ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस  दु:खद घटना के बाद पुलिस में शोक है। अखिल पूर्व में बुढ़ाना कोतवाली में भी तैनात रह चुके हैं। सूचना पर तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। 

कोरोना के नियमों को ताक पर रख भीड ने किया स्नान, मेला प्रशासन बना मुकदर्शक


हरिद्वार l कोरोना संकट के बीच हरिद्वार में कुंभ का दूसरा शाही स्नान है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन सहित अखाड़ों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। शाही स्नान से पहले ही हरकी पैड़ी पर भीड़ उमड़ पड़ी है।  लोग शाही स्नान से पहले गंगा में डुबकी लगाने पहुंच गए है। जिसके चलते कोविड नियम ताक धरे रह गए । वहां श्रद्धालुओं की भीड़ रही। 

कुंभ मेला आईजी संजय गुंजयान ने बताया गया है कि हम लोगों से लगातार कोविड नियमों के पालन का आग्रह कर रहे हैं लेकिन भारी भीड़ होने के कारण यह असंभव है। आईजी का कहना है कि भारी भीड़ को देखते हुए यहां घाट पर सामाजिक दूरी जैसे नियम का पालन करा पाना मुमकिन नही है। अगर हमने ऐसा कराने की कोशिश की तो भगदड़ की स्थिति पैदा हो सकती है इसलिए हम ऐसा नहीं कर रहे हैं।

आईजी संजय गुंजयान ने बताया है कि घाट पर सुबह 7 बजे तक आम लोगों को लिए स्नान करने दिया जाएगा इसके बाद यह स्थान अखाड़ों के लिए आरक्षित रहेगा। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि सोमवती अमावस्या के शाही स्नान पर कुंभ मेला पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरकी पैड़ी पर स्नान करने के लिए कुछ राहत दे दी है। श्रद्धालु हरकी पैड़ी पर सुबह सात बजे तक स्नान कर सकेंगे। इसके बाद आम श्रद्धालु हरकी पैड़ी क्षेत्र पर नहीं जा पाएंगे और क्षेत्र अखाड़ों के संतों के स्नान के लिए आरक्षित होगा।


55 लाख की सुपारी लेकर की गई इस किन्नर सुंदरी की हत्या


नई दिल्ली। 55 लाख की सुपारी लेकर पिछले साल किन्नर एकता जोशी की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने वाले गुनहगारों को स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पश्चिम विहार के पश्चिम पुरी स्थित ओल्ड डीडीए फ्लैट निवासी 33 वर्षीय गगन भारद्वाज उर्फ गगन पंडित और लाल कुआं निवासी 19 वर्षीय वरुण उर्फ वीरू के तौर पर हुई है। इनमें 1 लाख का इनाम गगन पंडित पर था। जबकि 50 हज़ार का इनाम उसके गुर्गे वरुण पर था।

दिल्ली पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो स्कार्पियो में सवार हो कर किसी दूसरी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, दोनों के पास हथियार और कारतूस बरामद किया गया है। एसीपी अत्तर सिंह के सुपरविजन में स्पेशल सेल इंस्पेक्टर शिव कुमार, करमवीर, पवन कुमार, एसआई राजेश व टीम ने दोनों को उस समय पकड़ा जब दोनों स्कार्पियो में सवार होकर किसी दूसरी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, दोनों के पास हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। गगन पर हत्या, हत्या की कोशिश, लूट के कई मामले दिल्ली और यूपी में दर्ज हैं।

देशभर में कोरोना से मौतों के कहर के बीच मिले 1.70 लाख मामले

 


नई दिल्ली l देशभर में कोरोना के संक्रमण को लेकर बीता सप्ताह सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हुआ। वहीँ रविवार को एक दिन में मिलने वाले कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या ने पिछ्ले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में एक दिन के अंदर 1,69,899 नए संक्रमित मिले l महामारी के बाद से अब तक एक दिन में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। इस दौरान 904 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई।


पिछले सप्ताह के सात में से छह दिनों में रोजाना संक्रमण के एक लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए। संक्रमण का ट्रेंड बताता है कि न सिर्फ रोजाना संक्रमण के मामलों में तेजी आई, बल्कि रोजाना ठीक होने वाले में मरीजों की संख्या घट जाने से देश की चिंता बढ़ गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब तक के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई है। राहत की बात यह रही कि कोरोना जांचें और रोजाना टीकाकरण में तेजी आई जो संक्रमण से लड़ने के लिए बेहद जरूरी है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 12 अप्रैल 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 12 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत* 

⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अमावस्या सुबह 08:01 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - रेवती सुबह 11:30 तक तत्पश्चात अश्विनी*

⛅ *योग - वैधृति दोपहर 02:28 तक तत्पश्चात विष्कम्भ*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:57 से सुबह 09:31 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:23* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:55* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - सोमवती अमावस्या (सूर्योदय से सुबह 08:01 तक), हरिद्वार कुंभ दूसरा शाही स्नान*

 💥 *विशेष - अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करें तथा तिल का तेल खानाऔर लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नवरात्रि पूजन विधि* 🌷

➡ *13 अप्रैल 2021 मंगलवार से नवरात्रि प्रारंभ ।*

🙏🏻 *नवरात्रि के प्रत्येक दिन माँ भगवती के एक स्वरुप श्री शैलपुत्री, श्री ब्रह्मचारिणी, श्री चंद्रघंटा, श्री कुष्मांडा, श्री स्कंदमाता, श्री कात्यायनी, श्री कालरात्रि, श्री महागौरी, श्री सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। यह क्रम चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को प्रातःकाल शुरू होता है। प्रतिदिन जल्दी स्नान करके माँ भगवती का ध्यान तथा पूजन करना चाहिए। सर्वप्रथम कलश स्थापना की जाती है।*

