रविवार, 28 मार्च 2021

गाजीपुर बॉर्डर पर लगा सोलर पैनल


गाजीपुर । गाजीपुर बार्डर पर तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किसान आंदोलन को लंबा चलाने के लिए पूरी तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पांच किलोवाट के सोलर पैनल का पूजन कर शुभारंभ किया। इस सोलर पैनल को कार सेवा करने वाले भूरि वाले बाबा आश्रम की ओर से उपलब्ध कराया गया है। इस सोलर पैनल से भाकियू के भंडारे के फ्रिज और रोटी बनाने वाली मशीन के अलावा यहां बनाए गए शेड के पंखों का कनैक्शन किया गया है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली की अग्नि में सभी बुराईयों का दहन होगा और ईश्वर किसान विरोधी सरकार को बुद्धि प्रदान करेंगे। उन्होंने इसका टवीट भी किया है। इसके अलावा राकेश टिकैत ने होली के दिन ही गाजीपुर बार्डर पर किसानों के धरने, रसोईघर आदि को बिजली आपूर्ति करने के लिए सोलर पैनल का पूजन कर शुभारंभ किया। उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए बताया कि सोलर पैनल को भूरि वाले बाबा आश्रम की ओर से उपलब्ध कराया गया है। किसानों के लिए शेड आदि तैयार किए जा रहे हैं। बांस की दीवारों पर मच्छरदानी का कपडा लगाया जाएगा जिससे किसान आराम से सो सके। इसके ऊपर गर्मियों में ठंडी रहने वाली खस की छत लगाई जाएगी। सोलर पैनल से पंखों के कनैक्शन किसानों के शेड में दिए जाएंगे साथ ही किसानों के भंडारे में फ्रिज और रोटी बनाने वाली मशीन भी सोलर पैनल से चलेगी। राकेश टिकैत ने बताया कि अपना घर अपनी बिजली की योजना का यह स्पष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि किसान तीनों कृषि कानून वापस कराकर और एमएसपी पर कानून बनवाकर ही वापस लौटेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...