सोमवार, 12 अप्रैल 2021

999 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंची शराब ठेके की बोली, कंप्यूटर बोल गया टें


दौसा। राजस्थान में शराब ठेकों के लिए हनुमानगढ़ के नोहर में 510 करोड़ की बोली के बाद दौसा में शराब ठेके की खरीदने वाले दो शख्स बोली लगाने में कई कदम आगे बढ़ गए हैं। एक शख्स ने मयखाने की दुकान लेने के लिए यहां 999 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाई है। इधर दूसरे प्रतिद्वंदी भी 999 करोड़ से अधिक की बोली लगाई है। बड़ी बात यह है है कि ऑनलाइन बोली में कम्प्यूटर सिस्टम में राशि बढ़ने की लिमिट ही खत्म हो गई, तब जाकर दोनों शख्स बोली लगाते हुए रुके। यानी उनकी बोली तब तक नहीं रूकी, तब तक की कंप्यूटर के अंक समाप्त नहीं हो गए। इस घटनाक्रम के दौरान ऐसा लगा कि मानों खुद कंप्यूटर जवाब दे गया। इससे पहले हनुमानगढ़ जिले में दो महिला प्रियंका कवंर - किरण कवंर ने शराब ठेके की बोली को 510 करोड़ रुपए पर पहुंचा दिया था, जो उस वक्त की सर्वाधिक बताई जा रही थी, लेकिन अब दौसा में लगाई गई ये बोली हनुमानगढ़ की बोली को काफी पछाड़ चुकी है। आपको बता दें कि हनुमानगढ़ में शराब ठेके की इतनी ऊंची बोली लगाने के बाद आवेदनकर्ता प्रियंका राशि जमा करवाने में असमर्थ रही थी, जिसके बाद उन्हें बिडिग के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...