➡ *कलश / घट स्थापना विधि*

🌷 *घट स्थापना शुभ मुहूर्त (सुरत - गुजरात) :*

*13 अप्रैल 2021 मंगलवार को सुबह 06:21 से 10:16 तक*

*अभिजित मुहूर्त दोपहर 12:14 से दोपहर 01:04 तक* 

🙏🏻 *देवी पुराण के अनुसार मां भगवती की पूजा-अर्चना करते समय सर्वप्रथम कलश / घट की स्थापना की जाती है। घट स्थापना करना अर्थात नवरात्रि की कालावधि में ब्रह्मांड में कार्यरत शक्ति तत्त्व का घट में आवाहन कर उसे कार्यरत करना । कार्यरत शक्ति तत्त्व के कारण वास्तु में विद्यमान कष्टदायक तरंगें समूल नष्ट हो जाती है। धर्मशास्त्रों के अनुसार कलश को सुख-समृद्धि, वैभव और मंगल कामनाओं का प्रतीक माना गया है। कलश के मुख में विष्णुजी का निवास, कंठ में रुद्र तथा मूल में ब्रह्मा स्थित हैं और कलश के मध्य में दैवीय मातृशक्तियां निवास करती हैं।*

🌷 *सामग्री:*

👉🏻 *जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र*

👉🏻 *जौ बोने के लिए शुद्ध साफ़ की हुई मिटटी*

👉🏻 *पात्र में बोने के लिए जौ*

👉🏻 *घट स्थापना के लिए मिट्टी का कलश (“हैमो वा राजतस्ताम्रो मृण्मयो वापि ह्यव्रणः” अर्थात 'कलश' सोने, चांदी, तांबे या मिट्टी का छेद रहित और सुदृढ़ उत्तम माना गया है । वह मङ्गलकार्योंमें मङ्गलकारी होता है )*

👉🏻 *कलश में भरने के लिए शुद्ध जल, गंगाजल*

👉🏻 *मौली (Sacred Thread)*

👉🏻 *इत्र*

👉🏻 *साबुत सुपारी*

👉🏻 *दूर्वा*

👉🏻 *कलश में रखने के लिए कुछ सिक्के*

👉🏻 *पंचरत्न*

👉🏻 *अशोक या आम के 5 पत्ते*

👉🏻 *कलश ढकने के लिए ढक्कन*

👉🏻 *ढक्कन में रखने के लिए बिना टूटे चावल*

👉🏻 *पानी वाला नारियल*

👉🏻 *नारियल पर लपेटने के लिए लाल कपडा*

👉🏻 *फूल माला*

🌷 *विधि*

🙏🏻 *सबसे पहले जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र लें। इस पात्र में मिट्टी की एक परत बिछाएं। अब एक परत जौ की बिछाएं। इसके ऊपर फिर मिट्टी की एक परत बिछाएं। अब फिर एक परत जौ की बिछाएं। जौ के बीच चारों तरफ बिछाएं ताकि जौ कलश के नीचे न दबे। इसके ऊपर फिर मिट्टी की एक परत बिछाएं। अब कलश के कंठ पर मौली बाँध दें। कलश के ऊपर रोली से ॐ और स्वास्तिक लिखें। अब कलश में शुद्ध जल, गंगाजल कंठ तक भर दें। कलश में साबुत सुपारी, दूर्वा, फूल डालें। कलश में थोडा सा इत्र डाल दें। कलश में पंचरत्न डालें। कलश में कुछ सिक्के रख दें। कलश में अशोक या आम के पांच पत्ते रख दें। अब कलश का मुख ढक्कन से बंद कर दें। ढक्कन में चावल भर दें। श्रीमद्देवीभागवत पुराण के अनुसार “पञ्चपल्लवसंयुक्तं वेदमन्त्रैः सुसंस्कृतम्। सुतीर्थजलसम्पूर्णं हेमरत्नैः समन्वितम्॥” अर्थात कलश पंचपल्लवयुक्त, वैदिक मन्त्रों से भली भाँति संस्कृत, उत्तम तीर्थ के जल से पूर्ण और सुवर्ण तथा पंचरत्न मई होना चाहिए।*

🙏🏻 *नारियल पर लाल कपडा लपेट कर मौली लपेट दें। अब नारियल को कलश पर रखें। शास्त्रों में उल्लेख मिलता है: “अधोमुखं शत्रु विवर्धनाय,ऊर्ध्वस्य वस्त्रं बहुरोग वृध्यै। प्राचीमुखं वित विनाशनाय,तस्तमात् शुभं संमुख्यं नारीकेलं”। अर्थात् नारियल का मुख नीचे की तरफ रखने से शत्रु में वृद्धि होती है।नारियल का मुख ऊपर की तरफ रखने से रोग बढ़ते हैं, जबकि पूर्व की तरफ नारियल का मुख रखने से धन का विनाश होता है। इसलिए नारियल की स्थापना सदैव इस प्रकार करनी चाहिए कि उसका मुख साधक की तरफ रहे। ध्यान रहे कि नारियल का मुख उस सिरे पर होता है, जिस तरफ से वह पेड़ की टहनी से जुड़ा होता है।*

🙏🏻 *अब कलश को उठाकर जौ के पात्र में बीचो बीच रख दें। अब कलश में सभी देवी देवताओं का आवाहन करें। "हे सभी देवी देवता और माँ दुर्गा आप सभी नौ दिनों के लिए इसमें पधारें।" अब दीपक जलाकर कलश का पूजन करें। धूपबत्ती कलश को दिखाएं। कलश को माला अर्पित करें। कलश को फल मिठाई अर्पित करें। कलश को इत्र समर्पित करें।*

