शनिवार, 10 अप्रैल 2021

प्रधान पद के उम्मीदवार से 40 हजार वसूलने वाला सिपाही सस्पेंड


बुलंदशहर। एक सिपाही को प्रधान पद के प्रत्याशी से रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। 

बताया जाता है कि सिपाही द्वारा प्रधान पद के प्रत्याशी से 40 हजार रुपये की रिश्वत ली गई थी। सीओ की जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही मिलने पर सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की गई है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली जहांगीराबाद पर आरक्षी अमित तोमर तैनात है। कोतवाली जहांगीराबाद पर नियुक्ति के दौरान 6 अप्रैल को एक व्यक्ति सतेन्द्र कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल शर्मा निवासी ग्राम मढावली, जो प्रधान पद के उम्मीदवार हैं, के घर जाकर डरा-धमकाकर 40 हजार रुपये की अवैध वसूली किए जाने की शिकायत मिली। प्रकरण में सीओ अनूपशहर रमेश चंद्र त्रिपाठी से जांच कराई गई। सीओ की प्राथमिक जांच में सिपाही अमित तोमर प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...