रविवार, 11 अप्रैल 2021

तीन हजार में तमंचा ओर 15 हजार में रायफल





 मुजफ्फरनगर । बीती रात्रि थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को ग्राम शेरपुर से बामनहेडी जाने वाले रास्ते पर स्थित जंगल से जब्त करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण अवैध अस्लाह तैयार कर जनपद मुजफ्फरनगर व आस-पास के जनपदों में स्पलाई करते थे तथा तमंचे को 3000 रुपये, मस्कट को 6000 रुपये, बन्दूक को 10000 रुपये व रायफल को 15000 रुपये में बेचते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम आदिल पुत्र जाहिद निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, तहसीन पुत्र छोटा सलीम निवासी मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर बताए गए हैं। 

उनके पास 01 देसी बन्दूक 12 बोर, 01 देसी रायफल 315 बोर, 11 तमंचे (315 व 12 बोर), 04 मस्कट (315 व 12 बोर), 07 तमंचे अधबने 315 बोर, 01 मस्कट अधबनी 315 बोर  09 जिन्दा व 12 खोखा कारतूस (विभिन्न बोर के), 14 नाल (विभिन्न बोर की), 06 अधबनी बॉडी और भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। 

 गिरफ्तार अभियुक्त तहसीन उपरोक्त पर गौकशी, गैंगस्टर, आयुद्ध अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...