शनिवार, 10 अप्रैल 2021

श्रीराम कालेज के 93 विद्यार्थियों का चयन



मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का अयोजन किया गया जिसमें करनाल हरियाणा की प्रतिष्ठित वैब्स ग्रुप की कम्पनी वैब्स इन्फोटेल ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग तथा इलैक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के डिग्री एवं डिप्लोमा धारी 93 विद्यार्थियों का चयन किया। 

कार्यक्रम की शुरूआत मे ंसर्वप्रथम कम्पनी से वरिष्ठ प्रतिनिधि रोहित नन्दन सिंह ने सर्वप्रथम पाॅवर प्वांइट प्रजेंटेशन द्वारा सभी विद्यार्थियों को कम्पनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वैब्स ग्रुप टेलिकाॅम सेक्टर मंे अग्रणी भूमिका निभा रहा है तथा उन्होने सभी विद्यार्थियों को चयन प्रक्रिया के सभी चरणो की विस्तार से जानकारी दी। 

चयन प्रक्रिया का आयोजन तीन चरणों में किया गया जिसमें प्रथम चरण में लिखित परीक्षा, द्वितीय चरण में ग्रुप डिस्कशन एवं तृतीय चरण में व्यक्तिगत साक्षात्कार रहा। प्रथम चरण में आॅनलाइन माध्यम द्वारा टैक्निीकल लिखित परीक्षा आयोजित करायी गयी जिसमें बी0टैक0 व डिप्लोमा संकाय के लगभग 240 विद्यार्थियांे ने प्रतिभाग किया जिसमंे से 189 विद्यार्थियों द्वारा लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर द्वितीय चरण के लिए चयनीत किया गया। द्वितीय चरण में 18़9 विद्यार्थियों द्वारा ग्रुप डिस्कशन मंे प्रतिभाग किया गया जिसमें  10-10 छात्रों के समूह बनाकर ग्रुप डिस्कशन कराया गया। ग्रुप डिस्कशन में शानदार प्रदर्शन करने के उपरान्त 152 विद्यार्थी तृतीय चरण के लिए चयनित किये गये। तृतीय एवं अंतिम चरण (व्यक्तिगत साक्षात्कार) में कम्पनी से आये प्रतिनिधियों द्वारा विद्यार्थियों का व्यक्तिगत साक्षात्कार सम्पन्न कराया गया। व्यक्तिगत साक्षात्कार के उपरान्त 93 विद्यार्थियों को चयनियत कर कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा आॅफर लेटर प्रदान किये। 

सर्वप्रथम श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के सभागार में काॅलेज के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता एवं टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट हैड डा0 पवन कुमार गोयल द्वारा कम्पनी से आये प्रतिनिधियों श्री रोहित नन्दन सिंह (एच0आर0), श्री इश्तकार राणा (मार्केंटिंग हैड) तथा श्री शिवांक श्रीवास्तव (ट्रेनिंग हैड) को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनन्दन किया।

श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के चैयरमेन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनायंे दी तथा अचयनित विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कोविड़-19 की वर्तमान विषम परिस्थितियों में भी टेªनिंग प्लेसमंेट सैल द्वारा आयोजित इस प्रकार की ड्राइव से विद्यार्थियों में आशा की एक किरण जाग जाती है जिससे उनका मनोबल बढ़ता है। श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज भविष्य मंे इस प्रकार के विकल्पों को विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने के लिये कृतसंकल्पित है।

संस्थान के इंजीनियरिंग काॅलेज के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता ने कम्पनी के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और उनसे भविष्य में श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज से जुडे़ रहकर टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने का आग्रह किया एवं सभी चयनित छात्र/छात्राओं को बधाई दी।

संस्थान डीन प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव ने सभी चयनित विद्यार्थियांे को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं संस्था के टेªनिग एण्ड प्लेसमंेट सेल की सराहना करते हुए कहा कि टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के माध्यम से छात्रों की आकांशाओं को पूरा करने के लिये रोजगार के विविध अवसर प्रदान किये जा रहे है।

इस अवसर पर श्रीराम गु्रप आॅफ कॉलेजेज के चीफ टैªनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट काॅड्रिनेटर                       डा0 पवन कुमार गोयल ने कहा कि प्लेसमैन्ट के बढ़ती चयन प्रक्रियाओं से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंजीनियरिंग तथा डिप्लोमा के विद्यार्थी सभी प्रकार से प्रतिभा सम्पन्न है तथा निश्चित ही वे आगे चलकर अपने जनपद एवं देश का नाम रोशन करेगें।

श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज डिप्लोमा संकाय के प्रधानाचार्य डा0 रविन्द्र कुमार सैनी ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

       इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, डीन एकेडेमिक अफेयर प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव, डिप्लोमा संकाय के प्रधानाचार्य डा0 रविन्द्र कुमार सैनी, चीफ टैªनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट काॅड्रिनेटर डा0 पवन कुमार गोयल तथा टैªनिंग एण्ड प्लेसमेंट सैल के सदस्य देवेश मलिक, विकास बंसल, विवेक अहलावत, अक्षय वर्मा, आशीष कुमार, फिरोज अली, विवेक शर्मा आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...