शनिवार, 10 अप्रैल 2021

तीन मौतें और 168 नये मामले, कर्फ्यू की कैद में शहर



 मुजफ्फरनगर । कोरोना से शनिवार को तीन लोगों की मौत हो गयी है। 168 नये मामलों के साथ तीन मौतों ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढा दी। इसके साथ ही शनिवार रात्रि से जनपद में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

जिले में पिछले दो दिनों में ही जिले में 302 नए पॉजिटिव मिल चुके हैं। सीएमओ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि शनिवार को आरटीपीसीआर से 76, एंटीजन टेस्ट से 81 व प्राइवेट लैब से 11 केस पॉजीटिव मिले है। पिछले 24 घंटे में जनपद में कुल 168 पॉजीटिव केस मिले है, वहीं 43 संक्रमितों के ठीक होने पर कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 745 पर पहुंच गयी है। जनपद में कोरोना की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगडती ही जा रही है। शनिवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत भी हो गयी, जिससे जनपद में कोरोना से अब तक हुई मौत का आंकड़ा 118 तक पहुंच गया है।

नगर के मौहल्लागांधी कालोनी में 7, बाग केशोदास में 4, अग्रसैन विहार में 2, नई मंडी में 8, जनकपुरी में 1, बचनसिह कालोनी में 2, रामपुरी में 5, कम्बलवाला बाग में 3, साऊथ सिविल लाइन में 2,लद्वावाला में 2, केवलपुरी में 1, रामलीला टिल्ला पर 2, साईधाम पर 1, करीम नगर में 1, नार्थ सिविल लाइन में 3, चुगी नम्बर 2, पे्रमपुरी में 3, किरण सिटी में 1, मल्हूपुरा में 3, गऊशाला में 2, जिला कारागार में 1, आर्यपुरी में 1, रामबाग मंडी में 1, गाजावाली में 3, मिनोचा अस्पताल में 3, स्टेट बैंक कालोनी में 1, सुभाषनगर में 2, आवासविकास में 3, मोतीमहल में 1, साकेत में 1, एटूजेड कालोनी में 3, सरवट 1, सुमन विहार में 4, केवी कैम्पस में 2, गंगारामपुरी में 1, रामपुरम में 3, शामली रोड पर 1, किरण होम में 1, मिमलाना रोड पर 1, आदर्श कालोनी में 1, गऊशाला में 1, पुरषार्थी कालोनी में 1, अवध विहार में 1, आनन्दपुरी में 1, सुरेन्द्र नगर में 1, द्वारिकापुरी में 2, कृष्णापुरी में 3, महालक्ष्मी एन्क्लेव में 1, अम्बा विहार मेकं 1, डोमेस्टिक ट्रेवलर में 6, अंकित विहार में 3, खालापार में 2, पुरा में 1, सुरेन्द्र नगर में 1 के अलावा देहात के क्षेत्र मे गांव खामपुर में 1, गांधीनगर में 1, हुसैनपुर में 2, सफीपुर मेकं 1, खेडा मास्तान में 1 , बुढाना में 1, चंदेडी में 1, खतौली में 1, तेजलहेडा में 1, रेतानगला में 1, छपार में 1, कुतुबपुर में1, सांझक में 1, नसीरपुर में 1, गुज्जरहेडी 3, निरमानी में 1, सिकरी में 1, इस्सोपुर में 1, घासीपुरा मेकं 1, शुगर मिल में 3, खतौली में 1, शेखपुरा मे1, सराफान में 1,सैनीनगर में 2, गंगधाडी में 1, जैननगर में 1, दूधाहारी में 1, मन्सूरपुर में 1, शाहपुर में 1, गोयला में 1, कवाल में 1, सिखेडा में 1, कवाल जेल में 7, जन्धेडी मेकं 1, चित्तौडा में 3 केस पॉजीटिव मिले है।

आज शनिवार की रात जैसे ही नौ बजे वैसे ही पुलिस ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जयराजन के निर्देश पर खुली दुकानों को पहले दिन गांधीगिरी के हिसाब से बंद करवाया और कहा कि आज पहला दिन होने के कारण ज्यादा सख्ताई नहीं की जा रही है। फिर भी रविवार की रात से अगर किसी भी दुकानदार या किसी भी व्यक्ति ने रात्रि कर्फ्यू का पालन‌ नहीं किया तो उसको जुर्माने के साथ साथ पुलिस की कार्रवाई से भी दो चार होना पड़ेगा। आज रात पुलिस ने सभी दुकानदारों को निर्धारित समय पर दुकानें बंद करने का आदेश लाउडस्पीकर से बताया गया। पुलिस को देख दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों के शटर धड़ाधड़ बंद कर दिए। पुलिस ने बिना वजह सड़कों पर भ्रमण कर रहे लोगों को चेताया और कहा कि कल से इस तरह का विचरण नहीं होगा। पुलिस ने कस्बे के चारों तरफ का राउंड लेकर सभी को घर में रहने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...