रविवार, 28 मार्च 2021

भाकियू कार्यकर्ताओं ने कराया टोल फ्री



 मुजफ्फरनगर । गाजीपुर बॉर्डर की बिजली आपूर्ति बंद करने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रोहाना टोल पर धरना टोल फ्री करा दिया।

 रोहाना टोल प्लाजा पर देर रात भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी बैठे धरने पर बैठे और टोल फ्री करा दिया।  यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि आज गाजीपुर बॉर्डर पर सरकार द्वारा बिजली पानी काट दिया गया है। अब जब तक पूरा समाधान नहीं निकलता तब तक हम लोग यही रहेंगे। सुबह डांगर भी यही बंधेंगे ओर खाने की भट्टी भी यही चलेगी। शहर कोतवाली इंचार्ज योगेश शर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद थे। रोहाना टोल प्लाजा पर पहुंचे एडीएम प्रशासन अमित कुमार एसडीएम सदर दीपक कुमार ने किसान कार्यकर्ताओं से बातचीत कर किसानों को समझाया कि यहां से धरना खत्म करें गाजीपुर की लाईट पानी जुड़ चुका है। 


चौड़ी गली पर रंगों के धमाल में जमकर नाचे व्यापारी


मुजफ्फरनगर । रविवार को चौड़ी गली नई मंडी व्यापार मंडल द्वारा कोविड के नियमों का पालन करते हुए होली मिलन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस का संचालन वरिष्ठ सपा नेता और व्यापारी नेता शलभ गुप्ता द्वारा किया गया। मुख्य संयोजक व्यापारी नेता विजय बाटा ,नगर अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन तोमर व्यापारी फोरम अंकुर जैन, अमित जैन, काक्के भाई, जय भगवान आदि रहे। 

मुख्य अतिथि गौरव स्वरूप सपा नेता, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी  प्रमोद त्यागी एड, वरिष्ठ उद्योगपति  अशोक बिंदल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी  एस .के अग्रवाल , भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम मेहर फौजी चाचा ,युवा नगर युवा जिला अध्यक्ष अंकित गुर्जर, जिला अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, राजीव मोहन गोयल वरिष्ठ पत्रकार  रहे।

सर्वप्रथम आयोजकों द्वारा अतिथियों को माला, पगड़ी और पटका पहनाकर स्वागत किया गया उसके बाद व्यापारियों द्वारा होली गीत ,चुटकुले सुनाए गए कलाकारों द्वारा होली गीत पर नृत्य किया गया।

मुख्य अतिथि गण द्वारा कार्यक्रम आयोजक गण और सफल संचालन के लिए पूरी चौड़ी गली व्यापार मंडल की टीम  को बधाई दी गई और वरिष्ठ सपा नेता गौरव स्वरूप द्वारा सुंदर गीत सुनाया गया। सभी व्यापारी भाईयों ने जमकर होली के गीतो पर फूलों की होली खेली गई और जमकर नृत्य किया गया सभी ने पूरा आनन्द लिया और सुंदर जलपान का आनंद लिया।

मुख्य रूप से जनार्दन विश्वकर्मा पूर्व सभासद, सुशील सिंघल पूर्व सभासद, दीपक गोयल पूर्व सभासद, विकल्प जैन सभासद, एम एम बनसल, किशन लाल, मुदित जैन  जय भगवान बंसल मनीष पाल मनोज , लकी हैंडलूम, राजीव शेट्टी , सुनील जैन, मोतीराम जैन , विजय अरोड़ा, राहुल वर्मा , अमित वर्मा जी दिनेश बंसल , अजय जैन ,कपिल अरोड़ा,गिरीश पहुजा, रचित , अमित शील, दीपक गर्ग, अरुण अग्रवाल दीपक भंडारी  विनीत जैन अनुज जैन  राहुल जैन मयंक सिंघल प्रियांशु बंसल विकास बंसल अमित बंसल अजय पाहुजा आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

झांसी रानी के व्यापारी डूबे होली की मस्ती में


 मुजफ्फरनगर। झांसी रानी व्यापार मंडल की ओर से सनातन धर्म सभा भवन में रंगों के पर्व होली पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें फूलों की होली खेली गयी। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाईयां दी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कलाकारों ने राधा कृष्ण व सुदामा की सुन्दर झांकियों ने उपस्थितजनों का मन मोह लिया तथा सभी को नृत्य करने को मजबूर कर दिया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि होली पर्व पर सभी को द्वेष, ईष्र्या भुलाकर एक दूसरे को गले लगाना चाहिए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विक्की चावला, संरक्षक सरदार  अमरजीत सिंह सिडाना, अशोक बाठला, गुरु सिंह सभा सेक्रेट्री चन्नी बेदी ,जिला उपाध्यक्ष, नदीम अंसारी, महामंत्री संजय मदान, नमन गर्ग , रोहित चौहान, मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गौरव स्वरूप, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, युवराज, सक्षम चौधरी, सपा नेता निधिश राज गर्ग , राहुल वर्मा सपा नेता केपी चौधरी, सरदार चन्नी बेदी, चेयरमैन अंजू अग्रवाल, सपा नेता, शलभ गुप्ता, शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा, व्यापारी नेता रेवती नंदन सिंघल, सुनील तायल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, विश्वजीत, व्यापारी नेता संजय मित्तल, राहुल वर्मा, सचिन पटाखा, लकी चैधरी, मनीष चौधरी, गोलू, अमित चैहान, राहुल पाल, राजकुमार काला, अशोक नागपाल, आदि प्रमुख रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र मित्तल ने किया।

कल्याण सिंह को जान से मारने की धमकी

 


फर्रुखाबाद। राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को जान से मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जहां आरोपी गौतम ने एक वीडियो के माध्यम से कल्याण सिंह को मारने की धमकी दी थी. ये वीडियो पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत तक पहुंचा फिर इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थानें में दर्ज कराई थी.

बीजेपी की पूर्व विधायक रहीं उर्मिला राजपूत ने फर्रुखाबाद शहर कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में कहा कि  उनके पति रामकृष्ण राजपूत के फोन पर गौतम नाम के व्यक्ति ने एक वीडियो भेजा था, जिसमें वो अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति के आरक्षण को खत्म करने की बात कर रहा था और कल्याण सिंह को जान से मारने की धमकी देते हुए वीडियो देखा जा सकता है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

फरुर्खाबाद कोतवाली के इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने कोतवाली पुलिस को एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर शेयर किए गए वीडियो क्लिप की जांच की जाए, जिसमें आरोपी गौतम को राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को धमकी देते देखा गया है.उन्होंने कहा कि सर्विलांस टीम की मदद से जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी गौतम के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है और साइबर की टीम से मदद लेकर वीडियो की जांच की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है और आरोपी गौतम को गिरफ्तार करने के लिए उसके ठिकानें में छापेमारी की जारी है. पूर्व विधायक ने प्रदेश की योगी सरकार से भी उस वीडियो की जांच करने का निवेदन किया है, जिसमें कल्याण सिंह के खिलाफ जान से मारने की धमकी दी गई है.

गाजीपुर बॉर्डर पर लगा सोलर पैनल


गाजीपुर । गाजीपुर बार्डर पर तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किसान आंदोलन को लंबा चलाने के लिए पूरी तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पांच किलोवाट के सोलर पैनल का पूजन कर शुभारंभ किया। इस सोलर पैनल को कार सेवा करने वाले भूरि वाले बाबा आश्रम की ओर से उपलब्ध कराया गया है। इस सोलर पैनल से भाकियू के भंडारे के फ्रिज और रोटी बनाने वाली मशीन के अलावा यहां बनाए गए शेड के पंखों का कनैक्शन किया गया है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली की अग्नि में सभी बुराईयों का दहन होगा और ईश्वर किसान विरोधी सरकार को बुद्धि प्रदान करेंगे। उन्होंने इसका टवीट भी किया है। इसके अलावा राकेश टिकैत ने होली के दिन ही गाजीपुर बार्डर पर किसानों के धरने, रसोईघर आदि को बिजली आपूर्ति करने के लिए सोलर पैनल का पूजन कर शुभारंभ किया। उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए बताया कि सोलर पैनल को भूरि वाले बाबा आश्रम की ओर से उपलब्ध कराया गया है। किसानों के लिए शेड आदि तैयार किए जा रहे हैं। बांस की दीवारों पर मच्छरदानी का कपडा लगाया जाएगा जिससे किसान आराम से सो सके। इसके ऊपर गर्मियों में ठंडी रहने वाली खस की छत लगाई जाएगी। सोलर पैनल से पंखों के कनैक्शन किसानों के शेड में दिए जाएंगे साथ ही किसानों के भंडारे में फ्रिज और रोटी बनाने वाली मशीन भी सोलर पैनल से चलेगी। राकेश टिकैत ने बताया कि अपना घर अपनी बिजली की योजना का यह स्पष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि किसान तीनों कृषि कानून वापस कराकर और एमएसपी पर कानून बनवाकर ही वापस लौटेंगे।

दवा व्यापारियों ने रंगों में बिखेरा उत्साह


मुजफ्फरनगर । मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के द्वारा दवा बाजार जिला परिषद में सभी दवा व्यापारियों के द्वारा भव्य होली मिलन मनाया गया।आज के होली मिलन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने की एवं आज के कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संजय गुप्ता के द्वारा किया गया।होली मिलन समारोह में सभी दवा व्यापारियों के द्वारा पुष्प बिखेर कर एवं गुलाल लगाकर होली की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।

आज के कार्यक्रम में सतीश तायल,मुकेश सोम,मनोज गर्ग,संजीव वर्मा, सुनील चौधरी,कुलदीप शर्मा, सुबोध जेन,दिव्य प्रताप सोलंकी, मयंक बंसल,विकास दीप तोमर,सचिन त्यागी, राजेश जुनेजा,सुधीर त्यागी, पंकज जुनेजा,संदीप चौहान, अभिषेक वालिया,अखिल सिंह,मुकेश शर्मा, अनिल त्यागी,सुधीर यादव, अरुण प्रताप सिंहआदि दवा व्यापारी मौजूद रहे।

कपिल देव अग्रवाल ने सिलेंडर विस्फोट में मृतक के परिजनों को पांच लाख का चेक सौंपा

 


मुजफ्फरनगर । स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल शाम के समय पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक लेकर आज सुबह दुर्घटना में शिकार हुए युवक के घर पहुंचे। 