🌷 *कलश स्थापना के बाद माँ दुर्गा की चौकी स्थापित की जाती है।*

🙏🏻 *नवरात्रि के प्रथम दिन एक लकड़ी की चौकी की स्थापना करनी चाहिए। इसको गंगाजल से पवित्र करके इसके ऊपर सुन्दर लाल वस्त्र बिछाना चाहिए। इसको कलश के दायीं ओर रखना चाहिए। उसके बाद माँ भगवती की धातु की मूर्ति अथवा नवदुर्गा का फ्रेम किया हुआ फोटो स्थापित करना चाहिए। मूर्ति के अभाव में नवार्णमन्त्र युक्त यन्त्र को स्थापित करें। माँ दुर्गा को लाल चुनरी उड़ानी चाहिए। माँ दुर्गा से प्रार्थना करें "हे माँ दुर्गा आप नौ दिन के लिए इस चौकी में विराजिये।" उसके बाद सबसे पहले माँ को दीपक दिखाइए। उसके बाद धूप, फूलमाला, इत्र समर्पित करें। फल, मिठाई अर्पित करें।*

🙏🏻 *नवरात्रि में नौ दिन मां भगवती का व्रत रखने का तथा प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करने का विशेष महत्व है। हर एक मनोकामना पूरी हो जाती है। सभी कष्टों से छुटकारा दिलाता है।*

🙏🏻 *नवरात्रि के प्रथम दिन ही अखंड ज्योत जलाई जाती है जो नौ दिन तक जलती रहती है। दीपक के नीचे "चावल" रखने से माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है तथा "सप्तधान्य" रखने से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते है*

🙏🏻 *माता की पूजा "लाल रंग के कम्बल" के आसन पर बैठकर करना उत्तम माना गया है*

🙏🏻 *नवरात्रि के प्रतिदिन माता रानी को फूलों का हार चढ़ाना चाहिए। प्रतिदिन घी का दीपक (माता के पूजन हेतु सोने, चाँदी, कांसे के दीपक का उपयोग उत्तम होता है) जलाकर माँ भगवती को मिष्ठान का भोग लगाना चाहिए। मान भगवती को इत्र/अत्तर विशेष प्रिय है।*

🙏🏻 *नवरात्रि के प्रतिदिन कंडे की धुनी जलाकर उसमें घी, हवन सामग्री, बताशा, लौंग का जोड़ा, पान, सुपारी, कर्पूर, गूगल, इलायची, किसमिस, कमलगट्टा जरूर अर्पित करना चाहिए।*

🙏🏻 *लक्ष्मी प्राप्ति के लिए नवरात्रि में पान और गुलाब की ७ पंखुरियां रखें तथा मां भगवती को अर्पित कर दें*

🙏🏻 *मां दुर्गा को प्रतिदिन विशेष भोग लगाया जाता है। किस दिन किस चीज़ का भोग लगाना है ये हम विस्तार में आगे बताएँगे।*

🙏🏻 *प्रतिदिन कन्याओं का विशेष पूजन किया जाता है। श्रीमद्देवीभागवत पुराण के अनुसार “एकैकां पूजयेत् कन्यामेकवृद्ध्या तथैव च। द्विगुणं त्रिगुणं वापि प्रत्येकं नवकन्तु वा॥” अर्थात नित्य ही एक कुमारी का पूजन करें अथवा प्रतिदिन एक-एक-कुमारी की संख्या के वृद्धिक्रम से पूजन करें अथवा प्रतिदिन दुगुने-तिगुने के वृद्धिक्रम से और या तो प्रत्येक दिन नौ कुमारी कन्याओं का पूजन करें।*

🙏🏻 *यदि कोई व्यक्ति नवरात्रि पर्यन्त प्रतिदिन पूजा करने में असमर्थ हैं तो उसे अष्टमी तिथि को विशेष रूप से अवश्य पूजा करनी चाहिए। प्राचीन काल में दक्ष के यज्ञ का विध्वंश करने वाली महाभयानक भगवती भद्रकाली करोङों योगिनियों सहित अष्टमी तिथि को ही प्रकट हूं

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 

पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 अप्रैल, शुक्रवार कामदा एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 अप्रैल: शनि प्रदोष


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

26 अप्रैल, सोमवार: चैत्र पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों को आज रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे। आज आपको अपने आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको आर्थिक संकट परेशान कर सकता है। यदि आप किसी नई नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो वह आपको प्राप्त हो सकती है। यदि आज आपको कोई निर्णय लेना पड़े, तो जल्दबाजी में ना लें, नहीं तो इसमें आपको नुकसान हो सकता है। प्रेम जीवन में बिता रहे लोग आज अपने जीवनसाथी को अपने परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। अपने व्यापार के लिए कोई नई योजना बना रहे हैं, तो वह आज पूरी होकर कार्यरत हो सकती है, जिससे आपको और आपके व्यवसाय को लाभ मिलेगा। आज कोई पुराना मित्र आपके लिए मददगार साबित हो सकता है, लेकिन इन सबके बीच आपको सलाह है कि आप अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें, यदि कोई कष्ट होता है, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें अन्यथा आपको बेवजह की दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं। संतान आपके पारिवारिक बिजनेस में आज आपकी मदद कर सकती है। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। आर्थिक दिशा में किए गए प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी। आज आपको अपने कार्यालय में अपने साथी कर्मचारियों से कुछ तनाव मिल सकता है, लेकिन परेशान ना हो, छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करना सीखें। आज आपको अपनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। यदि आज आप कोई संपत्ति खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्ति में धन की कमी हो सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज कोई वाद विवाद हो सकता है।

