रविवार, 11 अप्रैल 2021

यूपी में स्कूल कालेज तीस अप्रैल तक बंद


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस के कारण यूपी में अब क्लास 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल कॉलेज और कोचिंग क्लास को 30 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश किए गए हैं।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि  पहले से तय परीक्षा होती रहेंगी। ऑफिस में स्टाफ जरूरी काम के लिये बुलाये जा सकेंगे। इससे पहले कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के बढ़ते खतरे के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में तत्काल कम से कम 2000 आईसीयू बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद एक सप्ताह में 2000 हजार अतिरिक्त कोविड बेड का इंतजाम करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने डीएम को जिले के सभी कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित कराने के साथ ही शहर में उपलब्ध करीब 48 सरकारी एंबुलेंस की संख्या दोगुनी करने निर्देश दिए हैं।

त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दृष्टिगत विक्की त्यागी के बेटे सहित 15 शातिर अपराधी जिलाबदर



मुजफ्फरनगर l आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूरण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु*एवं जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद में 15 शातिर अभियुक्तगण को जिलाबदर किया गया।


थाना चरथावल

1. रक्षित त्यागी पुत्र विक्की त्यागी उर्फ विक्रान्त त्यागी

2. संजय पुण्डीर पुत्र पूरन सिंह

3. अली राजा पुत्र अय्यूब

4. सोभान पुत्र मुस्तफा

5. नरेश पुत्र दिलेराम

6. आसिफ पुत्र कल्लू

7. आजाद पुत्र नाजर

8. शाहरुख पुत्र आजाद

9. जीशान पुत्र खुर्शीद

10. उम्मेद उर्फ उम्मीद पुत्र इरफान 

11. फरमान पुत्र रब्बान 

12. इस्तकार पुत्र दिल्ला उर्फ मुकीम

13. आस मौहम्मद पुत्र नय्यूम

14. दानिश पुत्र जियाउद्दीन

15. काला उर्फ जग्गा उर्फ नौशाद पुत्र दिलशाद



    

नवरात्र और रमजान पर बड़ा फैसला


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस मामलों को लेकर रमज़ान और नवरात्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ में धर्म स्थलों पर 5 से ज़्यादा लोगों के एक साथ जाने पर रोक लगाई है। बता दें कि, 14 अप्रैल से रमजान और 13 अप्रैल से नवरात्र शुरू हो रहे हैं।

देश में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन नए रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 1.52 लाख से ऊपर मामले

 


नई दिल्ली l देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कहर मचा दिया है। देश में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है, जो डराने वाले हैं। शनिवार को रोजाना संक्रमण के नए मामले 24 घंटों के दौरान डेढ़ लाख के आंकड़े को भी पार कर गया। कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है। इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के 1.45 लाख नए केस मिले थे। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखकर ऐसा लग रहा है कि दूसरी लहर का कहर जल्द ही देश को पाबंदियों की जद में ला देगा। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, भारत में शनिवार को एक दिन में यानी बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 152,682 नए पॉजिटिव केस मिले। इस दौरान मौत के आंकडों में भी बड़ा इजाफा देखने को मिला और 24 घंटे में ही करीब 834 लोगों की मौतें भी हो गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार रात तक कोरोना के 152,682 नए मामले मिलने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13358608 हो गई है। 

मौत के आंकड़ों पर गौर करें तो अक्टूबर के बाद एक दिन में मरने वालों की यह सबसे अधिक संख्या है। इस तरह से देश में कोरोना वायरस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 169270 हो गई है। देश में संक्रमित लोगों की दैनिक संख्या लगातार 32वें दिन बढ़ी है। अभी 10,46,631 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, जो अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या का 7.93 प्रतिशत है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 90.80 प्रतिशत रह गई है। देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज थे। यह संख्या उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थी। फिलाहल 1,19,90,859 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मृत्यु दर 1.28 प्रतिशत है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 11 अप्रैल 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग

⛅ *दिनांक 11 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत* 

⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अमावस्या पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद सुबह 08:58 तक तत्पश्चात रेवती*

⛅ *योग - इन्द्र दोपहर 01:53 तक तत्पश्चात वैधृति*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:22 से शाम 06:57 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:24* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:55* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या, अमावस्या वृद्धि तिथि*

 💥 *विशेष - अमावस्या और रविवार के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें तथा तिल का तेल खानाऔर लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सोमवती अमावस्याः दरिद्रता निवारण* 

👉🏻 *12 अप्रैल 2021 सोमवार सूर्योदय से सुबह 08:01 तक सोमवती अमावस्या है ।*

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या के पर्व में स्नान-दान का बड़ा महत्त्व है।*

☺ *इस दिन भी मौन रहकर स्नान करने से हजार गौदान का फल होता है।*

🌳 *इस दिन पीपल और भगवान विष्णु का पूजन तथा उनकी 108 प्रदक्षिणा करने का विधान है। 108 में से 8 प्रदक्षिणा पीपल के वृक्ष को कच्चा सूत लपेटते हुए की जाती है। प्रदक्षिणा करते समय 108 फल पृथक रखे जाते हैं। बाद में वे भगवान का भजन करने वाले ब्राह्मणों या ब्राह्मणियों में वितरित कर दिये जाते हैं। ऐसा करने से संतान चिरंजीवी होती है।*

🌿 *इस दिन तुलसी की 108 परिक्रमा करने से दरिद्रता मिटती है।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ग़रीबी - दरिद्रता मिटाने के लिए* 🌷

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या के दिन 108 बार अगर तुलसी की परिक्रमा करते हो, ॐकार का थोड़ा जप करते हो, सूर्य नारायण को अर्घ्य देते हो; यह सब साथ में करो तो अच्छा है, नहीं तो खाली तुलसी को 108 बार प्रदक्षिणा करने से तुम्हारे घर से दरिद्रता भाग जाएगी |*

  🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *समृद्धि बढ़ाने के लिए* 🌷

🌙 *कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।*

🙏🏻 *दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें,जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

एकादशी



23 अप्रैल: कामदा एकादशी


प्रदोष


24 अप्रैल- शनि प्रदोष व्रत


मेष 

 आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आपकी नौकरी में आपके शत्रु भी आपकी तरक्की से जल सकते हैं, लेकिन आपको उनके ऊपर ध्यान नहीं देना है और अपने कार्य पर फोकस करके अपने काम में लगे रहना है क्योंकि इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। आज का पूरा दिन आप दूसरों की सेवा में व्यतीत करेंगे, जिससे आपके मन को सुकून मिलेगा। नौकरी मे आज आपके ऊपर कुछ भार हो सकता है। सायंकाल के समय आज आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है। इस वजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहें। विद्यार्थियों यदि कोई नया कोर्स करना चाहते हैं, तो उस में दाखिला ले सकते है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके परिवार में आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ खुशी के माहौल में समय व्यतीत करेंगे। आज दोपहर के समय आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, लेकिन फिर भी आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। समाज में आज आपका मान सम्मान बढ़ेगा और आपके मन में संतोष की भावना रहेगी। आज आपकी किसी ऐसे प्रिय व्यक्ति से भेंट हो सकती है, जिसके हाथ पर लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। विद्यार्थियों को आज अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद मिलेगा, जिससे आपका दिन आज हंसी खुशी मे बीतेगा। नौकरी में उच्च अधिकारियों की कृपा से आज आपको प्रमोशन मिलने की संभावना देख रही है। आज आपको किसी बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन सायं काल के समय आज आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी क्योंकि चोट लगने की आशंका बन रही है। जीवनसाथी से भी आज आपको सहयोग और लाभ की प्राप्ति हो सकती है। आज का दिन व्यवसाय के कार्यों में व्यस्तता व भागदौड़ में व्यतीत होगा।

कर्क

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आज यदि आप साझेदारी में कोई व्यापार करने की सोच रहे हैं, तो उसके दिन उत्तम रहेगा, लेकिन यदि किसी बैंक के संस्था से ऋण लेने का विचार है, तो वह भी आसानी से मिल जाएगा। आज आपकी मान पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होती दिख रही है। शीघ्रता और भावुकता में आज कोई भी निर्णय न ले, नहीं तो भविष्य में आपको इससे नुकसान उठाना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मंदिर या तीर्थ स्थान के दर्शन कराने के लिए जा सकते हैं। आज आपको आपने पिताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा और उनके खान-पान पर ध्यान देना होगा।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से सफलता देने वाला होगा। खासतौर से जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, उनके लिए तो दिन उत्तम रहेगा। आज उनको उनकी इच्छा के अनुरूप परिणाम प्राप्त होंगे। यदि आपको कोई दिक्कत लंबे समय से परेशान कर रही थी, तो वह आज ज्यादा पीड़ा दे सकता है। सायंकाल का समय आप अपने दोस्तों के साथ बिताएंगे, लेकिन अपने खान-पान पर नियंत्रण रखें, नहीं तो पेट से संबंधित समस्या भी हो सकती है। आज नौकरी व व्यवसाय दोनों में ही आपके लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा रहेगी और आपके रुके हुए कार्य भी संपन्न होंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ आज सुखद समय व्यतीत होगा। मंगललिक कार्यक्रमो में शामिल होने का भी अवसर आज आपको मिल सकता है। यदि घर गृहस्थी में कोई समस्या लंबे समय से पैर पसारे हुए थी, तो वे आज समाप्त हो सकती है। विपरीत परिस्थितियों में आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा। किसी धार्मिक कार्य में भी शामिल हो सकते हैं। सायंकाल के समय अचानक से धन लाभ हो सकता है और आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।