आज सुबह-सुबह दिल दहलाने वाली एक घटना में जिसमें गुब्बारा बेच रहे युवक की गुब्बारे की टंकी फट गई और आसपास मौजूद कई लोग उसकी चपेट में आ गए जो काफी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वही दलित समाज का युवक जो गुब्बारे बेचने का काम करता था आशु पुत्र इंद्रजीत निवासी गाँव लकड़सधा को हायर सेंटर रेफर किया गया था। बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जैसे ही स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को इस घटना का पता लगा वह अपनी होली की पूजा बीच में छोड़कर ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। घायलों को जिला अस्पताल से मेरठ रेफर करवाया और हाई ट्रामा सेंटर रेफर कराया, जिसमें डॉक्टर को मंत्री ने कड़े दिशा-निर्देश दिए ओर घायलों को अच्छा उपचार दिलवाने के लिए दिशा निर्देश दिए। आशु पुत्र इंद्रजीत परिवार में उसकी पांच बहनें हैं और पिता गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं कि मौत हो गई मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को जैसे ही इस दुखद मौत का पता लगा स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से तुरंत फोन पर वार्ता कर मृतक के परिवार के बारे में पूरी जानकारी दी और उनसे आग्रह किया कि इस पीड़ित गरीब परिवार को जो दलित परिवार से है इस को आर्थिक सहायता राशि मिले जिससे उसका परिवार का जीवन यापन हो वही तुरंत सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने  अधिकारियों को पीड़ित की सहायता करने के दिशा निर्देश दिए स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने अपर गृह सचिव से बात कर पूरी स्थिति से अवगत कराया और पीड़ित परिवार को ₹500000 की आर्थिक सहायता राशि का चेक स्वीकृत कराया। अभी शाम के वक्त स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल दलित परिवार मृतक आशु पुत्र इंद्रजीत निवासी लकड़संधा के गांव पहुंचे और परिवार के मुखिया और मृतक कि पत्नी व माँ से बात कर उन्हें शोक संवेदना प्रकट की उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में मैं हर वक्त आपके साथ हूं। योगी सरकार आपके साथ है। हालांकि पहली बार इस तरह की घटना में एक नया एंगल आया है कि जिस वजह से घटना हुई उसी परिवार को योगी सरकार द्वारा मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के अथक प्रयासों से आर्थिक सहायता दी गई है। मृतक के परिवार ने व गाँव के लोगों ने स्वतंत्र प्रभार मंत्री का शुक्रिया अदा किया और कहा कि आप इस दुख की घड़ी में हमारे देवता बनकर प्रकट हुए हैं। वही बाकी घायलो के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सहायता व उपचार में मंत्री ने पूरी मदद की ओर डॉक्टरो को भी अच्छी तरह उपचार कराने के लिए निर्देश दिए। मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता व परिवार से मिलने के समय  स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व वरिष्ठ बीजेपी नेता जितेंद्र कुच्छल व  ग्राम प्रधान सतेंद्र सहित काफी लोग मौजूद रहे।

जनपद में कोरोना ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता , मिले 36 नए कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । जिले में कोरोना ने इस साल का अब तक का रिकॉर्ड तोड़ा l जिले में आज 36 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन में शहरी क्षेत्र से 31 ग्रामीण अंचल से 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए । जिनमें शहरी क्षेत्र से साउथ सिविल लाइन 4,गांधी कॉलोनी 1, अंबा विहार 1, दीपचंद कॉलोनी 1, इंदिरा कॉलोनी 1,एसबीआई कॉलोनी दो, मल्हू पूरा 1, नॉर्थ रामपुरी 1,साउथ खालापार एक, भरतीय कॉलोनी एक, प्रेमपुरी 1, बागोवाली 1,अबूपूरा एक,रामलीला टीला 1, मिमलाना रोड एक, गौशाला रोड दो, लक्ष्मण विहार 3, सिविल लाइन 1, जज कंपाउंड 1, सूजडू 1, सरवट एक ,आदर्श कॉलोनी 1, एसबीआई बैंक कुकड़ा दो ,वही ग्रामीण क्षेत्र में कव्वाल जेल 3, गंगदाडी 1, छपार एक मिले है।

उद्यमी और व्यापारी भी रंगे होली के रंगों में

मुजफ्फरनगर। फेडरेशन आॅफ मुजफ्फररनगर कामर्स एंड इंडस्ट्रीज में होली का त्यौहार फूलों के साथ मनाया गया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा होली के शुभ अवसर पर सभी उद्यमियों को शुभकामनाएं दी गयी। फेडरेशन अध्यक्ष अंकुर गर्ग व उपाध्यक्ष अंकित संगल व नवनिर्वाचित अध्यक्ष रजनीश कुमार ने सभी उद्यमियों को चन्दन का तिलक किया और सभी के साथ फूलों की होली खेली । अध्यक्ष अंकुर गर्ग द्वारा कहा गया कि फेडरेशन पर हमेशा की तरह होली मिलन कार्यक्रम को याद रखा जायेगा। इस अवसर पर मुजफ्फरनगर के कलाकारों द्वारा -कृष्ण का होली नृत्य प्रस्तुति दी गयी व राजस्थान के कलाकारों द्वारा डाण्डिया कार्यक्रम की सुन्दर प्रस्तुति दी गयी। जिसका सभी उपस्थित उद्यमियों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रशंसा की गयी । इस दौरान अशोक बाटला, मोहन प्रकाश बंसल, अरविन्द गुप्ता, रजनीश त्यागी, तरूण गुप्ता, पंकज जैन, शारिक सुल्तान, अभिषेक अग्रवाल, राधेश्याम शर्मा, मनीच अग्रवाल, कुश पुरी, रवि नन्दन, जीआर वाधवा, विपुल भटनागर, दीपक मित्तल, राकेश जैन, सत्य प्रकाश रेश, रेवती नन्दन सिंघल, श्रीमोहन तायल, दिनेश गर्ग व अमित सिंघल आदि उपस्थित रहे। 


दूसरी ओर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की इकाई नई मंडी उद्योग व्यापार मंडल द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी नई मंडी बड़ी धर्मशाला में होली मिलन कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने की मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप रहे। नई मंडी अध्यक्ष इंद्र सेन बिंदल व महामंत्री मुदित जैन कोषाध्यक्ष दिनेश बंसल ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन अमित राय जैन व अनुराग सिंघल ने किया होली मिलन समारोह में आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें राधा कृष्ण का फूलों की होली खेलकर रास रचाना अत्यंत सराहा गया कलाकारों द्वारा होली के गीतों पर नृत्य कर सुंदर प्रस्तुति दी गई । देर रात्रि तक चले होली मिलन कार्यक्रम में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए व्यापारियों ने जमकर फूलों की होली खेली मुख्य अतिथि द्वारा सभी को होली की बधाई दी गई तथा एक सुंदर गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने भारी संख्या में आए व्यापारियों को संबोधित करते हुए व्यापारियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में भी सभी आने वाले व्यापारियों को मास्क बांटे गए तथा सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया गया कार्यक्रम के उपरांत सभी व्यापारियों ने गरम गरम भोजन का रसास्वादन किया । इस दौरान महेश चैहान, प्रमोद त्यागी, जयपाल शर्मा, आशुतोष गुप्ता, अभिषेक कुछल, विवेक गर्ग, सुभाष मित्तल, नवनीत गोयल, नीरज बंसल, संजीव बत्रा, सचिन गोयल, सतपाल जैन, देवेंद्र जैन, अनिल गर्ग, भारत भूषण, मोहनलाल, आलोक गर्ग, नरेश बंसल, राकेश ढींगरा, राहुल सिंघल, गुरजीत सिंह चावला, दीपक जैन, धर्मेंद्र जैन, सुशील गर्ग, हरीश पाहुजा, कपिल पाहुजा, नितिन मित्तल, विपिन गोयल व कृष्णपाल आदि उपस्थित रहे।

आबकारी विभाग पर भारी शराब के धंधेबाज


मुजफ्फरनगर। आबकारी विभाग के तमाम दावों के बावजूद होली पर शराब की तस्करी और कच्ची शराब पर रोक नहीं लग पाई है।  थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब भट्टी को जब्त करते हुए 01 अभियुक्त को जंगल ग्राम लछेडा से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त योगेंद्र पुत्र सत्यकाम निवासी ग्राम लछेडा थाना मंसूरपुर बताया गया है। उसके पास 50 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब, 02 किलोग्राम यूरिया, 1200 लीटर लहन (मौके पर नष्ट किया गया), . अवैध शराब बनाने के उपकरण तथा   04 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।


बोले राकेश टिकैतः भाजपा विधायक को पीटने वाले उनके ही लोग


चंडीगढ। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने पंजाब के मलोट में भाजपा विधायक अरुण नारंग पर हमले के आरोपियो से पल्ला झाड लिया है। विधायक पर हमला कर कथित किसान आदंोलनकारियों ने उन्हें निर्वस्त्र भी कर दिया था। राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा विधायक के साथ हुई घटना में हमारे लोग शामिल नहीं हैं। हमारे लोगों ने काले झंडे दिखाए लेकिन घटना में शामिल नहीं रहे हैं। टिकैत ने आगे कहा कि यह उनके लोगों द्वारा ही किसानों को बदनाम करने के लिए किया गया है।  

कल भाजपा विधायक अरुण नारंग पर हुए हमले और अमानवीय व्यवहार पर पठानकोट भाजपा ने वाल्मीकि चैक पर धरना लगाया। इस मामले में मलोट थाने में लखनपाल सिंह, आमलवाला, सुखदेव सिंह बूड़ा गुर्जर, निर्मल सिंह जस्सेवाला, नानक सिंह फकरसर, कुलविंदर सिंह दानेवाला, राजविंदर सिंह जंडवाला, अवतार सिंह फकरसर और 300 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। भाजपा ने जिलाध्यक्ष विजय शर्मा के नेतृत्व में शहर में रोष रैली निकाली। इस दौरान कैप्टन सरकार और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। धरने में पूर्व कैबिनेट मंत्री मास्टर मोहन लाल पहुंचे। भाजपाइयों ने पंजाब में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का हवाला देकर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। मास्टर मोहन लाल ने कहा कि पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था के जिम्मेदार सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और डीजीपी दिनकर गुप्ता हैं। उनसे पंजाब में कानून व्यवस्था नहीं संभाली जा रही। मास्टर ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा किसानों के भेष में गुंडा तत्वों को बुलाकर विधायक को पिटवाया गया। यह किसान नहीं कांग्रेस के गुंडे थे। 

बता दें कि शनिवार को प्रेसवार्ता करने मलोट पहुंचे अबोहर से भाजपा विधायक अरुण नारंग को किसानों व समर्थकों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। भड़के प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में ही विधायक को काबू कर उनके कपड़े फाड़ दिए और चेहरे पर कालिख पोतने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने घेराबंदी कर विधायक को एक दुकान में घुसाया और शटर बंद किया। इसके बाद भी प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए। उन्होंने विधायक की गाड़ी पर कालिख पोत दी और भाजपा दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ की। वहां टंगे फ्लैक्स और झंडों को भी उन्होंने फूंक डाला। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था। 

