सोमवार, 12 अप्रैल 2021

चार लाख की चुनावी शराब सहित तस्कर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर।  थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 अवैध शराब तस्कर को करीब चार लाख की अवैध शराब सहित काली नदी पुल शामली बाइपास से गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दिनेश पुत्र वजीर सिंह निवासी ग्राम माढी थाना इसराना जनपद पानीपत हरियाणा है। उसके पास कुल 108 पेटी अवैध शराब-कीमत लगभग 04 लाख रुपये। इसमें 30 पेटी फस्ट चॉइस अंग्रेजी शराब -हरियाणा मार्का (कुल 360 बोतल), 30 पेटी देशी शराब - हरियाणा मार्का (कुल 360 बोतल), 30 पेटी देशी शराब - हरियाणा मार्का (कुल 1500 पव्वे), एक मोबाइल फोन वएक गाडी टाटा इन्ट्रा पिकअप(छोटा हाथी)-फर्जी नम्बर प्लेट बरामद किए गए। अभियुक्त पंचायती चुनाव में शराब की बढती मांग को लेकर हरियाणा व चंडीगढ से कम दामों में शराब को खरीदकर लाते थे तथा महंगे दामों में जनपद मुजफ्फरनगर व मेरठ में बेचते थे। पुलिस से बचने के लिए अभियुक्त गाडी का नम्बर बदलता रहता था तथा पिकअप गाडी में एलोवीरा की पत्तियों के नीचे शराब को छिपाकर रखता था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...