तुला 

आज विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि मिलने के घर पर कोई योग बन रहे हैं। आय के नए स्त्रोत आज आपको मिल सकते हैं, जिससे आप लाभ उठाने की पूरी कोशिश करेंगे। अधिक भागदौड़ होने के कारण आज आपके ऊपर मौसम का विपरीत प्रभाव पड़ सकता है और आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए ध्यान रखें, जो लोग विदेश से व्यापार करते हैं, उनको आज कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। संतान के विवाह संबंधी कोई मुद्दा आज फिर से सिर उठा सकता है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। आज आपको कहीं से अपने रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर लेंगे और अपने किसी परेशान मित्र की भी मदद करने की सोच सकते है। आज दिन में किसी प्रियजन से भेंट होने से मन में हर्ष की भावना रहेगी। आज आपको अपने आस पड़ोस में किसी से भी विवाद में पड़ने से बचना होगा और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, तभी विपरीत परिस्थितियों का सामना कर पाएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिजनों के साथ आमोद प्रमोद में व्यतीत करेंगे।

धनु 

आज का दिन आपके लिए खर्चो का रहेगा। आज आप अपने घर की जरूरत की चीजों पर धन खर्च करेंगे और भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। यदि आज किसी से रुपए का लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना करें क्योंकि इससे आपका धन फस सकता है। यदि कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है,तो उसमें आज आप को चक्कर काटने पड़ सकते हैं, तभी आपको विजय प्राप्त होती दिख रही है। आज आपके कुछ शत्रु प्रबल रहेंगे और आप के खिलाफ कुछ रणनीति बनाने की कोशिश करेंगे, लेकिन वह उसमें ना कामयाब रहेंगे। नौकरी में आज आपको अपने किसी सहयोगी से बहस में पढ़ने से बचना होगा।

मकर 

आज का दिन आपको आपकी नौकरी और व्यापार में आपके मन के मुताबिक परिणाम देगा, जिससे आपके मन में हर्ष की भावना रहेगी। आज आपको सायंकाल के समय अपने किसी मित्र से उपहार की प्राप्ति हो सकती है। विद्यार्थी को आज प्रतियोगिता परीक्षा में भी सफलता प्राप्त होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज आप अपने व्यवसाय में कुछ जरूरी बदलाव करने की बारे में सोच सकते हैं, जिससे आपको लाभ होगा। परिवार के प्रति सभी दायित्व को आप जिम्मेदारी से निभाएंगे। सामाजिक कार्यों में भी आज आप पर चढ़कर हिस्सा लेंगे।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। शाम के समय आज अपको कोई शारीरिक कष्ट परेशान कर सकता है। यदि आज आपनी संपत्ति का क्रय विक्रय करने की सोच रहे हैं, तो उसके सभी वैधानिक पहलुओं को जांच ले। आज आपको अपने फालतू के खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो आप भविष्य में मुसीबत में आ जाएंगे। संतान के संबंधित आज कोई फैसला ले सकते हैं। इसमें जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। ससुराल पक्ष से भी आज आपको सम्मान मिलता दिख रहा है।

मीन 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने वैवाहिक जीवन मैं आनंद उठायेगे और आपके साथ मिलने से आपके सभी का काम आसानी से पूरे हो जाएंगे। बिजनेस की बढ़ती सफलता आपको खुशी हो गई और आप कुछ विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं। सायंकाल के समय घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी भी मिल सकती है। माता पिता की सलाह आपके लिए उपयोगी रहेगी। विद्यार्थियों को मानसिक व बौद्धिक भार से आज छुटकारा मिलता दिख रहा है। यदि आज कहीं निवेश करने का सोच रहे हैं, तो भविष्य में आपको उसका लाभ होगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई


दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।


आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। 



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी।

शनिवार, 10 अप्रैल 2021

प्रधान पद के उम्मीदवार से 40 हजार वसूलने वाला सिपाही सस्पेंड


बुलंदशहर। एक सिपाही को प्रधान पद के प्रत्याशी से रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। 

बताया जाता है कि सिपाही द्वारा प्रधान पद के प्रत्याशी से 40 हजार रुपये की रिश्वत ली गई थी। सीओ की जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही मिलने पर सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की गई है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली जहांगीराबाद पर आरक्षी अमित तोमर तैनात है। कोतवाली जहांगीराबाद पर नियुक्ति के दौरान 6 अप्रैल को एक व्यक्ति सतेन्द्र कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल शर्मा निवासी ग्राम मढावली, जो प्रधान पद के उम्मीदवार हैं, के घर जाकर डरा-धमकाकर 40 हजार रुपये की अवैध वसूली किए जाने की शिकायत मिली। प्रकरण में सीओ अनूपशहर रमेश चंद्र त्रिपाठी से जांच कराई गई। सीओ की प्राथमिक जांच में सिपाही अमित तोमर प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया।

साधु वेष में आए बदमाश ने की भाजपा नेता की हत्या


अलीगढ़। जिले की अतरौली थाना पालीमुकीमपुर क्षेत्र के गांव बूलापुर में शनिवार को बैठक के दौरान भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य को साधु के वेश में आए युवक ने पीठ पर गोली मारकर घायल कर दिया। हाथ में लिए चिमटे से भी सिर पर प्रहार किया। बैठक में मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सामने आया कि गांव के ही व्यक्ति ने बदला लेने के लिए हमला किया है।

थाना छर्रा क्षेत्र के गांव सिरसा निवासी भाजपा नेता बोधपाल सिंह एक बार वार्ड तीन से जिला पंचायत सदस्य जीत चुके थे। एक बार फिर से वह इसी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। शनिवार दोपहर को थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के गांव बूलापुर में बघेल समाज की बैठक को संबोधित करने के लिए गए थे। तभी उन्हीं के गांव निवासी रामेश्वर उर्फ नट्टा साधु के वेष में वहां पहुंचा और तमंचे से उनकी पीठ में गोली मार दी। इसके बाद आरोपी ने हाथ में लिए चिमटे से भी हमला किया। इससे बोधपाल सिंह का सिर फट गया। दिनदहाड़े भाजपा नेता पर हुए हमले से बैठक में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने साधु के वेश में आए हमलावर को दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।

नौ बजे के बाद - नो पार्टी


गोरखपुर । कोरोना के बढ़ते कहर को रोकने के लिए सीएम योगी ने सख्‍त रुख अपनाते हुए शनिवार को गोरखपुर में अधिकारियों को कई निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि जिलों में कोविड केसों की संख्या का आंकलन कर नाइट कर्फ्यू का निर्णय डीएम लें। जिला प्रशासन ऐसी व्यवस्था बनाए जिससे कोई भी सार्वजनिक आयोजन, बर्थ-डे, विवाह समारोह या अन्य कार्यक्रम रात नौ बजे के पहले ही सम्पन्न हो जाएं। 

उन्‍होंने कहा कि लोगों को इसके लिए जागरूक करें और कोरोना गाइडलाइन के पालन के लिए प्रेरित करें। सीएम ने ये निर्देश शनिवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में कोरोना नियंत्रण, कोविड टीकाकरण और इंसेफेलाइटिस उन्मूलन की समीक्षा बैठक में दिए। सीएम ने कहा कि कोरोना का यह दूसरा फेज भी पहले चरण की तरह ही चुनौतीपूर्ण है। फिर भी सामूहिक प्रयासों से इस पर काबू पाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। प्रदेश में कोरोना जांच और टीकाकरण के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं। कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। भर्ती मरीजों को सभी सुविधाएं मिलनी सुनिश्चित होनी चाहिए।

एम्‍बुलेंसों की संख्‍या बढ़ाएं

तीन मौतें और 168 नये मामले, कर्फ्यू की कैद में शहर



 मुजफ्फरनगर । कोरोना से शनिवार को तीन लोगों की मौत हो गयी है। 168 नये मामलों के साथ तीन मौतों ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढा दी। इसके साथ ही शनिवार रात्रि से जनपद में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

