शनिवार, 10 अप्रैल 2021

चुनाव के चलते 13 शातिर किए जिला बदर


 मुजफ्फरनगर । आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूरण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एवं जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद में 13 शातिर अभियुक्तों को जिलाबदर किया गया।

*1- थाना पुरकाजी -*

1- मुन्तजिब उर्फ मुतलीब पुत्र मुशर्रफ

2- दीपक पुत्र सतपाल

3- शहजाद पुत्र मुजफ्फर

4- असजद पुत्र एजाज

5- अतीकुमर रहमान उर्फ चोटी पुत्र राशिद

6- चक्की उर्फ सैंकी पुत्र मांगेराम 

*2- थाना रामराज -*

1- इन्द्रजीत पुत्र सिन्दर 

*3- थाना छपार -*

1- गय्यूर उर्फ बिलाल पुत्र इलियास

2- जितेन्द्र पुत्र मुनेश

3- अब्बलीन पुत्र अनवार

4- विनोद उर्फ काला पुत्र जनेश्वर

5- शादाब पुत्र शराफत

6- इमरान कुरैशी पुत्र नाजिर

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...