कर्क 

आज का दिन आपके व्यवसाय के लिए कुछ चुनौती पूर्ण रहेगा। आज आपको अपने कार्यालय में अपने भाई की सलाह की आवश्यकता होगी और अपने वाणी की सौम्यता से ही आज आप अपने व्यवसाय की योजनाओं को फैला सकते हैं। आज आपको मामा पक्ष से धन लाभ होता दिख रहा है। यदि आपके लंबे समय से कुछ कार्य से रुके हुए थे, तो उनको आपको पूरा करना ही होगा। जीवनसाथी के लिए आज आप कोई उपहार खरीद सकते हैं और सायंकाल के समय उन्हें कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। अकस्मात आज किसी पुराने मित्र को लेकर आपको व्यर्थ की उलझन हो सकती है। अगर आज कहीं दूर की यात्रा का प्लान कर रहे हैं, तो आपके प्रयास सफल होंगे। आज आपको कार्य क्षेत्र में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। दांपत्य जीवन में आज एक दूसरे के प्रति प्रेम विश्वास अधिक सुदृढ़ होगा। सायं काल के समय आज आपको अपने पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। भाई बहनों से संबंधों में मधुरता आएगी। आस पड़ोस में यदि कोई वाद-विवाद होता है, तो उससे बचना ही बेहतर होगा।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठा का भी आज आपको लाभ मिलता दिख रहा है। वही आज आपके शत्रुओं की संख्या में भी इजाफा हो सकता है। आज आय के नए स्रोत बनते दिख रहे हैं, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा अन्यथा बेवजह का मानसिक तनाव बढ़ सकता है। राजनीति की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों के लिए भी आज का दिन शुभ रहेगा। कार्यक्षेत्र में कुछ अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। संतान को अच्छे कार्य करते देख मन में प्रसन्नता रहेगी।

तुला 

आज का दिन धन के मामले में उत्तम रहेगा। आज आपके कार्यक्षेत्र में बदलाव के लिए किए जा रहे प्रयासों में भी आज सफलता मिलेगी। संतान से संबंधित आपको सुखद समाचार आज आपको प्राप्त हो सकता है। सायंकाल के समय आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है, जिससे मन मे प्रसन्नता रहेगी। आज आपके विरोधी प्रबल रहेंगे, लेकिन चाह कर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे, इसलिए परेशान ना हो। आज आपको कोई प्रिय वस्तु उपहार के रूप में हो सकती हैं। व्यापारियों का आज नगर धन की कमी का सामना करना पड़ता है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आप का मनोबल बढ़ा दिखेगा क्योंकि आपके परिवार में आज कोई शुभ मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिस पर आप धन व्यय भी करेंगे। किसी रुकी हुई व्यवसायिक योजना को भी आज बल मिलेगा। ससुराल पक्ष से भी आज आपको सम्मान मिलता दिख रहा है। यदि आपका निवेश संबंधी कारोबार है, तो आज आपको कुछ व्यर्थ की भागदौड़ करनी पड़ सकती है। संतान के विवाह संबंधी निर्णय यदि आज लेना पड़े, तो जल्दबाजी में ना लें। सायं काल का समय आज आप अपने माता-पिता को तीर्थ स्थान के दर्शन के लिए लेकर जा सकते हैं।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। विद्यार्थियों के लिए शिक्षा प्रतियोगिता में चल रहे प्रयासों में कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। यदि आपके परिवार में कोई विवाद चल रहा है, तो वह आज फिर से सिर उठा सकता है, लेकिन आपको अपने माता-पिता की सलाह से इसको समाप्त करना होगा, नहीं तो रिश्तो में दरार पड़ सकती है। नौकरी में आज कुछ साथी कर्मचारी आपके लिए कोई पार्टी रख सकते हैं। आप अपनी व्यवसाय की गति को तेज करने के करने के लिए किसी वरिष्ठ अधिकारी से सलाह मशवरा करेंगे, जिन की सलाह के लिए उत्तम रहेगी।

मकर 

आज का दिन आपके लिए कला और साहित्य के क्षेत्र में चल रहे प्रयासों में सफलता के लिए होगा। दोपहर के समय आज आपको व्यापार से संबंधित कोई सूचना प्राप्त हो सकती है, जिसके लिए आपको कुछ यात्रा भी करनी पड़ सकती है। आज साझेदारी की मदद से आपके कोई रुकी हुई डील फाइनल हो सकती है, जो आपके व्यवसाय को भविष्य में चरम पर पहुंच जाएगी। यदि आज आप किसी से पैसे का लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो उसमें सावधानी बरतें। ससुराल पक्ष से चली रही आ रही समस्या आज जीवनसाथी के सहयोग से समाप्त होगी।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप संतान के दायित्व की पूर्ति कर सकते हैं, यदि आप कला संबंधी कार्य करते है, तो आज आपको भागदौड़ अधिक रहेंगी और जिससे आप शाम के समय थकान महसूस करेंगे। किसी की मदद से आज आपको अचानक से धन लाभ हो सकता है, लेकिन आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर चलना होगा। परिवार के छोटे बच्चे आज आपसे कुछ फरमाइशें कर सकते हैं। नौकरी और व्यवसाय में आज कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है, तो आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा।

मीन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको आय के नए नए स्रोत प्राप्त होंगे। यदि आप कहीं पार्ट टाइम काम करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए भी आप समय निकालने में कामयाब रहेंगे। बड़े बुजुर्गों की मदद से आज आपको संपत्ति में लाभ मिलता दिख रहा है और आप अपने व्यापार के लिए कुछ एक यात्रा भी कर सकते हैं, लेकिन पिताजी को आज आंखों का कोई कष्ट परेशान कर सकता है, इसलिए सावधान रहें, भाई बहन के विवाह का प्रस्ताव आज प्रबल हो सकता है। संतान को सामाजिक कार्य करते देख मन में हर्ष की भावना रहेगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