जिले में पिछले दो दिनों में ही जिले में 302 नए पॉजिटिव मिल चुके हैं। सीएमओ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि शनिवार को आरटीपीसीआर से 76, एंटीजन टेस्ट से 81 व प्राइवेट लैब से 11 केस पॉजीटिव मिले है। पिछले 24 घंटे में जनपद में कुल 168 पॉजीटिव केस मिले है, वहीं 43 संक्रमितों के ठीक होने पर कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 745 पर पहुंच गयी है। जनपद में कोरोना की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगडती ही जा रही है। शनिवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत भी हो गयी, जिससे जनपद में कोरोना से अब तक हुई मौत का आंकड़ा 118 तक पहुंच गया है।

नगर के मौहल्लागांधी कालोनी में 7, बाग केशोदास में 4, अग्रसैन विहार में 2, नई मंडी में 8, जनकपुरी में 1, बचनसिह कालोनी में 2, रामपुरी में 5, कम्बलवाला बाग में 3, साऊथ सिविल लाइन में 2,लद्वावाला में 2, केवलपुरी में 1, रामलीला टिल्ला पर 2, साईधाम पर 1, करीम नगर में 1, नार्थ सिविल लाइन में 3, चुगी नम्बर 2, पे्रमपुरी में 3, किरण सिटी में 1, मल्हूपुरा में 3, गऊशाला में 2, जिला कारागार में 1, आर्यपुरी में 1, रामबाग मंडी में 1, गाजावाली में 3, मिनोचा अस्पताल में 3, स्टेट बैंक कालोनी में 1, सुभाषनगर में 2, आवासविकास में 3, मोतीमहल में 1, साकेत में 1, एटूजेड कालोनी में 3, सरवट 1, सुमन विहार में 4, केवी कैम्पस में 2, गंगारामपुरी में 1, रामपुरम में 3, शामली रोड पर 1, किरण होम में 1, मिमलाना रोड पर 1, आदर्श कालोनी में 1, गऊशाला में 1, पुरषार्थी कालोनी में 1, अवध विहार में 1, आनन्दपुरी में 1, सुरेन्द्र नगर में 1, द्वारिकापुरी में 2, कृष्णापुरी में 3, महालक्ष्मी एन्क्लेव में 1, अम्बा विहार मेकं 1, डोमेस्टिक ट्रेवलर में 6, अंकित विहार में 3, खालापार में 2, पुरा में 1, सुरेन्द्र नगर में 1 के अलावा देहात के क्षेत्र मे गांव खामपुर में 1, गांधीनगर में 1, हुसैनपुर में 2, सफीपुर मेकं 1, खेडा मास्तान में 1 , बुढाना में 1, चंदेडी में 1, खतौली में 1, तेजलहेडा में 1, रेतानगला में 1, छपार में 1, कुतुबपुर में1, सांझक में 1, नसीरपुर में 1, गुज्जरहेडी 3, निरमानी में 1, सिकरी में 1, इस्सोपुर में 1, घासीपुरा मेकं 1, शुगर मिल में 3, खतौली में 1, शेखपुरा मे1, सराफान में 1,सैनीनगर में 2, गंगधाडी में 1, जैननगर में 1, दूधाहारी में 1, मन्सूरपुर में 1, शाहपुर में 1, गोयला में 1, कवाल में 1, सिखेडा में 1, कवाल जेल में 7, जन्धेडी मेकं 1, चित्तौडा में 3 केस पॉजीटिव मिले है।

आज शनिवार की रात जैसे ही नौ बजे वैसे ही पुलिस ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जयराजन के निर्देश पर खुली दुकानों को पहले दिन गांधीगिरी के हिसाब से बंद करवाया और कहा कि आज पहला दिन होने के कारण ज्यादा सख्ताई नहीं की जा रही है। फिर भी रविवार की रात से अगर किसी भी दुकानदार या किसी भी व्यक्ति ने रात्रि कर्फ्यू का पालन‌ नहीं किया तो उसको जुर्माने के साथ साथ पुलिस की कार्रवाई से भी दो चार होना पड़ेगा। आज रात पुलिस ने सभी दुकानदारों को निर्धारित समय पर दुकानें बंद करने का आदेश लाउडस्पीकर से बताया गया। पुलिस को देख दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों के शटर धड़ाधड़ बंद कर दिए। पुलिस ने बिना वजह सड़कों पर भ्रमण कर रहे लोगों को चेताया और कहा कि कल से इस तरह का विचरण नहीं होगा। पुलिस ने कस्बे के चारों तरफ का राउंड लेकर सभी को घर में रहने के निर्देश दिए।

नाइट कर्फ्यू का वक्त बदलने की डीएम से मांग


मुजफ्फरनगर । जमीयत उलमा ने रमज़ान माह में रात के लॉक डाउन का वक्त तब्दील कराने के सम्बंध में डीएम को पत्र लिखा है। 

उनसे गुज़ारिश की गई है कि 14 अप्रैल 2021 से रमजानुल मुबारक का मुकद्दस महीना शुरू होने जा रहा है जिसमें मुसलमान दिन भर रोज़ा रखते हैं और रात में इबादत करते हैं। कोरोना की वजह से आपके द्वारा रात का कफ्र्यू लगाया गया है जो कि सराहनीय कदम है।

इस सम्बंध में आपसे गुज़ारिश है कि नमाज़-ए-तरावीह को मद्देनजर रखते हुए रात का कर्फ्यू 11 बजे से शुरु जाए, जिससे मुसलमान कोरोना प्रोटोकॉल की पाबंदी करते हुए मस्जिदों में नमाज़े तरावीह अदा कर सकें।

जमीअत उलेमा शहर मुज़फ़्फ़र नगर के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता, मस्जिद के इमाम हज़रात और आम मुसलमान आपसे अपील करते हैं कि इस दरख़ास्त पर संजीदगी से ग़ौर किया जाए जिससे पवित्र रमज़ान की इबादत आसानी से सम्पन्न हो सके और लाॅकडाउन का पालन भी हो सके।

ज्ञापन देने वालों में हकीम उम्मीद अली (अध्यक्ष),            मौलाना ताहिर कासमी (महासचिव), मौ० इकराम कस्सार, क़ारी असरार अहमद, हाजी अज़ीजुर्रहमान, मौलाना अहमद, कलीम त्यागी, कारी सलीम मेहरबान, कारी नफीस, मौलाना जुबैर रहमानी, कारी कलीम कासमी, डॉ० अफजल, मौलाना बासित, मुनव्वर एडवोकेट, शमीम कस्सार, बदरुज़्ज़मा ख़ान, डॉ० शमीमुल हसन, क़ारी मुबीन, कारी वसीम अहमद, क़ारी ज़रीफ़ अहमद आदि शामिल हैं।

डीएम ने रिक्शा चालकों को बांटे मास्क


मुजफ्फरनगर । आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने नई पहल शुरू की जिलाधिकारी ने कोरोना से जागरूक करने के लिए आज महावीर चौक पर देर शाम ई रिक्शा चालको को मास्क वितरित किये और कहा कि आप लोग अलग अलग जगहों से सवारियां बैठाते है और उतारते है जिसके कारण कोरोना फैलने का ज्यादा खतरा रहता है और हम लोग उन्हें कॉन्टेक्ट नही कर पाते इसीलिए आप सब आज से इस बात का ध्यान जरूर रखे कि मास्क लगाए, हाथों को सेनेटाइज करे और सवारियों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करे और रिक्शा में सवारियां भी सोशल डिस्टेंस से बैठाए।हम जल्दी ही आप रिक्शा चालकों का डाटा बेस बनवाकर कोरोना की वेक्सीन 45 वर्ष से ऊपर‌आयु वालों को फ्री में लगवाने की व्यवस्था की जाएगी। क्योकि आप सभी से कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा है। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि कल से मंडियों में भी कोरोना से जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा।अब मुजफ्फरनगर में भी कोरोना का नया स्ट्रेन्स आया है जो काफी खतरनाक है इसलिए सभी लोग जागरूक रहे।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी कर्मचारियों और अधिकारियों का कोरोना टैस्ट व वेक्सिनेशन कराकर ही ड्यूटी पर भेजा जाएगा। वहीं आज मुजफ्फरनगर में काफी कोरोना के केस आये है जो चिंताजनक है सभी लोग जागरूक रहे और अपना ध्यान रखे।मास्क वितरण में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रशासन अमित कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह,एसडीएम सदर दीपक कुमार,एआरटीओ विनीत मिश्रा,सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह,थाना सिविल लाइन इंचार्ज उम्मेद कुमार सिंह,ट्रैफिक सबइंस्पेक्टर वीर अभिमन्यु सिंह मौजूद रहे।

बकरियों को मारकर दिल निकाल ले गए तांत्रिक


मुजफ्फरनगर । अज्ञात तांत्रिकों ने बकरियों को मारकर उनके दिल निकाल लिया और बाकी शव वहीं छोड़ गए। इस घटना से सनसनी फैल गई । घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