  

खरी खरी विचार मंच ने किया होली धमाल


मुजफ्फरनगर। खरी-खरी विचार मंच द्वारा होली मिलन में होली का हुड़दंग कार्यक्रम मनाया गया। खरी खरी होली सम्राट व होली साम्राज्ञी भी घोषित किए गए। पूर्व विधायक सुशीला अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री सचिन सिंघल, नार्दन रेलवे बोर्ड के सदस्य सुनील सिंघल, उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल, व्यापारी नेता हर्षवर्धन जैन मुख्य अतिथि रहे भाजपा। महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रीति खन्ना के वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। खरी खरी विचार मंच के संयोजक विकास वर्मा एडवोकेट ने सभी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में समय बद्धता पुरस्कार अभिषेक खन्ना और तंबोला खेल में पवन वर्मा, कुमारी प्रियंका, लक्ष्य अरोरा  व उमेश वर्मा ने पुरस्कार जीते। अभिषेक अग्रवाल को होली सम्राट का पुरस्कार दिया गया। आयोजन में स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक अनिल लोहारी, उमेश वर्मा, प्रदीप  खन्ना, पवन वर्मा, पूनम खन्ना, सरिता वर्मा, अनामिका खन्ना, शालू सैनी, हर गोपाल कश्यप, घनश्याम भगत, रवि वर्मा, कमल कांत शर्मा, बृजभूषण वर्मा, महेश मित्तल आदि उपस्थित रहे।

भाजपा के जिला कार्यालय पर जमकर उड़ा अबीर गुलाल

 मुजफ्फरनगर । होली के त्यौहार पर राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता होली के रंग में रंगे नजर आए। 







भाजपा के गांधीनगर जिला कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर गुलाल, फूल एवं पानी से होली खेली गई। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री विजय कश्यप,विधायक विक्रम सैनी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, चुनाव प्भारी यशपाल पंवार, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल जिला महामंत्री सचिन सिंघल ,पूर्व विधायक अशोक कंसल, सचिन सिंघल नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, श्भम भारद्वाज, श्अशोक बाटला, श्रीमोहन तायल, कुशपुरी विपुल भटनागर, संजय गर्ग राजीव गर्ग, वीरपाल निर्वाल सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


मोदी के लौटने के बाद बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों व ट्रेन पर हमले


 ढाका। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा संपन्न होने के बाद ही यहां हिंसा पर उतरे पाकिस्तान समर्थित कट्टर इस्लामिक गुटों ने हिंदू मंदिरों पर हमला कर दिया। रविवार को पूर्वी बांग्लादेश में एक ट्रेन को भी निशाना बनाया गया। पुलिस और एक स्थानीय पत्रकार  ने बताया है कि पूरे देश में पीएम मोदी के दौरा संपन्न होने के साथ हिंसा शुरू हो गई है। 

रिपोर्ट में बताया गया है कि पीएम मोदी के दौरे के खिलाफ इस्लामिक गुटों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। उनके लौटने के बाद इन मौतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किए गए हैं।प्रदर्शनकारियों ट्रेन पर हमला किया और उसके इंजन रूम और लगभग सभी कोच को काफी नुकसान पहुंचाया।'' उसी जिले के एक पत्रकार जावेद रहीम ने बताया कि ब्राह्मणबारिया जल रहा है। कई सरकारी दफ्तरों को आग के हवाले कर दिया गया है। यहां तक कि प्रेस क्लब पर भी हमला किया गया और कई घायल हो गए। इसमें प्रेस क्लब के प्रेसिडेंट भी शामिल हैं। हम लोग काफी डरे हुए हैं। उन्होंने कहा, ''कई हिंदू मंदिरों पर भी हमला किया गया है।'' वहीं, रविवार को ही राजशाही के वेस्टर्न जिले में भी इस्लामिक कट्टरपंथियों ने कथित रूप से दो बसों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान, प्रदर्शनकारियों का आमना-सामना पुलिस से हुआ, जिस दौरान पत्थरबाजी भी की गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने लकड़ी, बालू के बैग आदि की मदद से सड़कों को भी ब्लॉक कर दिया। 

सिलेंडर धमाके में घायल गुब्बारा विक्रेता की मौत


मुजफ्फरनगर। बुढाना मोड़ स्थित प्राचीन डल्लू देवता मंदिर पर आज सुबह होली के त्यौहार पर नाग देवता की पूजा अर्चना के दौरान उस गैस के गुब्बारे बेच रहे गुब्बारा विक्रेता का गैस सिलेंडर बम के धमाके की तरह फटने से गुब्बारे विक्रेता 20 साल के युवक आशु कुमार निवासी ग्राम लकडसन्धा की दुखद मौत हो गई। हादसे में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे में एक युवक की टांग कटकर अलग हो गई। सूचना पर स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल जिला  अस्पताल पहुंच गए। 

हादसा उस समय हुआ जब डल्लू देवता मंदिर में होली पर नाग पूजा के लिए सैंकडो श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी। अचानक ही तेज़ धमाके से पूरा इलाका दहल उठा और यहां भगदड़ मच गई। मौके पर 4 लोग अत्यंत जख्मी अवस्था मे पड़े मिले। 


लोगो ने डायल 112 व एम्बुलेन्स को कॉल किया मगर कोई सहायता नही मिली, जिसके बाद स्थानीय स्तर पर राहत का काम शुरु हुआ। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल से घायलों को जाते ही मेरठ रेफर कर दिया गया। एक घायल को जानसठ रोड पर डॉ. मुकेश जैन के यहां ले जाया गया। कुछ घायल सदर बाजार में भर्ती हैं। बताते है कि हादसे में 2 लोगों के शरीर के अंग ही उड़ गए। 30 मिनट से ज्यादा यह लोग घटनास्थल पर ही पड़े रहे। अत्यंत खून बह जाने पर इनकी हालत खराब हो गई। जिसका नतीजा यह निकला कि एक गरीब की जान चली गई। परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है। राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने हादसे को लेकर शोक प्रकट किया है।

होलिका पूजन के साथ जमकर उडा रंग गुलाल


मुजफ्फरनगर । होली पर्व पर तमाम स्थानों पर होलिका पूजन के साथ बाजारों में जमकर रंग गुलाल उडा। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। बाजार में लोगों की भीड़ का उत्साह देखते ही बना। बच्चों ने रंग बिरंगी पिचकारी, गुलाल, पानी के गुब्बारे आदि की जमकर खरीदारी की। इस दौरान लोगों ने हलवाई की दुकानों से गुजियां आदि की जमकर खरीदारी की।

शहर में वैसे तो हर रोज ही भीड-भाड़ रहती है। लेकिन शनिवार को होली पर्व की खरीदारी को लेकर बाजार में लोगों की भारी भीड़ रही। इस दौरान शिव चौक, भगत सिंह रोड, एसडी मार्किट, झांसी रानी चौक, नई मंडी आदि स्थिानों पर बाजार मे खरीदारी करने वालों की भारी भीड़ रही। इस दौरान होली पूजन के लिए भी महिलाओं में उत्साही रहा। वही बच्चों ने रंग बिरंगी पिचकारी, पानी के गुब्बारें, गुलाल, विभिन्न प्रकार के रंग आदि की जमकर खरिदारी की। इस दौरान होली हार आदि की भी जमकर बिक्री हुई। वही शहर में बच्चों ने पानी के भरे गुब्बारों से आने जाने वाले लोगों के साथ होली खेली।


मुजफ्फरनगर में दिल दहला देने वाली घटना गुब्बारे फुलाने वाला सिलेंडर फटा, 3 गम्भीर घायल

 मुजफ्फरनगर l होली के त्यौहार के दिन शहर में दिल दहला देने वाली घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई l



शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत डल्लू देवता शामली रोड पर गुब्बारा फुलाने वाले गैस सिलेंडर के फट जाने से तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए l जिसमें 1 बच्चे का पैर शरीर से अलग हो गया जबकि दूसरा बुरी तरह से फटा हुआ हैं l इसकी सूचना पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया l जहां दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया lहादसे के बाद सूचना मिलते ही राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को जरुरी दिशा निर्देश भी दिए।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 28 मार्च 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 28 मार्च 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पूर्णिमा रात्रि 12:17 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी शाम 05:36 तक तत्पश्चात हस्त*

⛅ *योग - वृद्धि रात्रि 09:50 तक तत्पश्चात ध्रुव*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:20 से शाम 06:52 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:36* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:50* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा, हुताशनी पूर्णिमा, होलिका दहन, होलाष्टक समाप्त*

 💥 *विशेष - पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *होली कैसे मनायें* 🌷

🙏🏻 *होली भारतीय संस्कृति की पहचान का एक पुनीत पर्व है, भेदभाव मिटाकर पारस्परिक प्रेम व सदभाव प्रकट करने का एक अवसर है |अपने दुर्गुणों तथा कुसंस्कारों की आहुति देने का एक यज्ञ है तथा परस्पर छुपे हुए प्रभुत्व को, आनंद को, सहजता को, निरहंकारिता और सरल सहजता के सुख को उभारने का उत्सव है |*

➡ *यह रंगोत्सव हमारे पूर्वजों की दूरदर्शिता है जो अनेक विषमताओं के बीच भी समाज में एकत्व का संचार करता है | होली के रंग-बिरंगे रंगों की बौछार जहाँ मन में एक सुखद अनुभूति प्रकट कराती है वहीं यदि सावधानी, संयम तथा विवेक न रक्खा जाये तो ये ही रंग दुखद भी हो जाते हैं | अतः इस पर्व पर कुछ सावधानियाँ रखना भी अत्यंत आवश्यक है |*

➡ *प्राचीन समय में लोग पलाश के फूलों से बने रंग अथवा अबीर-गुलाल, कुम -कुम- हल्दी से होली खेलते थे |किन्तु वर्त्तमान समय में रासायनिक तत्त्वों से बने रंगोंका उपयोग किया जाता है | ये रंग त्वचा पे चक्तों के रूप में जम जाते हैं | अतः ऐसे रंगों से बचना चाहिये | यदि किसी ने आप पर ऐसा रंग लगा दिया हो तो तुरन्त ही बेसन, आटा, दूध, हल्दी व तेल के मिश्रण से बना उबटन रंगे हुए अंगों पर लगाकर रंग को धो डालना चाहिये |यदि उबटन करने से पूर्व उस स्थान को निंबू से रगड़कर साफ कर लिया जाए तो रंग छूटने में और अधिक सुगमता आ जाती है |*

