रविवार, 11 अप्रैल 2021

यह हुए निर्विरोध निर्वाचित तो बंटी मिठाई


मुजफ्फरनगर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए रविवार को नामांकन पत्रों की वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये। निर्वाचन अधिकारी हरी शर्मा ने बताया कि प्रधान पद के 99 पर्चे, ग्राम पंचायत सदस्य के 12 व क्षेत्र पंचायत के 49 नामांकन पत्र वापिस हुए। वहीं चार क्षेत्र पंचायत सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता साफ हो गया। कुटेसरा के वार्ड 24 से गगन त्यागी, बहेडी के वार्ड 9 से अंजू त्यागी पत्नि गगन त्यागी व सिकन्दरपुर के वार्ड 32 से पूर्व ब्लाक प्रमुख खुर्शीद फात्मा पत्नि सलमान जैदी व पीपलशाह से वार्ड 58 से राहुल पुण्डीर निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचित हुए प्रत्याशियों का समर्थकों ने मिठाईयां बाटकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया।

ब्लाक में 59 प्रधान पद के लिए 594, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 109पदो के लिए 585 व ग्राम पंचायत सदस्यों के 787पदो के लिए 853 नामांकन पत्र भरे गये थे।देर शाम तक चुनाव चिन्ह लेने वालों का तांता लगा रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...