मुजफ्फरनगर के दूल्हे के धरे रह गए अरमान. चार फेरे लेकर दुल्हन फरार


मेरठ । दुल्हन की लालसा में मुजफ्फरनगर का दूल्हा ठगा गया। दुल्हन चार फेरे होते ही उसे चकमा देकर सारे जेवरात समेटकर फुर्र हो गई। शादी के नाम पर धोखा हो जाने का पता लगा तो दूल्हे के होश उड़ गए। पीड़ित ने परतापुर में पुलिस को तहरीर दी और दुल्हन की तलाश की मांग की है। 

मुजफ्फरनगर के मोहम्मदपुर  निवासी देवेंद्र ने बताया कि उसका परिचित प्रदीप मोदीनगर में रहता है। शादी के लिए प्रदीप का प्रस्ताव आया और बताया कि एक परिवार बेटी की शादी करना चाहता है। बदले में एक लाख रुपये देने होंगे। युवती का फोटो भी देवेंद्र को व्हाट्सएप पर दिया गया। देवेंद्र ने शादी के लिए हामी भर दी। रविवार को परतापुर में शादी तय कर दी गई। देवेंद्र एक लाख रुपये और जेवरात लेकर रविवार दोपहर परतापुर के भूड़बराल गांव में पहुंचा। यहां मंदिर में शादी कराया जाना तय था। दोपहर में मोहिउद्दीनपुर बाग के पास शिव मंदिर में शादी की रस्में शुरू की गईं। युवती पक्ष से तीन लोग थे। देवेंद्र पक्ष से चार लोग थे। 

अभी चार फेरे ही हुए थे कि दुल्हन पक्ष ने तय रकम मांग ली। रकम लेने के बाद एक फेरा और लिया तो दुल्हन ने बाथरूम जाने की बात कह दी। इसके बाद दुल्हन गई तो वापस नहीं लौटी। दुल्हन की मौसी बताने वाली महिला और एक अन्य व्यक्ति दुल्हन को खोजने के बहाने निकल गए। इसी बीच शादी कराने वाला पंडित भी गायब हो गया। काफी देर तक किसी का कुछ पता नहीं चला तो देवेंद्र व उसके साथी समझ गए कि धोखा हो गया है। इसके बाद देवेंद्र और उसके पक्ष के लोग परतापुर थाने पहुंचे और तहरीर दी। दुल्हन का फोटो भी दिया गया। पुलिस इस मामले में दिए गए मोबाइल नंबर के आधार पर जांच कर रही है। इंस्पेक्टर परतापुर नजीर खां ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है।

रविवार, 11 अप्रैल 2021

स्कूल के 42 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव


 कौशांबी। जिले में एक स्कूल के 42 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एक दिन पहले यहां 57 लोग संक्रमित मिले थे। महज 24 घंटे में ही 42 और छात्रों के संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। स्कूल में खाना बनाने वाला मेट भी संक्रमित बताया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए लोग अब दहशत में आ गए हैं। अस्पतालों में सर्दी-खांसी, जुकाम के मरीजों की भीड़ लगने लगी है। ऐसे लोगों से अब डॉक्टर भी परहेज कर रहे हैं। 

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन रिकार्ड बना रही है। शनिवार को 57 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। एक दिन में मिलने वाले मरीजों की संख्या का यह जनपद में रिकार्ड था। रविवार को यह रिकार्ड भी टूट गया। रविवार को 64 मरीज मिले हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है।

विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी, वीडियो वायरल

 


मुजफ्फरनगर । एक विवाहिता ने ससुरालियों के उत्पीड़न के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। आत्महत्या का वीडियो इंटर्नेट  पर वायरल हो रहा है। 

जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव पलडी निवासी अनिल की पुत्री कोमल की शादी दो वर्ष पूर्व छपार क्षेत्र के गांव दत्तियाना निवासी आशीष पुत्री देवेंद्र के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालऐं अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करते रहते थे। छह माह पूर्व ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। परंतु रिस्तेदारों ने विवाहिता को समझाबुझाकर कर वापस ससुराल भिजवा दिया। इसके कुछ समय बाद पति व सास ने फिर से मारपीट करने लगें। रविवार को विवाहिता ने उत्पीड़न से परेशान होकर खुद को कमरें में बंद कर लिया और अपने दुपट्टे से छत के पखें से बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ससुरालियों ने दरवाजा तोडकर विवाहिता को उतारा। परंतु तब तक उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता के परिजनों ने पति, सास व देवर पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मृतका का फांसी लगाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला अपने पीछे एक वर्ष की बेटी छोड गई है। प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने बताया कि मामला आत्महत्या का प्रतित हो रहा है। जांच के उपरांत ही मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

सरवट प्रधान पद प्रत्याशी इंद्र पाल ने किया डोर टू डोर प्रचार

 




मुजफ्फरनगर l ग्राम पंचायत सरवट से प्रधान पद के प्रत्याशी इंद्रपाल सिंह ने आज सुभाष नगर में डोर टू डोर प्रचार किया इस दौरान उनके साथ उनके समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही इंद्रपाल सिंह ने क्षेत्र के विकास और स्मृति पर जोर देकर कहा कि यदि वह प्रधान बनते हैं तो क्षेत्र के विकास को चार चांद लगा देंगे

