शनिवार, 27 मार्च 2021

किसान आंदोलन के नाम पर भाजपा विधायक पर हमला कर कपड़े फाड़ डाले


चंडीगढ़। किसान आंदोलन के नाम पर बदतमीजी पर उतरे कुछ किसानों ने अमरेंद्र सरकार की पुलिस के सामने ही पंजाब के मलोट शहर में अबोहर से बीजेपी विधायक अरुण नारंग के साथ धक्का-मुक्की की और कथित तौर पर उनके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद उन्‍हें दौड़ा लिया। पुलिस पहले तो तमाशा देखती रही। बाद में जैसे तैसे विधायक को छुडाया गया। 

बाद में नारंग के समर्थकों ने कहा कि विधायक पर कुछ लोगों ने हमला किया, जिससे वह घायल हो गए। उनके कपड़े प्रदर्शनकारियों ने फाड़ दिए, उन पर काली स्याही भी फेंकी। हालात को देखते हुए बीजेपी नेता तुरंत वहां से चले गए। विधायक के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बीजेपी विधायक अरुण नारंग ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे पंजाब की कांग्रेस सरकार का हाथ है। बीजेपी कार्यालय में मीडिया को संबोधित करने के लिए नारंग जैसे ही मुक्तसर जिले के मलोट पहुंचे तो हंगामा शुरू हो गया। प्रदर्शनकारी वहां पहले से ही जुटे हुए थे। उन्होंने नारंग से कहा कि वे केंद्र द्वारा पारित कृषि कानून किसानों के खिलाफ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...