सूत्रों के अनुसार कस्बा भोकरहेडी के मौहल्ला तेलियान में मौ. इरशाद की दो बकरियां खाली पड़े घेर में बंधी हुई थी। शनिवार सवेरे जब इरशाद बकरियों को घास खिलाने गया तो उसने बकरियों को मृत अवस्था में पाया तथा उनके शव को क्षत विक्षत हालत में देखा तो उसके होश उड़ गये। इरशाद ने बताया कि बकरियों को शुक्रवार की देर शाम सही हालत में बांधकर बाहर से दरवाजे पर ताला लगा दिया गया था। आरोपी दीवार फांदकर घेर में घुसे हैं। आरोपी दोनों बकरियों के दिल को निकालकर ले गये हैं। पडोस में ही एक मुर्गी के साथ भी इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया। बकरी व मुर्गी को मारकर उनके अंगों को निकालने की घटना को कस्बावासी तंत्र मंत्र की घटना से जोडकर देख रहे हैं। कस्बावासियों का आरोप है कि तांत्रिक के कहने पर किसी शैतान द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। तांत्रिक के सक्रिय होने पर कस्बे में रोष व्याप्त है। कस्बावासियों ने किसी दुर्घटना घटने की आशंका भविष्य में जताई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की है। थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि घटना की जांच की जाएगी।

update ; जिले में कोरोना के अभी तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, मिले 168 नए मरीज़

 





मुजफ्फरनगर । चुनावी पारे के साथ-साथ कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा जिले में आज 168 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।

आज मिले कोरोना पॉजिटिव में गांधी कॉलोनी से सात, बाघकेशोदास से चार, अग्रसेन विहार से दो, नई मंड़ी से आठ, जनकपुरी से एक, बच्चन सिंह कॉलोनी से दो, रामपुरी से पांच, कंबलवाला बाग से तीन, साउथ सिविल लाइन से दो, केवल पुरी से एक, लद्दवाला से दो, रामलीला टील्ला से दो, साईं धाम से एक, करीम नगर से एक, नॉर्थ सिविल लाइन से तीन, चुंगी नंबर दो से तीन, प्रेमपुरी से तीन, किरण सिटी से एक, मल्हूपुरा से तीन, गऊशाला से दो, जिला जेल से एक, आर्यपुरी से एक, रामबाग से एक, गाजावाली से तीन, मनोचा हॉस्पिटल से तीन, स्टेल बैंक कॉलोनी से एक, सुभाष नगर से दो, आवास विकास से तीन, मोती महल से एक, साकेत से एक, एटूजेड़ कॉलोनी से तीन, सरवट से एक, सुमन विहार से चार, केवी कैंपस से दो, गंगारामपुरा से एक, रामपुरम से तीन, मंदिर शामली रोड़ से एक, किरण होम से एक, मिमलाना रोड़ से एक, आदर्श कॉलोनी से एक, पश्चिमी गऊशाला से एक, पर्शाथी कॉलोनी से एक, अवध विहार से एक, आनंदपुरी से एक, सुरेंद्र नगर से तीन, द्वारकापुरी से दो, महालक्ष्मी एंक्लेव से एक, कृष्णापुरी से तीन, अंबा विहार से एक, डोमेस्टिक ट्रैवर्ल से छः, अंकित विहार से तीन, ख्वाजापुर से दो, पुरा से एक, खामपुर से एक, गांधी नगर से एक, पुरकाजी से पांच, चरथावल से एक, बुढाना से छः, बघरा से छः, मोरना से दो, खतौली से 14, जानसठ से 13, शाहपुर से दो कोरोना पॉजिटिव मिले है। आज तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 745 हो गई है। 

भाजपा के वार्ड दस प्रत्याशी पंडित श्रीभगवान शर्मा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन मेें जुटे भाजपा के दिग्गज



मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी कै जिला पंचायत वार्ड 10 के प्रत्याशी पंडित श्रीभगवान शर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में किया गया।  पचैडा रोड पर स्टेट बैक के सामने उद्घटन के मौके पर पार्टी के प्रदेश मंत्री तथा जिला प्रभारी चंद्रशेखर, प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, विधायक प्रमोद ऊंटवाल, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, श्रीमोहन तायल, सुदर्शन सिंह बेदी, संजय चौधरी, श्रवण अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल, रोहतास पाल, सभासद विपुल भटनागर, प्रेमी छाबड़ा. मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, दिनेश पुंडीर, अश्वनी शर्मा, योगेश च चौधरी, सुरेश चाचा, कपिल त्यागी, संजय गर्ग, जितेंद्र कुच्छल, चंद्रशेखर शर्मा, बालेंद्र वर्मा, शशि उपाध्याय, तनु शर्मा, सोहनवीर, योगेंद्र शर्मा, देवेंद्र चौधरी, दिनेश गिरी, सोनू कश्यप, रमेश ठाकुर, रामपाल धीमान, हरपाल मास्टर व ऋषभ शर्मा आदि मौजूद रहे।

राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि ग्राम प्रधान पद रहते जो विकास कार्य पंडित श्रीभगवान शर्मा ने किए हैं उसे देखते हुए और उनकी ईमानदार छवि के चलते पार्टी ने उन्हें चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है। उनकी विजय के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष भी भाजपा का बनेगा और कल क्या पता यह भी पंडित श्रीभमवान शर्मा के भाग्य में लिखा हो। उन्होंने कहा कि मुझै विश्वास है कि श्रीभगवान शर्मा विजयी होकर इस क्षेत्र के विकास कार्यों को आगे बढाएंगे। प्रभारी चंद्रशेखर व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में व्यवस्था को बदलने का काम किया है और आगे ऐसे प्रत्याशी उतारे हैं जो विकास को आगे बढाने का काम करेंगे। पंडित श्रीभगवान शर्मा में विकास की ललक है यह उन्होंने प्रधान पद रहते दिखा दिया है। विधायक प्रमोद उटवाल ने कहा कि मोदी और योगी के नेतृत्व में सरकार ने भयमुक्त और विकास युक्त माहौल दिया है। उन्होंने अपने विकास कार्य गिनाते हुए कहा कि पंडित श्रीभगवान शर्मा में वो बात है कि वे इस इलाके के विकास को गति देने का काम कर सकें। तमाम भाजपा नेताओं ने भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारों के बीच दावा किया कि वार्ड दस से भाजपा प्रत्याशी की जीत तय है और अब सभी वर्ग उनके साथ मिलकर विकास में भागीदारी करेंगे।

भाजपा में भी बागियों पर चलेगा डंडा





मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के बागियों पर डंडा सख्त होगा। 

भारतीय जनता पार्टी गांधीनगर कार्यालय पर आज उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक एवं संजय राय ने समन्वय समिति की बैठक लेते हुए बताया कि जो भी पार्टी के समर्थन में लड़ रहे प्रत्याशी के सामने चुनाव लड़ेगा अथवा बागी रुख दिखाएगा उसको पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाएगा। इस बैठक में प्रदेश के मंत्री एवं जिला प्रभारी डॉ चंद्रमोहन जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला समन्वय समिति के सदस्य जिले के जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, प्रमोद ऊटवाल और विक्रम सैनी आदि मौजूद थे। ब्रजेश पाठक और संजय राय का मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल के आवास पर स्वागत किया गया।

काशी विश्वनाथ मंदिर के पक्षकार को धमकी के बाद मिली पुलिस सुरक्षा


वाराणसी। काशी विश्वनाथ परिसर में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में पुरातात्विक सर्वेक्षण को सिविल कोर्ट के मंजूरी के बाद मंदिर पक्ष से वादी हरिहर पांडेय को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। बताया गया है कि यासीन नाम के शख्स ने उन्हें ये धमकी दी है। फोन पर मिली धमकी के बाद उन्होंने इसकी शिकायत वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश से की तो उन्‍हें पुलिस सुरक्षा दे दी गई. धमकी मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

पक्ष्काार हरिहर पांडेय ने बताया कि 8 अप्रैल को सिविल कोर्ट के फैसले के बाद जब वह घर पहुंचे तो एक अनजान नम्बर से उन्हें फोन आया और यासीन नाम के शख्स ने कहा कि पांडेय जी मुकदमा तो जीत गए हैं आप लेकिन एएसआई वाले मंदिर में नहीं घुस पाएंगे। आप और आपके सहयोगी मारे जाएंगे। हरिहर पांडेय ने बताया कि धमकी भरे फोन कॉल के बाद उन्होंने इसकी शिकायत वाराणसी पुलिस कमिश्नर से की. उसके बाद लक्सा पुलिस ने उनकी सुरक्षा में 2 सिपाही तैनात कर दिए है। दशाश्वमेध सीओ अवधेश पांडेय ने बताया कि हरिहर पांडेय की शिकायत के बाद पुलिस इस मामले में जांच कर रही हैं. फोन पर किसने धमकी दी इसका पता लगाया जा रहा है। 

काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी केस में 1991 में वाराणसी कोर्ट में मुकदमा दाखिल हुआ था। इसमें प्राचीन मूर्ति स्वयंभू लार्ड विशेश्वर की ओर से सोमनाथ व्यास, रामरंग शर्मा और हरिहर पांडेय बतौर वादी इसमें शामिल हैं. कोर्ट में मुकदमा दाखिल होने के कुछ वर्षों बाद ही सोमनाथ व्यास और रामरंग शर्मा की मौत हो गई। अकेले हरिहर पांडेय अब इस मुकदमे में मंदिर की ओर से पक्षकार हैं। इस आदेश को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में अदालत की कार्रवाई भी इसी प्रकार शुरू हुई थी। इस मामले के अंतिम फैसले में पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट को अहमियत दी गई थी।

अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकडी, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व उपकरण बरामद


मुजफ्फरनगर। थाना भोपा पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री जंगल ग्राम हाजीपुर से पकडने के साथ ही एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भारी संख्या में अवैध शस्त्र बरामद किये हैं।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मुकर्रम पुत्र मुखिया उर्फ शहीद निवासी ग्राम रसूरपुर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर है। मौके पर चार देसी बन्दूक 315 बोर, एक देसी बन्दूक 12 बोर, दो तमंचे 12 बोर, तीन तमंचे 315 बोर,  छह जिन्दा व 02 खोखा कारतूस (विभिन्न बोर के), एक तमंचा अधबना एवं  शस्त्र बनाने के उपकरण 02 ड्रिल मशीन, 01 शिकंजा दाव, सुम्भी नाल 12 व 315 बोर, 01 हथोडी, 03 रेती, 01 छैनी, 01 प्लास,01 लोहे की रॉड,03 आरी ब्लेड आदि बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त पर जनपद हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों पर चोरी, गैंगस्टर, आयुद्ध अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।

प्रेम प्रसंग में गई चाची और भतीजे की जान


मेरठ। जनपद में शनिवार सुबह भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव लालपुर में चाची व भतीजे की मौत के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। 

आज सुबह साढ़े पांच बजे गुलशन पत्नी यामीन व उसके भतीजे गुड्डू उर्फ खुशनूद पुत्र अलीशेर के गोली लगे शव पास के खाली पड़े धर्मवीर के प्लॉट में पड़े मिले। दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। आनन-फानन में एसपी देहात पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली।पुलिस ने तलाशी के दौरान 32 बोर की मैगजीन बरामद की है। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लगे। इसमें एक सुसाइड नोट शामिल है। इसमें उसने खुदकुशी करने की बात अपने भाई से कही है।

भाजपा नेता बनकर ठगी और धमकी देने वाला गिरफ्तार


मेरठ।  किठौर पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के नाम पर व्यापारियों को ब्लैकमेल, रंगदारी और थाने में बंद कराने की धमकी देने वाले कथित भाजपा नेता को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार एक अधिकारी से रंगदारी मांगने, सरकारी काम में बाधा डालने, जान से मारने की धमकी देने और अवैध वसूली न देने पर एक ठेकेदार की पुत्री का अपहरण करने के मामले में आरोपी वांछित चल रहा था।

पुलिस के अनुसार 27 फरवरी को अवर अभियंता निर्माण एवं कार्यखंड मेरठ अमरीश शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि वह नगर पंचायत शाहजहांपुर में एक नीलामी करने आए थे। कस्बा शाहजहांपुर निवासी जाकिर खान ने नीलामी के नाम पर उनसे रंगदारी मांगी। मना करने पर सरकारी काम में बाधा डाली और जान से मारने की धमकी दी।  यही नहीं दूसरा मुकदमा कस्बा शाहजहांपुर के नगर पंचायत ठेकेदार अमजद ने ठेके के नाम पर रंगदारी मांगने, न देने पर उसकी बेटी के अपहरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। तीसरा मामला धोखाधड़ी कर एक पोखर की जमीन बेचने का सीओ सदर के पास विचाराधीन है। इन तीनों मामलों में जाकिर खान वांछित चल रहा था। शुक्रवार को उसे कस्बे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि लोगों के अनुसार, जाकिर पार्टी के नाम पर लोगों को डरा धमकाकर अवैध वसूली करता था। गिरफ्तारी के बाद क्षेत्रीय भाजपा नेताओं ने जाकिर के पार्टी के साथ किसी संबंध से इनकार कर दिया। 

' उत्तर दो ' फ़िल्म में दिखाई न्याय की पंचायत


मुज़फ्फरनगर। देवकी प्रोडक्शन बैनर तले बन रही शॉर्ट फिल्म ' उत्तर दो ' तथा ' बैशाखी ' की पूरी हुई शूटिंग। फ़िल्म की शूटिंग की दिल्ली , उत्तराखंड ,  उत्तर प्रदेश प्रदेश के मुज़फ्फरनगर , नोएडा , अमरोहा के अलावा हापुड़ के कस्बा पिलखवा क्षेत्र का एक छोटा सा गांव डूहरी में फ़िल्म को शूट किया गया हैं।  वास्तव में डूहरी गांव को मॉलीवुड दुनिया का मिनी भी कहा जाता हैं पहली फ़िल्म सन 1995 में शूट की गई थी।तब से यह पर 50 से ज्यादा फिल्मो की डारेक्टर शूटिंग कर चुके हैं। 

 ' उत्तर दो ' व ' बैशाखी ' फ़िल्म के लेखक , निर्माता , निर्देशक रामबीर तोमर हैं तथा कैमरामेंन प्रवेश पाल रहे। शॉर्ट फ़िल्म ' उत्तर दो ' में मुख्य किरदार अभिनेता रामबीर तोमर ने सरपंच तथा पत्रकार वसीम मंसूरी सरपंच के दोस्त की भूमिका में आपने जलवे बिखरे हैं। अभिनेता मलकीत ने विलन का रोल ने अपनी दादागिरी दमखम को दिखाया। मार्गेट जॉन (मीठी) , शशि शर्मा , संजीव पेंटर , पंकज , अमित सोनू आदि कलाकारों ने आपने - अपने किरदार का बखूबी से रोल अदा किया। 

अभिनेता व लेखक रामबीर तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि फ़िल्म यूट्यूब चैनल ' देवकी प्रोडक्शन पर रिलीज होगी। तथा फ़िल्म ' उत्तर दो ' में महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार जैसे घिनोने अत्यचार की कहानी को फिल्माया गया हैं ।  बलात्कार के बाद पीड़ित लड़की की वेदना को हाई लाईट किया गया। लड़की सारी जिंदगी दामन में लगे दाग के धब्बे को नही धो सकती । बदनामी के गुमनाम आसरे में जिंदगी को काटती हैं।विशेष बात फ़िल्म में यह हैं कि पंचायत में दिखाया गया हैं कि न्याय क्या होता हैं। तथा शार्ट फ़िल्म ' बैशाखी ' एक गरीब बद्री लड़की की कहानी हैं और 15 वर्षो तक सलाखों के पीछे आपने समय का कटा जबकि वह निर्दोष साबित हुआ। समाज को ये भी सन्देश देती हैं कि किसी भी बेकसूर इंसान को झूठे केस में नही फंसना चाहिए। ऐसी ही कल्पनिक घटनाओं को लेकर फ़िल्म में दर्शाया गया हैं। लेखक व अभिनेता रामबीर तोमर लगभग 30 से अधिक फ़िल्म को आपने लेखनी के दम पर दर्शोको व समाज मे एक अच्छा सन्देश को दिया हैं । तोमर की लिखी हुई कहानी जैसे देहाती फिल्मो के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के नाम से पुकारते हैं अभिनेता उत्तर कुमार की फ़िल्म कट्टो , कुँवर साहब , बांझ , चक्कर आदि के अलावा देवकी प्रोडक्शन कंपनी पर किसान , शादी का लड्डू , लाल दुप्पटा, तुम लौट आओ , कच्ची धूप , अंगूर की बेटी , शादी लाल कुंवारा , घोलाना का शहीद , शेखचिल्ली आदि दर्जनों फिल्मों के कहानी को लिखा हैं।

श्रीराम कालेज के 93 विद्यार्थियों का चयन



मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का अयोजन किया गया जिसमें करनाल हरियाणा की प्रतिष्ठित वैब्स ग्रुप की कम्पनी वैब्स इन्फोटेल ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग तथा इलैक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के डिग्री एवं डिप्लोमा धारी 93 विद्यार्थियों का चयन किया। 