यह हुए निर्विरोध निर्वाचित तो बंटी मिठाई


मुजफ्फरनगर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए रविवार को नामांकन पत्रों की वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये। निर्वाचन अधिकारी हरी शर्मा ने बताया कि प्रधान पद के 99 पर्चे, ग्राम पंचायत सदस्य के 12 व क्षेत्र पंचायत के 49 नामांकन पत्र वापिस हुए। वहीं चार क्षेत्र पंचायत सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता साफ हो गया। कुटेसरा के वार्ड 24 से गगन त्यागी, बहेडी के वार्ड 9 से अंजू त्यागी पत्नि गगन त्यागी व सिकन्दरपुर के वार्ड 32 से पूर्व ब्लाक प्रमुख खुर्शीद फात्मा पत्नि सलमान जैदी व पीपलशाह से वार्ड 58 से राहुल पुण्डीर निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचित हुए प्रत्याशियों का समर्थकों ने मिठाईयां बाटकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया।

ब्लाक में 59 प्रधान पद के लिए 594, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 109पदो के लिए 585 व ग्राम पंचायत सदस्यों के 787पदो के लिए 853 नामांकन पत्र भरे गये थे।देर शाम तक चुनाव चिन्ह लेने वालों का तांता लगा रहा।

डीएम और एसएसपी कर्फ्यू का जायजा लेने निकले सडकों पर


मुजफ्फरनगर । डीएम श्रीमती सेल्वा कुमारी जे एवं एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में भ्रमण कर रात्रि ड्यूटी एवं जनपद में कानून व्यवस्था का निरीक्षण किया। जनपद में कोविड-19 के दृष्टिगत रात्रि 09.00 बजे से प्रातः 05.00 बजे तक लागू रात्रि लॉकडाउन का जनपदीय पुलिस द्वारा अक्षरशः पालन कराया जाने हेतु निर्देशित किया।

रात्रि के समय बाहर घूम रहे लोगो को एवं ड्यूटी से वापस आ रहे लोगो को समय से वापस आने एवं रात्रि लॉकडाउन की जानकारी दी गयी एवं कडाई से इसका पालन करने की अपील की गयी सतर्कता ही कोविड-19 से बचाव है।

जिले में भी बारहवीं तक के स्कूल कालेज बंद


मुजफ्फरनगर । जिले में भी कक्षा एक से बारह तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज इस आशय के आदेश जारी किए। तीस अप्रैल तक यह अवकाश रहेगा। 

डा संजीव बालियान कोरोना पॉजिटिव


मुजफ्फरनगर । केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर के सांसद डॉ संजीव बालियान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। वे दिल्ली में आइसोलेट हो गये। 
राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना समर्थकों ने की है।पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान करोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मुज़फ्फरनगर डॉ संजीव बालियान जी ने अपना कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है।

पिछले कुछ दिनों से जो उनके संपर्क में आये उन सभी साथियों से अनुरोध है कि वो भी अपना कोविड टेस्ट करा लें।

संजय यादव होंगे यूपी के नये मुख्य न्यायाधीश


 प्रयागराज । संजय यादव इलाहाबाद हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। वे 14 अप्रैल को शपथ लेंगे। जस्टिस गोविंद माथुर का कार्यकाल 13 अप्रैल को खत्म हो रहा है।

आज 126 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए


मुजफ्फरनगर। जिले में आज 126 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं, अब जनपद में 817 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं।

आज मिले कोरोना पॉजिटिव में शिवपुरी से दो, साउथ सिविल लाइन से सात, साकेत कॉलोनी से तीन, गंगाविहार से एक, सिटी सेंटर से दो, आदर्श कॉलोनी से पांच, शाकुंतलम कॉलोनी से दो, नई मंड़ी से सात, घेर खत्ती से एक, विकास भवन से एक, रामलीला टिल्ला से दो, खालापार से एक, मोतीमहल से एक, प्रेमपुरी से चार, कृष्णापुरी से दो, नॉर्थ सिविल लाइन से दो, आनंदपुरी से दो, संगम विहार से एक, गुड़ मंड़ी से एक, गांधी कॉलोनी से चार, जानसठ रोड़ से एक, सुमन विहार से एक, आवास विकास से दो, पटेल नगर से छः, सरवट से एक, सुरेंद्र नगर से एक, एटूजेड कॉलोनी से तीन, भरतिया कॉलोनी से पांच, वसुंधरा रेजिडेंसी से एक, जाट कॉलोनी से एक, महादेव विहार से एक, ब्रह्मपुरी से एक, रामपुरी से चार, केशवपुरी से एक, सुभाषनगर से दो, काकड़ा से एक, शांति नगर से एक, द्वारकापुरी से दो, अग्रसेनविहार से एक, जटमुंझेड़ा से एक, गांधी नगर से तीन, योगेंद्र कॉलोनी से एक, नरा से एक, सुजड़ू से एक, जड़ौदा नरा से एक, सरकुलर रोड़ से एक, कूकड़ा से चार, अलमासपुर से एक, जौली से एक, शुकविहार से दो, शांति नगर से एक, मखयाली से एक, पुरकाजी से चार, चरथावल से दो, मोरना से तीन, खतौली से छः, जानसठ से तीन, शाहपुर से दो कोरोना पॉजिटिव मिले है। अब जनपद में एक्टिव केस की संख्या 817 हो गई है।


अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी कोरोना पॉजिटिव

हरिद्वार। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी महाराज कोरोना पॉजिटिव हो गए है, निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्र पूरी महाराज की भी तबियत खराब है, अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि महाराज की भी तबियत खराब है, कई सन्त शाही स्नान के लालच में अपनी जांच भी नही कर रहे है। आज शाम तक कई सन्तो की रिपोर्ट आना बाकी है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ही सबसे ज्यादा सरकार की एसओपी का विरोध कर रहे थे। अब वो ही कोरोना का शिकार हो गए है। इसलिये आप भी अगर कुम्भ मेले में स्नान करना चाह रहे है तो कोविड की गाइडलाइन का पालन करें।

