रविवार, 11 अप्रैल 2021

कोविड-19 टीका उत्सव,डीएम ने फीता काटकर किया शुभारंभ

 



मुजफ्फरनगर l चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा शासन के निर्देशानुसार दिनांक 11 अप्रैल 2021 ज्योतिबा फुले की जयंती से 14 अप्रैल 2021 बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती तक वृहद स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण को "टीका उत्सव "की तरह मनाया जाएगा।

जिला चिकित्सालय में आज कोविड-19 "टीका उत्सव" का शुभारंभ फीता काटकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जनपद वासी जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है l अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोविड-19 टीका अवश्य लगाएं यह टीका पूर्णतया सुरक्षित है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि 11 से 14 अप्रैल के मध्य जनपद के समस्त प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला चिकित्सालय में कोविड-19 टीका उत्सव के अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा उन्होंने सभी जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए शीघ्र ही अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पंकज अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस०के० अग्रवाल, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ योगेंद्र ति्खा, कोविड-19 नोडल डॉ अतहर जमीर, जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ शमशेर, डी एम सी तरन्नुम, जिला कोल्ड चैन अधिकारी प्रदीप शर्मा, इमरान खान वीसीसीएमआदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...