सोमवार, 12 अप्रैल 2021

देशभर में कोरोना से मौतों के कहर के बीच मिले 1.70 लाख मामले

 


नई दिल्ली l देशभर में कोरोना के संक्रमण को लेकर बीता सप्ताह सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हुआ। वहीँ रविवार को एक दिन में मिलने वाले कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या ने पिछ्ले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में एक दिन के अंदर 1,69,899 नए संक्रमित मिले l महामारी के बाद से अब तक एक दिन में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। इस दौरान 904 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई।


पिछले सप्ताह के सात में से छह दिनों में रोजाना संक्रमण के एक लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए। संक्रमण का ट्रेंड बताता है कि न सिर्फ रोजाना संक्रमण के मामलों में तेजी आई, बल्कि रोजाना ठीक होने वाले में मरीजों की संख्या घट जाने से देश की चिंता बढ़ गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब तक के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई है। राहत की बात यह रही कि कोरोना जांचें और रोजाना टीकाकरण में तेजी आई जो संक्रमण से लड़ने के लिए बेहद जरूरी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...