➡ *रंग खेलने से पहले अपने शरीर को नारियल अथवा सरसों के तेल से अच्छी प्रकार मल लेना चाहिए | ताकि तेलयुक्त त्वचा पर रंग का दुष्प्रभाव न पड़े और साबुन लगाने मात्र से ही शरीर पर से रंग छूट जाये | रंग आंखों में या मुँह में न जाये इसकी विशेष सावधानी रखनी चाहिए | इससे आँखों तथा फेफड़ों को नुकसान हो सकता है |*

➡ *जो लोग कीचड़ व पशुओं के मलमूत्र से होली खेलते हैं वे स्वयं तो अपवित्र बनते ही हैं दूसरों को भी अपवित्र करने का पाप करते हैं | अतः ऐसे दुष्ट कार्य करने वालों से दूर ही रहें तो अच्छा है |*

➡ *वर्त्तमान समय में होली के दिन शराब अथवा भंग पीने की कुप्रथा है | नशे से चूर व्यक्ति विवेकहीन होकर घटिया से घटिया कुकृत्य कर बैठते हैं | अतः नशीले पदार्थ से तथा नशा करने वाले व्यक्तियों से सावधान रहना चाहिये |आजकल सर्वत्र उन्न्मुक्तता का दौर चल पड़ा है | पाश्चात्य जगत के अंधानुकरण में भारतीय समाज अपने भले बुरे का विवेक भी खोता चला जा रहा है | जो साधक है, संस्कृति का आदर करने वाले हैं, ईश्वर व गुरु में श्रद्धा रखते हैं ऐसे लोगो में शिष्टता व संयम विशेषरूप से होना चाहिये | पुरुष सिर्फ पुरुषों से तथा स्त्रियाँ सिर्फ स्त्रियों के संग ही होली मनायें | स्त्रियाँ यदि अपने घर में ही होली मनायें तो अच्छा है ताकि दुष्ट प्रवृत्ति के लोगों कि कुदृष्टि से बच सकें |*

➡ *होली मात्र लकड़ी के ढ़ेर जलाने का त्योहार नहीँ है |यह तो चित्त की दुर्बलताओं को दूर करनेका, मन की मलिन वासनाओं को जलाने का पवित्र दिन है | अपने दुर्गुणों, व्यसनों व बुराईओं को जलाने का पर्व है होली .......अच्छाईयाँ ग्रहण करने का पर्व है होली .........समाज में स्नेह का संदेश फैलाने का पर्व है होली..........*

➡ *आज के दिन से विलासी वासनाओं का त्याग करके परमात्म प्रेम, सदभावना, सहानुभूति, इष्टनिष्ठा, जपनिष्ठा, स्मरणनिष्ठा, सत्संगनिष्ठा, स्वधर्म पालन , करुणा दया आदि दैवी गुणों का अपने जीवन में विकास करना चाहिये | भक्त प्रह्लाद जैसी दृढ़ ईश्वर निष्ठा, प्रभुप्रेम, सहनशीलता, व समता का आह्वान करना चाहिये |*

➡ *सत्य, शान्ति, प्रेम, दृढ़ता की विजय होती है इसकी याद दिलाता है आज का दिन | हिरण्यकश्यपु रूपी आसुरी वृत्ति तथा होलिका रूपी कपट की पराजय का दिन है होली, यह पवित्र पर्व परमात्मा में दृढ़ निष्ठावान के आगे प्रकृति द्वारा अपने नियमों को बदल देने की याद दिलाता है | मानव को भक्त प्रह्लाद की तरह विघ्न बाधाओं के बीच भी भगवदनिष्ठा टिकाए रखकर संसार सागर से पार होने का संदेश देने वाला पर्व है 'होली' !*


   🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

एकादशी

07 अप्रैल: पापमोचिनी एकादशी


23 अप्रैल: कामदा एकादशी


प्रदोष

09 अप्रैल- प्रदोष व्रत

24 अप्रैल- शनि प्रदोष व्रत

🍀🌺💐🙏🏻मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको मंगल उत्सव में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा। आज आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। बाहार का खाने से परहेज करें। आज आपके राजनीतिक क्षेत्र में भी प्रगति होती दिख रही है। रोजगार से जुड़े जातकों की आज कोई खास डील फाइनल हो सकती है, जो उनके व्यापार के लिए उत्तम लाभदायक रहेगी

वृष 

आज का दिन आपके व्यवसाय के लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। आज आप के कार्यकाल में आपके अनुकूल वातावरण बनेगा, इसमें आपके साथी भी सहयोग करेंगे। विवाह योग्य जातकों के लिए आज विवाह के लिए अच्छे अच्छे प्रस्ताव आएंगे। यदि कोई कानूनी विवाद चल रहा है, तो वह समाप्त होगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी देवी स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार में आज कोई शुभ मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। इसमें परिवार के सभी सदस्य पर  बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए काफी रचनात्मक रहेगा। नौकरी से जुड़े जातको के लिए जो काम पसंद होगा आज वही करने के लिए मिलेगा, जिससे उनका तेज बड़ा दिखेगा। सायंकाल तक आज आपको किसी विशेष कार्य की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसमें परिवार के सभी सदस्य आपकी मदद करेंगे। आज आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए कुछ यात्रा भी कर सकते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा में उत्तम सफलता प्राप्त होगी। आज आपको अपने आस पड़ोस में वाद विवाद की स्थिति को पनपने से बचना होगा।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप जो भी काम पूरी लगन के साथ करेंगे, इसका फल आपको सही समय पर मिलेगा, आपके जो अधूरे कार्य लंबे समय से पड़े हैं। आज उनको पूरा करने का समय आ गया है। ऑफिस में आज आपके विचारों के मुताबिक माहौल बनेगा। इसमें आपके साथी कर्मचारी भी आपका हाथ बढ़ाएंगे। आज रात्रि का समय आप किसी धार्मिक आयोजन में भी जा सकते हैं। संतान पक्ष से आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की आशंका है।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। आज का दिन वैसे तो काफी व्यस्तता भरा रहेगा, लेकिन फिर भी आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आपकी धर्म व अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ी नजर आएगी। आज आपके कार्यक्षेत्र में आज आप के वरिष्ठ अधिकारी आपके कार्य में रुकावट डालने की कोशिश करेंगे, लेकिन परेशान ना हो, वह सफल नही होगे, यदि कोई संपत्ति खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपनी नौकरी व व्यवसाय में अपनी वाणी की मधुरता के कारण सम्मान मिलता दिख रहा है, जिससे आपके पैरों की संख्या में भी इजाफा होगा। परिवार में आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। आज आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है। आज आपको अपने माता पिता की सेवा का अवसर प्राप्त होगा।

तुला 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। आज आपके कार्य व्यवहार से जुड़े सभी मुद्दे हल हो सकते हैं। आप अपने व्यवसाय में कुछ नए प्रोजेक्टों पर नया कार्य शुरू कर सकते हैं, जो भविष्य में आपको भरपूर लाभ देंगे। जमीन ज्यादा से जुड़े मामलों में पारिवारिक और आसपास के लोग कुछ परेशानी पैदा करने की कोशिश करेंगे, लेकिन परेशान ना हो। सायंकाल तक सभी शत्रु शांत हो जाएंगे। आज आप जीवन साथी को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं।

वृश्चिक 

आज आप आपके व्यवसाय में एक नई जान आएगी। आज का दिन व्यवसाय के लिए काफी मजबूत रहेगा। दिन भर लाभ के अवसर आते रहेंगे, जिसमे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आज शाम के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ पार्टी कर सकते हैं। नौकरी से जुड़े जातकों के लिए आज धन लाभ होने की भरपूर उम्मीद दिख रही है। विद्यार्थियों को आज अपनी परीक्षा की चिंता सता सकती है। रोजगार से जुड़े जातकों को आज कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे। मामा पक्ष से आज आपको सम्मान मिलता दिख रहा है।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको किसी परिजन के लिए पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आज आपको व्यापार में कोई सुनहरा अवसर प्राप्त होगा, लेकिन उसे पहचानना आपके हाथ में है। बिजनेस के मामले में यदि आप थोड़ा जोखिम उठाएंगे, तो उसमे बड़ा लाभ होने की आशंका है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करेंगी। आज आपको अपने पिताजी के सहयोग की आवश्यकता होगी। आज शाम का समय आप अपने मित्रों के साथ सैर सपाटे में व्यतीत करेंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए सुनहरे अवसर लेकर आएगा। यदि आपने कोई साझेदारी में व्यापार किया है,तो आज उसका भरपूर फायदा मिलेगा। आज आपको अपनी संतान से संबंधित कोई बड़ा निर्णय लेना पड़ेगा। कई प्रकार के काम आपके हाथ में आने से आज लाभ भी अधिक होगे। आपको अपने पुराने रुके हुए कार्यों को करने के लिए उत्तम समय है। आज शाम के समय अपने पड़ोसी से वाद-विवाद में ना पड़े।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतनी होगी क्योंकि मौसम के परिवर्तन का असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहें और खानपान में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। आज आप अपनी नौकरी व व्यवसाय में जल्दबाजी में कोई भूल हो सकती है, इसलिए सभी कार्य सोच समझ कर करें। संतान के भविष्य की चिंता आज समाप्त होगी। प्रेम जीवन मे सुधार होगा।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। आप अपने व्यापार में वह सब कुछ पा सकते हैं, जिसके आपको अभी तक कमी रही है। यदि व्यापार में आज कुछ जोखिम उठाना पड़े, तो उठा ले उसका परिणाम आपके लिए हितकर रहेगा, लेकिन आपको बहरे और अपने मधुर व्यवहार से उनमें सुधार लाना लाना होगा नहीं तो आप के रिश्तो में कटुता आ जाएगी यदि किसी संपत्ति में निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए धरना आज उत्तम रहेगा विद्यार्थी आज अपने गुरुजनों से अपनी कुछ समस्याओं का समाधान लेंगे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपका मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।


आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।  



आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। 

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  


 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 

  

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा।

शनिवार, 27 मार्च 2021

ट्रैक्टर पर तोप लगाकर दिल्ली पहुंचें किसान: राकेश टिकैत


दौसा। किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों से अपने ट्रैक्टरों पर तोप लगाकर दिल्ली पहुंचने को कहा है। राकेश टिकैत शनिवार को दौसा के छारेडा गांव में पहुंचे जहां किसान महापंचायत को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि विधेयक किसानों के खिलाफ हैं। इन कानूनों के खिलाफ लम्बी लड़ाई लड़नी है। उन्होंने कहा कि आंदोलन अभी लम्बा चलेगा, शायद 7-8 महीने ओर चल सकता है। इस दौरान टिकैत ने किसानों को अधिक से अधिक संख्या में खाट और मच्छरदानी लेकर दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचने की अपील की। साथ ही किसानों से ट्रैक्टर लेकर आने और ट्रैक्टरों पर तोप लगाकर आने का आह्वान किया।

