शनिवार, 27 मार्च 2021

अस्पताल के 38 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त निजी हाॅस्पिटल/नर्सिंग होम में कार्यरत स्टाफ एवं भर्ती सिम्पटोमेटिक रोगियों की कोविड-19 जांच के क्रम में आज दिल्ली रोड स्थित वी ब्रोस हास्पिटल के 90 कर्मियों और चिकित्सकों की कोविड सैम्पलिंग कराने के उपरान्त 38 कर्मी कोविड पाॅजीटिव पाये गये है। 

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बी0एस0 सोढी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने वी.ब्रोस हाॅस्पिटल के प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने हाॅस्पिटल को 01 प्रतिशत हाइपोक्लोराईड के द्वारा 12-12 घण्टे के अन्तराल पर 02 बार विसंक्रमित कराते हुए हाॅस्पिटल की ईमरजेन्सी सेवा, ओ0पी0डी0 सेवा सहित सम्पूर्ण हाॅस्पिटल को तत्काल दो दिवसों के लिए बन्द कर दें। उन्होने निर्देश दिये कि हाॅस्पिटल में भर्ती मरीजों की तत्काल छुट्टी कर दी जाये अथवा अन्यत्र चिकित्सालय में भर्ती कराने की व्यवस्था की जाए। 

डाॅ0 बी0एस0सोढी ने जनपद के समस्त निजी हाॅस्पिटल एवं नर्सिंग होम के प्रबन्धकों को निर्देशित किया है कि समस्त निजी हाॅस्पिटल/नर्सिंग होम में कार्यरत स्टाफ एवं भर्ती सिम्पटोमेटिक रोगियों की कोविड-19 जांच शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सावधानी बरतते हुए रोगियों को देखें व इन्फेक्शन प्रिवेन्शन प्रोटोकाल की गाईडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर जनपद के समस्त निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम के चिकित्सकों और स्टाफ की जांच की जायेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...