शनिवार, 10 अप्रैल 2021

एसडी पब्लिक स्कूल में अवकाश, कोरोना टेस्ट कराने की सलाह


मुजफ्फरनगर। एसडी पब्लिक स्कूल की एक शिक्षिका की कोरोना से मृत्यु के बाद स्कूल में 3 दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके साथ-साथ तमाम स्टाफ और संदिग्ध बच्चों को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी गई है। सभी स्टाफ को 3 दिन चार आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। प्रधानाचार्य चंचल सक्सेना ने बताया कि जिस शिक्षिका की मृत्यु हुई है वह कई दिन पहले से स्कूल नहीं आ रही थीं। इसके बावजूद स्कूल में स्टाफ को तमाम सुरक्षा बरतने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी प्रकार का जांच का प्रयास नहीं किया गया है। स्टाफ को स्वयं अपनी तरफ से जांच कराने के लिए कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...