मैडीकल काॅलेज के वार्ड में ही एक मरीज ने दूसरे को पटककर मार डाला

 


शाहजहांपुर। एक अजीब घटना में मामूली विवाद के चलते राजकीय मेडिकल कालेज के सर्जिकल वार्ड में भर्ती एक मरीज ने दूसरे मरीज को बेड से उठाकर पटक दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हत्या से हड़कंप मच गया। आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है।

पुलिस के अनुसार सिंधौली ब्लाक के ढकिया हमीदनगर गांव का निवासी 48 वर्षीय हंसराम पेट में पथरी के दर्द के कारण शनिवार रात करीब एक बजे मेडिकल कालेज में लाया गया था। वह सर्जिकल वार्ड के बेड नंबर 21 पर भर्ती था। रविवार सुबह करीब छह बजे वार्ड में ही भर्ती एक अन्य मरीज अब्दुल रहमान निवासी चारखंभा थाना चैक कोतवाली इसे अपना बेड बताते हुए हंसराम से हटने के लिए कहा। उसके इंकार करने पर अब्दुल रहमान ने हंसराम को उठाकर पटक दिया। हंसराम की मौके पर ही मौत हो गई। वार्ड के भीतर ही मरीज की हत्या से विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बताया जा रहा है कि अब्दुल रहमान मानसिक बीमार है। उसका उपचार चल रहा है। लेकिन सवाल यह है कि मानसिक रोगी को सर्जिकल वार्ड में क्यों भेजा गया।

मालगाडी की चपेट में आकर मौत


मुजफ्फरनगर। खतौली में जानसठ पुल के नीचे एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 50 वर्ष की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने पंचनामा भरकर मृतक महिला का शव मोर्चरी मुजफ्फरनगर भिजवा दिया। है उक्त मृतक महिला के संबंध में किसी व्यक्ति को कोई जानकारी हो तो चैकी जीआरपी खतौली पर सूचना देने का कष्ट करें। उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

विश्व हिंदू परिषद मुजफ्फरनगर की नगर कार्यकारिणी का गठन


मुजफ्फरनगर। आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की नगर कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन विहिप कार्यालय पर हुआ। बैठक में प्रांतीय अधिकारी ठा0 भूपेंद्र सिंह, जिला संगठन मंत्री अनूप, जिलामंत्री सोहनवीर, और नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल, नगर मंत्री मनोज मोघा ने नगर  कार्यकारिणी का गठन करते हुए संगठन के कर्मठ कार्यकर्ताओं को संगठन में जिम्मेदारी देते हुए विक्रांत को नगर उपाध्यक्ष, मनीष बंसल को नगर सहमंत्री,अभिषेक राठी को नगर सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल,निकुंज सैनी को नगर प्रचार प्रमुख,अरमान मित्तल को नगर सम्पर्क प्रमुख, शिवम तायल को नगर सह सम्पर्क प्रमुख बनाया गया।

कोविड-19 टीका उत्सव,डीएम ने फीता काटकर किया शुभारंभ

 



मुजफ्फरनगर l चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा शासन के निर्देशानुसार दिनांक 11 अप्रैल 2021 ज्योतिबा फुले की जयंती से 14 अप्रैल 2021 बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती तक वृहद स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण को "टीका उत्सव "की तरह मनाया जाएगा।

जिला चिकित्सालय में आज कोविड-19 "टीका उत्सव" का शुभारंभ फीता काटकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जनपद वासी जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है l अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोविड-19 टीका अवश्य लगाएं यह टीका पूर्णतया सुरक्षित है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि 11 से 14 अप्रैल के मध्य जनपद के समस्त प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला चिकित्सालय में कोविड-19 टीका उत्सव के अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा उन्होंने सभी जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए शीघ्र ही अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पंकज अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस०के० अग्रवाल, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ योगेंद्र ति्खा, कोविड-19 नोडल डॉ अतहर जमीर, जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ शमशेर, डी एम सी तरन्नुम, जिला कोल्ड चैन अधिकारी प्रदीप शर्मा, इमरान खान वीसीसीएमआदि उपस्थित रहे।

कोरोना वैक्सीन के साथ रखिए ये ध्यान


कोरोना वैक्सीन के दो ङोज लेने के बाद भी संक्रमित होने का कारण जानने लायक है ।

▪️कोरोना वैक्सीन के पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज लेना होता है ।

▪️वैक्सीन शरीर में प्रवेश करने के तुरंत बाद ही एंटीबाॅडी बनाना शुरू कर देता है।

▪️जब हमारे शरीर में एंटीबाॅडी बन रहा होता है तो हमारी इम्युनिटी बहुत कम हो जाती है । 

▪️जब 28 दिन बाद वैक्सीन का दूसरा डोज लेते हैं तो उस समय हमारी इम्युनिटी और भी कम हो जाती है ।

▪️दूसरे डोज के 14 दिन बाद हमारे शरीर में एंटीबाॅडी पूरी तरह बन जाते हैं तो हमारी इम्युनिटी तेजी से बढ़ने लगती है । 

▪️इस डेढ़ महीने के दौरान इम्युनिटी कम रहने के कारण कोरोना वायरस के हमारे शरीर में प्रवेश करने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है ।

उससे कोरोना का संक्रमण हो जाता है।

▪️जिससे इस डेढ़ महीने के दौरान घर के बाहर निकलना बहुत रिस्की रहता है । 

▪️वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद भी आप कोरोना का शिकार बन सकते हैं । 

