शनिवार, 10 अप्रैल 2021

प्रेम प्रसंग में गई चाची और भतीजे की जान


मेरठ। जनपद में शनिवार सुबह भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव लालपुर में चाची व भतीजे की मौत के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। 

आज सुबह साढ़े पांच बजे गुलशन पत्नी यामीन व उसके भतीजे गुड्डू उर्फ खुशनूद पुत्र अलीशेर के गोली लगे शव पास के खाली पड़े धर्मवीर के प्लॉट में पड़े मिले। दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। आनन-फानन में एसपी देहात पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली।पुलिस ने तलाशी के दौरान 32 बोर की मैगजीन बरामद की है। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लगे। इसमें एक सुसाइड नोट शामिल है। इसमें उसने खुदकुशी करने की बात अपने भाई से कही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...