रविवार, 11 अप्रैल 2021

आज 126 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए


मुजफ्फरनगर। जिले में आज 126 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं, अब जनपद में 817 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं।

आज मिले कोरोना पॉजिटिव में शिवपुरी से दो, साउथ सिविल लाइन से सात, साकेत कॉलोनी से तीन, गंगाविहार से एक, सिटी सेंटर से दो, आदर्श कॉलोनी से पांच, शाकुंतलम कॉलोनी से दो, नई मंड़ी से सात, घेर खत्ती से एक, विकास भवन से एक, रामलीला टिल्ला से दो, खालापार से एक, मोतीमहल से एक, प्रेमपुरी से चार, कृष्णापुरी से दो, नॉर्थ सिविल लाइन से दो, आनंदपुरी से दो, संगम विहार से एक, गुड़ मंड़ी से एक, गांधी कॉलोनी से चार, जानसठ रोड़ से एक, सुमन विहार से एक, आवास विकास से दो, पटेल नगर से छः, सरवट से एक, सुरेंद्र नगर से एक, एटूजेड कॉलोनी से तीन, भरतिया कॉलोनी से पांच, वसुंधरा रेजिडेंसी से एक, जाट कॉलोनी से एक, महादेव विहार से एक, ब्रह्मपुरी से एक, रामपुरी से चार, केशवपुरी से एक, सुभाषनगर से दो, काकड़ा से एक, शांति नगर से एक, द्वारकापुरी से दो, अग्रसेनविहार से एक, जटमुंझेड़ा से एक, गांधी नगर से तीन, योगेंद्र कॉलोनी से एक, नरा से एक, सुजड़ू से एक, जड़ौदा नरा से एक, सरकुलर रोड़ से एक, कूकड़ा से चार, अलमासपुर से एक, जौली से एक, शुकविहार से दो, शांति नगर से एक, मखयाली से एक, पुरकाजी से चार, चरथावल से दो, मोरना से तीन, खतौली से छः, जानसठ से तीन, शाहपुर से दो कोरोना पॉजिटिव मिले है। अब जनपद में एक्टिव केस की संख्या 817 हो गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...