राकेश टिकैत ने कहा कि दौसा जैसे इलाकों में गांव-गांव में तोप है, ऐसे में किसान गांव की तोप को ट्रैक्टर पर लगाकर दिल्ली पहुंचे। उन्होंने कहा कि जब भी किसान मोर्चा दिल्ली आने का आह्वान करे, तब प्रत्येक गांव से किसान दिल्ली पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश में विपक्ष कमजोर है, हाउस में जितना हल्ला करना चाहिए था उतना नहीं कर रहे हैं। विपक्ष को सरकार से डर लगता है, विपक्ष को निकलना चाहिए। कांग्रेस को अपनी पार्टी बचानी चाहिए, इनकी पार्टी तो गई।

भाजपा विधायक पर हमले की निंदा


चंडीगढ़ । पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बीजेपी विधायक अरुण नारंग पर आज मलोट में हुए हमले की निंदा करते हुए कहा है कि लोकतंत्र में इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है। उन्होंने आज कहा कि इस तरह की घटनाएं किसान आंदोलन को कमजोर करेंगी। मलोट में घटित घटना को दुभार्ग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर एक व्यक्ति को अपनी बात रखने का मौका दिया जाना चाहिए और सब को देश के प्रत्येक नागरिक के बोलने के अधिकार का सम्मान करना चाहिए । उन्होंने कहा कि इस समय किसान आंदोलन अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सही दिशा में जा रहा था पर इस तरह की घटनाएं किसान आंदोलन के लिए घातक सिद्ध होंगी। उन्होंने सभी किसानों से आग्रह किया कि वे इस तरह की गैर कानूनी कार्रवाई से दूर रहें क्योंकि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। 

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने भी नारंग पर मलोट में हुए हमले की निंदा करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। बादल ने कहा कि राज्य में अमन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल को बनाये रखने के लिए सभी को संयम से काम लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी ड्यूटी निभाने में नाकाम रही है । राज्य सरकार भी कानून व्यवस्था बनाये रखने में विफल रही है तभी ऐसी घटनायें हो रही हैं। सभ्य समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं । ऐसा कृत्य किसानों के आंदोलन को कमजोर करेगा । हरेक को लोकतंत्र में विरोध करने का अधिकार है लेकिन हर बात मयार्दा से बाहर नहीं होनी चाहिए।

भारत के पूर्व क्रिकेटरो पर कोरोना का साया, सचिन के बाद अब यूसुफ पठान कोरोना पॉजिटिव

 


नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर और हाल ही में खत्म हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की तरफ से खेले यूसुफ पठान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इरफान पठान के बड़े भाई यूसुफ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद कोरोना पॉजिटिव निकलने वाले इंडिया लीजेंड्स के दूसरे खिलाड़ी हैं। इस बात की सूचना यूसुफ पठान ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर कर दी है।

पंचायत आरक्षण को लेकर फिर हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल

 लखनऊ । यूपी पंचायत चुनाव का मामला फिर इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंच गया है। 

पंचायत चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी गई है। लखनऊ पीठ ने पंचायत चुनाव में 2021 के आरक्षण फॉर्मूले को खारिज करते हुए 2015 के चक्रानुक्रम के आधार पर सीटों के आवंटन व आरक्षण का आदेश दिया था।

पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी है तो जरूर पढें यह खबर


लखनऊ । त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर से सब कुछ तय किया गया है। इसके तहत ही ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है। ग्राम पंचायत सदस्यों का नामांकन पत्र 150 रुपये में, प्रधान का 300 रुपये, बीडीसी का 300 रुपये और जिला पंचायत सदस्य का नामांकन का मूल्य 500 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं जमानत राशि ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 500 रुपये, ग्राम प्रधान के लिए 2000 रुपये, बीडीसी के लिए भी 2000 रुपये और जिला पंचायत सदस्य के लिए 4000 रुपये जमा करनी होगी। इसी तरह चुनाव खर्च ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 10 हजार, प्रधान और बीडीसी के लिए 75-75 हजार और जिला पंचायत सदस्य के लिए डेढ़ लाख रुपये की सीमा निर्धारित की गई है। 

आयोग के आदेश के अनुसार यदि कोई प्रत्याशी एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग और महिला वर्ग से हैं तो नामांकन पत्र और जमानत राशि, निर्धारित राशि की आधी धनराशि ही देनी होगी। 

नकद मिलेगा नामांकन पत्र 

त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए नामांकन पत्र नकद मूल्य देकर लिया जा सकता है। वहीं जमानत की धनराशि ट्रेजरी चालान से बैंक अथवा ट्रेजरी में पंचायत निर्वाचन के लिए जमा होगा। आयोग ने यह भी कहा है कि विशेष परिस्थितियों में नामांकन के दिन व नियत समय से पूर्व जमानत की धनराशि नकद भी जमा की जा सकती है, जिसकी आरओ, एआरओ रसीद देंगे।

किसान आंदोलन के नाम पर भाजपा विधायक पर हमला कर कपड़े फाड़ डाले


चंडीगढ़। किसान आंदोलन के नाम पर बदतमीजी पर उतरे कुछ किसानों ने अमरेंद्र सरकार की पुलिस के सामने ही पंजाब के मलोट शहर में अबोहर से बीजेपी विधायक अरुण नारंग के साथ धक्का-मुक्की की और कथित तौर पर उनके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद उन्‍हें दौड़ा लिया। पुलिस पहले तो तमाशा देखती रही। बाद में जैसे तैसे विधायक को छुडाया गया। 

बाद में नारंग के समर्थकों ने कहा कि विधायक पर कुछ लोगों ने हमला किया, जिससे वह घायल हो गए। उनके कपड़े प्रदर्शनकारियों ने फाड़ दिए, उन पर काली स्याही भी फेंकी। हालात को देखते हुए बीजेपी नेता तुरंत वहां से चले गए। विधायक के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बीजेपी विधायक अरुण नारंग ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे पंजाब की कांग्रेस सरकार का हाथ है। बीजेपी कार्यालय में मीडिया को संबोधित करने के लिए नारंग जैसे ही मुक्तसर जिले के मलोट पहुंचे तो हंगामा शुरू हो गया। प्रदर्शनकारी वहां पहले से ही जुटे हुए थे। उन्होंने नारंग से कहा कि वे केंद्र द्वारा पारित कृषि कानून किसानों के खिलाफ हैं।

अस्पताल के 38 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त निजी हाॅस्पिटल/नर्सिंग होम में कार्यरत स्टाफ एवं भर्ती सिम्पटोमेटिक रोगियों की कोविड-19 जांच के क्रम में आज दिल्ली रोड स्थित वी ब्रोस हास्पिटल के 90 कर्मियों और चिकित्सकों की कोविड सैम्पलिंग कराने के उपरान्त 38 कर्मी कोविड पाॅजीटिव पाये गये है। 

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बी0एस0 सोढी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने वी.ब्रोस हाॅस्पिटल के प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने हाॅस्पिटल को 01 प्रतिशत हाइपोक्लोराईड के द्वारा 12-12 घण्टे के अन्तराल पर 02 बार विसंक्रमित कराते हुए हाॅस्पिटल की ईमरजेन्सी सेवा, ओ0पी0डी0 सेवा सहित सम्पूर्ण हाॅस्पिटल को तत्काल दो दिवसों के लिए बन्द कर दें। उन्होने निर्देश दिये कि हाॅस्पिटल में भर्ती मरीजों की तत्काल छुट्टी कर दी जाये अथवा अन्यत्र चिकित्सालय में भर्ती कराने की व्यवस्था की जाए। 

डाॅ0 बी0एस0सोढी ने जनपद के समस्त निजी हाॅस्पिटल एवं नर्सिंग होम के प्रबन्धकों को निर्देशित किया है कि समस्त निजी हाॅस्पिटल/नर्सिंग होम में कार्यरत स्टाफ एवं भर्ती सिम्पटोमेटिक रोगियों की कोविड-19 जांच शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सावधानी बरतते हुए रोगियों को देखें व इन्फेक्शन प्रिवेन्शन प्रोटोकाल की गाईडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर जनपद के समस्त निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम के चिकित्सकों और स्टाफ की जांच की जायेंगी।

होली के ये उपाय हैं बेहद कारगर

 होली के सरल उपाय 


१👉 एक श्रीफल अर्थात नारियल ओर नींबू एक कागज की पुडिया के अंदर राई बांध लें जिसको काली सरसों भी कहते हैं। कुछ नमक सादा या काला जो उपलब्ध होे उन सभी को एक साथ बांधे ओर पूरे मकान के अंदर सात बार घुमाएं। जो बीमार रहते हैं विविध प्रकार के जादू टोने के चक्कर में आए हुए हो या कोई प्रेत बाधा किसी प्रकार की हवा के चक्कर में आए हुए हैं उन सब के लिए सात सात बार सर से पैर तक उतार लेना चाहिए या घुमा लेना चाहिए। पूरे मकान के अंदर भी घुमाएं अन्दर से बाहर की ओर घुमाएं। फिर रात्रि को जब होलिका दहन होता है उसके अंदर होली के अंदर प्रवाहित कर दें जिस तरह होलिका दहन होगी आपके कष्टों का भी निवारण जरूर होगा ये उपाय अपने ऑफिस या दुकान मे भी कर सकते है।


२👉 घर के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में देशी घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए । होली की ग्यारह परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए। इससे सुख-समृद्धि बढ़ती है, कष्ट दूर होते हैं। 


३👉 होली पर पूरे दिन अपनी जेब में काले कपड़े में बांधकर काले तिल रखें। रात को जलती होली में उन्हें डाल दें। यदि पहले से ही कोई टोटका होगा तो वह भी खत्म हो जाएगा। 


४👉 होली दहन के समय ७ गोमती चक्र लेकर भगवान से प्रार्थना करें कि आपके जीवन में कोई शत्रु बाधा न डालें। प्रार्थना के पश्चात पूर्ण श्रद्धा व विश्वास के साथ गोमती चक्र दहन में डाल दें। 


५ 👉 होली दहन के दूसरे दिन होली की राख को घर लाकर उसमें थोडी सी राई व नमक मिलाकर रख लें। इस प्रयोग से भूतप्रेत या नजर दोष से मुक्ति मिलती है। 


६👉 होली के दिन से शुरु होकर बजरंग बाण का ४० दिन तक नियमित पाठ करनें से हर मनोकामना पूर्ण होगी। 


७👉 यदि व्यापार या नौकरी में उन्नति न हो रही हो, तो २१ गोमती चक्र लेकर होली दहन के दिन रात्रि में शिवलिंग पर चढा दें। 


८👉 नवग्रह बाधा के दोष को दूर करने के लिए होली की राख से शिवलिंग की पूजा करें तथा राख मिश्रित जल से स्नान करें। 


९👉 होली वाले दिन किसी गरीब को भोजन अवश्य करायें। 


१०👉 होली की रात्रि को सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जलाकर पूजा करें व भगवान से सुख - समृद्धि की प्रार्थना करें। इस प्रयोग से बाधा निवारण होता है। 


११👉 यदि बुरा समय चल रहा हो, तो होली के दिन पेंडुलम वाली नई घडी पूर्वी या उत्तरी दीवार पर लगाए। परिणाम स्वयं देखे। 


१२👉 राहु का उपाय - एक नारियल का गोला लेकर उसमे अलसी का तेल भरकर..उसी में थोडा सा गुड डाले..फिर उस नारियल के गोले को राहू से ग्रस्त व्यक्ति अपने शारीर के अंगो से स्पर्श करवाकर जलती हुई होलिका में डाल देवे. पुरे वर्ष भर राहू से परेशानी की संभावना नहीं रहेगी. 


