सोमवार, 12 अप्रैल 2021

मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास तक पहुंचा कोरोना, चार कोरोना पॉजिटिव मिले


 मुजफ्फरनगर। प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के घर तक कोरोना वायरस पहुंच गया है। उनके परिवार के दो सदस्यों के साथ-साथ दो कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि वह स्वयं स्वस्थ हैं और खुद को काफी बचा कर रखे हुए हैं। परिवार के दो सदस्यों के अलावा दो अन्य कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें आइसोलेशन में भेजने के साथ सावधानी बरतने को कहा गया है। हालांकि उनके लिए चिंता की कोई बात अभी नहीं है। अग्रवाल ने कहा कि चुनावी माहौल है और भी सीमित तरीके से अपनी गतिविधियां जारी रखेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...