कार्यक्रम की शुरूआत मे ंसर्वप्रथम कम्पनी से वरिष्ठ प्रतिनिधि रोहित नन्दन सिंह ने सर्वप्रथम पाॅवर प्वांइट प्रजेंटेशन द्वारा सभी विद्यार्थियों को कम्पनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वैब्स ग्रुप टेलिकाॅम सेक्टर मंे अग्रणी भूमिका निभा रहा है तथा उन्होने सभी विद्यार्थियों को चयन प्रक्रिया के सभी चरणो की विस्तार से जानकारी दी। 

चयन प्रक्रिया का आयोजन तीन चरणों में किया गया जिसमें प्रथम चरण में लिखित परीक्षा, द्वितीय चरण में ग्रुप डिस्कशन एवं तृतीय चरण में व्यक्तिगत साक्षात्कार रहा। प्रथम चरण में आॅनलाइन माध्यम द्वारा टैक्निीकल लिखित परीक्षा आयोजित करायी गयी जिसमें बी0टैक0 व डिप्लोमा संकाय के लगभग 240 विद्यार्थियांे ने प्रतिभाग किया जिसमंे से 189 विद्यार्थियों द्वारा लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर द्वितीय चरण के लिए चयनीत किया गया। द्वितीय चरण में 18़9 विद्यार्थियों द्वारा ग्रुप डिस्कशन मंे प्रतिभाग किया गया जिसमें  10-10 छात्रों के समूह बनाकर ग्रुप डिस्कशन कराया गया। ग्रुप डिस्कशन में शानदार प्रदर्शन करने के उपरान्त 152 विद्यार्थी तृतीय चरण के लिए चयनित किये गये। तृतीय एवं अंतिम चरण (व्यक्तिगत साक्षात्कार) में कम्पनी से आये प्रतिनिधियों द्वारा विद्यार्थियों का व्यक्तिगत साक्षात्कार सम्पन्न कराया गया। व्यक्तिगत साक्षात्कार के उपरान्त 93 विद्यार्थियों को चयनियत कर कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा आॅफर लेटर प्रदान किये। 

सर्वप्रथम श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के सभागार में काॅलेज के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता एवं टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट हैड डा0 पवन कुमार गोयल द्वारा कम्पनी से आये प्रतिनिधियों श्री रोहित नन्दन सिंह (एच0आर0), श्री इश्तकार राणा (मार्केंटिंग हैड) तथा श्री शिवांक श्रीवास्तव (ट्रेनिंग हैड) को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनन्दन किया।

श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के चैयरमेन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनायंे दी तथा अचयनित विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कोविड़-19 की वर्तमान विषम परिस्थितियों में भी टेªनिंग प्लेसमंेट सैल द्वारा आयोजित इस प्रकार की ड्राइव से विद्यार्थियों में आशा की एक किरण जाग जाती है जिससे उनका मनोबल बढ़ता है। श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज भविष्य मंे इस प्रकार के विकल्पों को विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने के लिये कृतसंकल्पित है।

संस्थान के इंजीनियरिंग काॅलेज के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता ने कम्पनी के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और उनसे भविष्य में श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज से जुडे़ रहकर टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने का आग्रह किया एवं सभी चयनित छात्र/छात्राओं को बधाई दी।

संस्थान डीन प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव ने सभी चयनित विद्यार्थियांे को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं संस्था के टेªनिग एण्ड प्लेसमंेट सेल की सराहना करते हुए कहा कि टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के माध्यम से छात्रों की आकांशाओं को पूरा करने के लिये रोजगार के विविध अवसर प्रदान किये जा रहे है।

इस अवसर पर श्रीराम गु्रप आॅफ कॉलेजेज के चीफ टैªनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट काॅड्रिनेटर                       डा0 पवन कुमार गोयल ने कहा कि प्लेसमैन्ट के बढ़ती चयन प्रक्रियाओं से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंजीनियरिंग तथा डिप्लोमा के विद्यार्थी सभी प्रकार से प्रतिभा सम्पन्न है तथा निश्चित ही वे आगे चलकर अपने जनपद एवं देश का नाम रोशन करेगें।

श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज डिप्लोमा संकाय के प्रधानाचार्य डा0 रविन्द्र कुमार सैनी ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

       इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, डीन एकेडेमिक अफेयर प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव, डिप्लोमा संकाय के प्रधानाचार्य डा0 रविन्द्र कुमार सैनी, चीफ टैªनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट काॅड्रिनेटर डा0 पवन कुमार गोयल तथा टैªनिंग एण्ड प्लेसमेंट सैल के सदस्य देवेश मलिक, विकास बंसल, विवेक अहलावत, अक्षय वर्मा, आशीष कुमार, फिरोज अली, विवेक शर्मा आदि मौजूद रहे।

पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने लगवाई वैक्सीन


मुजफ्फरनगर। कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने आज कोविड वैक्सीन लगवाई।

पूर्व सांसद हरेंदं्र मलिक आज जिला चिकित्सालय पहुंचे। वहां उन्होंने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। हरेंद्र मलिक ने कहा कि यह टीका काफी आसान है और उन्हें इसके लगने का अहसास तक नहीं हुआ।

जनपद में समाजवादी पार्टी ने किए समर्थित उम्मीदवारों के लिए प्रभारी नियुक्त



 मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी ने समर्थित उम्मीदवारों के वार्डो पर प्रभारी नियुक्त किये है। 

वार्ड नो1-श्री हरीश कुमार(जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ)
वार्ड नो2-श्री विक्रांत कुमार(वरिष्ठ सपा नेता)
वार्ड नो3-श्री सतीश गुजर(जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ)
वार्ड नो4-श्री रविन्द्र कुमार(जिला अध्यक्ष, विधि प्रकोष्ठ)
वार्ड नो5-डॉ नूर हसन(जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा)
वार्ड नों7-मास्टर गयूर(अध्य्क्ष, सदर विधानसभा)
वार्ड नो8-श्री नासिर राणा(जिला अध्यक्ष मजदूर सभा)
वार्ड नो9-श्री सोमपाल सिंह(जिला उपाध्यक्ष)
वार्ड नो11-श्री सत्यवीर त्यागी(पुरकाजी विधानसभा अध्य्क्ष)
वार्ड नो13-श्री मासूम त्यागी(जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा)
वार्ड नो16-श्री नोशाद(चरथावल  
विधानसभा अध्यक्ष)
वार्ड नो-17-श्री उमेश त्यागी(जिला अध्यक्ष, सैनिक प्रकोष्ठ)
वार्ड नो19-श्री सुखपाल सिंह(जिला उपाध्यक्ष)
वार्ड नो22-श्री सुबोध त्यागी(पूर्व चैयरमेन ड़ी सी ड़ी एफ)
वार्ड नो23-डॉ संजीव कश्यप(वरिष्ठ सपा नेता)
वार्ड नो24-श्री महेश बंसल(पूर्व राज्य मंत्री)
वार्ड नो26-श्री असद पाशा(जिला उपाध्यक्ष)
वार्ड नो27-श्री राजीव बालियान(जिला उपाध्यक्ष)
वार्ड नो28-श्री सत्यबिर प्रजापति(पूर्व प्रदेश सचिव)
वार्ड नो29-श्री सत्यदेव शर्मा(खतौली विधानसभा अध्यक्ष)
वार्ड नो30-श्री बोबी त्यागी(वरिष्ठ सपा नेता)
वार्ड नो31-श्री प्रवीन अवाना(वरिष्ठ सपा नेता)
वार्ड नो33-श्री फ़िरोज़ अंसारी(जिला अध्यक्ष, युवजन सभा)
वार्ड नो34-श्री ब्रज राज सैनी(पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग)
वार्ड नो35-श्री शलभ गुप्ता(महानगर महासचिव)
वार्ड नो36-श्री योगेश गुजर(प्रमुख जानसठ)
वार्ड नो37-डॉ इसरार अल्वी(जिला अध्य्क्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ)
वार्ड नो38-श्री अंसार आढ़ती(पूर्व महानगर अध्य्क्ष)
वार्ड नो43-श्री मुन्ना ककराला(मीरापुर विधानसभा अध्यक्ष)

चुनाव के चलते 13 शातिर किए जिला बदर


 मुजफ्फरनगर । आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूरण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एवं जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद में 13 शातिर अभियुक्तों को जिलाबदर किया गया।

*1- थाना पुरकाजी -*

1- मुन्तजिब उर्फ मुतलीब पुत्र मुशर्रफ

2- दीपक पुत्र सतपाल

3- शहजाद पुत्र मुजफ्फर

4- असजद पुत्र एजाज

5- अतीकुमर रहमान उर्फ चोटी पुत्र राशिद

6- चक्की उर्फ सैंकी पुत्र मांगेराम 

*2- थाना रामराज -*

1- इन्द्रजीत पुत्र सिन्दर 

*3- थाना छपार -*

1- गय्यूर उर्फ बिलाल पुत्र इलियास

2- जितेन्द्र पुत्र मुनेश

3- अब्बलीन पुत्र अनवार

4- विनोद उर्फ काला पुत्र जनेश्वर

5- शादाब पुत्र शराफत

6- इमरान कुरैशी पुत्र नाजिर

जनपद में अलग अलग सड़क हादसों में 2 की मौत, कई घायल

 मुजफ्फरनगर l जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हैं l


 मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेलड़ा के मार्ग पर सड़क दुर्घटना एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया lवहीं दूसरी ओर चरथावल थाना क्षेत्र के खुसरोपुर मार्ग पर सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई l जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया l दोनों की मौत की सूचना पर परिवारों में कोहराम मचा हुआ है l घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है l