१३👉 मनोकामना की पूर्ति हेतु होली के दिन से शुरू करके प्रतिदिन हनुमान जी को पांच लाल पुष्प चढ़ाएं, मनोकामना शीघ्र पूर्ण होगी। 


१४👉 होली की प्रातः बेलपत्र पर सफेद चंदन की बिंदी लगाकर अपनी मनोकामना बोलते हुए शिवलिंग पर सच्चे मन से अर्पित करें। बाद में सोमवार को किसी मंदिर में भोलेनाथ को पंचमेवा की खीर अवश्य चढ़ाएं, मनोकामना पूरी होगी। 


१५👉 स्वास्थ्य लाभ हेतु मृत्यु तुल्य कष्ट से ग्रस्त रोगी को छुटकारा दिलाने के लिए जौ के आटे में काले तिल एवं सरसों का तेल मिला कर मोटी रोटी बनाएं और उसे रोगी के ऊपर से सात बार उतारकर भैंस को खिला दें। यह क्रिया करते समय ईश्वर से रोगी को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करते रहें। 


१६👉 व्यापार लाभ के लिए होली के दिन गुलाल के एक खुले पैकेट में एक मोती शंख और चांदी का एक सिक्का रखकर उसे नए लाल कपड़े में लाल मौली से बांधकर तिजोरी में रखें, व्यवसाय में लाभ होगा। 


१७👉 होली के अवसर पर एक एकाक्षी नारियल की पूजा करके लाल कपड़े में लपेट कर दूकान में या व्यापार स्थल पर स्थापित करें। साथ ही स्फटिक का शुद्ध श्रीयंत्र रखें। उपाय निष्ठापूर्वक करें, लाभ में दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि होगी। 


१८👉 धनहानि से बचाव के लिए होली के दिन मुखय द्वार पर गुलाल छिड़कें और उस पर द्विमुखी दीपक जलाएं। दीपक जलाते समय धनहानि से बचाव की कामना करें। जब दीपक बुझ जाए तो उसे होली की अग्नि में डाल दें। यह क्रिया श्रद्धापूर्वक करें, धन हानि से बचाव होगा। 


१९👉 दुर्घटना से बचाव के लिए होलिका दहन से पूर्व पांच काली गुंजा लेकर होली की पांच परिक्रमा लगाकर अंत में होलिका की ओर पीठ करके पांचों गुन्जाओं को सिर के ऊपर से पांच बार उतारकर सिर के ऊपर से होली में फेंक दें। 


२०👉 होली के दिन प्रातः उठते ही किसी ऐसे व्यक्ति से कोई वस्तु न लें, जिससे आप द्वेष रखते हों। सिर ढक कर रखें। किसी को भी अपना पहना वस्त्र या रुमाल नहीं दें। इसके अतिरिक्त इस दिन शत्रु या विरोधी से पान, इलायची, लौंग आदि न लें। ये सारे उपाय सावधानीपूर्वक करें, दुर्घटना से बचाव होगा। आत्मरक्षा हेतु किसी को कष्ट न पहुंचाएं, किसी का बुरा न करें और न सोचें। आपकी रक्षा होगी। 


२१👉 अगर आपके घर में कोई शारीरिक कष्टों से पीड़ित है - ओर उसको रोग छोड़ नहीं रहे है - तो ११ अभिमंत्रित गोमती चक्र बीमार ब्यक्ति के शरीर से २१ बार उसार कर होली की अग्नि में डाल दे शारीरिक कष्टों से शीघ्र मुक्ति मिल जायेगी 


२२👉 अगर बुध ग्रह आपकी कुंडली में संतान प्राप्ति में बाधा दाल रहा है तो किसी भी बच्चे वाली गरीब महिला को होली वाले दिन से शुरु कर एक महीने तक हरी-सब्जियाँ दें। माता वैष्णो-देवी से संतान की प्रार्थना करें। 


२३👉 शीघ्र विवाह हेतु : जो युवा विवाह योग्य हैं और सर्वगुण संपन्न हैं, फिर भी शादी नहीं हो पा रही है तो यह उपाय करें। होली के दिन किसी शिव मंदिर जाएं और अपने साथ १ साबूत पान, १ साबूत सुपारी एवं हल्दी की गांठ रख लें। पान के पत्ते पर सुपारी और हल्दी की गांठ रखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके बाद पीछे देखें बिना अपने घर लौट आएं। यही प्रयोग अगले दिन भी करें। इसके साथ ही समय-समय शुभ मुहूर्त में यह उपाय किया जा सकता है। जल्दी ही विवाह के योग बन जाएंगे।

〰️🌼〰️

सेना और पुलिस ने बिछा दी लाशें, 91 मरे


यंगून। म्यांमार की सेना ने शनिवार को परेड के साथ वार्षिक सशस्त्र बल दिवस का अवकाश मनाया दूसरी ओर देश के अन्य इलाकों में पिछले महीने हुए तख्तापलट के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को दबाने के तहत सैनिकों और पुलिसकर्मियों द्वारा की गई फायरिंग में शनिवार शाम तक मरने वाले लोगों का आंकड़ा 90 पार बताया गया है। ये मृतक करीब दो दर्जन शहरों और कस्बों से थे। यह आंकड़े इसे तख्तापलट के बाद से सबसे अधिक रक्तपात वाले दिनों में से एक बनाते हैं।

ऑनलाइन समाचार एजेंसी ने बताया कि मृतकों का आंकड़ा 91 पहुंच गया है। यह दोनों ही संख्या तख्ता पलट के बाद इससे पहले के एक दिन में सर्वाधिक मौत के 14 मार्च के आंकड़ों से कहीं ज्यादा हैं। तब मृतकों की संख्या 74 से 90 के बीच कही जा रही थी। अपनी सुरक्षा के मद्देनजर नाम न जाहिर करने की इच्छा व्यक्त करने वाला यह शोधकर्ता आम तौर पर प्रतिदिन 'असिस्टेंस असोसिएशन ऑफ पॉलिटिकल प्रिजनर्स द्वारा जारी आंकड़ों का मिलान करता है। यह संस्था मृत्यु और गिरफ्तारी के आंकड़ों का ब्योरा रखती है और इसे पुख्ता सूत्र के तौर पर देखा जाता है।

मुजफ्फरनगर के शेरपुर में पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों की धरपकड़ तेज, धड़ाधड़ हो रही है गिरफ्तारियां


 मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर में हुए पुलिस पर हमले के मामले में 11 नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है।शुक्रवार देर रात पुलिस को सूचना कि थाने का हिस्ट्रीशीटर इमलाख निवासी शेरपुर गांव में पंचायत चुनाव के लिए बिना अनुमति के मिटिंग कर रहा है। रुडकी चौकी इंचार्ज सतीश शर्मा रात्रि में पुलिस टीम के साथ गांव में पहुंचे। हिस्ट्रीशीटर अपने घर के बाहर मिटिंग कर रहा था। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो हिस्ट्रीशीटर व उसके अन्य समर्थक पुलिस का विरोध करने लगे। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि अन्य आरोपियों ने तलवार व लाठी डंडे लेकर पुलिस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पुलिस से धक्का मुक्की करते हुए हिस्ट्रीशीटर को पुलिस हिरासत से छुडा लिया। हमले की सूचना थाने पर दी गयी। रात्रि में सीओ कुलदीप सिंह व थाना प्रभारी योगेश शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पूर्व आरोपी मौके से फरार हो गए। भारी फोर्स के साथ पुलिस ने कई घरों में दबिश दी। हमले के मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर इमलाख, उसके भाई सद्दाम, इमरान, आसिफ व समर्थक इकलाख, शहजाद उर्फ माइकल, आरिफ, साहिर, जाबिर, मोबीन व लईक निवासीगण शेरपुर व 25 अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 188/307/332/353/147/148/149 में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने नामजद आरोपी शहजाद, आरिफ, साहिर व लईक को गिरफ्तार कर लिया है।


शेरपुर गांव में पुलिस दबिश के दौरान पूर्व में भी हमले हो चुके है। उसके बावजूद शुक्रवार रात्रि पुलिस ने फिर से आधी अधूरी तैयारी के साथ गांव में दबिश दी। उसका खामियाजा पुलिस को भुगतना भी पड़ा। आरोपियों ने पुलिस पर हमला करते हुए मुख्य आरोपी को पुलिस हिरासत से छूडा लिया। बता दे कि 2 जून 2017 को गांव शेरपुर में पुलिस गौकशी की सूचना पर पहुंची। ग्रामीणों ने पुलिस को घेरकर उनके वाहनों में आग लगा दी थी। पुलिसकर्मियों को घंटो बंधक बनाया गया। उसके कुछ दिन बाद फिर से पुलिस दबिश के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला किया था। दो बार पूर्व में गांव शेरपुर में पुलिस पर हमला हो चुका है। शुक्रवार रात्रि पुलिस ने वही गलती दोहरायी। थाने के हिस्ट्रीशीटर इमलाख ने उस समय पुलिस पर हमले मुख्य भूमिका निभाई थी। शुक्रवार रात्रि वह पुलिस को फिर से चकमा देकर फरार हो गया।