▪️डेढ़ महीने के बाद 100 से 200 गुना इम्युनिटी पावर हमारे शरीर में बन जाती है, उसके बाद आप सुरक्षित हो ।

▪️पहले डोज से डेढ़ महीने तक ध्यान से एवं सुरक्षित रहने की जरूरत है ।

इसलिए 

▪️मास्क ज़रूर पहनें ।

▪️ज़रूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें ।

▪️आकर गरम पानी से स्नान करें ।

▪️बच्चे और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें ।

▪️इस समय का अफ्रीकन स्ट्रेन पूरे परिवार को एक साथ चपेट में लेता है । 

▪️परिवार की खातिर सचेत रहें और सुरक्षित रहें।

●◆●◆●◆

*यदि आपको Corona  को हराना चाहते हो तो कृपा करके ये सब ज्यादा से ज्यादा अपनाइए।*

◆●◆●◆◆◆●

*आप सभी से निवेदन है कि कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण पहले से ज्यादा सतर्कता मांगता है*

*शहरों के हॉस्पिटल में जगह नहीं मिल रही है, सारी पहचान पैसा कुछ भी काम नहीं आ रहा है !*

-------///---------

*सिर्फ और सिर्फ अपने आप को*

*बचाना ही एक मात्र उपाय है ।*                                  ---///----------

*सभी परिवार के सदस्य कृपया ध्यान दें:*

*01  कोई भी खाली पेट न रहे ।*

*02  उपवास न करें ।*

*03  रोज थोड़ी देर धूप में रहें ।      04  यदि हो सके तो AC का प्रयोग न करें ।*

*05  गरम पानी पिएं, गले को गीला रखें ।*

*06  सरसों का तेल नाक में लगाएं ।*

*07  घर में कपूर व गूगल जलाएं ।*

*08  आधा चम्मच सोंठ हर सब्जी में डालें ।*

*09  दालचीनी का प्रयोग करें ।*

*10  रात को एक कप दूध में हल्दी डालकर पियें ।*

*11  हो सके तो एक चम्मच चवनप्राश खाएं ।*

*12  घर में कपूर और लौंग डाल कर धूनी दें ।*

*13  सुबह की चाय में एक लौंग डाल कर पिएं ।*

*14  फल में सिर्फ संतरा ज्यादा से ज्यादा खाएं ।*

*15. आंवला किसी भी रूप में चाहे अचार, मुरब्बा, चूर्ण इत्यादि खाएं ।*

●◆●◆●◆

*🙏हाथ जोड़ कर प्रार्थना है, अपने जानने वालों को भी यह जानकारी भेजें ।🙏*

●◆●◆●◆

*दूध में हल्दी आपके शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाएगा ।*

●◆●◆●◆

*🙏🏼 सभी से मेरी अपील है इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।*

भाजपा ने रेप आरोपी कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर का टिकट काटा


उन्नाव। रेप केस में सजा काट रहे पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर का टिकट रविवार को काट दिया है। इससे पहले 8 अप्रैल को पार्टी की ओर से घोषित उन्नाव जिला पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों की सूची में संगीता सेंगर को वार्ड नम्बर 22 फतेहपुर चौरासी तृतीय से उम्मीदवार घोषित किया गया था। यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इसकी जानकारी दी।

इन तीन जिलों में संपूर्ण लाकडाउन का ऐलान


रायपुर। छ्त्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश के कई जिलों में हालात बिगड़ रहे हैं। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए 3 जिलों में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। सरकार के निर्णय के मुताबिक बिलासपुर, सरगुजा और सूरजपुर जिले में लॉकडाउन लगाया जाएगा। बिलासपुर में जहां 14 अप्रैल से लॉकडाउन लगेगा, वहीं सूरजपुर और सरगुजा में 13 अप्रैल से ही पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। आदेश के मुताबिक इस दौरान सिर्फ इमर्जेंसी सेवाओं की ही छूट दी जाएगा। लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। 

रालोद के तीन उम्मीदवारों को सपा का समर्थन


 मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी ने रालोद के तीन जिला पंचायत प्रत्याशियों को समर्थन देने की घोषणा की है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने वार्ड 18 पर गौरव बालियान, वार्ड 20 पर अंकित बालियान और वार्ड 21 पर कुलदीप मलिक को समर्थन देने की घोषणा की।

दूसरी ओर रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने वार्ड नौ पर सपा की अनीता वाल्मीकि और वार्ड 22 पर बिल्किस के समर्थन का ऐलान किया।

तीन हजार में तमंचा ओर 15 हजार में रायफल





 मुजफ्फरनगर । बीती रात्रि थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को ग्राम शेरपुर से बामनहेडी जाने वाले रास्ते पर स्थित जंगल से जब्त करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण अवैध अस्लाह तैयार कर जनपद मुजफ्फरनगर व आस-पास के जनपदों में स्पलाई करते थे तथा तमंचे को 3000 रुपये, मस्कट को 6000 रुपये, बन्दूक को 10000 रुपये व रायफल को 15000 रुपये में बेचते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम आदिल पुत्र जाहिद निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, तहसीन पुत्र छोटा सलीम निवासी मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर बताए गए हैं। 

उनके पास 01 देसी बन्दूक 12 बोर, 01 देसी रायफल 315 बोर, 11 तमंचे (315 व 12 बोर), 04 मस्कट (315 व 12 बोर), 07 तमंचे अधबने 315 बोर, 01 मस्कट अधबनी 315 बोर  09 जिन्दा व 12 खोखा कारतूस (विभिन्न बोर के), 14 नाल (विभिन्न बोर की), 06 अधबनी बॉडी और भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। 

 गिरफ्तार अभियुक्त तहसीन उपरोक्त पर गौकशी, गैंगस्टर, आयुद्ध अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...