किसानोे ने फिर किया केएमपी एक्सप्रेस-वे जाम


गाजियाबाद।  केंद्र के कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने आज 24 घंटे के लिए कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे को जाम कर रहे हैं। वहीं, ईस्टर्न पेरिफेरल पर पहुंचे किसानों ने भी जाम लगा दिया है। किसानोें ने एक्सप्रेस-वे पर बैठकर ट्रैफिक रोका। डासना बूथ पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। किसानों ने कहा कि वो मई में संसद तक पैदल मार्च भी करेंगे, इसके लिए जल्द ही तारीख पर फैसला किया जाएगा।

किसान तीनों कानून वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून बनाने की जिद अड़े किसान बिना मांगें माने पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। पुलिस के अनुसार किसानों ने केएमपी जाम कर दिया है। हम लोग जल्दी ही इसे खाली कराने के लिए बात कर रहे हैं ताकि लोगों को असुविधा न हो। लोग अपने वैकल्पिक रूट पर जा रहे हैं। जो भी उपयुक्त स्थान है वहां से डायवर्जन किया जा रहा है। लोग वहां से अपने गंतव्य की तरफ जा रहे है।  पलवल में प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि वे कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे जाम करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान का समर्थन नहीं करेंगे। एक ब्लॉक समिति के सदस्य राजकुमार का कहना है कि हमने मोर्चा की अब तक की सभी कॉलों का समर्थन किया है लेकिन यह फसल कटाई का मौसम है। हमने लोगों से कहा कि वे काम करें। 

श्री भगवान शर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज

 


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर ली है। शनिवार को पचेंडा रोड पर भारतीय जनता पार्टी के वार्ड 10 के प्रत्याशी पंडित श्री भगवान शर्मा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर इसका नजारा देखने को मिलेगा। पार्टी के तमाम दिग्गज नेता इस मौके पर मौजूद रहेंगे। वार्ड 10 के प्रत्याशी पंडित श्री भगवान शर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज को 4:30 बजे पचेंडा रोड पर भारतीय स्टेट बैंक के सामने होगा। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व विजय कश्यप, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, पार्टी विधायक उमेश मलिक, प्रमोद ऊंटवाल, विक्रम सैनी समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे । भारतीय जनता पार्टी के लिए वार्ड 10 समेत सभी वार्डों के चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बन चुके हैं। वार्ड 10 से जिला पंचायत प्रत्याशी पंडित श्री भगवान शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में जो समर्थन उन्हें मिल रहा है उससे निश्चित है कि यह जीत भारतीय जनता पार्टी की झोली में जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों का प्रेम और सहयोग उन्हें मिल रहा है। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों का इस बात के लिए आभार जताया कि उन्होंने चुनाव कार्य में तन मन धन से जुड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान पद पर उनकी पत्नी के रहते जो विकास कार्य क्षेत्र में कराए गए उसका लाभ भी उन्हें मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए इस चुनाव के मैदान में उतरे हैं।

एसडी पब्लिक स्कूल में अवकाश, कोरोना टेस्ट कराने की सलाह


मुजफ्फरनगर। एसडी पब्लिक स्कूल की एक शिक्षिका की कोरोना से मृत्यु के बाद स्कूल में 3 दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके साथ-साथ तमाम स्टाफ और संदिग्ध बच्चों को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी गई है। सभी स्टाफ को 3 दिन चार आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। प्रधानाचार्य चंचल सक्सेना ने बताया कि जिस शिक्षिका की मृत्यु हुई है वह कई दिन पहले से स्कूल नहीं आ रही थीं। इसके बावजूद स्कूल में स्टाफ को तमाम सुरक्षा बरतने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी प्रकार का जांच का प्रयास नहीं किया गया है। स्टाफ को स्वयं अपनी तरफ से जांच कराने के लिए कहा गया है।

दिन निकलते ही पचेंडा पहुंची डीएम


मुज़फ्फरनगर।जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा ग्राम पचेन्डा कलां में गेहूं की crop cutting अपनी उपस्थिति में  करवायी एवं किसान सत सिंह s/o जल सिंह से जानकारी प्राप्त की गई। त्रिस्तरीय चुनाव में व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद भी शासन की महत्वपूर्ण योजना crop cutting का क्रियान्वयन हेतु आज 7 बजे प्रातः मौके पर  निरीक्षण किया। राजस्व  अधिकारी उपजिलाधिकारी सदर दीपक कुमार, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल  उपस्थित रहे।।

देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी, मिले 1.45 लाख मामले

 


नई दिल्ली l भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन देश में कोरोना के सवा लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए। शुक्रवार को कोरोना वायरस ने महामारी के शुरुआत से लेकर अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और महज एक दिन में 1 लाख 44 हजार से अधिक नए पॉजिटिव केस सामने आए। इससे पहले गुरुवार के आंकड़ों में एक लाख 31 हजार नए केस सामने आए थे। इनमें से 83.29 फीसदी मामले महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सहित दस सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से जुड़े हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते चौबीस घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 144,829 नए केस सामने आए हैं और इसी दौरान करीब 773 लोगों की मौत हुई है। इस तरह से भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 13,202,783 पहुंच गई है जो पूरी दुनिया में तीसरे नंबर है। वहीं इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 168,467 पार कर गया है जो अमेरिका, मैक्सिको और ब्राजील के बाद सबसे अधिक है। 

इससे पहले गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 131968 नए मरीजों की पहचान हुई थी। शुक्रवार के डेटा से पहले यह देश में एक दिन में दर्ज सर्वाधिक मामले थे। भारत में रिकवरी दर घटकर 91.22 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.50 प्रतिशत हो गई है। वहीं, मृत्युदर घटकर 1.28 फीसदी पर पहुंच गई है।

वरिष्ठ अधिवक्ता बालेश तायल का निधन


मुजफ्फरनगर । नई मंडी के जाने माने अधिवक्ता बालेश कुमार तायल जी का कल रात निधन हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ थे। तमाम अधिवक्ताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

प्रदेश के संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला कोरोना संक्रमित

 



लखनऊ l प्रदेश के संसदीय कार्य व ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला कोरोना संक्रमित हो गए हैं। शुक्रवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने इसकी जानकारी भी अपने फेसबुक पेज पर साझा करते हुए अपील भी की है पिछले दिनों में मेरे सम्पर्क में रहने वाले लोग अपनी जांच करवा लें। 

कोविड का लक्षण दिखाई देने पर राज्य मंत्री ने केजीएमयू लखनऊ में अपना सैंपल जांच के लिए दिया। शुक्रवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। खास बात है कि दो दिन पहले तक मंत्री बलिया में ही थे। इस दौरान उन्होंने कई होली मिलन समारोहों में हिस्सा लिया था। उनके आवास पर भी मातृशक्ति होली मिलन समारोह आयोजित हुआ था, जिसमें राज्यमंत्री की मां समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया था। मंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके सम्पर्क में रहे लोगों की चिंता भी बढ़ गई है। मंत्री के समर्थकों व शुभचिंतकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

कोविड अस्पताल में आग से चार लोगों की मौत


 नागपुर। एक कोविड-19 अस्पताल में आग लग जाने से चार लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य लोग घायल हो गए। मरने वाले लोगों में एक महिला भी शामिल है। सूत्रों की मानें तो आग लगने के बाद अस्पताल में से करीब 27 मरीजों को गंभीर हालत में सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल और इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया था।

नागपुर के अस्पताल में आग लगने से लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। एक अधिकारी ने बताया कि शहर के वाडी इलाके में एक निजी अस्पताल की दूसरी मंजिल से भड़की आग में चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शहर के वाडी इलाके में एक अस्पताल में रात आठ बजकर 10 मिनट पर आग लग गयी।

मोहन भागवत भी कोरोना से संक्रमित

 


नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत कोरोना वायरस (कोविड-19) से पाॉजिटिव पाए गए हैं। संगठन ने कहा कि उन्हें नागपुर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि भागवत को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। इस बात की जानकारी संघ ने शुक्रवार को ट्वीट कर दी। बता दें कि शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के 1.31 से अधिक केस सामने आए थे। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परमपूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत आज दोपहर कोरोना पॉज़ीटिव हुये है। अभी उन्हें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं तथा वे सामान्य जाँच और सावधानी के नाते नागपुर के किंग्ज़वे अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 10 अप्रैल 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 10 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत* 

⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी 11 अप्रैल प्रातः 06:03 तक तत्पश्चात अमावस्या*

⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद सुबह 06:46 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*

⛅ *योग - ब्रह्म दोपहर 01:35 तक तत्पश्चात इन्द्र*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:32 से सुबह 11:06 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:25* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:55* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि*

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सोमवती अमावस्या पर विशेष मंत्र* 🌷

💵 *जिनको पैसो की कमजोरी है वह तुलसी माता की १०८ प्रदिक्षणा करें | और श्री हरि.... श्री हरि.... श्री हरि.... श्री हरि.... ‘श्री’ माना सम्पदा, ‘हरि’ माना भगवान की दया पाना | तो गरीबी चली जायेगी |*

💥 *विशेष ~ 12 अप्रैल 2021 सोमवार को सूर्योदय से सुबह 08:01 तक) सोमवती अमावस्या है ।*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷

 ➡ *11 अप्रैल, रविवार को प्रातः 06:04 से 12 अप्रैल, सोमवार को सुबह 08:01 तक अमावस्या है ।*

🏡 *घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*

      🙏🏻 

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है (विष्णु पुराण)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷

🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*

🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*

🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*

🔥 *आहुति मंत्र* 🔥

🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*

🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*

🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*

🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*

🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*


 📖 *मेष 

आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। ऐसा हो सकता है कि काम की अधिकता के चलते आप अपने परिवार के लिए समय निकालने में कामयाब ना रहे, इसलिए परिवार के लोग आज आपसे कुछ नाराज हो सकते हैं। आज आपको राजनीतिक सहयोग भी प्राप्त होता दिख रहा है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। नौकरी में आज आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। विरोधी प्रबल होंगे, लेकिन वह सायंकाल के समय स्वयं ही परास्त हो जाएंगे। रोजगार से जुड़े जातकों को आज कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके घर के लोगों में आपस में नोकझोंक हो सकती है, लेकिन फिर भी आपका दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। आज आप अपनी जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं और उनके लिए कोई उपहार भी खरीद सकते हैं। आज आपने अपने व्यवसाय में जितनी मेहनत की है, आपको उतना फल अवश्य मिलेगा, जिससे आपके मन में सुकून का भाव रहेगा। आज आपकी धन पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि धन देना पड़े, तो सोच लें कि वह धन वापस आने में मुश्किल होगी। विद्यार्थियों का परीक्षा की दिशा में किया गया श्रम सार्थक होगा

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा, जिसमें भाग्य का भी आपको भरपूर साथ मिलेगा। लंबे समय से रुके हुए कार्यों में आज प्रगति होगी, लेकिन आपकी आज कोई मूल्यवान वस्तु चोरी होने की आशंका बनी हुई है, इसलिए सतर्क रहें। अपने फिजूल के खर्चों पर लगाम लगाएं, नहीं तो आप परेशानी में आ सकते हैं। जीवनसाथी आज आपसे कुछ फरमाइश कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती व कुछ खाने पीने में व्यतीत करेंगे। आपका कोई शत्रु आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकता है।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए थोड़ा कठिनाई भरा हो सकता है। आज आपको किसी वजह से तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है। आपको आज अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो आपका शारीरिक कष्ट बढ़ सकता है। व्यवसाय में आज आपके विरोधी भी आपसे परास्त होंगे। व्यापारियों को आज भरपूर लाभ होगा और उनकी व्यवस्था की योजनाओं को भी आज बल मिलेगा, जिससे वह अपने बिजनेस की गति को तेज करेंगे। संतान के विवाह संबंधी समस्या आज समाप्त होगी। सायंकाल के समय आज आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपकी उपयोगी वस्तुओं में भी वृद्धि होगी और आपके भौतिक सुख सुविधाओं में भी इजाफा होगा, लेकिन आज आपको अपने कार्यालय में अपने साथ कार्य करने वाले साथियों के कारण कुछ तनाव मिल सकता है, इसलिए परेशान ना हो। सायंकाल के समय वह समाप्त हो जाएगा। यदि आज आप किसी को धन उधार देने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना दें क्योंकि उसका वापस आना मुश्किल होगा। वाहन के प्रयोग में सावधानी बरतनी होगी क्योंकि दुर्घटना होने की संभावना होती दिख रही है। आज आप अपने जीवन साथी से कुछ प्यार भरी बातें करेंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपका मन आज कुछ विशेष प्रकार की उधेड़बुन में लगा रहेगा। लंबे समय से आपके रुके हुए कार्यों के बारे में भी आज आप सोच सकते हैं, लेकिन यह तभी संभव होगा जब आप अपने आलस्य को छोड़ देंगे। आपके परिवार में आज आपकी कुछ झड़प हो सकती है, लेकिन आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। ससुराल पक्ष से भी आज आपको उपहार मिलता दिख रहा है। आपका मन धार्मिक कार्यों में लगा रहेगा, जिससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। आज आपको अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा।

तुला 

आज का दिन आपके लिए उत्तम सुख-समृद्धि देने वाला रहेगा। आज आपके पुरुषार्थ में वृद्धि होगी। बेरोजगार व्यक्तियों को आज रोजगार मिलने की भरपूर संभावना है। यदि आपके नौकरी में आज कोई झगड़ा होता है, तो आपको उससे बचने का प्रयास करना होगा और अपने क्रोध को नियंत्रण में रखना होगा, नहीं तो वह आपके प्रमोशन को रुकवा सकता है। आज आपकी माता जी के स्वास्थ्य में कुछ कमी आ सकती है। आपको उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखना होगा।

वृश्चिक 

आज का दिन उन लोगों के लिए अच्छा रहेगा, जो किसी रोग से पीड़ित है, उन्हें आज के दिन पूरा लाभ होने की भरपूर उम्मीद है। आज आपको अनावश्यक व्यय से बचना होगा। व्यवस्था में किए गए प्रयास आज सफल होंगे। आज आपके स्वास्थ्य में सुधार आने से आपका मन भी प्रसन्न रहेगा। जीवन साथी के साथ लव लाइफ खुशनुमा रहेगी। आप अपनी संतान के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी पूर्ण रूप से निभाएंगे। विद्यार्थियों को आज परीक्षा में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। आपको अपने व्यापार के गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपके व्यापार में नुकसान करा सकते हैं, सावधान रहें। आज आपको अपनी नौकरी में भी प्रमोशन मिल सकता है। ससुराल पक्ष से आज आपको लाभ होगा। सायंकाल के समय आपके घर अतिथि का आगमन हो सकता है, जिससे आपके मन में प्रसन्नता का भाव रहेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से किए गए कार्यों में आज आपको सफलता प्राप्त होगी। यदि आप किसी नए कार्य करने में निवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।

मकर 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको अपनी रोजगार की दिशा में सफलता मिलेगी और उपहार व सम्मान मिलने से भी आपको लाभ होगा। यदि आप किसी संपत्ति में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। भाग्य परिवार में सुख व समृद्धि आने से प्रसन्नता रहेगी। आज कुछ प्रिय जनों से आपकी बात हो सकती है, जिससे मन में हर्ष रहेगा। संतान की नौकरी से संबंधित आप कुछ यात्रा करनी पड़ सकती है, जिसका भविष्य में आपको लाभ भी अवश्य होगा। सायंकाल का समय आज अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। शासन में सत्ता से भी आज आपको सहयोग मिलता दिख रहा है। आपकी पद व प्रतिष्ठा में भी आज वृद्धि होगी, लेकिन आज धन के मामले में आपको अचानक से कहीं से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, लेकिन आपको अपनी आय व व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा, तभी आप अपने भविष्य को संभाल पाएंगे। आज आपको किसी प्रकार के फालतू खर्चे से दूर रहने की जरूरत है। आज व्यापार के लिए कुछ यात्राएं कर सकते हैं, जो आपके लिए उत्तम रहेंगी। विद्यार्थियों को आज कुछ नया सीखने के लिए मिलेगा।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। आपके पुराने झगड़ो व झंझटो से आज आपको मुक्ति मिलेगी और आप की प्रतिस्पर्धा भी बढ़ी दिखेगी। आप आज किसी से वाद-विवाद में ना पड़ें, मित्रों से आपके संबंधों में आज मधुरता आयेगी। किसी कार्य के संपन्न होने से आज मन में हर्ष की भावना रहेगी। ससुराल पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। व्यापार में यदि आज आप कुछ नया करने की सोचेंगे, तो उसमें आपको उत्तम सफलता प्राप्त होगी और आप अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बना पाएंगे। सायंकाल के समय आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में समय व्यतीत करेंगे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27   

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     



 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...