दंगों के छह आरोपी सुबूतों के अभाव में बरी


मुज़फ्फरनगर। 2013 में जिले में संपरदायिक दंगे के दौरान ग्राम सिम्भालका में घर मे घुस कर आगज़नी लूट के मामले में 6 आरोपियों को कोर्ट ने सबूत के अभाव में बरी कर दिया है। मामले की सुनवाई ए डी जे 6 निशांत देव की कोर्ट में हुई। आरोपियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता चन्दरवीर ने पैरवी की। 

इस संबंध में दंगा पीड़ित कसिमुद्दीन ने मामला दर्ज कराया था। एस आई टी ने जांच के बाद आरोपी उमेश, देवेंद्र, पिंटू , ललित कुमार, विनोद व अरविंद के विरुद्ध धारा 147 392 436 व153ए के तहत चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी कोर्ट में सुनवाई के बाद सबूत के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया। 

गौरतलब है कि दंगा पीड़ित कसिमुद्दीन ने शामली दंगा पीड़ित केम्प में रहते हुए  एफ आई आर दर्ज कराई थी।

वरिष्ठ पत्रकार की कोरोना से मौत


लखनऊ । वरिष्ठ पत्रकार और हाल ही में यूपी मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति के सदस्य चुने गए प्रमोद श्रीवास्तव की कोरोना से मौत हो गयी हैं ।

उनके दो अन्य साथी भी कोरोना से संक्रमित हैं। जो भी संपर्क में आए हों अपना टेस्ट कराएं। प्लीज़ कोरोना नियमों का पालन करें।समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, सचिव शिवशरण सिंह समेत सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया है। ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति व शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी एवं सचिव शिव शरण सिंह ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है। इस संबंध में लखनऊ के सीएमओ से संपर्क किया जा सकता है। सरकारी स्तर पर आपके घर जाकर जांच होगी। सभी पत्रकार साथियों से आग्रह किया गया है कि अपने दैनिक कार्य के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें। मीडिया संस्थानों से वर्क फ्रॉम होम व्यवस्था जारी रखने का अनुरोध किया है।

समिति ने राज्य सरकार से मांग की है कि स्व0 प्रमोद श्रीवास्तव के परिवार को कोरोना निधन से 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के अलावा मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए।

पुलिसकर्मियों को पीटा, कोतवाल को मारी चप्पल

 


मथुरा। वृंदावन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पदाधिकारी और पुलिस के बीच विवाद मेेे कार्यकर्ता के साथ अभद्रता व मारपीट के मामले ने तूल पकड लिया।  भाजपा और संघ कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। इस दौरान भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता ने कोतवाल को चप्पल मार दी। उधर, कुछ युवकों ने बीच सड़क पर पुलिसकर्मियों को पीटा है। 

बताया गया है कि शनिवार की सुबह  संघ के एक पदाधिकारी कुंभ क्षेत्र में यमुना नदी में स्नान कर रहे थे। उनका आरोप है कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें स्नान करने से रोका। अभद्रता करते हुए मारपीट भी की। इसकी जानकारी होते हुए भाजपा और संघ के लोगों में आक्रोश फैल गया। वे कुंभ मेला क्षेत्र में में जुटे गए। इसके बाद उन्होंने वृंदावन कोतवाली पहुंचकर आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की।  मारपीट में घायल पदाधिकारी जब अस्पताल पहुंचे तो यहां भी विवाद हो गया। इस दौरान भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता ने वृंदावन कोतवाल अनुज कुमार को चप्पल मार दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके अलावा एक और वीडियो वायरल हुआ है। इसमें कुछ युवक बीच सड़क पर पुलिसकर्मी को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

 

इनोवा कार धारी चोर उडा ले गए चालीस हजार के मुर्गे


सहारनपुर। इनोवा कार से आए कुछ हाईप्रोफाइल चोरों ने एक चिकन शॉप के बाहर रखे पिंजड़े से 40 हजार रुपए के मुर्गे उड़ा दिए। हैरानी की बात ये कि जब वे इस वारदात को अंजाम दे रहे थे उसी वक्‍त वहां पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वे चकमा देकर भाग निकले। 

कुतुबशेर थाने के अंतर्गत पड़ने वाली मानकमऊ चैकी क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात चैकी से चंद कदम दूर नौशाद अंसारी की दुकान पर इनोवा से कुछ बदमाश पहुंचे। उन्‍होंने दुकान के बाहर रखे पिंजड़े से मुर्गों को निकाल लिया। चोरी की ये पूरी घटना पास में एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। संयोग से जब ये चोरी हो रही थी उसी वक्‍त वहां पुलिस पहुंच गई लेकिन बदमाश इनोवा से भाग निकले। 

दुकान मालिक नौशाद अंसारी ने बताया चोरी गए मुर्गों की कुल कीमत करीब 40 हजार रुपए थी। नौशाद की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने दावा किया कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बैटरी फटने से बालक की मौत, क्यों होते हैं हादसे!

मिर्जापुर।


मोबाइल की बैटरी फटने से एक बच्चे की मौत हो गई। ब्लास्ट इतना भयंकर था कि  बच्‍चे के चेहरे का काफी हिस्‍सा धमाके की चपेट में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। जानकारी के मुताबिक, जिस समय ब्लास्ट हुआ तब बच्चा हाथ में मोबाइल बैटरी लेकर चार्ज करने की कोशिश कर रहा था। अक्सर फोन चार्ज करते समय मोबाइल बैटरी फटने के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको उन जरूरी बातों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर इस तरह के हादसों से बचा जा सकता है। 

जब भी फोन को चार्ज कर रहे हों, इस पर बात बिलकुल न करें। साथ ही अगर आप गेमिंग के शौकीन है तो फोन को चार्जिंग पर लगाकर गेम खेलना भी खतरनाक हो सकता है। हमेशा चार्जिंग के समय फोन को रख देना चाहिए, इसका इस्तेमाल करने से बचें। एक विकल्प यह भी है कि आप फोन को स्विच ऑफ करके चार्ज कर लें। 

अक्सर देखा जाता है कि कई लोग फोन के साथ मिलने वाले ओरिजनल चार्जर की जगह किसी भी दूसरे चार्जर का इस्तेमाल कर लेते हैं। अगर आपका ओरिजनल चार्जर खराब हो गया है तो नया चार्जर भी कंपनी से ही खरीदें। दरअसल हर मोबाइल की चार्जिंग सपोर्ट करने की क्षमता अलग-अलग होती है। साथ ही कभी लोकल पावरबैंक का इस्तेमाल भी न करें। 

इन बातों का भी रखें ध्यान

- ओवरहीटिंग से हमेशा बचें। अगर आपका फोन गर्म हो रहा है तो अच्छा होगा कि इसे कुछ देर के लिए इसका इस्तेमाल न करें।

- फोन को अपने पास रखकर सोने से भी बचें। इसे थोड़ी दूर रखकर ही सोएं। 

- फोन को पूरी रात चार्जिंग पर रखकर न छोड़ें। कई बार ओवर चार्जिंग से समस्या हो सकती है। 

- ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल न करें जो ज्यादा बैटरी खर्च करते हों।  

- कभी भी फोन में लोकल बैटरी का इस्तमाल न करें। इसमें ब्लास्ट जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं। 

वाराणसी में मिनी नाइट कर्फ्यू


वाराणसी। बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर शुक्रवार से जुर्माना लगेगा। यह निर्देश वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने दिया। जिलाधिकारी और डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने संयुक्त रूप से पुलिस लाइन में बैठक की। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, होली व शब ए बरात के मद्देनजर कोरोना के प्रकोप से बचाव के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है। किसी भी सरकारी कार्यालय, अस्पताल, दुकानों, रेस्टोरेंट, मार्केटिंग काम्प्लेक्स, बैंकों जैसी जगहों पर बिना मास्क के प्रवेश न दिया जाए। दवा की दुकानों को छोड़कर रात 9 बजे अन्य सामान्य दुकानें बंद होंगी। कोई भी मार्केट या भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोग इकट्ठा नहीं दिखने चाहिए।

मेरिट के आधार पर 107/16 की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। असलहा जमा कराने की कार्रवाई 27 मार्च तक करने को कहा। शराब की दुकानों की जांच पांच दिनों के भीतर कराने का निर्देष दिया। अवैध शराब बनाने, बेचने के अड्डों को चिन्हित करते हुए जहरीली शराब और नकली शराब के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट, आरओ व एआरओ अपने अपने आवंटित क्षेत्र के संवेदनशील गांवों का भ्रमण कर लें। एक सप्ताह में एसडीएम और सीओ को अति संवेदनशील और संवेदनशील गांवों की संवेदनशीलता को कम करने की कार्रवाई करने को कहा।


इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। कोरोना से संबंधित सुरक्षा नियमों का प्रसारण चौराहों के पब्लिक एड्रेस सिस्टम से तथा मोबाइल गाड़ियों से कराने को कहा। घाटों पर गंगा आरती में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। होली पर्व को देखते हुए साफ सफाई, विद्युत आपूर्ति, वाटर लीकेज तथा जल भराव आदि की शिकायतों का निराकरण करने को कहा। लेखपालों व कानूनगो आदि को शराब की दुकानों की जांच में लगाने का निर्देश दिया। शराब का सेवन करने वालों को घाट पर जाने से कड़ाई से रोका जाय। कोई भी नदी में नहाने नहीं जायेगा। रामनगर में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा। खाद्य सुरक्षा विभाग को होली पर्व पर नकली खाद्य सामग्रियों की बिक्री से रोकने हेतु अधिक से अधिक सैम्पलिंग करने को कहा। 

इलाहाबाद हाई कोर्ट में दस स्थाई जजों ने शपथ ली


प्रयागराज । हाईकोर्ट के दस एडीशनल जजों ने आज स्थायी जज पद की शपथ ली। 

चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने स्थायी जज पद की शपथ दिलाई। चीफ जस्टिस ने अपने न्याय कोर्ट में सादे समारोह में उन्हें शपथ  दिलाई। 

जस्टिस अली जामिन, जस्टिस विपिन चंद्र दीक्षित, जस्टिस शेखर कुमार यादव, जस्टिस रवि नाथ तिलहरी और जस्टिस दीपक वर्मा, जस्टिस गौतम चौधरी, जस्टिस शमीम अहमद, जस्टिस दिनेश पाठक, जस्टिस मनीष कुमार और जस्टिस समित कुमार ने भी स्थायी जज पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया।

जिले में मिले 13 कोरोना पॉजिटिव


 मुजफ्फरनगर । जिले में आज 13 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इनमें नौ शहरी क्षेत्र में मिले हैं।

