शनिवार, 10 अप्रैल 2021

भाजपा के वार्ड दस प्रत्याशी पंडित श्रीभगवान शर्मा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन मेें जुटे भाजपा के दिग्गज



मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी कै जिला पंचायत वार्ड 10 के प्रत्याशी पंडित श्रीभगवान शर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में किया गया।  पचैडा रोड पर स्टेट बैक के सामने उद्घटन के मौके पर पार्टी के प्रदेश मंत्री तथा जिला प्रभारी चंद्रशेखर, प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, विधायक प्रमोद ऊंटवाल, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, श्रीमोहन तायल, सुदर्शन सिंह बेदी, संजय चौधरी, श्रवण अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल, रोहतास पाल, सभासद विपुल भटनागर, प्रेमी छाबड़ा. मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, दिनेश पुंडीर, अश्वनी शर्मा, योगेश च चौधरी, सुरेश चाचा, कपिल त्यागी, संजय गर्ग, जितेंद्र कुच्छल, चंद्रशेखर शर्मा, बालेंद्र वर्मा, शशि उपाध्याय, तनु शर्मा, सोहनवीर, योगेंद्र शर्मा, देवेंद्र चौधरी, दिनेश गिरी, सोनू कश्यप, रमेश ठाकुर, रामपाल धीमान, हरपाल मास्टर व ऋषभ शर्मा आदि मौजूद रहे।

राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि ग्राम प्रधान पद रहते जो विकास कार्य पंडित श्रीभगवान शर्मा ने किए हैं उसे देखते हुए और उनकी ईमानदार छवि के चलते पार्टी ने उन्हें चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है। उनकी विजय के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष भी भाजपा का बनेगा और कल क्या पता यह भी पंडित श्रीभमवान शर्मा के भाग्य में लिखा हो। उन्होंने कहा कि मुझै विश्वास है कि श्रीभगवान शर्मा विजयी होकर इस क्षेत्र के विकास कार्यों को आगे बढाएंगे। प्रभारी चंद्रशेखर व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में व्यवस्था को बदलने का काम किया है और आगे ऐसे प्रत्याशी उतारे हैं जो विकास को आगे बढाने का काम करेंगे। पंडित श्रीभगवान शर्मा में विकास की ललक है यह उन्होंने प्रधान पद रहते दिखा दिया है। विधायक प्रमोद उटवाल ने कहा कि मोदी और योगी के नेतृत्व में सरकार ने भयमुक्त और विकास युक्त माहौल दिया है। उन्होंने अपने विकास कार्य गिनाते हुए कहा कि पंडित श्रीभगवान शर्मा में वो बात है कि वे इस इलाके के विकास को गति देने का काम कर सकें। तमाम भाजपा नेताओं ने भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारों के बीच दावा किया कि वार्ड दस से भाजपा प्रत्याशी की जीत तय है और अब सभी वर्ग उनके साथ मिलकर विकास में भागीदारी करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...