शनिवार, 10 अप्रैल 2021

भाजपा नेता बनकर ठगी और धमकी देने वाला गिरफ्तार


मेरठ।  किठौर पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के नाम पर व्यापारियों को ब्लैकमेल, रंगदारी और थाने में बंद कराने की धमकी देने वाले कथित भाजपा नेता को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार एक अधिकारी से रंगदारी मांगने, सरकारी काम में बाधा डालने, जान से मारने की धमकी देने और अवैध वसूली न देने पर एक ठेकेदार की पुत्री का अपहरण करने के मामले में आरोपी वांछित चल रहा था।

पुलिस के अनुसार 27 फरवरी को अवर अभियंता निर्माण एवं कार्यखंड मेरठ अमरीश शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि वह नगर पंचायत शाहजहांपुर में एक नीलामी करने आए थे। कस्बा शाहजहांपुर निवासी जाकिर खान ने नीलामी के नाम पर उनसे रंगदारी मांगी। मना करने पर सरकारी काम में बाधा डाली और जान से मारने की धमकी दी।  यही नहीं दूसरा मुकदमा कस्बा शाहजहांपुर के नगर पंचायत ठेकेदार अमजद ने ठेके के नाम पर रंगदारी मांगने, न देने पर उसकी बेटी के अपहरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। तीसरा मामला धोखाधड़ी कर एक पोखर की जमीन बेचने का सीओ सदर के पास विचाराधीन है। इन तीनों मामलों में जाकिर खान वांछित चल रहा था। शुक्रवार को उसे कस्बे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि लोगों के अनुसार, जाकिर पार्टी के नाम पर लोगों को डरा धमकाकर अवैध वसूली करता था। गिरफ्तारी के बाद क्षेत्रीय भाजपा नेताओं ने जाकिर के पार्टी के साथ किसी संबंध से इनकार कर दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...