डीएम व एसएसपी ने मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया

 मुजफ्फरनगर। पंचायत चुनावों की घोषणा के बाद आज जिलाधिकारी सैल्वा कुमारी जे तथा एसएसपी अभिषेक यादव एवं अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधीकारीगण द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों के दृष्टिगत थानाक्षेत्र तितावी, शाहपुर व बुढाना में बनाये गये मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। 


अधिकारीगण द्वारा मतपेटी रखने के स्थान, काउंटिंग स्थल, काउंटिंग के बाद पुनः मतपेटी रखने के स्थल, सुरक्षा कर्मियों के ठहराव के लिए स्थल, मतगणना के दौरान अधिकारियों का कक्ष, मीडिया के लिए स्थान, सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग आदि जगहों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये साथ ही सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि मतगणना का कार्य पूरी निष्पक्षता एवं ईमानदारी से करे।  

साथ ही पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के उपायों के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं गाईड लाइन का सख्ती से पालन कराया जाये।

होलिका दहन : राशि के अनुसार डालें आहुति

 



कल रविवार को सूर्यास्त से प्रारम्भ कर रात्रि 12:40 बजे तक कर सकते हैं होलिका दहन :-

और अपनी राशि के अनुसार डालें आहुति।

कल होलिका दहन और परसों सोमवार को रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा। कल होलिका दहन का शुभ मुहूर्त प्रदोष काल से मध्यरात्रि तक है। प्रदोष काल सूर्यास्त 6:05 बजे से लेकर निशामुख रात्रि 12 बजकर 40 मिनट तक है। होलिका दहन के दिन दोपहर 1:33 बजे तक भद्रा है।

होलिका दहन से पहले विधि विधान के साथ 

।।ॐ होलिकायै नमः।।

मंत्र से होलिका की पूजा करें। इस समय होलिका के सामने पूर्व या उतर दिशा की ओर मुख करके पूजा करने का विधान है। सबसे पहले किसी सार्वजनिक स्थल पर भूमि पूजन कर भूमि पर पान, सुपारी,नारियल, गन्ध अक्षत पुष्प से ध्यान पूर्वक स्थापन कर मानसिक रूप से अर्पण करें। इसके पश्चात कच्चे सूत को होलिका के चारों और तीन या सात परिक्रमा करते हुए लपेटना है। सूत के माध्यम से उन्हें वस्त्र अर्पण किये जाते हैं। फिर रोली, अक्षत, फूल, फूल माला, धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित करें। पूजन के बाद लोटे में जल लेकर उसमें पुष्प, अक्षत, सुगन्ध मिला कर अघ् र्य दें। इस दौरान नई फसल के कुछ अंश जैसे पके चने और गेंहूं, जौं की बालियां भी होलिका को अर्पण करने का भी विधान है। 

होलिका दहन स्थल पर अपने अनुसार 1 से 5 किलो कोई भी लकड़ी या उपला डाल कर अपनी राशियों के अनुसार अपनी समर्पण वस्तु 7 बार अपने शिर के ऊपर से घुमा कर होलिका में डालें आहुति:-

1, मेष और वृश्चिक राशि के लौंग जावित्री, इलाइची कपूर के साथ मसूर दाल और गेहूं की आहुति दें।

2, वृष और तुला राशि वाले होलिका में लौंग जावित्री, इलाइची कपूर के साथ चावल में इत्र और चीनी मिलाकर आहुति दें।

3, मिथुन और कन्या राशि के लोग कपूर, नारियल गोला, और मूंग की आहुति डालें।

4, कर्क के लोग लौंग जावित्री, इलाइची कपूर के साथ चावल चीनी और घी की आहुति डालें।

5, सिंह राशि के लोग

लौंग जावित्री, इलाइची कपूर के साथ गुड़, गेहूं और कमल पुष्प या कमलगट्टा की आहुति 

दें।

6, धनु और मीन के लोग

लौंग जावित्री, इलाइची कपूर के साथ हल्दी, सरसो, जौ और चना की आहुति दें।

7, मकर व कुंभ वाले

लौंग जावित्री, इलाइची कपूर के साथ तिल, कुरथी, उरद, कुश, और दुभ को दूध में या तिल तेल के साथ आहुति दें।

होलिका दहन से अपनी मुश्किलों को इस प्रकार कर सकते हैं दूर:-

 इस दिन हल्दी, तिल, मलयगिरि चंदन चूर्ण,गेंहूँ, मसूर दाल, मूंग, सरसो, लौंग जावित्री, इलाइची और कपूर के साथ पीस कर उपटन तैयार कर लें और सबके पूरे शरीर मे लगा कर जमीन पर उतार कर उसे लेकर होलिका में डाल दें। 

 शरीर की उबटन को होलिका में जलाने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं।

सफलता प्राप्ति के लिए होलिका में नारियल, पान तथा सुपारी भेंट करें।

गृह क्लेश से निजात पाने और सुख-शांति के लिए होलिका की अग्नि में जौ की आटा की गोली चढ़ाएं।

भय और कर्ज से निजात पाने के लिए नरसिंह स्रोत का पाठ करना लाभदायक होता है।

होलिका दहन के बाद जलती अग्नि में नारियल दहन करने से नौकरी की बाधाएं दूर होती हैं।

घर, दुकान और कार्यस्थल की नजर उतार कर उसे होलिका में दहन करने से लाभ होता है।

होलिका दहन के दूसरे दिन राख लेकर उसे लाल रुमाल में बांधकर पैसों के स्थान पर रखने से बेकार खर्च रुक जाते हैं।

लगातार बीमारी से परेशान हैं तो होलिका दहन के बाद बची राख मरीज़ के सोने वाले स्थान पर छिड़कने से लाभ मिलता है।

बुरी नजर से बचाव के लिए गाय के गोबर में जौ, अरसी और कुश मिलाकर छोटा उपला बना कर इसे घर के मुख्य दरवाज़े पर लटका दें।

शादी नहीं हो रही है तो होली पर करें यह उपाय :-

जिन जातकों की शादी नहीं हो रही है और विलंब हो रहा है तो होली के दिन शिव मंदिर में पूजा करें। इसके साथ ही शिवलिंग पर पान, सुपारी और हल्दी की गांठ भी अर्पित करें। शादी की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए होलिका दहन के दौरान पांच सुपारी, पांच इलायची, मेवे, हल्दी की गांठ और पीले चावल लें जाए और इसकी पूजा कर इसे घर में देवी के सामने रख दें। ऐसा करने से शादी में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है और जल्द ही विवाह के योग बन जाते हैं। दांपत्य जीवन में शांति के लिए होली की रात उत्तर दिशा में एक पाट पर सफेद कपड़ा बिछा कर उस पर मूंग, चने की दाल, चावल, गेहूं, मसूर, काले उड़द एवं तिल के ढेर पर नव ग्रह यंत्र स्थापित करें। इसके बाद केसर का तिलक कर घी का दीपक जला कर पूजन करें।


नवविवाहिताओं को होली पर जाना चाहिए मायके

शास्त्रीय परम्परा के अनुसार नवविवाहिता को अपनी पहली होली पर मायके जाना चाहिए। होली के मौके पर सभी नई दुल्हन अपनी पहली होली अपने मायके में ही मनाती हैं। इस परंपरा को सालों से निभाया जा रहा है। होली के मौके पर नवविवाहिता अपने मायके चली जाती है और वहीं पर अपनी पहली होली मनाती है। माना जाता है कि शादी के बाद पहली होली पिहर में खेलने से एक नवविवाहिता का जीवन सुखमय और सौहार्द पूर्ण बीतता है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर यह रिवाज इसलिए भी है कि शादी के बाद मायके में होली और पति से दूरी उनके बीच के प्रेम को और भी ज्यादा बढ़ा देता है।

पहली होली नवविवाहिता और सास के लिए अशुभ होती है।

पहली होली सास और बहू एक साथ कभी नहीं देखती, क्योंकि सास और नई बहू का एक साथ होली को जलते देखना अशुभ माना जाता है, जिसका असर घर के लोगों पर पड़ता है। यह भी मत है कि यदि कोई सास और नविवाहिता एक साथ होली को जलता हुआ देखती है तो उनमें से किसी एक की मृत्यु भी हो सकती है। इसी कारण से पहली होली पर नवविवाहिता अपने मायके जाकर ही पहली होली खेलती है। पति और पत्नी के बीच इस अहसास को बढ़ाने के लिए मायके में पहली होली मनाने की परम्परा शुरू की गई थी।

सभी दोषों से बचने को होलिका में डालें हवन सामग्री

होलिका दहन में प्रत्येक परिवार से आधा किलो हवन सामग्री के साथ 50 ग्राम कपूर , 10 ग्राम लौंग, 10 ग्राम जावित्री, और 10 ग्राम सफेद इलायची मिलाकर एक नारियल के साथ होलिका में अवश्य डालें,

 जिससे घर , दुकान, ऑफिस के प्रदूषित वातावरण शुद्ध होगा, और सभी नकारात्मक शक्तियां नष्ट होकर जागृत ऊर्जा मिल सकेगी । इसके बाद प्रतिदिन सुबह गाय के गोबर से बने कंडे को जला कर अपने इष्ट का 21 बार नाम लेकर आहुति देकर हवन अवश्य करें। ऐसा करने से सभी निगेटिव ऊर्जा से बचाव हो सकेगा।

देशभर में कोरोना ने तोडे सारे रिकाॅर्ड

 



नई दिल्ली

देशभर में कोरोना वायरस के नए मामलों ने शनिवार को एक और नया रिकॉर्ड बना लिया है। शनिवार को कोरोना वायरस के देशभर में 62 हजार 258 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि इस साल में सबसे ज्यादा है। पिछले पांच महीनों में कोरोना के इतने ज्यादा मामले नहीं देखे गए थे। इतना ही नहीं देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या भी साढ़े चार लाख को पार कर गई है। वहीं, बीते 24 घंटों में कोरोना के कारण 291 लोगों ने दम तोड़ा है। 

शनिवार को जारी किए गए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से कुल 1 करोड़ 19 लाख 8 हजार 910 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से  1 करोड़ 12 लाख 9 हजार 23 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 

बीते 24 घंटों में 30,386 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना के ऐक्टिव मरीजों में 31 हजार 581 नए मामले जुड़ गए हैं। वहीं, भारत में अभी कोरोना से रिकवरी की दर 94.85 प्रतिशत है। 

आईसीएमआर के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23 करोड़ 97 लाख 69 हजार 553 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख 64 हजार 915 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं। 

अबतक देश में कोरोना की वजह से 1 लाख 61 हजार 240 लोगों ने जान गवाई है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 4 लाख 52 हजार 647 है। वहीं, 5,81,09,773 लोगों को अब तक कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...